कार और बाइक की टक्कर में 1 मौत, 3 घायल
दरभंगा के SH 75 पर लंगड़ा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें पैदल जा रहे एक वृद्ध को ठोकर लगने से मौत हो गई। वृद्ध की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान खजूरवाड़ा गांव स्थित कबाड़ी टोल निवासी मो. कासिम (60) के रूप में हुई है। वहीं, घायल मो. कासिम की पत्नी सयरूण निशा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की पहचान नहीं पाई है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए NH 75 पथ को रात में ही जाम कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया।

मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी और कमतौल थानाध्यक्ष पंकज पुलिस ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन
हायाघाट के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति के संस्थापक अमरनाथ गामी ने दरभंगा में सामूहिक कन्या विवाह आयोजन करने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि 11 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद समिति सदस्यों ने जरूरतमंद कन्याओं की खोज शुरू कर दी है। आम जन सहित खास लोगों से अधिक कन्याओं की खोज करने में समिति की सहायता करने की अपील की है। साथ ही समाज के सभी वर्ग के गरीब गुरबों तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही।

सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके इच्छा के अनुसार ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा। यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक व्यक्ति हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

समिति करेगी विवाह की पूरी व्यवस्था

समिति सदस्यों ने बताया गया कि जो भी जरूरतमंद कन्या है। जिनके परिजन ने वर खोज लिया लेकिन पैसे के आभाव में शादी नहीं कर पा रहे हैं। या ऐसे परिवार जिन्हें अपनी कन्या के लिए वर नहीं मिल पा रहा है। उनके परिजन सिर्फ वधू का देंगे। जिसके बाद समिति भव्य रूप से विवाह करने की व्यवस्था करेगी।

समिति की तरफ से वर और वधू के विवाह के दौरान सारी व्यवस्था की जाएगी। जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बारात और शरात के भोजन आदि की व्यवस्था भी समिति करेगी। नवदंपती को जीवन यापन करने के लिए वस्त्र, खाना बनाने के लिए गैस, बर्तन, सांकेतिक द्रव्य आदि वस्तु भी दी जाएगी।

दरभंगा में खुलेगा डायग्नोस्टिक सेंटर

अमरनाथ गामी ने बताया कि संस्था की तरफ से 14 जनवरी के बाद दरभंगा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला जाएगा। जहां खून का जांच प्रमाणिकता की गारंटी के साथ किया जाएगा। जिसके लिए लोगों की सामान्य शुल्क देना होगा। संस्था का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाकर हिंदू एकता को बल देना है।

सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके इच्छा के अनुसार ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा। यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक व्यक्ति हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता को लेकर कोई भी व्यक्ति बेहिचक इस नंबर 94710 06008 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ गामी का है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एम्स के शिलान्यास के बाद संकल्प पूरा, कार्यकर्ताओं के साथ किया गंगा स्नान
दरभंगा में भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने सिमरिया पहुंच कर अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ गंगा में स्नान कर मुरेठा को प्रवाहित किया सांसद ने इसके बाद कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने फेसबुक आईडी पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर सम्पूर्ण मिथिलावासियों को ऐतिहासिक उपहार दिया।

संकल्प सिद्धि होने के बाद सिमरिया धाम में गंगा स्नान कर अपने मुरेठा को गंगाजल में प्रवाह किया और मां गंगा, संत महात्माओं को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोपालजी ठाकुर के प्रयासों की सराहना

आज के दिन मुझे परम श्रद्धेय, भारतरत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता की वह पंक्ति याद आ गई- "हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा""काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ"

!!गीत नया गाता हूँ,गीत नया गाता हूँ!

इधर, सांसद के पगड़ी गंगा में प्रवाहित किए जाने का चर्चा इलाके में जोर शोर से की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आज सांसद गोपालजी ठाकुर के एम्स निर्माण को लेकर किए गए प्रयासो की काफी सराहना की गई।

ये लोग उपस्थित रहे

इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, लोकसभा सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री अभयानंद झा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा बेटी बचाओ अभियान के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी, मणिकांत मिश्रा, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, पारसनाथ चौधरी, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, शक्ति महतो, शुभम कुमार, अश्विनी साह आदि उपस्थित थे। 

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के युवक की मुंबई में हत्या
दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन पंचायत स्थित बसौली गांव निवासी मोहम्मद अकबर उर्फ मंगल के 22 वर्षीय बेटे मोहम्मद वाजिद की हत्या मुंबई के खारी भयंदर में हुई है। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने उसके शव को खारी भयंदर में एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया। युवक के पैर में चप्पल भी था। युवक स्वभाव से बहुत ही मिलनसार और खुले मानसिकता का था। परिजन आशंका जता रहे कि हत्या कर लाश को लटका दिया गया है।

