स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के सांसद पप्पू यादव के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया संज्ञान
स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के सांसद पप्पू यादव के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया संज्ञान उक्त के संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। यह जानकारी नितिन गडकरी ने सांसद पप्पू यादव को पत्र लिखकर दी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र में लिखा कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति में यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, पर्यटन और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने सांसद के आग्रह को प्राथमिकता के आधार पर विचार करते हुए इन सड़कों को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

         विदित हो कि सांसद पप्पू यादव ने 5 अगस्त 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाली दो प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में परिवर्तित करने का आग्रह किया था। इसमें उन्होंने एनएच-131ए से बेलौरी-मंझैली-कदवा-बारसोई-हरिश्चंदपुर और एनएच-107 से बनमनखी-चंपानगर-श्रीनगर-जलालगढ़-अमौर तक की सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने का अनुरोध किया था। सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस सकारात्मक रुख और निर्देश के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। इन सड़कों के राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इसके साथ ही यातायात सुगम होगा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और स्थानीय लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सांसद पप्पू यादव ने केवल पूर्णिया ही नहीं, बल्कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए भी बड़े प्रस्ताव रखे थे। उन्होंने मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाईवे-91 और इसके समानांतर खुर्दा-रामनगर-प्रतापगंज (सुपौल) पीडब्ल्यूडी सड़क को भी एनएच में परिवर्तित करने की मांग की थी। यह सड़कें एनएच-57 से जुड़ती हैं, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। ये जानकारी पूर्णिया सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी
एसएससी द्वारा एमटीएस की परीक्षा देने आए 35 मुन्ना भाई गिरफ्तार, केंद्र सहित एसएससी की संलिप्त आई सामने
एसएससी द्वारा एमटीएस की परीक्षा देने आए 35 मुन्ना भाई को पूर्णिया पुलिस ने परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है । यह गिरफ्तारी डिजिटल एग्जाम सेंटर पूर्णिया से की गई है । पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकीय शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि कुछ छात्रों के बदले दूसरे छात्र परीक्षा दे रहे थे जिसका बायोमेट्रिक नहीं मिला लिहाजा सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो चौंकाने वाले तत्व सामने आए । केंद्र के बगल में ओरिजिनल छात्र बैठे थे जहां से तार के द्वारा बायोमेट्रिक संचालित हो रहा था । यानी ओरिजिनल छात्र को दूसरे कमरे में बैठाया गया जहां से उसकी बायोमेट्रिक कराई गई । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गोरख धंधे में केंद्र के कर्मचारियों की भी मिली भगत सामने आई है और पूर्व में भी यहां पर इस तरह के फर्जी कैंडिडेट एग्जाम दे चुके हैं । उन्होंने कहा कि 35 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें 7 कर्मचारी हैं जबकि 14 छात्र हैं जो फर्जी तौर पर एग्जाम देने आए हुए थे बाकी के कैंडिडेट दूसरे कमरे में मौजूद थे जिसकी भी गिरफ्तारी हुई है ।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एसएससी की संलिप्तता भी दिख रही है और उसकी उड़नदस्ता टीम महज खाना पूर्ति करने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी । उन्होंने कहा कि यह बिहार लेवल का नेक्शस है जिसमें पटना, वैशाली, रोहतास ,कटिहार, समेत कई जिलों के लोग संलिप्त थे । जिनकी गिरफ्तारी हुई है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई में भारी मात्रा में चेक, 4-30 लाख नगद, लैपटॉप, मोबाइल और आधुनिक उपकरण के कई सामान बरामद किए गए हैं । जल्दी इस मामले में और बड़े खुलासे होंगे ।
नवजात बच्चा तस्करी गिरोह के एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस की टीम ने नवजात बच्चा तस्करी गिरोह के एक महिला समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के लंका टोला के संगीता रानी, कटिहार जिले के फलका थाना अंतर्गत छोटी चादर का अंकित राज एवं अविनाश कुमार शामिल है. बुधवार को एएसपी आलोक रंजन ने नवजात बच्चा तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि 10 से 12 दिन का एक नवजात बच्चा के बिक्री के लिए तस्कर गिरोह के सदस्य ग्राहक खोज रहे थे. इस आशय की सूचना एसपी को पिछले एक माह से मिल रही थी कि शहर में नवजात बच्चा तस्कर गिरोह के सदस्य, जिसका मोबाइल नंबर 7970932267 है,खरीद फरोख्त का काम कर रहे हैं. एक नवजात बच्चे के खरीद फरोख्त के लिए एक लाख रुपये लेने की बात चल रही थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक शत्रुघ्न मंडल एवं पुलिस निरीक्षक लाल बहादुर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस दल के कुछ सदस्य को खरीदार बनाकर गिरफ्तार किये गये तस्कर से बात कराया गया. बच्चों के तस्करी करने वाले अभियुक्त खरीदार बने हुए पुलिसकर्मी को पूर्णिया के भिन्न-भिन्न जगह बुलाते रहे.बातचीत के दौरान अंत में नवजात को एक लाख रुपये में के नगर थाना क्षेत्र के सत्यम धर्म कांटा के पास सौंपने पर बात बनी. पुलिस की टीम सादे लिवास में एक लाख रुपये लेकर धर्म कांटा के पास मंगलवार की देर रात को पहुंची और मौके पर तस्करी में शामिल अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में बरामद नवजात बच्चा पूर्णिया जिला का ही है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में तीन और लोग शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला संगीता रानी शहर के विभिन्न अस्पतालों में बच्चा डिलीवरी का काम करती है.पूछताछ से पता चला है कि गिरोह के लोग अब तक दो नवजात बच्चों को बेच चुके हैं. जो बच्चा बरामद किया गया वह तीसरा बच्चा है, जिसे एक लाख रुपये में बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि गठित टीम में बचपन बचाओ आंदोलन एवं एडीसीपीयू शामिल थे.बरामद बच्चा को एडीसीपीयू के निगरानी में विशिष्ट दत्तक संस्थान में रखा गया है.
पूर्णिया सांसद बड़बोला है ,प्रधानमंत्री के चरणधूलि भी नही है - राकेश कुमार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा झारखंड में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए मर्यादित बयान और 9000 बीघा जमीन की बात को लेकर सियासत शुरू हो गई है । पूर्णिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने संसद के मर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश जताया है और संसद का पुतला दहन किया है । इस मौके पर पूर्णिया के भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पप्पू यादव सांसद हैं सांसद बनकर रहे हमारे नेता के खिलाफ अगर और मर्यादित टिप्पणी करेंगे तो संसद को बेनकाब कर देंगे । उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बड़बोला पान में टिप्पणी करते हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं लेकिन उनके नेता के चरण के धुली के सामान भी पप्पू यादव नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि 9000 बीघा जमीन पप्पू यादव को क्या विरासत में मिली है या लूट कर लाए हैं यह सवाल है जिसकी जांच होनी चाहिए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अमर्यादित बयान पर पूर्णिया सांसद के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया द्वारा आज आरएन साह चौक पर एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अमर्यादित बयानों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव द्वारा की गई टिप्पणियों के विरोध स्वरूप आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री पप्पू यादव के बयानों की निंदा करते हुए श्री पप्पू यादव जी का पुतला दहन किया गया,इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री का सम्मान बनाए रखना ही नहीं, बल्कि राजनीति में स्वस्थ संवाद और मर्यादा का अनुसरण सुनिश्चित करना भी है कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, मनोज सिंह,राजीव रॉय,अनंत भारती,राजेश रंजन,संजीव सिँह,अरुण रॉय पुलक, संजय पोद्दार, मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता रॉय, दिलीप कुमार दीपक,गुप्तेश कुमार,विजय रॉय,पंकजा बैठा, किशोर जायसवाल, अजीत भगत,पंकज पटेल, नूतन गुप्ता,बबलू सहाय, विनय सिन्हा,अभ्यम लाल, सुमित सिंह, रितेश सिंह,प्रवीण चौरसिया ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
धु धु कर जल गया स्कूल, आग बुझाने की सभी कोशिशें हुई बेकार

पूर्णिया के बनमनखी में एक स्कूल में भीषण आग लग गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह स्कूल धू धू कर जल रहा है। आग की तेज लपटे आसमान को छू रही है। घटना बनमनखी बाजार के संग्रीला इंग्लिश स्कूल की है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। फिलहाल आग को नियंत्रित कर लिया गया है । लेकिन स्कूल के कई कमरे जलकर राख हो गए हैं । इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।
11 सूत्री मांगों को लेकर गुरही पंचायत के मुखिया ने सैकड़ो प्रतिनिधियों के साथ पूर्णिया से पटना तक के लिए शुरू किया पद यात्रा

गांधी जी के सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए पूर्णिया के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने कसबा से पटना तक की पदयात्रा निकाली है। यह पदयात्रा 24 नवंबर को पटना पहुंचेगी। जहां हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि 11 सूत्री मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना देंगे। गुरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर, गुरही पंचायत के मुखिया साजिया खातून ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर उन लोगों ने संकल्प लिया था कि 11 नवंबर को 11 सूत्री मांगों को लेकर वे लोग सैकड़ो प्रतिनिधियों के साथ 400 किलोमीटर लंबी दूरी से पटना तक की पदयात्रा करेंगे । आज वे लोग अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा पर निकले हैं । इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों का साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गांधीजी ने चंपारण से अपनी पदयात्रा शुरू की थी उसी तरह उन लोगों ने यह 400 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की है । उनकी 11 सूत्री मांगे जनहित की मांग है। जिसमें किसानों का ऋण माफ, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को बढ़ाने की मांग समेत 11 मांगे हैं । उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में पूर्णिया से सैकड़ो लोग निकल रहे हैं। और उम्मीद है पटना तक पहुंचते पहुंचते हजारों जनप्रतिनिधि और लोगों का उन्हें साथ मिल जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांग स्वीकार करेंगे। इससे पूरे बिहार के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। बाइट -- साजिया खातून, मुखिया गुड़ही कस्बा बाईट -- गुलाम सरवर, मुखिया प्रतिनिधि
हरभजन सिंह करेंगे 23 नवंबर को विद्या विहार, पूर्णिया में रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन
पूर्णिया एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा में नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद *रमेश चंद्र मिश्र* और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की स्मृति में स्थापित किया गया है। हरभजन सिंह ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए आयोजन में शामिल होने की खुशी जताई है।

