आजमगढ़ : दुर्वाषा मेला देखने के लिए दूसरे दिन उमड़े क्षेत्रीय लोग ,लोगो ने किया खरीददारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पौराणिक स्थल दुर्वाषा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन भी मेला में चहल पहल बनी रही । शनिवार को दूसरे दिन मेला में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी । क्षेत्रीय लोगों ने जमकर परिवार के साथ मेला देखा और महर्षि दुर्वासा धाम पर आकर दर्शन पूजन किया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला तैनात रहा । दुर्वाषा धाम के तमसा मंजूषा के संगम तट कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला के दुसरे दिन शनिवार को मेला देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों ने चरखी ,झूला का खूब आनन्द लिया । मेला में महिलाओं ने अपने जरूरत के सौंदर्य प्रसाधन और गृह उपयोगी सामानों की खरीददारी किया । किसानों ने कृषि से सम्बंधित कुदाल ,फावड़ा ,हाथा ,खुरपी आदि समान खेती करने के लिए खरीदा । शनिवार का दिन होने के कारण भक्तों ने शिव अवतारी दुर्वाषा और देवो के देव महादेव के मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया । वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला तैनात रहा । सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ,अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल ,दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ,सरायमीर और तहबरपुर की पुलिस लगी रही । वही महिला पुलिस सादे भेष और वर्दी में मौजूद रही ।
आजमगढ़ : पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव , हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे शुक्रवार को ग्रामीणों ने बाबुल के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी । शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । देखते ही देखते ग्रामीण की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।मृतक की पहचान गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कीरत यादव ग्राम धरनीपुर बिषया गांव ,थाना गम्भीरपुर के रूप में हुई । सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्व किरत यादव बृहस्पतिवार की रात्रि घर से लगभग 200 मीटर दूर अपने खेत में पानी चलाने गए थे और रात्रि में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गए और अपने परिजनों से बोले की जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जायेंगे ।
और घर के पीछे जाकर सो गए । सुबह जब परिजन सो कर जागे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे उसके बाद परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला ।
जिससे ग्रामीणो में सनसनी फैल गयी । मौत की सूचना मिलते ही पुरे परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था । और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था मृतक एक पुत्र रियांश यादव 7 वर्ष का पिता था । पत्नी रेखा यादव और माता फूलमती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है ।
आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने दुर्वासा मेला का किया निरीक्षण, कर वसूली के बिवाद को एसडीएम फूलपुर ने सुलझाया
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष अहरौला ने दुर्वाषा मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया । मेला में लगने वाली कर वसूली को लेकर भी चर्चा किया गया । प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने निरीक्षण किया ।अहरौला थाना क्षेत्र के पुराने दुर्वाषा मन्दिर के सामने अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाया गया है ।उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले 3 दिवसीय मेला सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । मेला में लगने वाले कर की वसुली तहसील के अनुसार होगी । फूलपुर और निजामाबाद की तहसील में पड़ने वाले क्षेत्र के अनुसार कर की वसुली होनी है । कर वसुली के बिवाद को सुलझा दिया गया है । कही किसी को भी दिक्कत हो तत्काल प्रशासनिक सहयोग ले । अपने मनमाने ढंग से कुछ न करें । मेला की शांति व्यवस्था में अशांति फैलाने वालों पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
आजमगढ़ : बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल भोज का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही सर्वोदय कान्वेंट स्कूल सुदनीपुर फूलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल भोज का आयोजन किया गया । इस दौरान बाल दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा जवाहरलाल नेहरू को लोगों ने याद किया । फूलपुर तहसील के फूलपुर ,माहुल ,अम्बारी ,पलिया ,पुष्पनगर ,दीदारगंज ,बिलारमऊ ,हुब्बीगंज, पल्थी आदि विद्यालयों में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । वही सर्वोदय कान्वेंट स्कूल सुदनीपुर ,फूलपुर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बाल दिवस के अवसर पर बाल भोज का आयोजन किया गया । बच्चों व्यंजनों का स्वाद एक साथ बैठकर लिया । सर्वोदय कान्वेंट स्कूल फूलपुर के प्रबंधक राकेश मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है । पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे । बच्चों के लिए चाचा नेहरु के इसी प्यार की वजह से चाचा नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । बाल दिवस का दिन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए काफी स्पेशल होता है । आज के दिन सभी स्कूलों में कल्चरल प्रोग्राम और खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । इसके साथ ही बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट्स भी बांटी जाती हैं । इसी लिए बच्चों के लिए बाल भोज का आयोजन किया गया है ।