मृतक के पिता मोहम्मद अकबर ने बताया कि बेटा मुंबई में एक साल से मजदूरी कर रहा था। सोमवार से वो गायब था। परिजनों और गांव के लोगों के बीच चिंता बनी हुई थी। मंगलवार को शव बरामद होने की सूचना मिली।

मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था

पंचायत की मुखिया रेशमा आरा ने बताया कि मृतक मजदूर वर्ग से है। दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

ग्रामीण मोहम्मद अनवर, तारिक हसन ने बताया कि युवक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला शख्स था। जिसके मरने के बाद अब परिवार के लोगों को काफी परेशानी होगी। इधर, ग्रामीण भी इस घटना को लेकर काफी चिंतित है। सभी मुंबई पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की मांग कर रहे है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए
PM मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए। प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS की नींव रखी। शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री ने शोभन बायपास पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। कहा, 'शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।' पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदलाPM ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है। बीमारी भी इसी वर्ग को प्रभावित करती है। घर में कोई बीमार पड़ता है तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। NDA सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला।'नीतीश बोले- हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिएइससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।' उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा।नीतीश कुमार ने कहा, '2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।'
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलने से हादसा, शरीर में आई गंभीर चोट
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलकर गिरने से युवक जख्मी हो गया। युवक की पहचान मझौरा गांव निवासी जीवछ साहू के पुत्र जयप्रकाश साहू (35) के रूप में हुई है। घटना के दौरान युवक के सिर, पैर, हाथ और पीठ में गंभीर चोट आई थी। गिरने के बाद युवक वहीं बेहोश हो गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना की जानकारी जख्मी के भाई ने दी।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

जख्मी के भाई विनोद साहू ने बताया कि ट्रेन से गिरकर उसका भाई जयप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है अभी इलाज जारी है। पिता ने बताया कि युवक अपने घर से दरभंगा बाजार जा रहा था। अक्सर वह ट्रेन से ही सफर किया करता था।

डीएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सूरज ने बताया कि युवक के शरीर से काफी खून बह चुकी थी। जिस वक्त उसे भर्ती कराया गया उस वक्त वह अचेतावस्था में था। इलाज के बाद अब बातचीत कर रहा है। खतरे से बाहर है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
पीएम के कार्यक्रम के लिए दो दिन बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
दरभंगा में शोभन में 13 नवंबर को एम्स का शिलान्यास होने वाला है। जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। इस अवसर पर दरभंगा के लिए ट्रैफिक, पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार 12 नवंबर की रात 12:00 बजे से 13 नवंबर को 03:00 बजे अपराह्न तक शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़ी-व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।

साथ ही 13 नवंबर की सुबह 06:00 बजे से दिन के 03:00 बजे तक दो पहिया, चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे। शोभन मोड़ बाइपास पूरी तरह से बंद रहेगा। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को ही शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी।

वैसे वाहन जो शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक आएंगे वे सभा स्थल से लगभग 01 किमी पहले सड़क के दाहिने तरफ बनाए गए पार्किंग नंबर-01 में पार्किंग करेंगे, फिर पैदल सभा स्थल तक जाएंगे।

एक किमी दूर तक पार्किंग प्लेस

अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर ने बताया कि पार्किंग नं.-01 के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ वीवीआईपी वाहन प्रवेश करेंगे और सभा स्थल से करीब 500 मीटर पहले बने पार्किंग नं.-02 में गाड़ी पार्क कर सभा स्थल तक पैदल जाएंगे। एकमी मोड़ होकर सभास्थल तक जाने वाले बड़े वाहन सभा स्थल से करीब 01 किमी पहले बने पार्किंग नं.-04 में वाहन पार्क करेंगे।

छोटे वाहन पार्किंग नं.-03 में वाहन को पार्क करेंगे और पैदल सभा स्थल तक जाएंगे।

एकमी मोड़ से आने वाले वीवीआईपी वाहनों के लिए 5 सौ मीटर दूर पार्किंग

अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि एकमी मोड़ से सभा स्थल तक जाने वाले वीवीआईपी वाहन सभा स्थल से करीब 500 मीटर आगे बने पार्किंग नं.-02 में गाड़ी पार्क करेंगें और सभा स्थल तक पैदल जाएंगे। एकमी मोड़ से बाइपास होते हुए एनएच तक जाने वाले वाहन दिल्ली मोड़ होते हुए या विशनपुर होते हुए एनएच तक जाएंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर (आपातकालीन परिस्थिति में कुछ देर के लिए) एनएच पर कंशी मोड़ (शोभन मोड़ के आगे) से लेकर लक्ष्मी मार्बल (मखाना अनुसंधान केन्द्र के आगे) तक एक ही लेन चालू रहेगा। वहीं, हाजमा चौक से एकमीघाट की ओर सिर्फ वही वाहन जाएंगे, जिन्हें या तो सभा स्थल तक जाना है या विशनपुर की ओर जाना है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 13 नवंबर को पीएम करेंगे एम्स का शिलान्यास
भारत में जम्मू कश्मीर के बाद बिहार भी दो एम्स वाला दूसरा राज्य होगा। 13 नवंबर को शिलान्यास के साथ ही दरभंगा एम्स निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं। साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक, विधान पार्षद के बड़ी संख्या में जुटने के आसार हैं। कुल मिलाकर आयोजन काफी बड़ी होगी। लिहाजा इसे स्मरणीय बनाने की तैयारी है।

