जहानाबाद सर्किट हाउस में महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता से DM और SP की महत्वपूर्ण मुलाकात

जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह से आज जहानाबाद सर्किट हाउस में ज़िला अधिकारी (DM) मैडम और पुलिस अधीक्षक (SP) सर ने मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जहानाबाद जिले के समग्र विकास और उत्थान पर गहन चर्चा हुई।

मुलाकात का उद्देश्य जिले के विकास कार्यों में तेजी लाना और स्थानीय समस्याओं का समाधान ढूंढना था। बातचीत के दौरान ज़िले की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। विनय कुमार सिंह ने जिले के विकास में सुधार के लिए अपने अनुभव और विचार साझा किए, साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे जिले की प्रगति के लिए दो कदम साथ चलें।

DM और SP ने विनय कुमार सिंह को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और उनकी सलाह का स्वागत किया। इस मुलाकात को जिले के विकास के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विनय कुमार सिंह का यह दौरा जिले में विकास और सुधार की दिशा में एक नई दिशा देने की उम्मीद जगाता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा में सहयोग करें और जिले के उत्थान के लिए मिलकर काम करें।

यह बैठक न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी बल्कि जिले के नागरिकों के भविष्य की दिशा में भी एक नई उम्मीद का संकेत देती है।
राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल तलवारबाजी अंडर 17 प्रतियोगिता के लिए कुणाल सिंह का चयन
राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल तलवारबाजी अंडर 17 प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद जिले के कुणाल सिंह आर्या (डी ए वी स्कूल, मखदुमपुर) का चयन हुआ है। जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के भगवती नगर स्थित इनडोर हॉल में 16 से 21 नवम्बर 2024 तक आयोजित होगी। इस अवसर पर सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी की सफलता के लिए अनुशासन, सिस्टम, दिनचर्या, कंटीन्यूटी और फोकस जैसे 18 महत्वपूर्ण गुण होना आवश्यक हैं। यदि इन गुणों का पालन किया जाए तो कोई भी खिलाड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद जिला सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए वे जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जहानाबाद जिले से कुणाल सिंह बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे अपनी उत्कृष्टता से राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगे।
पाक्षिक काव्य गोष्ठी में शारदा सिन्हा , सहारा श्री सुब्रत राय तथा स्व सुरेन्द्र शर्मा को दिया गया श्रद्धांजलि
जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में कवि , साहित्यकारो ने स्व शारदा सिन्हा , स्व सहारा सुब्रत राय तथा पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष स्व सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा को दिया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी साहित्यकारों कवियत्री तथा कवियों ने काव्य एवम गीत के माध्यम से श्रद्धांजली दिया।कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कालेज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन समाजिक आंदोलन से जुडे वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संयोजन सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कालेज के निदेशक एवम दंत चिकित्सक डा अजय कुमार जी , ने किया । इस अवसर पर संस्थान के अभिभावक डा चन्दिका प्रसाद यादव ने उपस्थित सभी साहित्यकारो का स्वागत किया तथा मंगलमय जीवन कि कामना किया ।आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय नाट्य संस्थान " प्रयास "के निदेशक मिथलेश सिंह , नागरिक विकास मंच के उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , मगध विश्वविद्यालय में लाईब्रेरी साइस के प्रध्यापक प्रकाश चन्दा ,अरवल जिला के जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुनैना , अनुसूचित जाति /जन जाति के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , मगही साहित्यकार एवम शिक्षक दीपक शर्मा , राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष राणा विरेन्द्र , कवयित्री मानसी सिंह , रूबी कुमारी शिक्षिका ,ममताज जी ,गजलकार सावित्री सुमन , मगही कवि चितरंजन चैनपुरा , विश्वजीत अलबेला , अजय विश्वकर्मा , डा रविशंकर शर्मा , शिक्षक गणित कुमार जी सहीत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
महापरिवर्तन आंदोलन: जहानाबाद को आदर्श बनाने की मुहिम