आजमगढ़ : जिलाधिकारी से राहुल सांकृत्यायन के विद्यालय को बचाने के लिए राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने की मुलाकात
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। बुधवार को राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को केरल के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जयराज वेल्लूर के द्वारा निर्मित राहुल सांकृत्यायन का रेखाचित्र और उनकी पुस्तक वोल्गा से गंगा भेंट करते हुए सांकृत्यायन की प्राथमिक पाठशाला पर अवैध कब्जे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने निजामाबाद स्थित जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी , उसकी चारदीवारी निर्माण कार्य को रोककर अवैध कब्ज़ा की कोशिश हो रही है। पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने जिस पाठशाला को राहुल सांकृत्यायन को समर्पित करते हुए राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद नामित किया था। उसकी जमीन के बारे में स्थानीय प्रशासन अफवाह फैला रहा है कि वह भू अभिलेख में दर्ज नहीं है। तक़रीबन दो सौ वर्ष पहले बने विद्यालय जिसमें हरिऔध पढ़े-पढ़ाये और सांकृत्यायन ने शिक्षा ग्रहण की और अपनी पुस्तकों में भी उस विद्यालय का जिक्र किया है अगर वह दस्तावेजों में दर्ज नहीं है तो यह एक बड़ी प्रशासनिक भूल है उसमें सुधार किया जाए। सीमांकन कराकर चार दीवारी निर्माण के लिए पिछले पांच महीनों में चार बार उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद को ज्ञापन दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 29 अक्तूबर 2024 को विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश हुई। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से प्रशासन सीमांकन करवाकर चारदिवारी का निर्माण सुनिश्चित करे। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज ने जिलाधिकारी से कहा कि राहुल सांकृत्यायन की स्मृति में आजमगढ़ जनपद में निर्मित सरकारी और गैर सरकारी सभी केन्द्रों का जिला प्रशासन उचित संवर्धन करे जिससे आजमगढ़ का नाम वैश्विक मानचित्र पर समृद्ध हो। वयोवृद्ध शिक्षक नेता हरिमंदिर पाण्डेय ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन की विरासत की रक्षा में शिक्षक संगठन आगे रहेंगे। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज, कामरेड हरिमंदिर पाण्डेय, राजीव यादव, जीतेन्द्र हरि पाण्डेय, सत्यम प्रजापति, कर्मवीर यादव, अवधेश, अधिवक्ता विनोद यादव, प्रभात पाण्डेय इस अवसर पर मौजूद रहे ।
आजमगढ़ : पवई ब्लाक के सफाई कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव प्रदीप यादव अध्यक्ष और जय प्रकाश बने महामंत्री

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक में ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के संगठन का चुनाव किया गया । इस दौरान खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत का चुनाव हुआ । सफाई कर्मी संघ का सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए । पवई ब्लाक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप यादव और महामंत्री जय प्रकाश का चूना गया । विकासखंड पवई में सुरक्षा बलों के उपस्थिति में समस्त सफाई कर्मी 162 कर्मचारियों के सापेक्ष 102 सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे । सभी सफाई कर्मचारियों की सहमति से सफाई कर्मचारी संघ पवई का निर्विरोध चुनाव किया गया । प्रदीप यादव को अध्यक्ष , रूपेश चौहान को उपाध्यक्ष, रामस्वरूप को कोषाध्यक्ष, अंगद कुमार शर्मा को मीडिया प्रभारी, जयप्रकाश को महामंत्री, अशोक कुमार को संप्रेषण और मेवा लाल को संगठन मंत्री को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । देर शाम तक चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मौके पर अतरौलिया विकासखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी,पूर्व सहायक विकास अधिकारी पारसनाथ यादव और संगठन मंत्री के उपस्थिति में विकासखंड पवई के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुशील यादव पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष चौरसिया में चुनाव हुआ । सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
आजमगढ़ :रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया एसडीएम ने सम्मानित
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर रोडवेज स्थिति नागा बाबा पोखरा  परिसर में मंगलवार को बाबा परमहंस सेवा समिति की ओर से मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रति भागिओ को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी कोतवाल शशिचंद चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता में  नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओ ने विभिन्न रंगों के जरिए  कई तरह की रंगोली बनाई इसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कब तक चुप रहेंगे, गणेश जी, बनाई गई रंगोली उत्सुकता का केंद्र बनी रहीं। बालिकाओ द्वारा अपनी कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन ने बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता में कुल 56 रंगोलियां बनाई गई जिसने प्रथम , द्वितीय  तृतीय स्थान  पाने वाली बालिकाओं फ्रिज, कूलर, टीवी, सिलाई मशीन, पंखा, कूलर, आदि दिया गया। इसके अलावा अन्य बालिकाओ  को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। संचालन रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता और सुधीर रावत ने किया। इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार, शीतला  प्रसाद अग्रहरि, अनिल सोनकर, आशीष , अरशद अहमद, अहमद, इम्तियाज अहमद, सुरेश सोनकर, रिजवान अहमद, सुरेश गुप्ता, चंदन, विष्णु, अनिल जायसवाल , गोविंद यादव आदि थे।  
