आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के फूलपुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण, राजस्व वृद्धि पर दिया जोर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  आजमगढ़ सर्किल-2 के नए अधीक्षक अभियंता ने चार्ज लेते ही फूलपुर सबस्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
चार्ज लेते ही नवागत अधीक्षक अभियंता छैल बिहारी  गुरुवार को फूलपुर सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुँच गए। उन्होंने सबस्टेशन का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही बकायेदारों से राजस्व वसूली की बात भी कही। कहा कि उपभोक्ताओं से टर्न ओवर बढ़ाने तथा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एसएन सिंह अवर अभियंता मनीष कुमार आदि रहे।

आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के फूलपुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण, राजस्व वृद्धि पर दिया जोर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  आजमगढ़ सर्किल-2 के नए अधीक्षक अभियंता ने चार्ज लेते ही फूलपुर सबस्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
चार्ज लेते ही नवागत अधीक्षक अभियंता छैल बिहारी  गुरुवार को फूलपुर सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुँच गए। उन्होंने सबस्टेशन का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही बकायेदारों से राजस्व वसूली की बात भी कही। कहा कि उपभोक्ताओं से टर्न ओवर बढ़ाने तथा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एसएन सिंह अवर अभियंता मनीष कुमार आदि रहे।

आजमगढ़:-अयोध्या और काशी के मध्य स्थित दुर्वाषा धाम का है पौराणिक महत्व, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा है सैलाब
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 7  किलोमीटर दूर पौराणिक दुर्वाषा धाम लोगों की आस्था और पर्यटन का बड़ा केंद्र है। यहां तमसा-मंजूषा नदियों के संगम के एक छोर पर ऋषि दुर्वाषा का मंदिर तो दूसरी छोर पर प्राचीन शिव मंदिर है। कहा जाता है कि ऋषि दुर्वाषा की तपस्या से प्रसन्न होकर शिवलिंग स्वत: प्रकट हुआ। यहां श्रावण मास के अलावा कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिन का बड़ा मेला लगता है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं दिखता।
-----------------
काशी और अयोध्या की दूरी समान---
यहां स्थित शिव मंदिर से जितनी दूरी अयोध्या की उतनी ही दूरी काशी की है। दो तीर्थस्थलों के बीच होने से इसका महत्व और बढ़ जाता है। काशी और अयोध्या दोनों की दूरी ट्रेन से 91 और 97 किमी है। 
------------ 
दो भागों में बंटा है धाम ::::
-फूलपुर तहसील के बनहर मय चक गजड़ी गांव में मंजूषा के एक छोर पर मंदिर में ऋषि दुर्वाषा की प्रतिमा स्थापित है, तो दूसरे छोर पर निजामाबाद तहसील के दुर्वाषा गांव मेें प्राचीन शिव मंदिर है, जहां मेला लगता है। मेलार्थी स्नान के बाद  ऋषि की प्रतिमा का दर्शन-पूजन करते फिर मेले का आनंद लेते हैं।
-------
मान्यता ::::
-फूलपुर तहसील मुख्यालय से सात किमी दूर स्थित धाम के बारे में पुराणों में वर्णित मान्यताओं के अनुसार महर्षि दुर्वाषा तमसा-मंजूषा नदियों के संगम पर तपस्या के बाद धरती में समाहित हो गए थे। सृष्टि के निर्माण के समय ही अत्रि मुनि और अनुसुइया के तीन पुत्र दुर्वाषा, दत्तात्रेय और चंद्रमा का जन्म हुआ था। भगवान राम जनकपुर जाते समय दुर्वाषा होकर गए थे। 
-------
ऐसे पहुंंचे धाम तक:::
-वाराणसी से आने वाले जिला मुख्यालय से 18 किमी पहले मुहम्मदपुर उतरकर निजी साधन से फरिहां, सरायमीर, फूलपुर होते हुए जा सकते हैं। अयोध्या से आने वाले निजी साधन से कप्तानगंज उतरकर अहरौला होते हुए धाम तक पहुंचेंगे।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ ही ट्रेनों से की जा सकती है यात्रा::::
 अयोध्या से दुर्वाषा धाम पहुँचने के लिए सड़क मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सहारा लिया जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फुलवरिया उतरकर माहुल होते हुए 6 किमी फूलपुर पहुँचकर दुर्वाषा धाम पहुँच सकते हैं। वहीं ट्रेन से 97 किमी जौनपुर जनपद के शाहगंज जंक्शन पर उतरकर 14 किमी फूलपुर पहुँचकर दुर्वाषा धाम जाया जा सकता है। जनपद मुख्यालय से एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही सवारी गाड़ी का प्रयोग फूलपुर तक के लिए उपलब्ध है। कुल दूरी लगभग 40 किमी है। फूलपुर से आटो रिक्सा से दुर्वाषा धाम पहुँच सकते हैं। काशी से ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों से फूलपुर पहुँचकर दुर्वाषा धाम जाया जा सकता है। काशी से कई ट्रेनें शाहगंज जंक्शन तक आती हैं। काशी से शाहगंज जंक्शन की दूरी 91 किमी है।  ट्रेन से यात्रा करने के लिए अयोध्या और काशी से लगभग समान दूरी तय करनी होगी।
-युवक युवतियों से लेकर बुजुर्ग तक पहुँचते हैं दुर्वाषा धाम:::;::
दुर्वाषा धाम की महत्त्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पर दुर्वाषा ऋषि के साथ ही शिवजी का दर्शन करने युवक युवतियों से लेकर बुजुर्ग तक पहुँचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में एक लाख के करीब श्रद्धालु पहुँचते हैं। बाकी समय में भी दिन भर लोग पूजा पाठ के साथ ही कड़ाही चढ़ाते हैं। इस साल 14 नवंबर को बटोर, 15 नवंबर को मुख्य नहान जबकि 16 नवंबर को स्थानीय मेला है।

आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के फूलपुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण, राजस्व वृद्धि पर दिया जोर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  आजमगढ़ सर्किल-2 के नए अधीक्षक अभियंता ने चार्ज लेते ही फूलपुर सबस्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
चार्ज लेते ही नवागत अधीक्षक अभियंता छैल बिहारी  गुरुवार को फूलपुर सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुँच गए। उन्होंने सबस्टेशन का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही बकायेदारों से राजस्व वसूली की बात भी कही। कहा कि उपभोक्ताओं से टर्न ओवर बढ़ाने तथा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एसएन सिंह अवर अभियंता मनीष कुमार आदि रहे।

आजमगढ़:- 27 वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता  का शुभारम्भ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता  का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अभिप्रेरित कर शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 6 जनपदों के 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 8-8, भदोही से 5 तथा जनपद वाराणसी से 2 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-राजकीय महाविद्यालय अंबारी की  शोध छात्रा ज्योति यादव को मिली पीएचडी की उपाधि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी,   के हिंदी विभाग से डा उदयभान यादव के निर्देशन में " कबीर की सामाजिक चेतना और आज का समय " शीर्षक पर शोध कर रही ज्योति यादव को पूर्वांचल विश्वविद्यालय  जौनपुर से मिली पीएचडी की उपाधि मिली है। महाविद्यालय द्वारा शुभकामनाएं दी गयी हैं। 
शोध निर्देशक डॉ उदयभान यादव वर्तमान में  शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में तैनात हैं ने बताया कि " कबीर की सामाजिक चेतना और आज का समय " विषय पर पीएचडी मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय के शोध सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज के हिन्दी विभाग में कार्यरत डाॅ संतोष कुमार सिंह एवं शोध निर्देशक डाॅ.उदयभान यादव हिन्दी विभाग,शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर द्वय परीक्षक रहे।  शोधार्थिनी का शोध केंद्र हिन्दी विभाग,गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी है। अंत में शोधार्थिनी को पीएचडी मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ सैयद मोहम्मद अफसर, शोध गंगा पोर्टल प्रभारी डाॅ बिदुतमल, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, शोधार्थी अश्वनी कुमार एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।


आजमगढ़:-वृंदावन मैरेज हाल का मंत्री दारा सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश स्थित दीदारगंज खेतासराय मार्ग व फुलेश जैगहां मार्ग  के मध्य स्थित नव्य भब्य दिब्य बहुप्रतीक्षित वृंदावन मैरेज हाल का शुभारंभ मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान नें क्षेत्रवासियों की गरिमामई उपस्थिती में अपने कराम्बुज से फीता काटकर कर्तल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने मैरेज हाल का अवलोकन किया तत्पश्चात आमगांव निवासी जगजीवन सिंह ने मंत्री दारा सिंह चौहान को अंगवस्त्रम व भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की इस अवसर पर पं0 आशुतोष मिश्र, जगजीवन सिंह, राम जीवन सिंह, अवधेश सिंह, सूरज सिंह, दीपक सिंह, नीरज सिंह, विपुल सिंह, उपेंद्र सिंह गुड्डू प्रधान, क्रांति सिंह, उमेश सिंह सुड्डू,दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, आकाश सिंह, दीपक यादव ,आशीष सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-बंदरो के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर तहसील के सैदपुर के ग्रामीणों ने बंदरो के आतंक से परेशान होकर  तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर गुहार लगायी है । गांव के लगभग 3 दर्जन से अधिक  लोगों को बंदर काट कर घायल  चुके है ।  बंदरो के आतंक से ग्रामीण परेशान है । एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी  ने तत्काल बंदरो के आतंक से बचाव के लिए बनक्षेत्राधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया है । 
 
