जमीन प्रकरण में कई अधिकारियों पर गिरी गाज, विपक्षियों ने फसल काटकर सुपुर्द किया खेत
लखीमपुर खीरी । सदर तहसील/ सदर कोतवाली की चौकी रामापुर क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में जमीन प्रकरण में बड़े स्तर पर कई अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है। शिकायतकर्ता विशेश्वर दयाल के खेत के पास चकमार्ग को तीन/चार दिन पहले राजस्व विभाग के द्वारा खाली कराया गया और चकमार्ग के बाद शिकायतकर्ता की भूमि है।आज रविवार को विपक्षीय राजकुमार ने स्वेच्छा से चकमार्ग के बाद विशेश्वर दयाल की खेत के अंश भाग पर बोया गया अपना गन्ना काटकर खेत को विश्वेसर दयाल निवासी बंजरिया को सुपुर्द कर दिया।विश्वेसर दयाल निवासी बंजरिया ने मीडिया को बताया है कि राजकुमार द्वारा खाली की। गई भूमि मुझे मिल गई है। विशेश्वर दयाल ने बताया कि विपक्षी सुनील कुमार भी स्टे वाली भूमि को खाली कर देंगे, संपूर्ण जमीन मेरी होगी विवादित जमीन के असली हकदार विशेश्वर दयाल ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद् दिया।
क्या है पुराना प्रकरण पहले समझिए
पीड़ित/वादी विश्वेश्वर दयाल पुत्र रामऔतार निवासी बंजरिया त्रिकोलिया थाना कोतवाली सदर परगना श्रीनगर तहसील सदर ने अपने खेत भूमि गाटा संख्या 432/0.733 हेक्टेयर की पैमाइश के लिए उपजिला अधिकारी न्यायालय में विश्वेश्वर दयाल बनाम नंदकिशोर आदि का वाद दायर किया था जिसमें 11/03/ 2023 में आदेश हो गया और जिसके अनुपालन में राजेश निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल ने पुलिस बल के साथ 14 मार्च 2024 में कब्जा मेडबंदी करवा दी... कुछ दिनों का बाद विपक्षियों ने पक्के सीमेंटेड पीलर को उखाड़ कर अपने साथ ले गए
???? जिसकी शिकायत पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से की और 19 अप्रैल 2024 को राजस्व विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर मेडबंदी करवा दी तथा उसी दिन पुलिस पुलिस बल के जाते ही विपक्षियों ने मेड बंदी के दौरान लगे पिलर को फिर तोड़ दिया जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते ही पीड़ित की तरफ से 24/04/ 2024 को सुनील कुमार उर्फ शोभित के खिलाफ आईपीसी की धारा 427,447 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया था। और भी कई बार मेड़बंदी कराई गई लेकिन विपक्षियों के द्वारा तोड़ दिया गया इस मामले में पुलिस ने आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल कर दिया है।
Nov 18 2024, 09:20