व्यवसायी ने रचाई झूठी लूट की कहानी,पुलिस ने किया खुलासा

डेस्क:–शाहाबाद थाना क्षेत्र में 13 नबम्बर को कपड़ा व सर्राफा व्यसायी रूपेश द्विवेदी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने खुलासा करते हुये बताया कि रूपेश अपनी बुलेट से ग्राम बिल्हरी से शाहाबाद जा रहे थे। तभी 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीबीआर पेट्रोल पंप के पास रूपेश द्विवेदी को गोली मारकर उनके पास से एक सोने की चेन तीन सोने की अंगूठी वह एक लाख 20 हजार रुपए लूट लिये जाने की घटना प्रकाश में आई थी।

पुलिस व उच्च अधिकारियों द्वारा सीएचसी शाहाबाद पहुंचकर रूपेश से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो रूपेश द्वारा बताया गया घटना वाले दिन वह गुलाब बैंड चौराहे पर स्थित अपनी कपड़े की दुकान से बुलेट मोटर साइकिल से समय करीब दिन के डेढ़ बजे बिल्हारी गांव के लिए निकला था तथा बिल्हारी से जूता चप्पल की दुकान से एक लाख 20 हजार रुपए लेकर वापस आ रहा था।

निकट पीबीआर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उसके पास से सारा पैसा तीन सोने की अंगूठी तथा गले में पहनी सोने की चैन को छीन लिया गया।

पुलिस द्वारा उक्त घटना के संबंध में पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे व आसपास मौलागंज चौराहा महुआ टोला चुंगी कांशीराम कालोनी के पीछे गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपेश के पास कोई बैग मौजूद नहीं था।

रुपेश के भाई रोहित ने पूछताछ में बताया कि रूपेश जूते चप्पल के दुकानदार से पैसे लेने बिल्हारी गांव गया था।पुलिस ने बिल्हारी के जूता चप्पल दुकान मालिक से जानकारी की तो पता चला कि वह घटना दिन रूपेश बिल्हरी गया ही नहीं है।

घटनास्थल के पास से चार कदम दूर झाड़ियां में एक देसी तमंचा 315 बोर तथा चेंबर में खोखा कारतूस बरामद हुआ।रुपेश के हाथों के फिंगरप्रिंट से लेकर जांच हेतु भेजे गए जब पीड़ित रुपेश से साथ पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने स्वयं को तमंचे से गोली मार कर झूठी लूट की सूचना प्रसारित कराई थी।

उसके साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई उसने यह भी बताया कि उस पर कई लोगों का पैसा बकाया व कई लोगों का कर्जदार है।बकायादारों द्वारा पैसे का तगादा किए जाने से वह अत्यधिक तनाव में था।

पुलिस सभी से अनुरोध करती है की कोई भी व्यक्ति पुलिस को गलत या भ्रामक सूचना न दे जिससे पुलिस का बहुमूल्य समय नष्ट होता है जो जनसमस्याओं के निस्तारण में प्रयोग हो सकता है।

शादी से इनकार करने पर नर्सिंग छात्रा की कार से कुचलकर हत्या

डेस्क:–शादी से इनकार करने पर एक युवक ने तीन दिन पहले नर्सिंग की छात्रा कुसुम लता उर्फ रिंकी ( 20 वर्ष ) की कर से कुचल दिया था, गंभीर रूप से घायल छात्रा को लखनऊ में एडमिट कराया गया, शुक्रवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई !

छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

एसपी कन्नौज ने मामले में लापरवाही बरतने पर छिबरामऊ कोतवाल सचिन कुमार सिंह, दरोगा राजकुमार पटवा और हेड कांस्टेबल उपदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है !

छात्रा के भाई ने तहरीर के साथ पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया, जिसमें छात्रा को एक कार टक्कर मारते दिख रही है, बताया गया कि आरोपी छात्रा के चाचा से भी मारपीट कर चुका है, जिसमें समझौता करवा दिया गया था !

कोतवाली क्षेत्र के गांव पालपुर निवासी रामनरेश की पुत्री कुसुम लता फर्रुखाबाद बघार स्थित नर्सिंग कॉलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही थी !
तंबू में आराम कर रहीं दो युवतियों पर नशे में धुत दो युवकों ने चढ़ा दी बुलेट,मच गई हलचल

डेस्क:–तिगरी मेले में लगे एक तंबू में आराम कर रहीं दो युवतियों पर नशे में धुत दो युवकों ने बुलेट चढ़ा दी। जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मेले के सरकारी अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

तहसील हसनपुर के ग्राम आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार के साथ गंगा मेले में पहुंचे थे। 13 नवंबर की रात को उनके रिश्तेदार युवतियां नेहा व पुष्पा आराम कर रहीं थीं कि दो युवकों ने नशे की हालत में उनके ऊपर बुलेट बाइक चढ़ा दी। जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई।