जहानाबाद महापरिवर्तन आंदोलन कोई राजनीतिक दल या सामाजिक संस्था का प्रयास नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा है जो समाज और राजनीति में व्याप्त गंदगी को समाप्त कर बिहार के एक जिले जहानाबाद का रूप बदलने की दिशा में है। यह अभियान सिर्फ सड़क और गलियों की सफाई का नहीं, बल्कि समाज के हर स्तर पर सुधार की कोशिश है। जहानाबाद में वाद-विवाद, केस-मुकदमा, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, जातिवाद, पार्टीवाद, शराब के प्रभाव और चुनावी स्वार्थ से छुटकारा पाने का यह संकल्प है।

महापरिवर्तन आंदोलन का उद्देश्य समाज और राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, गंदगी और कुरीतियों को साफ करना है। यह लड़ाई केवल कुछ लोगों की नहीं, बल्कि जहानाबाद जिले की पूरी जनता की है। अगर हम यह लड़ाई हार गए तो भविष्य में यह अवसर शायद फिर न मिले। हम सभी को जागरूक होकर इस मुहिम में भाग लेना होगा, अन्यथा भविष्य और भी बदतर हो सकता है।

यह आंदोलन न तो किसी राजनीतिक दल का हिस्सा है और न ही कोई मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह एक सामाजिक और राजनीतिक क्रांति का प्रतीक है। पिछले 75 सालों में यह स्पष्ट हो चुका है कि न तो कोई राजनीतिक दल और न ही कोई नेता बिहार का उद्धार कर सकता। अब समय आ गया है कि जनता खुद अपनी तक़दीर बदलने के लिए सामने आए। हमें अपनी मातृभूमि से जो कुछ मिला है, अब उसका कर्ज चुकाने का वक्त है।

आइए, हम सभी मिलकर जहानाबाद को एक आदर्श जिला बनाएं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी दयनीय स्थिति को समझें, जागें और जागरूक करें। यही समय है, जब हम अपने जिले का उद्धार कर एक नए बिहार की नींव रखें।
डेढ़सैया पैक्स गोदाम से धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
    
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के ने आज जहानाबाद जिला के काको प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया पैक्स गोदाम में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का प्रथम धान अधिप्राप्ति के शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डेढ़सैया पैक्स गोदाम का विधिवत फीता काट कर धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें इच्छुक/पात्र किसान कैलाश प्रसाद से आज 12 क्विंटल धान पैक्स के द्वारा क्रय किया गया। किसान रामदीहल यादव को विभागीय दर पर 48 घंटा के अंदर डीबीटी के माध्यम से 27900/- रूपए भुगतान किया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला  सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इच्छुक एवं पात्र किसानों से निर्धारित समय सीमा के अंदर धान अधिप्राप्ति का कार्य सम्पन्न किया जाय तथा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया जाए।  साथ ही धान अधिप्राप्ति के उपरांत सी.एम.आर. (समतुल्य चावल अधिप्राप्ति) का कार्य ससमय पूरा किया जाए। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को  यह भी निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कर लाभुकों/किसानों को धान के विरुद्ध राशि भुगतान की कार्रवाई  में तत्परता  बरती जाए। जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि गोदाम में सी.एम.आर. को पूरी व्यवस्था के साथ रखा जाए तथा व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर अग्रेत्तर कार्य संपन्न कराएंगे। उन्होंने सभी पैक्स गोदाम को भौतिक रूप से निरीक्षण कर सी.एम.आर. का रखने का निर्देश दिया।
जहानाबाद बच्चों के प्रेरणा स्रोत से पंडित नेहरू: राज किशोर प्रसाद , उपाध्यक्ष बीएसजी
जहानाबाद  बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में पंडित जवाहरलाल जी का जन्म जयंती बाल दिवस के रूप में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्काउट और गाइड को सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर कुमार (चाइल्ड एजुकेटर) जिला बाल संरक्षण इकाई जहानाबाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने आज के दिन बच्चों के नाम समर्पित किया था, उनके बताए रास्तों पर बालकों को चलने की आवश्यकता है ताकि भविष्य उज्जवल हो।वहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष -सह- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जहानाबाद के जिला सचिव  राज किशोर प्रसाद ने बताया कि बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत थे पंडित जवाहरलाल नेहरू, इनके द्वारा विषम परिस्थिति में देश का मार्गदर्शन किया गया, आज हम सभी को गर्व है उनके किए गए कार्यों पर, कार्य करने में कमियां और खूबियां दोनों होती है, इनके द्वारा देश हित में बहुत सारे कार्य किया गया जो सराहनीय योग्य है। इस अवसर पर मुस्कान, अनीशा, वैष्णवी, रिया, अंजलि, शुभम, मनीष, कृष, अंकित कुमार के साथ दर्जनों स्काउट- गाइड को सम्मानित किया गया, धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
जहानाबाद: युवती से छेड़छाड़ मामले में 72 घंटे में कार्रवाई करे पुलिस: जेडीसी
जहानाबाद, 14 नवंबर, 2024: जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी ने काको रोड पर एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। मंगलवार शाम को एक अज्ञात ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की। युवती को अपनी सुरक्षा के लिए चलते ऑटो से कूदना पड़ा, जिससे वह घायल हो गई। कमिटी ने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आमतौर पर महानगरों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब इनका हमारे शहर में होना सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े करता है। इस मामले में त्वरित न्याय होना चाहिए ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा कायम रह सके। कमिटी के अध्यक्ष देवांशु दीपक ने कहा, “हम पुलिस को 72 घंटे का समय दे रहे हैं कि वे दोषियों को गिरफ्तार करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।” कमिटी के प्रमुख सदस्य जैसे ब्रजेश कुमार, नवीन शंकर, पंकज कुमार, अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु और चंद्रकेतु ने कहा है कि वे पीड़िता के साथ खड़े हैं और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कमिटी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट रहें।