आजमगढ़ : सांड के चपेट में आने से स्टूडियो संचालक की हुई मौत ,पीछे बैठा साथी भी हुआ घायल
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा के पास साड़ से बाइक सवार के टकराने स्टूडियो संचालक की मौत हो गयी ,जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया , स्टूडियो के संचालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । स्टूडियो संचालक इसी थाना क्षेत्र शाल्लाहगढ़ से शादी कार्यक्रम का वीडियो बनाकर लौट रहा था । अहरौला थाना उदैना गांव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक अजय कुमार अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय सूरज अग्रहरि अहरौला के चांदनी चौक पर पूर्वांचल स्टूडियो के नाम से स्टूडियो चलाता है । बीते रविवार की शाम अहरौला थाना क्षेत्र के शल्लाहगढ एक शादी के फंक्शन में अपने सहयोगी बरेंद्र पुत्र जोखू उम्र 25 वर्ष निवासी दनियालपुर थाना अहरौला के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए गया था । वहां से काम खत्म होने के बाद आज सोमवार को अपनी पल्सर बाइक से बाइक चलाते हुए सहयोगी को पीछे बैठाकर माहुल अहरौला रोड से घर वापस आ रहा था , रास्ते में गनवारा बाजार के पास बीच रोड पर बैठा छुट्टा काला सांड से अजय की बाइक टक्कर हो गई बाइक इतनी ऊपर उछली उसका हेलमेट निकलकर बाहर चला गया और वह सीधे सर के ही बल रोड पर गिरा और उसके सर में गंभीर चोट लग गई और बाइक दूर जाकर गिरी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । पीछे बैठा सहयोगी बलेन्दर पुत्र जोखू वह भी घायल हो गया उसका पैर टूट गया । घायल अवस्था में पड़े दोनों लोगों को राहगीरों ने रोड से किनारे किया और इसकी सूचना उनके परिवार में दिया । घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को माहुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले गए जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया ।75 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी का जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई मृतक दो भाइयों में छोटा था । दूसरा बड़ा भाई संजय कुमार अग्रहरी घर पर ही रहता था । एक वर्ष पहले पिता सूरज अग्रहरि की भी मौत हो चुकी है । अभी छठ पूजा के दिन परिवार में उसके भाभी ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया था । 15 दिन पहले ही लोन लेकर अजय कुमार लाखों रुपए की लागत का शादी विवाह फंक्शन के लिए बड़ा ड्रोन कैमरा लेकर आया था और अपनी मां से ही उसने उसे कैमरे का उद्घाटन कराया था । परिवार में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई । छुट्टा पशु का आतंक चाहे खेत हो या फिर खलिहान गांव हो या बाजार हर तरफ दिखाई दे रहा है ,और यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनाए हो रही है । फिलहाल अजय कुमार अविवाहित था और काफी मिलनसार के साथ परिवार का इकलौता भरण पोषण करने वाला जिम्मेदार था ।
आजमगढ़ : चार दिन में लगातार चार घरों को चोरो ने बनाया निशाना , चोरों ने उड़ाया कीमती सामान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । जिले दीदारगंज थाना क्षेत्र के चौंकाने वाला मामला सामने आया कि जिस घर में ताला बंद रहता है उसी घर को चोर निशाना बना रहे हैं वहीं प्रधान राकेश जायसवाल ने बताया कि 6 नवम्बर से लेकर 9 नवम्बर तक में चार दिन में 4 घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया अपने माता के मृत्यु एक दिन बाद जब सरिता जायसवाल अपने मायके ताडक जायसवाल के घर पहुंची घर का ताला खोलते ही उसके होश उड़ गए सरिता जायसवाल ने बताया कि अपने घर गोडहरा से बस्ती कपूरी मायका लगभग 10:00 बजे बच्चों सहित पहुंची ।
पहुंचते ही ताला खोला तो होश उड़ गए बताया कि पिताजी कोलकाता दवा के लिए गए है। दरवाजा खोलते ही सरिता के होश उड़े गये जेवरात व नगदी सहित लाखो का सामान चोरों ने कीमती सामानों को उड़ा दिया । वहीं मौके पर पीड़ित द्वारा 112 नंवर पर सूचना दे दी । पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है । चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल उत्पन्न हो गया । सरिता ने दीदारगंज थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है । चोरों द्वारा चार दिन में लगातार 4 चोरियों को अंजाम दिया है ।
आजमगढ़ : डॉ गरिमा मौर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए जम्मू में हुआ चयन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़  । आजमगढ़ जिले की डॉ गरिमा मौर्य के चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू में चयन हुआ है । चयन होने से उनके क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है । डॉ मौर्य को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।
डॉ गरिमा मौर्य पुत्री देव दत्त मौर्य आजमगढ़ जिले की लालगंज तहसील के कटघर की रहने वाली है । इनकी शिक्षा बी एच यूनिवर्सिटी से हुई है । आई आई टी कानपुर से इन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है ।
  डॉ गरिमा मौर्य का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू हुआ है । चयन होने से क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है । बसंत मौर्य, डॉ विजय कुमार ,कृष्णा, श्वेता मौर्या ,सिकन्दर मौर्य आदि ने डॉ गरिमा मौर्य का भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर बधाई दिया है ।