अजित पवार दशकों तक हिंदू विरोधियों के साथ रहे...,महाराष्ट्र में मतदान से पहले फडणवीस का बड़ा बयान

#maharashtraassemblyelection2024devendrafadnavisajit_pawar

Image 2Image 3Image 4Image 5

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं। इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से दो गठबंधन के बीच की 'जंग' में तब्दील हो चुका है। एक तरफ जहां महायुति गठबंधन है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी। चुनाव हैं तो इस दौरान चुनावी प्रचार में तमाम तरीके की बायनबाजी भी हो रही है। बीते दिनों ऐसी ही एक बयानबाजी को लेकर अब महायुति गठबंधन के दो बड़े देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे ने बीच चुनाव में महाराष्ट्र एनडीए में दरार डाल दी है। इस नारे को लेकर अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस आमने-सामने आ गए हैं।

हाल ही में अजित पवार ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे का नारा महाराष्ट्र के लिए नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बटेंगे तो कटेंगे के नारे का समर्थन किया है। साथ ही फडणवीस ने इस नारे को लेकर अजीत पवार पर तीखा हमला किया है।

फडणवीस ने न्यू एजेंसी एएनआई से बातचीत में बंटेंगे तो कटेंगे नारे का महायुति और भाजपा में हो रहे विरोध पर कहा- मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता। इस देश का इतिहास देख लीजिए, जब-जब इस देश को जातियों, प्रांतों और समुदायों में बांटा गया, यह देश गुलाम हुआ है।

फडणवीस ने अजीत पवार को लेकर क्या कहा?

वहीं, महायुति की सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता अजित पवार ने योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का विरोध किया है और कहा है कि ऐसे नारों के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है। इस पर फडणवीस से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'अजित पवार कई दशकों तक ऐसी पार्टियों के साथ रहे हैं, जो खुद को कथित सेक्युलर बताती हैं। वे ऐसे लोगों के साथ रहे हैं जो हिंदुत्व का विरोध करते हैं, इसलिए उन्हें लोगों की भावनाएं समझने में थोड़ा समय लगेगा।

बटेंगे तो कटेंगे पर अजित ने क्या कहा था?

इससे पहले बटेंगे तो कटेंगे नारे का विरोध करते हुए अजित पवार ने कहा था कि यह सबका साथ, सबका विकास नहीं है। अजित ने कहा कि एक तरफ आप सबका साथ और सबका विकास की बात करते हो और दूसरी तरफ बटेंगे तो कटेंगे की बात करते हो। यह कैसे चलेगा? जूनियर पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र का सियासी मिजाज यूपी जैसा नहीं है। यहां लोग काफी समझदार हैं, इसलिए इन नारों का कोई मतलब नहीं है।

थरूर ने गैर-नेट पीएचडी वजीफे के बारे में चिंताओं पर सरकार की आलोचना की, कहा 10 साल में नहीं आए हैं बदलाव

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 2023 में संसद में गैर-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पीएचडी फेलोशिप वजीफे के बारे में 11 महीने पहले उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए समयसीमा के बिना जवाब मिलने के बाद सरकार की आलोचना की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

"क्या संबंधित नागरिक पिछले साल संसद में मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दे और 11 महीने बाद शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की ओर से आए जवाब को देखना चाहेंगे? क्या कोई इसमें मेरे द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब ढूंढ सकता है - 2012 से गैर-नेट पीएचडी फेलोशिप वजीफे में वृद्धि क्यों नहीं की गई?" थरूर ने गुरुवार को एक ट्वीट में पूछा। थरूर ने मजूमदार के जवाब को संलग्न करते हुए सवाल किया कि फेलो से उसी ₹8,000 पर जीवन यापन करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है जो उनके पूर्ववर्तियों को 2012 में मिल रहे थे? “क्या इस सरकार ने मुद्रास्फीति के बारे में नहीं सुना है? वास्तव में पिछले वित्तीय वर्ष में जब मैंने यह प्रश्न पूछा था, तब से वजीफे का मूल्य और भी कम हो गया है!”

दिसंबर 2023 में संसद में वजीफे पर अपने हस्तक्षेप में, थरूर ने उल्लेख किया कि गैर-नेट पीएचडी फेलो को मासिक ₹8,000 वजीफा और विज्ञान विषयों के लिए ₹10,000 वार्षिक और मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए ₹8,000 का आकस्मिक भत्ता मिलता है। यह वजीफा एक दशक से अधिक समय से अपरिवर्तित रहा है, जबकि अन्य फेलोशिप कार्यक्रमों को समय-समय पर संशोधित किया जाता है। थरूर ने वजीफे में संशोधन की कमी के कारण शोधकर्ताओं के सामने आने वाले वित्तीय तनाव को रेखांकित किया। “यूजीसी [विश्वविद्यालय अनुदान आयोग] विद्वानों के लिए शोध करने के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, देरी से किए गए संशोधनों ने मुद्रास्फीति दरों और जीवन-यापन की लागत में वृद्धि के कारण वित्तीय बोझ डाला है, जिससे उनके दैनिक जीवन और प्रभावशाली शोध के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रभावित हुई है,” थरूर ने संसद में कहा। उन्होंने शोध संस्थानों में अपर्याप्त संसाधनों और बुनियादी ढांचे तथा पर्यवेक्षकों से समर्थन की कमी के बारे में चिंता जताई।

मजूमदार ने थरूर की चिंताओं को स्वीकार करते हुए जवाब दिया। “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अन्य संबंधित अधिकारियों के परामर्श से मामले की विधिवत जांच की गई है। सरकार शोधार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति सचेत है और आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की समीक्षा करती रहेगी।”

मजूमदार ने वजीफे में संशोधन के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा या इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों का विवरण नहीं दिया।

यूजीसी ने नवंबर 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एमफिल कार्यक्रम को बंद कर दिया। दिसंबर 2023 में, इसने दोहराया कि विश्वविद्यालयों को एमफिल में छात्रों को प्रवेश देना बंद कर देना चाहिए। चार वर्षीय स्नातक डिग्री और कम से कम 75% अंक या समकक्ष ग्रेड वाले उम्मीदवार अब पीएचडी के लिए पात्र हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के साथ-साथ 37,000 रुपये मासिक वजीफे के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने के लिए वर्ष में दो बार नेट परीक्षा आयोजित करती है।

नई दिल्ली को पीछे छोड़ 1600 AQI पर, यह शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, भारत को हो सकता इससे खतरा

उत्तरी भारत के कई राज्य वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति से जूझ रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के इलाकों में इस नवंबर में दुनिया में सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया जा रहा है। दुनिया में वायु प्रदूषण के सबसे खराब मामले में, पाकिस्तान के लाहौर के एक इलाके में शुक्रवार को लगभग 1600 AQI दर्ज किया गया। स्विस मॉनिटर IQAir के अनुसार, लाहौर में CERP कार्यालय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह AQI 1587 था। वास्तव में, IQAir के अनुसार, लाहौर के चार इलाकों में शुक्रवार को AQI 1000 को पार कर गया - CERP कार्यालय, सैयद मरातिब अली रोड, पाकिस्तान इंजीनियरिंग सेवा कार्यालय और VTS।

Image 2Image 3Image 4Image 5

लाहौर का औसत AQI

गुरुवार को लाहौर का औसत AQI 1300 रहा, जिससे यह नवंबर 2024 के अधिकांश समय के लिए दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई उपायों के बावजूद, शहर का AQI हर दिन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लाहौर में खतरनाक वायु गुणवत्ता ने स्थानीय सरकार को इस सप्ताह के अंत तक स्कूल, पार्क और संग्रहालय बंद करने, मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने और कार्यालयों को कम क्षमता पर काम करने के लिए कहने पर मजबूर कर दिया है।

पाकिस्तान के कई शहर धुंध की मोटी चादर से जूझ रहे हैं, तापमान में गिरावट के बीच हर दिन दृश्यता कम होती जा रही है। स्थानीय समाचार आउटलेट एरी न्यूज़ के अनुसार, लाहौर में सिर्फ़ 24 घंटों में श्वसन और वायरल संक्रमण के 15,000 से ज़्यादा मामले सामने आए। पाकिस्तान अब कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण और धुंध की समस्या को खत्म करने के लिए सभी उपाय कर रहा है, जो देश में हर सर्दियों के मौसम में बनी रहती है।

इन उपायों में शादियों पर 3 महीने का प्रतिबंध लगाना और प्रांत के ज़्यादातर हिस्सों में धुंध के जवाब में परिवहन विभाग द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी करना शामिल है। अन्य उपायों में पाकिस्तान पंजाब सरकार द्वारा राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद करना शामिल है। पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान शहर वर्तमान में दुनिया में सबसे प्रदूषित हैं, और 70,000 से अधिक लोग प्रतिदिन स्मॉग से संबंधित समस्याओं के लिए उपचार प्राप्त करते हैं। खतरनाक स्मॉग बड़ी संख्या में वाहनों, निर्माण और औद्योगिक कार्यों के साथ-साथ सर्दियों के गेहूं-रोपण के मौसम की शुरुआत में फसलों को जलाने का एक उपोत्पाद है।

कांग्रेस में किसने कहा कि आर्टिकल 370 बहाल किया जाएगा', शाह के आरोपों पर भड़के खरगे ने कहा- बीजेपी झूठ फैला रही*
Image 2Image 3Image 4Image 5
#mallikarjun_kharge_on_article_370_said_amit_shah_lying
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच अनुच्छेद 370 का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आर्टिकल 370 पर बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे का विरोध किया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने का इरादा रखती है। यही नहीं, कांग्रेस चीफ ने कहा कि बीजेपी पर समाज में विभाजन पैदा करने के लिए आर्टिकल 370 के मुद्दे को जिंदा रखने चाहती है। पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपशब्द कहने का आरोप लगाया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हैं। (लेकिन) वह (खुद) कह रहे हैं कि कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर में) अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है। मुझे बताइए, यह किसने और कब कहा? आप एक मुद्दा उठा रहे हैं। अगर यह (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का प्रस्ताव) संसद में पहले ही पारित हो चुका है, तो आप फिर से इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं? खरगे ने आगे कहा कि इसका मतलब है कि आप इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं ताकि लोग बंट जाएं। अगर आप यह कहना चाहते हैं तो कश्मीर जाकर कहिए। कश्मीर में चुनाव खत्म हो चुके हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में रद्द कर दिया था। अब पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें केंद्र से कहा गया था कि वह पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करें। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में है, जो जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करती है। ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दे को जर-शोर से भुनाया है।
मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा के बाद केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, इन 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू*
Image 2Image 3Image 4Image 5
#center_imposed_afspa_manipur_5_districts
मणिपुर में एक बार हिंसा भड़क गई है। जिरीबाम में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। जिसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है। यहां 7 नवंबर से शुरू हुई हिंसा में 14 लोग मारे गए हैं। स्थिति बेहद तनावपूर्ण होते देख केंद्र सरकार ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम समेत पांच जिलों के छह पुलिस थाना इलाकों को 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया। यहां शांति बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट (अफस्पा) लागू कर दिया है।यह 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 14 नवंबर को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि इंफाल वेस्ट, ईस्ट, जिरीबाम, कांगपोकपी और बिश्नुपुर जिलों के सेकमाई, लामसांग, लामलाई, जिरीबाम, लीमाखोंग और मोइरांग पुलिस थाना इलाकों में अफस्पा लगाया गया है। गृह मंत्रालय मामले पर पल-पल का अपडेट ले रहा है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अफस्पा को हटाने के मामले में अगर इस बीच इसे नहीं हटाया गया तो यह इन इलाकों में 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा। *क्यों लागू किया गया अफस्पा ?* सरकार ने बताया कि मणिपुर राज्य में सिक्योरिटी रिव्यू करने के बाद यह पाया गया कि मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की वजह से यहां स्थिति अस्थिर बनी हुई है। इन इलाकों में रूक-रूक कर गोलाबारी हो रही है। ऐसे में सामान्य जनजीवन और जिंदगियों को देखते हुए यह जरूरी समझा जाता है कि इन इलाकों में अफस्पा लागू कर दिया जाए। *अब राज्य के 13 इलाकों में अफस्पा लागू नहीं* इससे पहले मणिपुर के 19 थाना इलाकों को छोड़कर 26 सितंबर को एक अधिसूचना जारी करके संपूर्ण मणिपुर राज्य को 1 अक्टूबर, 2024 से छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया था। केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद अब राज्य के 13 इलाके ही अफस्पा से बाहर हैं। इससे पहले 1 अक्टूबर को मणिपुर सरकार ने इम्फाल, लाम्फल, सिटी, सिंगजमई, सेकमई, लमसांग, पटसोई, वांगोई, पोरोमपाट, हेइंगांग, लाम्लाई, इरिलबंग, लेइमाखोंग, थौबाल, बिश्नुपुर, नंबोल, मोइरंग, काकचिंग, और जिरिबाम को अफस्पा से बाहर रखा था। *क्या है अफस्पा?* 'अफस्पा' अधिनियम 'अशांत क्षेत्रों' को 'शांत' करने के तहत सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों को असीमित ताकत देता है। इसे जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लागू कर सकती है। इसके तहत सुरक्षाबलों को अशांत क्षेत्र घोषित एरिया में यह अधिकार मिल जाता है कि वह कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी वारंट और बाधा के कार्रवाई कर सकती है। अफस्पा को सबसे पहले असम क्षेत्र में नगा विद्रोह से निपटने के लिए लागू किया गया था। इसे आप आसानी से इन पॉइंट में भी समझ सकते हैं। • अफस्पा सेना, राज्य और केंद्रीय पुलिस बलों को बिना किसी वारंट घरों की तलाशी लेने और किसी भी संपत्ति को नष्ट करने वालों को गोली मारने की शक्तियां देता है. • अफस्पा को सरकार तब लागू करती है जब आतंकवाद या विद्रोह का मामला होता है और भारत की क्षेत्रीय अखंडता खतरे में होती है। • जिस एरिया में अफस्पा लागू है, वहां सुरक्षा बल किसी भी व्यक्ति को संदेह के आधार पर बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती है। यही नहीं, अगर किसी ने संज्ञेय अपराध किया है या वह करने वाला है तो सुरक्षाबल उसे भी बिना वारंट के अरेस्ट कर सकती है। *एक बार फिर भड़की हिंसा* बता दें कि सोमवार को मणिपुर के जिरिबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 10 संदिग्ध उग्रवादी मार गिराए गए थे। सैनिकों की वर्दी पहनकर आए उग्रवादियों ने एक पुलिस थाने और निकटवर्ती सीआरपीएफ शिविर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। इस एनकाउंटर के अगले दिन यानी 12 नवंबर को सशस्त्र आतंकवादियों ने जिले से महिलाओं और बच्चों सहित छह नागरिकों को अगवा कर लिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और बढ़ गया है। 7 नवंबर से शुरू हुई हिंसा में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें तीन पुरुष और महिलाएं शामिल हैं।
अजित पवार के खुलासे पर शरद पवार ने भी भर दी हामी, बताई अडानी की मीटिंग की सच्चाई

#sharadpawarrevealedwhatwasthetruthofgautamadanimeeting

Image 2Image 3Image 4Image 5

अजित पवार ने एक इंटरव्यू में 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी के साथ हुए गठबंधन में उद्योगपति गौतम अडानी की भूमिका का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, उद्योगपति गौतम अडानी 5 साल पहले बीजेपी और अविभाजित शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बीच बातचीत का हिस्सा थे। महाराष्ट्र में जारी चुनाव के बीच अजीत पवार के इस बयान ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। बीजेपी के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं दिख रहा है। इस बीच खुद शरद पवार को आगे आना पड़ा है।शरद पवार ने पांच साल पहले गौतम अडानी के घर हुई बैठक को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

शरद पवार ने बताया कि कैसे उनके कुछ सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके कुछ सहयोगियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाफ चल रहे केंद्रीय एजेंसियों के मामले वापस ले लिए जाएंगे। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पवार ने बताया कि उनके सहयोगियों ने उनपर बीजेपी नेताओं से मिलकर यह ऑफर खुद सुनने का दबाव डाला था। इसके बाद ही पवार अमित शाह से मिलने गौतम अडानी के घर डिनर पर गए थे। लेकिन वो इसलिए पीछे हट गए क्योंकि उन्हें ये यकीन नहीं था कि बीजेपी अपना वादा निभाएगी।

अडानी ने सिर्फ डिनर होस्ट किया, चर्चा में शामिल नहीं थे-शरद पवार

भतीजे के बयान पर शरद पवार ने कहा, बैठक जहां आयोजित की गई थी, मेन बात उस लोकेशन की थी। अडानी के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई थी। ऐसे में उनका नाम आया। अडानी ने रात्रिभोज की मेजबानी की लेकिन वो हमारी पूरी राजनीतिक चर्चा में भाग नहीं ले रहे थे। शरद पवार ने कहा, मैं शरद पवार खुद वहां था, अमित शाह और अजित पवार भी थे। सत्ता-बंटवारे की बातचीत अजित पवार के उप-मुख्यमंत्री के रूप में सुबह-सुबह शपथ लेने से पहले हुई थी। जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया, ताकि सरकार बनाई जा सके। हालांकि वो सरकार बमुश्किल 80 घंटे तक ही चल सकी।

अजीत पवार ने क्या कहा

इससे पहले अजित पवार ने एक वेबसाइट को दिए एक साक्षात्कार में कहा- हर कोई जानता है कि 2019 में महाराष्ट्र की सरकार बनवाने के लिए बैठक कहां हुई थी? सभी वहां थे। अमित शाह वहां थे, देवेंद्र फडणवीस वहां थे, गौतम अडानी वहां थे, पवार साहेब (शरद पवार) वहां थे। प्रफुल पटेल वहां थे, अजित पवार वहां थे। उस समय बीजेपी के साथ जाने का निर्णय शरद पवार की जानकारी में किया था, और एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने सर्वोच्च नेता का मैंने अनुसरण किया था। उस एपिसोड का दोष मुझ पर आया और मैंने स्वीकार किया। मैंने दोष अपने ऊपर लिया और किसी के ऊपर कोई बात नहीं आने दी।

*दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में फैली धुंध की चादर, राजधानी और आस-पास आज से ग्रैप-3 लागू*
Image 2Image 3Image 4Image 5
#delhi_smog_aqi_air_pollution_grap_3_restrictions
देश की राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर की हवा जहरीली हो चुकी है। प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दिल्ली में हवा की गति व दिशा बदलने से वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है।एक तरफ कोहरा बढ़ने से प्रदूषण का स्तर और खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 500 के करीब पहुंच गया है। दिल्ली की हवा के गिरती क्वालिटी के बाद भी CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने राज्य में शुक्रवार से GRAP-3 लागू कर दिया है। बीते बृहस्पतिवार को सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 424 दर्ज किया गया। इसमें बुधवार की तुलना में छह सूचकांक की वृद्धि देखने को मिली। इससे हवा और दमघोंटू हो गई है। इसके अलावा 15 नवंबर को भी कई इलाकों में एक्यूआई 450 के ऊपर है। • आनंद विहार 441 • बवाना 455 • जहांगीरपुरी 458 • मुंडका 449 • रोहिणी 452 • वजीरपुर 455 मौजूदा वक्‍त में एयर क्‍वालिटी का स्‍तर यानी एक्यूआई 400 पार है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी माना जाता है। ऐसे में GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है। आज यानी शुक्रवार से ग्रेप-3 के तहत नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आज से किन नई चीजों पर दिल्‍ली-एनसीआर में बैन लगाया गया है। *ग्रैप 3 में रहती हैं ये पाबंदियां* • BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल फोर व्हीलर गाड़ियों पर बैन। • हल्के कमर्शियल गाड़ियों, डीजल ट्रकों की एंट्री पर रोक। • गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन पर रोक। • तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पाबंदी। • इमरजेंसी के लिए ही डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल की छूट। • प्राइमरी क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लास को लेकर राज्य सरकार फैसला ले सकती हैं। *दिल्‍ली मेट्रो को दी गई एक्‍स्‍ट्रा जिम्‍मेदारी* दिल्‍ली मेट्रो GRAP-3 के लागू होने के बाद आज एक्‍स्‍ट्रा 20 ट्रिप लगाएगी। GRAP-2 के तहत मेट्रो पहले ही एक्‍स्‍ट्रा 40 ट्रिप लगा रही है। इसमें 20 और ट्रिप जोड़े जाएंगे। दिल्ली मेट्रो अब कुल 60 एक्‍स्‍ट्रा ट्रिप लगाएगी। दिल्‍ली सरकार राजधानी के लोगों को कारपूल करने और जितना संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दे रही है।
कौन हैं स्टीफन मिलर? ट्रंप कैबिनेट में शामिल ये अधिकारी है 'वीजा हेटर', भारतीयों के लिए ना बन जाए मुसीबत

