देव दीपावली: 31 हजार दीपों से जगमग हुआ नगर पंचायत नगरा का प्राचीन दुर्गा मंदिर
  संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज नगर पंचायत नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली के  शुभ पावन अवसर पर 31 हज़ार दीप प्रज्वलित करके जगमग रोशन हुआ प्राचीन दुर्गा माँ का दरबार । हिंदू धर्म में कार्तिक महीने और कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस बार  कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर  के दिन दीपदान करने का बड़ा महत्व होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पितर भी प्रसन्न होते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है। इस मौके पर बलिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों पर  लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी  लगाए। बीते वर्षों की तरह इस बार भी देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बलिया शहर के सभी प्रमुख घाटों पर लाखों की संख्या में दीप जलाए गये। इसके साथ ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के  मंदिरों, घाटों, सरोवरों व पोखरों को भी दीपों की रोशनी से जगमग किया गया। घाटों पर एक से बढ़कर एक रंगोली भी बनाई गई। पंडित विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के दुख-संकट दूर होते हैं। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान और दीपदान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि भी प्रसन्न होते हैं। नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर देव दीपावली को देखने के लिये माँ के दरबार में   हाजिरी लगाने  इस अद्भुत दृश्य  का हिस्सा बनने के लिये नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की  काफी संख्या  में  पुरुष व महिलाओ की भीड़ मौजूद  रही। इस मौके पर नगरा के पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश,भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला,भाजपा के जिला आईटी सेल प्रभारी जयप्रकाश जायसवाल, सुरेश सोनी, राकेश बहादुर सिंह,डॉक्टर शशि प्रकाश कुशवाहा, डॉक्टर आर एस वर्मा, संतोष पांडेय,राजेश पांडेय,विद्याभूषण, राकेश सैनी,मुन्ना सोनी, बबलू कसेरा ,छांगुर प्रजापति आदि नगर पंचायत के सम्मानित लोग उपस्थित रहेI
शिक्षक व समाजसेवी राजेश सिंह' गुड्डू की माँ सावित्री सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर नम आँखो से याद कर दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया।*  मुरली छपरा: शिवपुर दियर उर्फ करन छपरा गावं  के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रख्यात शिक्षाविद  प्रवक्ता स्वर्गीय  जवाहर सिंह की   धर्म पत्नी  सावित्री सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पैतृक गावं करन छपरा स्थित  घर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि  सभा में  घर समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।  उनके बड़े पुत्र राजेश सिंह 'गुड्डू' व  सत्यम सिंह 'लाला' ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि मेरी पूजनीय माँ कीप्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है । मां ने तन से तो हमारा साथ छोड़ दिया परन्तु मन से आज भी मेरा पग-पग पर मार्गदर्शन और रक्षा करती है। मां के रहते कोई गरीब नही होता, और मां की दुआओं के बिना कोई अमीर भी नही होता, आज मैं जो कुछ भी हूँ, आपके आशीर्वाद से ही हूँ माँ।  पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक  व देवर शैलेन्द्र सिंह व   मुख्य अवर अभियंता अनिल सिंह ने  भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाभी माँ के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही  छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े  भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक  शिक्षा  विभाग में कार्यरत है। उनके  सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पूज्य माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सादर नमन! मेरी पूजनीय माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस पर IAS सौरभ सिंह,कंचन सिंह,वार्डेन वंदना सिंह,माधुरी सिंह,शिक्षिका कविता सिंह ने कहा कि "माँ" एक शब्द नही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है, माँ के श्रीचरणों में ही सारा जहान है। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है ।माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले "मां आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर आपको आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ! आप के बगैर हम सब बिल्कुल अकेले हैं । आज भी आपका प्यार दुलार सब कुछ याद आता है मां ! इस मौके पर  अजीत सिंह,हाथी सिंह, सुनीता सिंह, रिमझिम सिंह,चंदन सिंह' दीपू, शुभम सिंह,राज सिंह, रोज सिंह,रिया, प्रिंस सिंह,अंश सिंह ,पंखुरी सिंहआदि गावं के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
मैरीटार विद्यालय में केक काटकर मनाया गया बाल दिवस, उत्साहित दिखे बच्चे :बाल दिवस पर केक काटकर दी बधाई स्कूल में ऐसे आयोजन से खुश दिखे बच्चे


