पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो देशी रायफल, कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले दाऊदनगर अनुमंडल के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगाईन गांव से दो देशी राइफल एक देसी कट्ठा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार उर्फ मंडल ग्राम नगाईन का रहने वाला है.उस पर पूर्व में गोह थाने में तीन कांड दर्ज है। 

इस बात की जानकारी देते एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था इसका सत्यापन किया गया तो युवक की पहचान राहुल कुमार उर्फ बिटु पिता ब्रजेश शर्मा उर्फ मंडल शर्मा ग्राम नगाईन के रूप में कि गईं थी। 

गोह थानाध्यक्ष द्वारा इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए इसका सत्यापन के लिए ग्राम नगाईन प्रस्थान किया गया ग्राम नगाईन पहुंचने पर अपराधी  सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशान देही पर उसके घर में तलाशी के क्रम में टिन के बक्से में रखा गया देसी कट्टा,एक रायफल एक गोदरेज में एक राइफल्स , 57 गोली का खोखा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

 

गोह से श्रवण कुमार रिपोर्ट

4 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 2 की मौत 1 गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां घोड़दौड गांव में 4 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के क्रम में दोनों तरफ से एक-एक लाश गिर गई। बताया जाता है कि यह जमीन किसी तीसरे व्यक्ति की है जिसको दोनों पक्ष खरीदने का दावा कर रहे हैं। उस पर दोनों ही पक्ष कब्जा बजे की कोशिश में लगे हुए थे। इसी बीच खलिहान बनाने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। जिससे 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

मृतकों में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जिनमेंन बिंदेश्वरी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजू सिंह एवं रमता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं। वहीं बिंदेश्वरी सिंह घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर राजू सिंह की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। वहीं, पप्पू सिंह को घायल अवस्था में जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी भी मौत हो गई है। वहीं इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति रमता सिंह को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि 4 कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद में गुरुवार की देर रात लाठी- डंडे से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। 4 कट्ठा जमीन पर खलिहान लगाने को लेकर विवाद हो गया और वाद विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे एवं लोहे का रॉड का प्रयोग करते हुए जमकर मारपीट की गयी, जिसमें राजू सिंह, बिंदेश्वरी सिंह एवं पप्पू सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ओबरा ले जाया गया। यहां से स्थिति नाजुक होने के कारण रेफर कर दिया गया। जिसके बाद राजू और पप्पू की मौत हो गयी है।

परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनोज सिंह की जमीन थी ,जिस पर दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने कब्जे की बात को लेकर लड़ाई चलता रहता था। रमता सिंह द्वारा कहा जाता था कि उक्त जमीन पर उसने पैसा दिया है। वहीं बिंदेश्वरी सिंह द्वारा कहा जाता था कि इस जमीन पर उसने पैसा दिया है। दोनों अपने -अपने कब्जे को लेकर विवाद करते थे। इसी को लेकर बिंदेश्वरी सिंह द्वारा खलिहाल छिलने को लेकर बात कही गयी और उसी में दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई है,जिसमें यह घटना घटी है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।

घटना के सम्बंध में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि वे मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद के मामले पूर्व से उत्पन्न थे। इसी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में रमता सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अनिल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधन तथा एसआईटी गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शेष अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक राजु सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में गाय बांधने को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है, लेकिन जांच के दौरान चार कट्ठे की जमीन पर विवाद की बात सामने आई है।

बिना जमीन लिखवाये ही कब्जे की कोशिश में दो अपने-अपने घर से एक-एक नौजवान हो दिए हैं। सिर्फ 4 कट्ठे जमीन के लिए दो लोगों की हत्या हो गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ऑटो पलटने से तीन लोग घायल, 2 को गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर

औरंगाबाद : जिले में आज शुक्रवार को गोह थाना क्षेत्र के गोह दाउदनगर पथ पर पंडुकी मोड़ के समीप ऑटो पलटने से दो महिला एवं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया। 

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए 30 वर्षीय बाजार बर्मा पंचायत के झरहा गांव निवासी नागेंद्र चौधरी की पत्नी रीता देवी एवं गोह न्यू एरिया निवासी 65 वर्षीय गोपी सिंह को गया रेफर किया गया। जबकि झरहा गांव निवासी 55 वर्षीय मालती देवी को इलाज के बाद घर भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने ऑटो जब्त कर थाना लाया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार कुछ लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज किया गया है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित लोगों के द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

गोह से श्रवण कुमार रिपोर्ट

तीन दशक पुराने हत्या के मामले में तीन दोषी करार, 20 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे चार न्यायधीश आनन्द भूषण ने ओबरा थाना कांड संख्या -144/94, एसटीआर -256/96 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए तीन अभियुक्तों रामाशीष सिंह, रामदेव सिंह, जगदीश सिंह रामपुर ओबरा को हत्या के मामले में दोषी करार दिया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सभी तीनो अभियुक्तों को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है। सज़ा के बिन्दु पर 20/11/24 को भादंवि धारा -302/34 में सज़ा सुनाई जाएगी।

एपीपी अनील कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिकी सूचक रामचंद्र सिंह रामपुर ओबरा ने 25/10/94 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि उनके भाई जनार्धन यादव की भरूब मोड़ और रामपुर के बीच अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। घटना के पीछे के कारण जमीनी विवाद बताया गया था।

