कल सोमबार को झरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे रोड शो और जनसभा*

झा. डेस्क धनबाद : कल 18 नवंबर को झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए जनता का समर्थन जुटाने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया है. जिसमे NDA गठबंधन के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी ( रामबिलास) के केंद्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी भाग लेंगे. यह रोड शो झरिया विधानसभा क्षेत्र के बस्ता कोला मंडल स्थित आर .एस.पी कॉलेज मैदान में कल सुबह प 10 बजे से होगी. जहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.यह जानकारी देते हुए भाजपा की ओर से अपील किया गया है कि सभी कार्यकर्त्ता एवं भाजपा, लोक जनशक्ति, आरएसएस के कार्यकर्त्ता एवं सिंह मैंशन शुभचिंतकों, से इस अवसर पर जूटने का अपील किया गया है. इस अवसर पर आनंद ओझा ने अपील किया है कि भारतीय जनता पार्टी, जनता श्रमिक, संघ जनता मजदूर संघ, प्रेस के छायाकार ,पत्रकार और समस्त झरिया वासियों एवं कोयलांचल वासी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.
विभिन्न थाना क्षेत्र में जांच के दौरान 36.85 लाख नगद राशि बरामद,11 नवंबर तक 2.71 करोड़ से अधिक नगद राशि की गयी बरामद

धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशा पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।

इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।

इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच मारपीट, तीन घायल

धनबाद : विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच शुक्रवार को एलसी रोड पर स्थित एक होटल को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणक्षेत्र बना दिया. यहां रात 10:00 बजे के करीब कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और एआइसीसी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के ऑब्जर्वर अधीर रंजन चौधरी के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर बैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है.

इस मारपीट में बैभव सिन्हा के तीन समर्थक घायल हुए हैं. घायलों में मनोरम नगर के रहने वाले संतोष कुमार, गोविंदपुर के इकबाल और भूली के अजय पासवान शामिल है. इनमें संतोष कुमार और इकबाल सिर फट गया है.

 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इस मामले को लेकर देर रात वैभव सिन्हा के समर्थकों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह के साथ अन्य अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने के लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. 

घटना की वजह :

बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और उनके सुरक्षा गार्ड को ठहरने की जिम्मेदारी वैभव सिन्हा को सौंपी गयी है. श्री सिन्हा श्री चौधरी के सुरक्षा गार्ड को पहले बैंक मोड़ स्थित एक होटल में ठहराने के लिए ले गए थे. वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें एलसी रोड स्थित होटल लेकर पहुंचे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर संतोष सिंह ने वैभव सिन्हा को फोन किया था. फोन पर ही दोनों के बीच बक-झक हुई थी. जब वैभव सिन्हा एलसी रोड स्थित होटल पहुंचे तो यहां पहले से संतोष सिंह, उनके भाई पप्पू सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. यहां पर एक बार फिर दोनों के बीच बक-झक होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मारपीट के बाद वैभव सिन्हा अपने समर्थकों को लेकर धनबाद थाना पहुंचे. यहां से घायलों को इलाज के लिए स्वतंत्र अस्पताल भेज दिया गया. बैभव सिन्हा ने जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर हमला करने का आरोप लगाया. बीच बचाव करने आये समर्थकों को भी मारपीट कर घायल करने की बात कही है. 

बैभव सिन्हा : 

संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह ने मेरे साथ रहने वाले संतोष कुमार, इकबाल और अजय पासवान पर हमला किया था. संतोष सिंह के हाथ छोड़ने के बाद उनके भाई और समर्थकों ने इन तीनों पर हमला बोल दिया. इन्हें गंभीर चोट लगी है. इस मामले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से भी शिकायत की जाएगी. 