#donald_trump_pick_h1b1_visa_hater_stephen_miller_in_his_new_cabinet

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने मंत्रीमंडल और सरकार चलाने में मदद करने वाले अधिकारियों का चुनाव कर रहे हैं। इसी बीच, ट्रंप ने राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त किया है। मिलर को ट्रंप सरकार में इस नई जिम्मेदारी का मिलना हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है क्योंकि वह इमिग्रेशन के मामलों में काफी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देते हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप का यह फैसला अमेरिका में रहने वाले भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है। बता दें कि मिलर H1B1 वीजा के कड़े आलोचक रहे हैं। 

कौन हैं मिलर?

मिलर ट्रंप के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सहयोगियों में से एक हैं, जो व्हाइट हाउस के लिए उनके पहले चुनाव कैंपेन से ही जुड़े हुए हैं। वे ट्रंप के पहले कार्यकाल में एक वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में एक केंद्रीय व्यक्ति रहे हैं, विशेष रूप से आव्रजन पर, जिसमें 2018 में एक निवारक कार्यक्रम के रूप में हजारों अप्रवासी परिवारों को अलग करने का ट्रंप का कदम भी शामिल है।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से, मिलर ने अमेरिका फर्स्ट लीगल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, जो कि ट्रम्प के सलाहकारों का एक संगठन है, जिसे अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के रूढ़िवादी संस्करण के रूप में बनाया गया है, जो बाइडेन प्रशासन, मीडिया कंपनियों, विश्वविद्यालयों और अन्य को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धर्म और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चुनौती देता है।

अप्रवासियों को लेकर ट्रंप प्रशासन का विपरीत रुख

फोर्ब्स के अनुसार, अमेरिका में बहुत से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और उच्च-कुशल अप्रवासी अमेरिका में आकर पढाई करते हैं और फिर नौकरी करते है। इसका अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अमेरिका की आर्थिक सहमति के बावजूद, ट्रंप प्रशासन ने इसके विपरीत रुख अपनाया हुआ है। H1B1 वीजा पर बैन लगाने के अलावा अधिकारियों ने यूएसए में पढ़ाई करने के लिए इसे कम आकर्षक बनाने के लिए नीतियों का पालन किया है। 

भारतीयों की कैसे बढ़ सकती है परेशानी

बता दें कि H1B1 वीजा अमेरिका में इंटरनेशनल छात्रों समेत हाई स्किल्ड विदेशी नागरिकों को अमेरिका में लंबे समय तक काम करने, नौकरी से जुड़े इमिग्रेशन और अमेरिकी नागरिक बनने का मौका देता है। मिलर के कड़े रूख के कारण कई छात्रों और लोगों को वीजा के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी के अवसर सीमित हो सकते हैं। वहीं कई लोगों को वीजा में देरी या वीजा रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ सकता है।

दिल्ली नगर निगम में आप ने लहराया जीत का परचम, महेश खींची बने मेयर

#aap_wins_in_municipal_corporation_mahesh_khinchi_becomes_new_mayor

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को मात दी। आप के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया। इसके बावजूद भी पार्टी को जीत मिली। महेश कुमार को 133 वोट मिले जबकि भाजपा के पार्षद को 130 वोट प्राप्त हुए, दो वोट रद्द हुए। 

इस चुनाव में कुल 265 वोट पड़े हैं। महेश खींची को कुल 135 वोट मिले लेकिन उनके उनके 2 वोट अमान्य घोषित किए गए जिसके बाद उन्हें 133 मान्य मत मिले। महेश कुमार खींची देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं। बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले। आप ने तीन वोटों से बाजी मार ली।