इस प्रकरण में पुलिस ने सतपाल सिंह की तहरीर पर आरोपित गोल्डी सिंह निवासी गांव भोगपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर व दीपक निवासी गांव भदौरा थाना सैदनगली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान: CM डॉ मोहन यादव 

डेस्क:–मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “अबुआ दिशोम-अबुआ राज”… अपना देश और अपनी माटी के महत्व का उद्घोष करने वाले और उलगुलान क्रांति से स्वत्व, स्वाभिमान और स्वराज की चेतना जगाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज हम सब उनको सादर नमन करते है। भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया और जनजातीय गौरव का प्रतीक बन गये। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर पर प्रति वर्ष “जनजातीय गौरव दिवस” के आयोजन की परंपरा आरंभ की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के रक्षक बिरसा मुंडा ने वर्ष 1893-94 में अंग्रेजों द्वारा वन अधिनियम बनाकर जंगलों पर कब्जा करने का विरोध किया, शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और स्वतंत्रता के लिये उलगुलान क्रांति शुरू की। उन्होंने जनजातियों के स्वाभिमान को जगाया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि यह हमारी धरती है और हम ही इसके रक्षक हैं। अपनी धरती और माटी की रक्षा के लिये जनजातियों ने बिरसा मुंडा के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला। यह क्रांति इतनी प्रभावी थी कि आखिरकार अंग्रेजों ने छोटा नागपुर टेनेंसी कानून पारित किया और जनजातियों को उनका अधिकार प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज का गौरवमयी अतीत समाज के सामने लाना और उनकी संस्कृति तथा परंपराओं का संरक्षण है। राष्ट्र रक्षा के लिये उनके द्वारा किये गये बलिदान का प्रकटीकरण हो और इससे समाज अवगत हो, वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का महत्व समझें तथा उनमें स्वत्व का बोध हो। समाज, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज शहडोल और धार जिले में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़कर हमारा मार्गदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की शुरुआत के साथ जनजातियों के गौरव की पुनर्स्थापना की नींव रखी है। उनका लक्ष्य है अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास करना तथा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना। जनजातीय समाज के कल्याण के लिये संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प की सिद्धि के लिये मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजाति न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना और उनका शैक्षणिक, आर्थिक, स्वस्थ और सामाजिक विकास करना है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश की विशेष उपलब्धि रही है। पीएम जन-मन योजना में प्रदेश के 24 जिलों के 118 गांवों में निवासरत बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के 11 लाख 35 हजार से अधिक भाई-बहनों को सहायता, रोज़गार और कौशल प्रशिक्षण देकर इन्हें विकास की नई राह से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसमें 7 हजार 300 करोड़ रुपये की लागत से नये स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास, बहुउद्देशीय केंद्र, सड़क, पुल और आवास सहित अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम जन-मन योजना में सिवनी जिले का झिंजरई गांव एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो चुका है। इस गांव में राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ। यही नहीं, छिंदवाड़ा और डिंडौरी जिले में 7 और कटनी में 6 विशेष पिछ़ड़े जनजातीय बहुल गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। शौर्य और पराक्रम जनजातियों का मौलिक स्वभाव है। उनकी इस विशेषता को देखते हुए प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के लिये शौर्य संकल्प योजना के अंतर्गत पीवीटीजी बटालियन गठित की जायेगी। जनजातीय विद्यार्थियों की शिक्षा और भविष्य निर्माण के लिये उन्हें प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना और परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का लाभ दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय वर्ग के समग्र विकास और कल्याण के लिये हमने इस वित्त वर्ष में 40 हजार 804 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले बजट की तुलना में 23.4 प्रतिशत अधिक है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3 हजार रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपये किया गया। इससे 35 लाख संग्राहक लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में जनजातीय विकास की अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिये विशेष तकनीकी समूह तैयार करने का निर्णय लिया गया। रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में अधिकतम 3900 रुपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता राशि स्वीकृत की गई। प्रदेश में जनजातियों को जल, जंगल, जमीन और श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी तथा इनके संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं की सुरक्षा के लिये पेसा अधिनियम लागू किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के समग्र विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में विशेष पहल करते हुए 2 अक्टूबर, 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान आरंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे का सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के 267 विकासखंडों में स्थित 11 हजार 377 जनजातीय बहुल गांव का सर्वांगीण विकास करना है। यही नहीं, इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 100 जनजातीय ग्रामीण हाट बाजार तैयार करने की योजना है। प्रदेश के 19 जिलों में जनजातीय ग्रामीण हाट बाजार की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जनजातियों की पुरातन कला, संस्कृति के प्रतीक, शिल्पकारी, चित्रकारी, खिलौने, मिट्टी व बांस से तैयार उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। इससे पारंपरिक कला संस्कृति समृद्ध होने के साथ जनजातीय वर्ग का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे इस बात से संतोष है कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज के स्वाभिमान और उत्थान के लिये जो स्वप्न देखा था, वह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आकार ले रहा है। जनजातीय कल्याण के लिये प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्णत: साकार करेगा। उनकी नीतियों को मध्यप्रदेश ने धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन हमें यह स्मरण दिलाता है कि जनजातीय समाज ने राष्ट्र और संस्कृति के लिए हर क्षेत्र और प्रत्येक कालखंड में बलिदान दिया है। भारत की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा में बलिदान हुए जनजातीय भाई-बंधुओं की लंबी श्रृंखला है। जनजातीय समाज ने भारत पर होने वाले प्रत्येक आक्रमण का सामना किया है, जिसे यूनानी हमलावर सिकंदर के आक्रमण से लेकर अंग्रेजी काल तक देखा जा सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज यदि भारत एक बार फिर अपने गौरव की ओर लौट रहा है तो उसमें महत्वपूर्ण भूमिका जनजातीय समाज के बलिदानियों की भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आहवान किया कि आइए बलिदानों के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर हम जनजातीय समाज के कल्याण, विकास और प्रगति का संकल्प लें। जल, जंगल, जमीन, स्वत्व और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान योद्धा भगवान बिरसा मुंडा को कोटिशः नमन और प्रदेशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वारिस खान को परिवार के सात लोगों की जान बचाने के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की
डेस्क: – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले में ब्यावरा निवासी प्लंबर वारिस खान को एबी रोड हाईवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाने के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से वारिस से बात की और उसकी कुशलक्षेम पूछी। 