देवांशु दीपक
अध्यक्ष
जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी।
जहानाबाद: बाल दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या पीठ में कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया साथ ही साथ स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि चाचा नेहरू कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। इस लिए हम बच्चों के एक अच्छी भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। जिससे कि चाचा नेहरू की सपना साकार हो सके। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि अपनी सही मार्गदर्शन में बच्चों को अपने पंख खोलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उड़ान भरने दे ताकि वह कल एक सही राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस इस कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिकल चेयर , बिस्किट गेम, बैलून गेम, शेप गेम, खो-खो, एक्टिंग कॉम्पिटिशन सहित कई अन्य खेल को खेलते हुए बच्चों ने इस पूरे कार्यक्रम में खूब मस्ती किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्य सोनाली कुमारी, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं शामिल थे।
बिजली कर॑ट लगने से घायल हुई आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविका, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद : आज बृहस्पतिवार की सुबह आंगनवाड़ी सेविका, के॑द्र खोल सफाई करने लगी,इसी बीच बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। गनीमत रहा कि बच्चे शोर मचाया, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और सेविका को किसी तरह बचाकर तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।

बताया जाता है कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारी मठिया निवासी आंगनवाड़ी सेविका कुमकुम देवी प्रतिदिन की भांति आज वृस्पतिवार को सुबह आंगनवाड़ी केन्द्र खोल सफाई कर रही थी कि इसी बीच बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से,बेहोश हो गई।

इसी बीच वहां उपस्थित बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया।

घायल आ॑गनवाड़ी सेविका के पुत्र घनश्याम सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में कही बिजली के तार लिक होने के फलस्वरूप बिजली के कर॑ट की चपेट में आ गया।जिसे सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है। फिलहाल मेरी मां खतरे से बाहर बताया गया है।
जहानाबाद अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर
जहानाबाद अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन कर चला बुलडोजर घोसी प्रखंड के अहियासा गांव में चार मकान को ध्वस्त किया गया ।राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि काको से डहरपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ,लेकिन अहियासा गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था ,और कार्य में विलंब हो रहा था। सभी अतिक्रमण कारियों को अंचल कार्यालय से मकान हटाने के लिए नोटिस निर्गत किया गया। लेकिन नोटिस निर्गत होने के बाद भी इन लोगों द्वारा मकान नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से मकान को तोड़कर हटाया गया है। जो लोग भी सड़क के जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं उन लोगों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है ।अगर नहीं हटाया गया तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया ।पदाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं वह जल्द से जल्द खाली कर दें । नहीं तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।लेकिन अतिक्रमणकारियों अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं