*द्वाबा महोत्सव की रूपरेखा तैयार, शिल्पी राज के कार्यक्रम को लेकर दिख रहा भारी उत्साह*
रमेश दुबे
संत कबीर नगर- जनपद के नव सृजित नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा अन्तर्गत हैंसर बाजार की मान सिंह बाग में आगामी 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक तीन दिन आयोजित हो रहे द्वाबा महोत्सव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। जानकारी के मुताबिक 15 नम्बर की सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल से राम-जानकी मार्ग पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के साथ द्वाबा महोत्सव समारोह की शुरूआत हो जाएगी। उसी दिन शाम को 5 बजे मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलन कर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के बाद शाम 5.30 बजे से 6 बजे तक पर्णिका की टीम द्वारा सामूहिक नृत्य, शाम 6 बजे से 7 बजे तक लोकगीत गायक विनोद यादव द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी। शाम 7 बजे से 7.15 बजे तक टीम द्वारा लेजर शो, 7.15 बजे से 7.30 बजे तक द्वाबा क्षेत्र पर आधारित लघु फिल्म और उसके बाद 7.30 बजे से लेकर रात तक बजे तक भोजपुरी एक्टर एण्ड टीम द्वारा भोजपुरी नाइट शो की मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी।
16 नवम्बर की सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक द्वाबा क्षेत्र की प्राचीनतम विधा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के नामी-गिरामी पहलवान प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान दूसरी तरफ बाल विद्यालय परसादपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी। 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 से चार बजे तक अकरम अंजाना की टीम द्वारा लोकगीत और लोकनृत्य तथा 4 बजे से 5 बजे तक कारवां फाउंडेशन द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ओमप्रकाश दीवाना द्वारा लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी। उसके बाद रात 8 बजे से लेकर समाप्ति तक देश के ख्यातिप्राप्त विद्वान कवियों और शायरो द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में अपनी अपनी रचनाओं को पेश किया जाएगा जिसमें विकास बौखल, गजेन्द्र प्रियांशु, मोहन मुंतसिर, हास्य कलाकार अखिलेश द्विवेदी, साक्षी तिवारी, निकहत अमरोही, पवन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय शायर असद महताब, शैलजा सिंह, शरिक खलीलावादी, सलमान घोसवी और ज्योति सिंह एहसास अपनी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति करेगे।
17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र के प्रगतिशील किसान, शहीदों के परिवारों, पर्वतारोही, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व क्षेत्र के रचनाकार आदि विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 17 नवम्बर की शाम 4 बजे से 7 बजे तक फैशल और स्वीटी सिंह समेत अन्य कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। शाम सात बजे आईजी बस्ती द्वारा बतौर मुख्य अतिथि स्मारिका विमोचन एवं समारोह का समापन किया जाएगा। उसके बाद शाम 7.30 बजे से रात 10 बजे तक असित त्रिपाठी और गुल सक्सेना की टीम द्वारा बालीवुड नाइट कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
द्वाबा महोत्सव के बीच तीन दिनों तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने, कार्यक्रम में आ रहे कलाकारों की सुविधाओं का ख्याल रखने, अतिथियों के सेवा सत्कार करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि और उनकी टीम द्वारा लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। अतिथियों को लगातार आमंत्रण पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।
Nov 15 2024, 20:12