वासिर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे। तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश  खंती में गिर गई। उन्होंने बिना देरी कर अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक कर के सभी यात्रियों को बाहर निकाला। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वारिस के इस साहसी कार्य की सराहना की।

सीएम मोहन ने कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुद्वारा में टेका माथा,17 नवंबर को सीएम हाउस में होगा प्रकाश पर्व का बड़ा कार्यक्रम आयोजित

डेस्क :–मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुद्वारा में माथा टेका। उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई दी है। वहीं आगामी 17 नवंबर को सीएम हाउस में प्रकाश पर्व का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शुक्रवार को गुरुनानक जयंती पर सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेका और गुरुनानक जयंती की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुनानक जी अखंड भारत के प्रणेता थे। वे ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने जीवनभर सच्चाई, अच्छाई, बराबरी, मानवता के लिए काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानज जी देश के साथ दुनिया के लिए आदर्श हैं, उनका अखंड भारत में जन्म हुआ। वे अखंड भारत के प्रणेता थे। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को सीएम हाउस में प्रकाश पर्व का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं डॉ यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की भी शुभकामनाएं दी है।

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

डेस्क:– कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है और इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है।

घाटों पर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद भक्त भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दिन दीप दान का भी महत्व है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो भी व्यक्ति स्नान के बाद दीपदान करता है उसे अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है।

कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए शासन-प्रशासन ने भी व्यवस्था कर रखी है. स्नान के लिए हरिद्वार की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
iPhone 14 256GB की कीमत में तगड़ी गिरावट

डेस्क:–iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन बजट कम पड़ रहा था तो अब आपको टेंशन लेने की जररूत नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहा है कि क्योंकि अब प्रीमियम iPhone 14 खरीदने के लिए आपको लाख-डेढ़ लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। iPhone 16 सीरीज आने के बाद पहले ही आईफोन्स के दाम घट चुके थे लेकिन अब इसके दाम पहले से भी ज्यादा कम हो चुके हैं।

आपको बता दें कि iPhone 14 को साल 2022 में मार्केट में पेश किया गया था। इस सीरीज के बाद ऐपल दो और सीरीज को लॉन्च कर चुका है। कंपनी अगले साल iPhone 17 को पेश कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब ई-कॉमर्स वेबसाइट्स iPhone 14 के पुराने स्टॉक्स को क्लीयर कर सकती है। iPhone 14 सीरीज में मिलने वाले बड़े डिस्काउंट ऑफर की एक बड़ी वजह हो सकती है।

दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन ने iPhone 14 के 256GB वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की है। मौके का फायदा उठाकर आप A15 Bionic चिपसेट से लैस इस स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

अमेजन पर iPhone 14 का 256GB वाला मॉडल इस समय 89,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। यह प्राइस इसके ब्लैक मिडनाइट कलर वेरिएंट का है। वैसे तो इसकी प्राइस एक लाख के करीब है लेकिन अमेजन ने एक झटके में इसकी कीमत में कौटती कर दी है। अमेजन ग्राहकों को इस वेरिएंट पर 26% का डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 66,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही आप अपने 23 हजार रुपये की बचत कर लेंगे।