संजीव सिंह बलिया।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में प्राथमिक विद्यालय मैरीटार   पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर  खंड विकास अधिकारी  बेरुआरबारी और ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह भोला जी बेरुआरबारी खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, बेरुआरबारी    विद्यालय के प्रधानाध्यापक   राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बेरुआरबारी के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ सिंह इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल मैरीटार बेरुआरबारी के महामंत्री अमित कुमार यादव रहे ।इस दौरान सभी अतिथि ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण किए  कार्यक्रम में उपस्थित सभी  छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान समर्पण के बारे में जानकारी दी गई। इस दिन के बारे में बच्चों को बताया गया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है। इनको बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई। बाल दिवस दिन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय मैरीटार पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाने की खास पहल शुरू की गयी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सुनीता सिंह, अनीता यादव, आदि शिक्षक कर्मचारी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य लेजर शो और गंगा आरती के बाद लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी
संजीव सिंह, बलिया। कार्तिक पूर्णिमा पर गुरूवार की मध्यरात्रि में गंगा व तमसा के संगम पर आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। लाखों लोगों ने डुबकी लगाने के साथ ही गंगा की कलरव करती लहरों पर दीपक भी जलाए। गंगा की रेती पर पहली बार लेजर शो भी हुआ। जिसके बाद ऐसा दृश्य उभरा मानो धरती पर आकाश गंगा उतर आई हो।

पौराणिक काल से महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि की तपोस्थली बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा व तमसा के संगम पर स्नान करने की परंपरा है। जो वर्तमान में भी बदस्तूर जारी है। लोक परम्परा के इस महापर्व पर बलिया और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और भृगु मंदिर व बालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। गुरुवार देरशाम से ही शहर से गंगा घाट तक बस श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। गुरुवार की देरशाम प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल व राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाकर फेमस हुईं स्वाति मिश्रा के गीतों से आस्था में गोते लगते हुए मध्य रात्रि के बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पवित्र डूबकी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शुक्रवार की सुबह तक अनवरत चलता रहा। गंगा की रेती पर जुटी लाखों की भीड़ गंगा मईया के प्रति कितनी आस्थावान थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है स्नान के बाद लोगों ने मोक्षदायिनी की आरती उतारी व भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।


लोगों का उत्साह भी गजब का था। दूर-दराज से आयी भीड़ ने गंगा की रेत पर लगे तम्बू-शमियाना में बैठकर कल्पवास किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर की मौजूदगी में मध्य रात्रि से पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। शुक्रवार सुबह तक दो लाख से अधिक लोगों ने गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान किया था। जबकि दोपहर तक यह संख्या पांच लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। महास्नान को लेकर नगरपालिका के साथ जिला व पुलिस प्रशासन की व्यापक तैयारियों का ही असर था कि स्नान के दौरान कहीं भी-कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत स्नानार्थियों को नहीं आयी। न तो घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की जाम या अन्य परेशानी हुई और न ही गंगा तट पर। मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी तो सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी बेहद सतर्क दिखे।
शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में मनाया गया बाल दिवस बाल मेला का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया।  नगरा:वृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय मुसहर  बस्ती उरैनी पर देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों से उनकी बातों का अनुसरण करने की अपील की
बाल मेला का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कहा की14 नवंबर हमारी युवा पीढ़ी के पालन-पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है. आज हमें पंडित नेहरू में बताये मार्गों में चलने की जरूरत है। बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। बच्चों ने पोस्टर व विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।स्कूल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बाल मेले में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जाम से निजात दिलाने पर आधारित मॉडल पेश किए। वहीं प्रदूषण से मुक्ति, घर में लगी आग को बचाव के उपाय आधारित मॉडल भी बनाए। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने बाल मेला  लगाया।इस मौके पर पूनम यादव,  व विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
संजीव सिंह बलिया। नगरा:   विकास खंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल कूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे विकास खंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।दिव्यांग बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन दिनांक 14 नवम्बर 2024 को बाल दिवस पर के शुभ अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की बाल क्रीडा प्रतियोगिता  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा के परिसर में किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम  व खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह   द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर  मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की 50 मी* दौड़, 100 मी दौड़, बालक/ बालिका वर्ग छु कर पहचानो, कुर्सी दौड़, गुब्बारा युद्ध और* रस्सी कस्सी की प्रतियोगिताए हुई, जिसमे 50 मी दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक प्रियांशु यादव ps डूमाडाण्ड l, प्रशांत यादव ps भितुकुना ll, कृष्ण वर्मा ps