आजमगढ़ :रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया एसडीएम ने सम्मानित
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर रोडवेज स्थिति नागा बाबा पोखरा परिसर में मंगलवार को बाबा परमहंस सेवा समिति की ओर से मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रति भागिओ को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी कोतवाल शशिचंद चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओ ने विभिन्न रंगों के जरिए कई तरह की रंगोली बनाई इसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कब तक चुप रहेंगे, गणेश जी, बनाई गई रंगोली उत्सुकता का केंद्र बनी रहीं। बालिकाओ द्वारा अपनी कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन ने बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता में कुल 56 रंगोलियां बनाई गई जिसने प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं फ्रिज, कूलर, टीवी, सिलाई मशीन, पंखा, कूलर, आदि दिया गया। इसके अलावा अन्य बालिकाओ को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। संचालन रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता और सुधीर रावत ने किया। इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार, शीतला प्रसाद अग्रहरि, अनिल सोनकर, आशीष , अरशद अहमद, अहमद, इम्तियाज अहमद, सुरेश सोनकर, रिजवान अहमद, सुरेश गुप्ता, चंदन, विष्णु, अनिल जायसवाल , गोविंद यादव आदि थे।
Nov 18 2024, 17:10