संतोष सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष : 

मैं एलसी रोड स्थित होटल में पार्टी के काम से गया था. मारपीट की सूचना मिलने पर तो मैं बीच बचाव के लिए घटनास्थल गया था. मैंने अपनी तरफ से मामले को शांत करने की कोशिश की थी. मेरे खिलाफ लगाए जा रहे सारे आप गलत हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

धनबाद: विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे की उपस्थिति में मनईटांड़,मुनीडीह एवं केन्दुआडीह में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने गोधर काली बस्ती,गोधर मोड,धनसार भूइंया टोला,नई दिल्ली-धनसार,चांदमारी, जोड़ाफाटक एवं अनुग्रह नगर-धनसार में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान विधानसभा के ज्वलंत समस्याएं देखकर हैरान हूं,विधानसभा में बेरोजगारों की फौज खड़ी है बेरोजगार युवा एवं लोग विधानसभा में रोजगार के अभाव में दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं।

क्षेत्र में पानी,चापानल,जर्जर सड़क एवं बिजली पोल संबंधित अनगिनत ज्वलंत समस्याओं से लोग बेहाल हैं,धनबाद विधानसभा के ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने में स्थानीय जनप्रतिनिधि विफल रहा है,लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं,यहां की जनमानस इस ज्वलंत समस्याओं से त्रस्त एवं परेशान हैं,पिछले 10 वर्षों से धनबाद विधानसभा में इतनी ज्वलंत समस्याएं मुंह फाड़े खड़ी हैं आखिर इसका जिम्मेवार कौन है।

       

मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चैयरमेन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी उपस्थित थे।

शिक्षकों ने दिया भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को विजय भव का आशीर्वाद

धनबाद:- जनसंपर्क के दौरान राज सिन्हा का धनबाद कोचिंग एसोसिएशन मासिक बैठक में पहुंचे जहा शिक्षकों ने विजय भव का आशीर्वाद दिया। 

वही भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सबसे बुद्धिजीवी वर्ग का जब मुझपर अटूट विश्वाश और भरोसा देखता हूं, तो आप सबके प्रति मेरी जिम्मेवारी कई गुना बढ़ जाती है।मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप सबका जो भरोसा है, कभी टूटने नहीं दूंगा, हर सुख-दुख में आप सबके साथ खड़ा रहूंगा।

वही धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी का अभिनन्दन किया।कहा कि जरूरतमंद बच्चों के हित के लिए उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु जगह की मांग की। धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुमार प्रशांत ने मिले कोचिंग संचालकों के लिए के शिक्षा में भागीदारी पर प्रकाश प्रकाश डालते हुए उनके योगदान सम्मान पर अपने विचार रखें।

इस मौके पर सम्मानित शिक्षक गण में नीरज कुमार, आलोक कुमार, जयप्रकाश रवानी, संतोष कुमार, चंद्र प्रकाश, राजू शाह, मृत्युंजय पांडे, शुभम कुमार, अशोक कुमार रजक, नीरज कुमार वर्मा, अवधेश कुमार, अमरनाथ चंद्र, सोनू कुमार, मेघा गुप्ता, गोपाल, डॉक्टर आरपी सिंह अमरजीत कुमार डॉ आशीष रंजन संतोष सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, विष्णु शंकर सिंह, आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।

राज को धनबाद की देव तुल्य जनता देगी आशीर्वाद, रिकॉर्ड मतों से होंगे विजय - ढुल्लू


धनबाद:- रविवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद विधानसभा पार्टी कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में प्रेस वार्ता कर बताया कि धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा 10 वर्षों से अपने क्षेत्र की जनता के लिए सुख दुख में खड़े रहे है।भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को धनबाद के एक- एक लोग जानते हैं और राज सिन्हा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद की जनता से अपील किया कहा धनबाद की देव तुल्य जनता धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को सभी का आशीर्वाद मिले और रिकॉर्ड मतों से विजई हो। कहा कि फूल बहुमत की सरकार झारखंड में बनने जा रहा है इसमें कोई संशय नहीं है। जनता ने जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकाल को देखा है सिर्फ और सिर्फ भय दहशत अपराध को गठबंधन ने बढ़ावा दिया है। 

पीएम मोदी का कार्यक्रम 10 नवम्बर को चंदनकियारी में

वही कहा कि अभीतक के तय कार्यक्रम के अनुसार दस नवंबर को चंदनक्यारी में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावे जेपी नड्डा, योगी, शाह के भी धनबाद में कार्यक्रम संभावित हैं।