प्रतिमा अनावरण और श्रद्धांजलि समारोह

इस अवसर पर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल में रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह अनावरण उनके शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान और समाज सेवा के प्रति समर्पण की स्मृति में किया जा रहा है।

स्टेडियम का भव्य उद्घाटन

नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम जिसका उद्घाटन स्वयं हरभजन सिंह करेंगे, 2000 से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है।

अंडर-17 टेनिस बॉल इंटर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अंडर-17 टेनिस बॉल इंटर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें परोरा स्कूल और विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, पूर्णिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इस प्रतियोगिता में कुल 40 स्कूलों ने भाग लिया था, जिसमें शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया गया।

क्रिकेट और फुटबॉल एकेडमी का शुभारंभ

खेल और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्या विहार द्वारा क्रिकेट एकेडमीऔर फुटबॉल एकेडमी की शुरुआत की जा रही है। ये एकेडमी युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करेंगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविदों, समाजसेवियों, उद्यमियों, और छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह उनके द्वारा समाज और शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान को सराहने का एक प्रयास है, जिससे वे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें।

रक्तदान शिविर का आयोजन

सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें इस मानवीय कार्य में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा।

शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की जीवनी का विमोचन

इस विशेष अवसर पर रमेश चंद्र मिश्र की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। यह पुस्तक उनके जीवन के संघर्ष, शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान, और समाज सेवा के अनुभवों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध पार्श्वगायक साईराम अय्यर अपनी प्रस्तुति देंगे। साईराम अय्यर अपनी अनूठी शैली में पुरुष और महिला स्वर दोनों में गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

कार्यक्रम स्थल और तिथि

तिथि:23 नवंबर 2024 - स्थान
विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया, बिहार,विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा, पूर्णिया, बिहार ,ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, मरंगा, पूर्णिया, बिहार, यह आयोजन शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की स्थायी विरासत को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उनके अधूरे सपनों को साकार करने के इस आयोजन में समाज और खेल जगत की प्रख्यात हस्तियों की उपस्थिति इसे और भी यादगार बना देगी। यह समारोह न केवल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में योगदान देने वालों का सम्मान करेगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बनेगा।
तीन बच्चे के साथ माँ ने की ख़ुदकुशी घटना रौटा थाना इलाके की

पूर्णिया में तीन बच्चों के साथ मां ने खुदकुशी कर ली । घटना रौटा थाना के किलपाड़ा गांव की  है । घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है । वही घटना के बाबत मृतका बबीता देवी के देवर मिथुन कुमार ने कहा कि उनका भाई मंदिर गया हुआ था। इसी बीच उनकी भाभी बबीता देवी ने पहले तीनों बच्चों को घर में ही फांसी पर लटका कर मार दी । फिर खुद भी फांसी पर लटक कर खुदकुशी कर ली । उन्होंने कहा कि पहले से वह मानसिक रूप से बीमार थी । वहीं इस बाबत बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार और रौटा थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टिया बताया जा रहा है कि महिला बबीता देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उनके पति मिस्टर कुमार शर्मा गांव में ही काली मंदिर गया हुआ था।

     इस बीच में 30 वर्षीय महिला बबीता देवी ने पहले अपने तीन बच्चों 8 साल की लड़की रिया , 5 साल का सूरज और 3 वर्षीय सुजीत को फांसी के फंदे से लटका कर मार दिया ।.फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।.जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था और चारों का शव घर में लटका हुआ था। एफ एस एल की टीम भी जांच मैं जुटी है । एफएसएल टीम ने भी बताया कि प्रथम दृष्टिया खुदकुशी का ही मामला प्रतीत होता है। 10 साल पहले बबीता देवी की शादी मिस्टर कुमार शर्मा के साथ हुई थी। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उनका डॉक्टर से इलाज भी कराया गया था। एक ही घर में तीन बच्चों समेत मां का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी
छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी है। पूर्णिया की मरंगा थाना पुलिस ने देर रात उफरैल चौक के पास से एक घर से 991 लीटर विदेशी शराब जप्त किया। सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा ने कहा कि मंटू यादव के घर में सीमेंट के बोरा से लदे टेलर में छुपा कर लाये गए 991 लीटर यानी 1858 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर में आशीष कुमार मंडल, शिवचंद्र कुमार और महिपाल राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि मंटू यादव पर पहले से भी हत्या का केस दर्ज है। येलोग पश्चिम बंगाल के कानकी से शराब लेकर उफरैल में मंटू यादव के गोदाम में लाया था। मंटू यादव फरार बताया जा रहा है।