BSNL का सबसे सस्ता एनुअल प्लान, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी

डेस्क:–रिलायंस जियो और एयरटेल ने कुछ समय पहले अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। इससे BSNL में स्विच करने वाले की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। खास बात ये है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को बेहद किफायती कीमत में प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप कोई ईयरली प्लान खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 1 साल की वैलिडिटी तो मिलती ही है साथ ही कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

BSNL अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नए ऑफर्स के साथ प्लान ला रही है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी अब अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए 365 दिन वाला एक शानदार प्लान लेकर आ चुकी है। इस प्लान में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।

पब्लिक सेक्टर की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का इस समय पूरा ध्यान अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर है।  यही वजह है कि कंपनी इस समय तेजी से अपने नेटवर्क को सुधारने का काम कर रही है। नेटवर्क को दुरुस्त करने के साथ ही बीएसएनएल अपने पोर्टफोलियो को भी धीरे-धीरे अपग्रेड कर रही है। ग्राहकों को महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा दिलाने के लिए बीएसएनएल ने अपनी लिस्ट में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स जोड़े हैं।

जब से प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से लाखों की संख्या में BSNL को नए यूजर्स मिले हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में करीब 30 -30 लाख नए ग्राहक सरकारी कंपनी से जुड़े हैं। ऐसे में अपनी तरफ ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल एक दमदार और धमाकेदार प्लान लेकर आ गई है।

BSNL ने लिस्ट में ऐसी ऐसा प्लान शामिल किया है जो ग्राहकों को सिर्फ 5 रुपये डेली के खर्च पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सर्विस देता है। आप सिर्फ एक रिचार्ज प्लान लेकर पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। आइए आपको BSNL के नए प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

BSNL के पास हर एक बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास प्लान हैं। अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए कंपनी का 2399 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती साबित हो सकता है। इस प्लान के साथ आप सिर्फ 5 रुपये डेली के खर्च पर कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

BSNL का 799 रुपये का प्लान एक वार्षिक प्लान है इसलिए इसमें 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान का डेली का खर्च सिर्फ 5 रुपये आता है। मतलब आप डेली 5 रुपये खर्च करके दिनभर किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलेगा।

अगर आप इस प्लान को खरीदने के तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसकी एक कंडीशन के बारे में जरूर जानना चाहिए। प्लान में मिलने वाले कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स सिर्फ शुरुआती 60 दिनों के लिए ही होंगे। कॉलिंग और डेटा की सुविधा खत्म होने के बाद भी आपका सिम पूरे 365 दिन तक एक्टिव बना रहेगा। मतलब पूरे साल आपके नंबर पर इनकमिंग सुविधा बनी रहेगी। आउटगोइंग सुविधा के लिए आपको टॉप अप प्लान अलग से लेना पड़ेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जिन्हें कम प्राइस में पूरे साल सिम को एक्टिव रखना है।

November में इस तारीख को होगी Royal Enfield Goan Classic 350 लॉन्‍च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

डेस्क:–भारतीय बाजार में 350 से 650 सीसी के सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्‍स की बिक्री करने वाली Royal Enfield की ओर से जल्‍द ही एक और बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 350 सीसी सेगमेंट की नई बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है। इसे कब तक लाया जा सकता है। किस तरह के फीचर्स इसमें मिल सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई बाइक को लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को 350 सीसी सेगमेंट में लाया जा सकता है। जिसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।

कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber नाम से नई बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की नई बाइक में कंपनी कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर कर सकती है। इसमें सिंगल और स्प्लिट सीट, डिटैचेबल पि‍लियन सीट, यू शेप के हैंडलबार, गोल हेडलाइट, एलईडी लाइट्स, एलईडी इंडीकेटर्स, ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, एनालॉग स्‍पीडोमीटर और सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर का विकल्‍प, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कुछ फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसका डिजाइन रेट्रो बॉबर बाइक्‍स की तरह ही रखा जा सकता है।

कंपनी की ओर से जिस इंजन को क्‍लासिक 350 में उपयोग किया जाता है। उसी इंजन के साथ इस बाइक को लाया जा सकता है। इसमें 349 सीसी का जे-सीरीज इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसके अलावा इसमें एडजस्‍टेबल क्‍लच और ब्रेक को भी दिया जा सकता है।

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को 23 नवंबर को गोवा में लॉन्‍च (Royal Enfield Goan Classic 350 Launch November 2024) किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय कंपनी की ओर से इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत दो लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से इस बाइक को लॉन्‍च किया जाता है तो बाजार में इसका सीधा मुकाबला Jawa की ओर से कुछ समय पहले लॉन्‍च की गई Jawa 42 Bobber बाइक के साथ होगा।