पीएचईडी की ओर से पेयजल की सुविधा मुहैया करने के लिए करीब पांच दर्जन चापाकल लगाए जा रहे हैं। निर्माण स्थल पर अस्थाई थाना पहले से ही कार्यरत है। जिसमें पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आमजन के साथ मंत्री व अन्य राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के आवागमन के लिए अलग-अलग मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच पक्की सड़क तैयार हो रही है। जिन्हें अंतिम स्वरूप देने में मजदूर दिन-रात जुटे हैं। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे।

एसपी-डीएम ने लिया जायजा

आयोजन स्थल पर प्रस्तावित जनसभा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। तैयारी को लेकर एनडीए के नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन और NHAI के कर्मी दिन-रात लगे हैं। डीएम राजीव रौशन के साथ एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने तैयारी का जायजा लिया। सभी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

शोभन के समीप दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर एक तरफ जहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा सुविधा की भी अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के साथ अन्य वीआईपी, मंत्री और नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किए जा रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में नाबालिग की हत्या का मामला
दरभंगा के बहेरा इलाके में नाबालिग से रेप की कोशिश के बाद पीड़िता के गांव की महिलाओं और लड़कियों में आक्रोश है। नाबालिग की गुरुवार को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो टायलेट करने घर से बाहर निकली थी। शिवराम गांव के रहने वाले 22 साल के अमलेश कुमार ने रेप की कोशिश की थी, लेकिन जब 15 साल की पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सनकी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लड़की के शरीर पर 11 बार चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वारदात के दौरान लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घाटनास्थल पर पहुंचे और नाबालिग से पूछताछ के बाद आरोपी को दबोच लिया था। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की थी। इसके बाद बहेड़ा थाना के पुलिस को सूचना दी गई। इधर, गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल ले जाया गया।

यहां से नाबालिग को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में भी उसकी स्थिति नाजुक बनी रही और उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार से किया था इनकार

बेंता थाना की पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। अधिकारियों और प्रशासन की ओर से समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।


नाबालिग की मां ने क्या कुछ बताया?

मृत नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी पिछले एक साल से अपने ननिहाल शिवराम गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वो अपने मायके पहुंचीं। मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। उसकी हत्या करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए।

इधर, मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि पड़ोस के अमलेश यादव ने मेरी बहन के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब मेरी बहन ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर उसका कत्ल कर दिया। प्रशासन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार तो कर लिया है, पर उसके परिजनों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि परिजन की सहमति से ही आरोपी ने मेरी बहन की हत्या की है।

नाबालिग के परिजन के अलावा, उसके आस पड़ोस की महिलाओं और लड़कियों का भी आक्रोश चरम पर दिखा। महिलाओं ने इंसाफ की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि जब उनकी बच्ची की हत्या कर दी गई है, तो हत्यारे को भी मौत की सजा ही मिलनी चाहिए।

वारदात के बाद डरी सहमी दिखीं नाबालिग की गांव की लड़कियां

वारदात के बाद से नाबालिग के गांव की अन्य बच्चियां डरी सहमी हैं। लड़कियों ने बताया कि युवक इससे पहले भी लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन पहले ही दो और लड़कियों के साथ युवक ने गलत  की थी, जिसके बाद पंचायत बैठी थी और इज्जत का हवाला देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। बच्चियों ने कहा कि अब हमें अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है। हम लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर नाबालिग की हत्या
दरभंगा में नाबालिग लड़की (15) से दुष्कर्म में विफल होने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। घटना गुरुवार की सुबह बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में हुई। आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से 11 बार वार किया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएमसीएच में परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी के पिता दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। गुरुवार की सुबह नाबालिग शौच के लिए अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे की तरफ जा रही थी। जहां पहले से घात लगाकर बैठा गांव के ही विष्णु लाल यादव के बेटे अमलेश यादव ने उसे दबोच लिया। वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।
चिल्लाने की आवाज पर जुटे ग्रामीण

नाबालिग ने इसका पुरजोर विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर सनकी युवक ने चाकू से 11 बार नाबालिग पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बहने लगा। किशोरी के चिखने चिल्लाने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी अमलेश यादव को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे बहेड़ा थाना की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार और बहेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों से जानकारी ली।

पेट, पीठ और हाथ में मारा था चाकू

इधर, डीएमसीएच में भर्ती किशोरी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद परिजन उसे किसी निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पेट, पीठ और हाथ में 11 जगह पर जख्म है। इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट