हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
डलमऊ,रायबरेली ।डलमऊ के कार्तिक पूर्णिमा मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों में गंगा स्नान , पूजा अर्चना की एवं अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी किया मेले में आई हुई महिलाओं ने मेले में खरीदारी की वही बच्चों ने लगे हुए झूले का भी आनंद लिया। व्यवस्था को लेकर मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एक दिन पूर्व से ही डटा रहा एडीएम प्रशासन ने भी मेला पहुंचकर जानकारी ली ।
शुक्रवार को डलमऊ के किला घाट सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पथवारी घाट दीनशाह गौरा घाट बड़ा मठ घाट छोटा मठ घाट शमशान घाट एवं तराई घाट सहित लगभग 16 स्नान घाटों पर सुबह भोर से ही गंगा स्नान प्रारंभ कर दिया गया एक दिन पूर्व से ही घाटों के किनारे रायबरेली जनपद के अतिरिक्त बाराबंकी व अन्य दूर दराज से आए श्रद्धालु डटे रहे और सुबह से ही हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा नदी में डुबकी लगाई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर नगर पंचायत व मेला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी। डलमऊ के राजकीय मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी नाव नाविक गोताखोर प्रकाश शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी लगाए गए थे लेकिन सुबह स्नान प्रारंभ होने के कुछ ही घंटे बाद सफाई व्यवस्था धडाम हो गई घाटों की सफाई के लिए लगाए गए कर्मचारी मौके से नदारत दिखे जबकि घाटों पर चारों तरफ गंदगी जमा हो गई ।
डलमऊ स्थित बड़ा मठ में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा डाल दिया जहां पर चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एक दिन पूर्व से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मठ में रुके हुए थे जो पूर्णिमा के दिन तक लगभग 25000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि इस बार मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है। जिसका जिम्मेदार उन्होंने प्रशासन को ठहराया है दिव्यानंद गिरि महाराज ने बताया कि इस बार लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु ही गंगा स्नान करने के लिए आए हैं जो पिछले वर्षों में यह संख्या काफी अधिक रहती थी।
मेला कोतवाली में बनाए गए खोया पाया में 41 बिछड़ने वालो को अपनों से मिलाया गया मेला कोतवाली द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही थी उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा क्षेत्राधिकार डलमऊ कोतवाली प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी लगातार मेले का भ्रमण करते रहे ।
Nov 16 2024, 19:31