फिल्मी स्टाइल में 20 वर्षीय युवक ने 5 घटनाओं को दिया अंजाम
गोरखपुर। कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं इसलिए अपराधी चाहे कितने ही तरह के हथकंडे क्यों ना अपना ले आखिरकार वह एक दिन पुलिस की गिरफ्त में जरूर आता है पिछले 4 माह से झगहा पुलिस के लिए सर दर्द बने बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस के सामने चैलेंज था क्योंकि वह एक ही पैटर्न पर पांच घटनाओं को अंजाम दे चुका था, फिलहाल पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी अजय निषाद को गिरफ्तार करके उसके सही ठिकाने पर पहुंचा दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी काले कपड़े और बिना चप्पल के ही घटना को अंजाम देने पहुंचता था उसके हाथ में लोहे का रॉड, लकड़ी का डंडा होता था जिससे वह महिलाओं पर प्रहार कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत चार माह से झगहा थाना क्षेत्र में एक ही पैटर्न पर पांच तरह की घटनाएं हुई पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र एसओजी स्वाट टीम की मदद से आखिरकार 20 वर्षीय आरोपी अजय निषाद निवासी मंगलपुर को गिरफ्तार किया गया है।
वह वर्ष 2022 में दुष्कर्म के मामले में जेल गया था 6 माह के बाद जमानत मिलने पर वह सूरत चला गया इसी वर्ष में आया हुआ था और उसने झगहा थाना क्षेत्र में पांच घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड,चारपाई का पाया, बॉस व लकड़ी के डंडे बरामद किया गया है । पांचो घटनाओं का आज खुलासा हुआ है। एडीजी जोन ने गिरफ्तार करने वाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया है आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक में पुलिस पैरवी करके इसे सजा भी दिलाई गी।
Nov 18 2024, 15:10