परशुरामपुर 50 मी दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक सलोनी यादव ps देकवारी l, रागिनी पासवान ps छित्तुपाली ll, रीता चौहान कंपो बभनौली lll 50 मी दौड़ बालिका उच्च प्राथमिक अनिशा ups बभनौली l, पायल Ups चचया ll, शिखा चौरसिया lll, 100 मी दौड़ बालक उच्च प्राथमिक धनंजय ups डिहवा l रौनक वर्मा Ups नगरा ll, अनिशा चौहान कंपो Ups बभनौली रंगो की पहचान दिव्या गुप्ता PS मेहराव l, उजाला Ups नगरा ll, अमन PS कसौण्डर-1 lll, कुर्सी दौड़ प्राथमिक स्तर नीतू यादव PS हप्ता l, प्रशांत यादव, ps भिटुकूना ll, सीमी यादव ps भंडारी ll, कुर्सी दौड़ उच्च प्राथमिक सुधांशु l, नवीन ll, अनीश ll, रस्सा कस्सी मे, रौनक, नीतू, गोलू, हिमांशु, सोनम, मनोज, अमन विजयी रहे, गुब्बारा फोड़ मे अमन, उजाला, अमन चौहान कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा आरoपीo सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों की छुपी प्रतिभाओ को उभाड़ने का आहवान किया, एOआरOपीO दयाशंकर ने अपने उदबोधन मे दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली विभागीय सुविधाओ पर प्रकाश डाला सीo एमo फेलो सुश्री प्रियंका यादव द्वारा अपना उदबोधन् दिया इस में प्रतियोगिताओं के आयोजन मे अपनी महत्वपूर्ण योगदान दयाशंकर प्रoअo Ups नगरा सत्य प्रकाश सिंह,अशोक शर्मा, बच्चा लाल, राज कुमार यादव, अजय श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश वर्मा ने किया।
शिक्षा-क्षेत्र नगरा के रघुनाथपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर    में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों से उनकी बातों का अनुसरण करने की अपील की. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा'ने कहा कि 14 नवंबर हमारी युवा पीढ़ी के पालन-पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है. आज हमें पंडित नेहरू में बताये मार्गों में चलने की जरूरत है। शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 14 नवंबर हमारी युवा पीढ़ी के पालन-पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है. आज हमें पंडित नेहरू में बताये मार्गों में चलने की जरूरत है। बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। सहायक अध्यापिका किरन यादव ने कहा पंडित नेहरू के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के विकास के लिए बच्चों का विकास जरूरी है. ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाये। विद्यालय के शिक्षिका सुनीता सिंह व रेनू यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था। उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इस मौके पर रीता सिंह, मालती,रेखा,मीरा, आदि लोग मौजूद रहे। अंत में बाल दिवस के मौके पर बच्चों को मिष्ठान्न वितरण व विशेष भोजन में पूड़ी सब्जी दिया गया।
आंवला वृक्ष के नीचे भंडारे का आयोजन सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मानगरा  बलिया। पवित्र कार्तिक मास के शुक्ल चतुर्दशी तिथि गुरूवार को पत्रकार ओम प्रकाश वर्मा ने आंवला वृक्ष के नीचे भंडारे का आयोजन का दर्जनों लोगों लो भोजन कराया। इससे पूर्व श्री वर्मा ने पुरोहित सुधाकर द्विवेदी के सानिध्य मे वैदिक विधि से आवला वृक्ष का पुजन अर्चन व हवन आदि का कार्य सम्पन्न किया। इस मौके पर राम गणेश तिवारी , सुरेंद्र तिवारी, हरिश्चंद सोनी, सुशील पांडेय, उदई साधु, शेषनाथ तिवारी, रामनाथ यादव, निर्मल, अजय, महावीर बरनवाल, रमाशंकर यादव, चंद्रशेखर यादव, त्रिभुवन सोनी, देवनारायण प्रजापति देवा भाई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बाल दिवस पर क्षेत्र में हुआ विविध कार्यक्रम
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। आर एन एल मेमोरियल एच एस स्कूल चांदपुर भाऊपुर में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया तथा बच्चों में मिष्ठान,फल वितरित किया बाल दिवस पर क्षेत्र में हुआ विविध कार्यक्रम
गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बच्चों को बाđ ल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रबंधक नागेंद्र सिंह, मुनिता सिंह, अजय परिडा के साथ अविभावकगण उपस्थित रहे ।
पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली में बाल मेले का हुआ आयोजन,बच्चों में दिखा उत्साह* *बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेले उद्देश्य: प्रतिमा उपाध्याय*
संजीव सिंह बलिया।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस 14 नवंबर 2024 को पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली दुबहर के प्रांगण में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल-मेले का आयोजन किया गया। अपने विभिन्न नवाचारो के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुकी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मेले का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में श्रीमति प्रिया सिंह केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बलिया द्वारा विद्यालय की छात्र छात्राओं के मध्य प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र छात्राओं को मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किए गए ।प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय की मानें तो बच्चों का सर्वांगीण विकास करना मेले का मुख्य उद्देश्य था।"बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनके अंदर कलात्मक रूप से विकास करना जरूरी है। मेला इसका अच्छा उदाहरण है।बच्चों ने मेले में बहुत ज्यादा एन्जॉय किया." इस अवसर पर महिला परिवार कल्याण विभाग से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ,कार्यालय सहायक हर्षवर्धन जी ,केस वर्कर वैजन्तीमाला ,नर्स नीलम शुक्ला ,रंजना यादव तथा विद्यालय परिवार प्रसून पाठक (सहायक अध्यापक ) ,निरुपमा सिंह (शिक्षामित्र ),कविता यादव (शिक्षा मित्र) रसोइयाँ उपस्थित रही।