एमसीडी नियमों के अनुसार, दिल्ली में हर साल महापौर के चुनाव होते हैं। यह चुनाव अप्रैल में होते हैं। पहला कार्यकाल महिलाओं के लिए, दूसरा ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा आरक्षित श्रेणी के लिए और आखिरी दो कार्यकाल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए निर्धारित हैं। इस कार्यकाल के लिए दिल्ली मेयर का पद दलित उम्मीदवार के लिए रिर्जव है।

बीजेपी ने पकड़ी कांग्रेस की “राह”, महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक, हो रही संविधान की चर्चा

#bjp_hijacked_constitution_amendment_in_maharashtra_and_jharkhand

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस साल मई में हुए हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था। बीजेपी इसको लेकर आत्मविश्वास से लबरेज थी। हालांकि, उसे मुंह की खानी पड़ी। भाजपा ने सर्वाधिक 240 सीटें हासिल की, लेकिन 400 पार का सपना चकनाचूर हो गया था। जबकि सालों से कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं।इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विजेता साबित हुई। कांग्रेस पार्टी को 47 सीटों का शुद्ध लाभ हुआ। उसने 2019 में कुल 52 सीटें जीतीं थीं जो अब बढ़कर 99 हो गईं। माना जाता है कि कांग्रेस को संविधान का मुद्दा उठाया फायदेमंद साबित हुआ था।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के दौरान ये नैरिटिव जोर शोर से खड़ा किया था कि बीजेपी लोक सभा में 400 सीटें इसलिए जीतना चाहती है कि वो संविधान में संशोधन कर आरक्षण खत्म कर सके। कांग्रेस का ये नैरेटिव का भी कर गया। खासकर उत्तर प्रदेश में तो इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया। उत्तर प्रदेश में दलित और पिछड़े वर्ग ने बीजेपी का साथ तकरीबन छोड़ ही दिया। नतीजा राहुल और समाजवादी पार्टी के हक में रहा। बीजेपी को राज्य में 29 सीटों का नुकसान हुआ। उस वक्त राहुल गांधी लगातार लाल रंग की संविधान की किताब अपने साथ लिए वोटरों के बीच घूमते रहे। उस वक्त उनका नारा था संविधान को बचाना है।

बीजेपी ने पकड़ी कांग्रेस की राह

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से गंभीर सबक लिया। बीजेपी भी कांग्रेस की राह पर चल पड़ी है। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को उस मुद्दे को ही “हथिया” लिया है। महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी रैलियों में अब बीजेपी, कांग्रेस पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगा रही है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस और उनके साथियों को बाबा साहब के संविधान से नफरत है। बीजेपी को मालूम है कि महाराष्ट्र को बाबा साहेब के अपमान की बात बहुत प्रभावित करती है।

संविधान के नाम पर लाल किताब बांटने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं। कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान! लेकिन लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना। ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच का नमूना है। ये कांग्रेस वाले देश में बाबा साहब का नहीं बल्कि अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं। कांग्रेस और उनके साथियों को बाबा साहब के संविधान से नफरत है।'

संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप

पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के छतरपुर की चुनावी सभा अपने भाषण का फोकस इसी पर रखा। उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि राहुल गांधी संविधान की नकली किताब बांट कर बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं। शाह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण और संविधान की बात कर रही है लेकिन संविधान से वही सबसे ज्यादा खिलवाड़ करती है। शाह ने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने महाराष्ट्र में उलेमाओं के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों- पिछड़ों और आदिवासियों का हिस्सा काटकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है।

यहां से मिली को मिला मुद्दा

यही नहीं, इस बार राहुल के विरोध में कुछ वीडियो भी बीजेपी के सोशल हैंडलों से शेयर हुए। ये वीडियो महाराष्ट्र का ही बताया गया। नागपुर में राहुल गांधी ने संविधान सम्मेलन का आयोजन किया था और वहां संविधान की प्रतियां बांटी गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की ओर से रचित संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि जीने का तरीका है। उन्होंने जातिगत जनगणना, ओबीसी आरक्षण और संविधान की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इस दौरान एक लाल रंग की किताब बांटी गई, जिस पर संविधान लिखा था, लेकिन वह अंदर से खाली थी। इसके बाद से ही बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।