कांग्रेस ने किसे प्रत्याशी बनाया है हम जानते नहीं 

वही कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने किसको प्रत्याशी बनाया है, आज तक हम नहीं जानते है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल पा रहा था।अब पता नहीं कांग्रेस ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है मैं उनका नाम नहीं जानता हूं। 

धनबाद लोकसभा के सभी छह सीट और एक बाघमारा पर भाजपा के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे

छह सीट जिसमे धनबाद लोकसभा के सभी छह सीट और एक बाघमारा पर भाजपा के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा टुंडी और सिंदरी में भी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा रघुवर दास की बहु, चंपाई सोरेन के पुत्र और मेरे बड़े भाई को भाजपा से टिकट दिया जाना यह कोई परिवारवाद की परिपाटी नहीं है। उनके भाई शत्रुघ्न महतो 20 साल भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्त्ता के रूप में बाघमारा की जनता का सेवा किया उसी के फलस्वरूप उन्हें पार्टी ने टिकट देकर बाघमारा से प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस जेएमएम द्वारा लगातार केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया राशि रिलीज नहीं करने के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में नितिन गडकरी का यह बयान भी आ चूका है कि झारखण्ड की सरकार विकास के कार्यों पर ध्यान दे केंद्र पैसा देने के लिए बैठी है पर हेमंत सरकार को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं यह सरकार केवल झारखण्ड को लूटने में लगी है। मंइंया सम्मान योजना जल्द बाजी में लाया गया ताकि चुनाव में जनता को गुमहराह किया जा सके।

वही इस प्रेस वार्ता में सांसद ढुल्लू महतो, धनबाद विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, सुनील पासवान, सत्येंद्र मिश्रा, मानस प्रसून के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

धनबाद के निरसा क्षेत्र में अवैध लॉटरी छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार* झारखंड डेस्क

धनबाद :कालूबथान ओपी क्षेत्र के सावलापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़े पैमाने पर टिकट छपाई में उपयोग होने वाली सामग्री के साथ गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बुधवार को मैथन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सावलापुर गांव में अवैध लॉटरी टिकट की छपाई की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. धंधेबाज लॉटरी टिकट छापकर आम लोगों को बेच रहे थे. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व टीम गठित मंगलवार की रात सावलापुर गांव के प्रकाश मंडल के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस ने प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से अवैध लॉटरी टिकट छापने वाले प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक पेपर कटिंग मशीन, एक बड़ा स्टेपलर, तीन कार्टून ए फोर साइज का पेपर, 55 बंडल नागालैंड स्टेट लॉटरी कंपनी के नाम से छपे लॉटरी टिकट, रजिस्टर, एक एंड्रायड मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार प्रकाश मंडल ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने इस गोरखधंधा में अपने सहयोगी विशु मल्लिक का भी नाम बताया है. पुलिस ने विशु मल्लिक के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो चुका था. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी विशु मल्लिक को जेल भेज दिया गया. पुलिस एक्टिव मोड़ में है और अपराधियों पर नजर रख रही है. छापेमारी टीम में कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, एसआई आशुतोष यादव, दुबराज महली, अरुण कुमार व शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने किया नामांकन

ढोल नगाड़े और कार्यकर्ताओं के उत्साह देखकर भारी बारिश में नामांकन करने निकल पड़े राज

धनबाद। ढोल नगाड़े जयकारे तथा कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग देखकर भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भारी बारिश में ही नामांकन करने निकल पड़े। वही मौके पर पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, सांसद ढुल्लू महतो मौजूद थे।

भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं डिगा:-

भगवान की पूजा अर्चना कर धैया पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ राज सिन्हा का स्वागत किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि भारी बारिश हो रही है, क्या नामांकन करने चलना चाहिए तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाया और हामी भरी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धैया से उपायुक्त कार्यालय तक राज सिन्हा के जयकारे लगाते रहे।

सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, वही कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा था।भारी बारिश में भी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए तथा राज भैया जिंदा बाद के नारे लगाते रहे।

 वही हाथों में राज सिन्हा के नाम का पोस्टर लेकर युवा खड़े थे। वही युवाओं का नारा था कि राज भैया को जिताना है, धनबाद को अराजकताओं से बचाना है, दूसरी था युवाओं का भविष्य बचाना है।

विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं

:- राज

नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में विपक्ष को धनबाद सीट पर वॉक ओवर दे देना चाहिए। कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास का एक काम भी धनबाद में नहीं हुआ है। पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां नदारद हैं। झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार ने एसीबी जांच के नाम पर धनबाद की सड़कों पर गड्ढा करके छोड़ दिया है। धनबाद में हत्या, एक्सटॉर्शन के साथ आर्थिक अपराध हावी है। आज इंडिया गठबंधन की हालत ऐसी है कि धनबाद और बोकारो सीट पर उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। अन्य दलों से उम्मीदवार को तलाश जा रहा है। ऐसे में यदि उन्हें उम्मीदवार ना मिले तो इंडिया गठबंधन वॉक ओवर दे दें।

धनबाद की 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी भाजपा:- पूर्व सांसद 

धनबाद के पूर्व सांसद पी एन सिंह ने कहा कि धनबाद की सभी 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा धनबाद और सिंदरी सीट पर आज राज सिंहा और तारा देवी ने आज नामांकन किया। ये दोनों सीटों पर बीजेपी क्लीन स्विप करेगी। उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने मईया सम्मान योजना के नाम पर यहां को भोली भाली माताओं बहनों को ठगने का काम किया है। यदि जेएमएम कांग्रेस महिलाओं की हितेषी है तो पहले ही यह योजना क्यों लेकर नहीं आई। आज चुनाव से पहले इस मईया योजना को लाने का मुख्य मकसद चुनावी लाभ लेने का है।

कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे:- ढुल्लू 

वही सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे। कहा कि भाजपा हर धर्म और समाज के लोगो को साथ लेकर चलने का काम करती है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

भाजपा बहुरुपिया है सिर्फ ठगने के लिए जुटी है, जनता उसकी झांसे में न आवें : कल्पना सोरेन*

*धनबाद :* टुंडी में झामुमो की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को झामुमो के पक्ष में टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के झांसें में जनता हरगिज न आवें भाजपा बहुरुपिया के भेष में ठगने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने सभी वर्गों को सम्मान के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर जनता को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी मर्ईया सम्मान योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना से आधी आबादी को लाभ मिल रहा है। इसी तरह सावित्री बाई फूले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि को जनता के लिए मील का पत्थर योजना बताई। श्रीमती सोरेन ने पश्चिमी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के जांताखूंटी मोड़ पर स्थित सिद्धु कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ की। उसके बाद वे मनियाडीह पोखरिया शिबू सोरेन आश्रम पहुंची व शहीद श्यामलाल मुर्मू स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन की।वे शिबू आश्रम पहुंची व आश्रम के लोगों से मिलकर गुरुजी के पूरानी यादों को लोगों से आपबीती सुनी। इसके साथ पोखरिया आश्रम, टुंडी बाजार में सभा की व दूर्गारायडीह शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व सभा की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू के अगुवाई में स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की फुलमालाएं व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर साल सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभ देने के लिए नर्ई नर्ई योजनाएं धरातल पर उतारकर जनता को लाभ दिया आज कोई भी घर सरकारी लाभ से वंचित नहीं रह गया है। इस लखी सोरेन फुलचंद किस्कू जिप सदस्य मीणा हेमब्रम प्रमुख कमला मराण्डी कांग्रेस नेत्री निशा सिंह अरसद कलीम,रसिद अंसारी,सनातन सोरेन मैनेजर हेम्ब्रम नित्यानंद पाण्डेय श्यामलाल मुर्मू अबिराम मराण्डी,अकबर अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, बीरालाल मुर्मू, शिवलाल किस्कू मायनों हेम्ब्रम शांति देवी शहादत अंसारी,संजय रजवार शहजाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ थी।
धनबाद : जीटी रोड बागसुमा के समीप हाइवा को ट्रक ने मारी टक्टर, ट्रक चालक हुआ घायल |SB|
धनबाद : जीटी रोड बागसुमा के समीप हाइवा को ट्रक ने मारी टक्टर, ट्रक चालक हुआ घायल |SB|