इस वाद में चार्जशीट 13 -07-95 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था और आरोप गठन 01/03/2000 में किया गया था। घटना स्थल से एक जिंदा गोली और दो खोखा बरामद किया गया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के इस गांव में धूमधाम से मनाई गई मगध सम्राट जरासंध की जयंती

*औरंगाबाद – जिले के हसपुरा प्रखंड के जलपुरा गांव में मगध सम्राट जरासंध जंयती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के बिहार प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के युवा नेता इंदल चंद्रवंशी ने फीता काट कर शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि जरासंध की जयंती बिहार के महान राजा जरासंध की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने महाभारत काल में राज किया था। यह जयंती हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। जरासंध की सबसे बड़ी विशेषता उनकी दानशीलता और न्यायप्रियता थी। उन्होंने अपने राज्य में ग़रीबों असहाय लोगों की मदद की और न्याय के लिए खड़े हुए। जरासंध का जन्म मगध राज्य में हुआ था। उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद राज्य का सिंहासन संभाला था। उन्होंने अपनी शक्ति और सैन्य बल के बल पर मगध राज्य को विस्तार किया और पड़ोसी राज्यों पर विजय प्राप्त की।

कहा कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली एवं पौराणिक रहा है। हमलोग मगध सम्राट जरासंध के वंशज हैं। उनके कार्यकलाप से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमलोगों को उनके विचार पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत कुमार चंद्रवंशी तथा मंच का संचालन मनोज कुमार चंद्रवंशी ने किया है।

इस मौके पर उपेंद्र चंद्रवंशी सचिन चंद्रवंशी कमलेश चंद्रवंशी कार्तिक प्रसाद और चुन्नू कुमार चितरंजन कुमार सुनील कुमार पंकज कुमार विष्णु कुमार विशाल कुमार सहित दर्जन लोगों ने जरासंध के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

डीएम ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं का समीक्षा बैठक आहूत की गई।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्माण होने वाले खेल मैदान का समीक्षा किया गया। उन्होंने प्रखंडवार खेल मैदान निर्माण में अभी तक की गई कार्य की प्रगति एवं योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन की समीक्षा किया गया। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए की खेल मैदान का निर्माण निर्धारित प्राक्कलन के अनुरूप एवं समय अवधि के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह सरकार की बहुत ही जनउपयोगी एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें आम जनता की सीधी भागीदारी होगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि को उक्त योजना के बारे में जागरूक करें।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया गया। उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में लक्ष्य के विरुद्ध सभी लाभुकों को आवास योजना स्वीकृत कर उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष का लगभग सभी आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना में अधिकांश आवास निर्माण पूर्ण कर लिए गए हैं एवं शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कारण एवं सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करना सुनिश्चित कराया जाए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले मे सोमवार की देर शाम सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि गोह मुख्यालय स्थित धोबी टोल निवासी 45 वर्षीय दीलीप रजक शाम को एनएच 120 स्थित इंडियन गैस एजेंसी से पैदल घर आ रहे थे। इसी बीच गोह की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार धक्का मार दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीएचसी गोह में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना गोह पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दिया।

इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तो वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोह पुलिस ने घटनास्थल स्थल से बाइक जब्त कर थाना लाया। जबकि बाइक सवार घटनास्थल से भागने में सफल रहा। स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
  
गोह से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
रफीगंज में शर्मनाक घटना: नशे में धुत व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ की गलत हरकत,हुआ गिरफ्तार"

रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया लेकिन इसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इस मामले में बच्चियों के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रंगे हाथ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो दिनों से गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पहले दिन बच्चीयों को चॉकलेट और ₹8-8 तीनों बच्चियों को दी और रूम में ले जाने का प्रयास किया लेकिन उस दिन बच्चीया़ नहीं गए।

शनिवार को फिर उक्त तीनों बच्चियों को आरोपी ने ₹5-5 दिए और रूम में ले गए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को शक होने पर उसकी रेकी करने लगे। आरोपी तीनों बच्चियों को अपने घर में ही ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में तीनों बच्चियों को कर दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की के माध्यम से सारी करतूत को देखा और हल्ला हंगामा करने पर आरोपी के घर के गेट को खुलवाया। इसके बाद आरोपी ने गेट खोला और आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीनों के परिजनों ने आवेदन दिया।

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और तीनों बच्चियों को जांच करावाया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने रविवार की अपराह्न करीब 2:30 में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सपुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया तथा बच्चियों को जांच करावाया गया । इनसे गलत हरकत की प्रयास की जा रही थी हालांकि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लूटपाट के कई कांडों के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद: जिले की बंदेया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना कांड संख्या 13 / 2020 के प्राथमिकी अभियुक्त स्वर्गीय बाबूलाल पासवान के पुत्र सुरेश पासवान को गया जिले के धर्मशाला स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर गया जिले के डेल्हा ,चंदौती और टिकारी थाना क्षेत्र में लूट कांड के कई प्राथमिकी दर्ज है और वह बहुत दिनों से फरार था।

वहीं बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

गोह से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

*घर में घुसकर गला दबाकर युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया।

मृतिका के चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के बाहर गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई। बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवाल फान कर घर में घुसे तो देखा की एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। यह (मृतिका ) सबसे छोटी पुत्री थी। इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।

इस संबंध में शनिवार की अपराह्न करीब 4:00 बजे के आसपास थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा हत्या कैसे हुई है। साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है। यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है।