   सैदपुर गांव के ग्रामीण बंदरो के आतंक से परेशान है । बंदर  कई ग्रामीणों पर आक्रमण  करके घायल कर चुके है । प्रधान प्रतिनिधि चंद्रभान यादव और ग्रामीणों का कहना है कविता ,उर्मिला, रिकाब ,लक्ष्मी,प्रियंका,बंशराजी, जोखन, बाबूलाल सहित 40 लोगों को बंदर काटकर घायल कर चुके है । 
बंदरो के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी  सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी से गुहार लगाकर बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग किया है । वही फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने  ग्रामीणों के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी फूलपुर को बंदरो से बचाव के सम्बंध में निर्देशित किया है ।  इस अवसर पर प्रधान आसोमती ,चंद्रभान यादव,पन्ना लाल ,सूबेदार,शिवमूरत ,मेवालाल ,राजमन ,नरायन ,कमलेश आदि ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है ।
आजमगढ़:-मुंबई से घर आने पर पता चला कि घर मे हो चुकी है लाखों की चोरी,दीदारगंज के बस्ती कपूरी गांव का मामला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बस्ती कपूरी गांव में बंद घर से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मंगलवार को मुंबई से वापस आने पर परिजनों के पैरों तलों से जमीन खिसक गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छान बीन शुरू कर दी है। 
हरिहर पुत्र रामदेव परिवार के साथ मुंबई रहते हैं। गांव के ही श्यामवृज गौतम ने हरिहर को फोन करके बताया कि गांव में लगातार कई घरों में चोरियां हो रही हैं। आप भी अपने घर चले आइए और अपना घर भी देखभाल कर लीजिए। जिन लोगों के घर में ताला बंद है बाहर प्रदेशों में रहकर कमाने गए हैं जो बहुत दिनों से नहीं आए हैं उनके  घरों में लगातार चोरी हो रही है। सूचना पर मंगलवार को सुबह जब हरिहर मुंबई से अपने परिवार के साथ अपने घर  बस्ती कपूरी  पहुंचे तो मकान में लगे   बाहरी  चैनल का ताला खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखकर दंग रह गए। कि घर के कमरों के ताले तोड़े गए हैं या तो काटे गए हैं। आंगन के ऊपरी भाग में छत के सहारे में लगा लोहे की जाली में लगा  ताला  भी काटा गया है। हरिहर ने जब घर के सामान की जानकारी लेनी शुरु की तो घर में रखा गले का हार सोने का दो पीस वजन 30 ग्राम, झाला दो जोड़ी 10 ग्राम सोने का, मांग टीका 5 ग्राम का दो पीस, मंगलसूत्र सोने का 5 ग्राम एक पीस,  पैजनी चांदी की दो जोड़ी आधा किलो, चांदी का प्लेट भी 20 ग्राम, नगदी साठ हजार ऊपर घर से गायब था। अभी अप्रैल में हरिहर अपने गांव आए थे और  रह कर के ही मुंबई गए थे। लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी इसकी  आशंका नहीं थी। वही सुबह जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील जायसवाल थानाध्यक्ष को सूचित किया तो मौके पर पहुंचकर के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौकी इंचार्ज रुपेश कुमार सिंह मार्टीनगंज बस्ती  कपूरी गांव में पहुंचकर के घर वालों से जानकारी ली। खोजी कुतिया और फोरेन्सिक टीम ने पहुंच करके जांच पड़ताल की लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका। थानाध्यक्ष दीदारगंज  अखिलेश कुमार सिंह  जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

आजमगढ़:-युवक ने शीशम के पेड़ पर गाड़ी की सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर दे दी जान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत  के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या 4 निवासी  ऋषिकेश उर्फ अतुल पुत्र राजेंद्र 24 वर्ष शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी। ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर को है। सोमवार को शाम को
वह कार्ड बांट करके घर लौट रहा था कि बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसका उसी के मोटरसाइकिल से बिजली के पोल से लड़कर  एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसका उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।नघर आकर के सो गया मंगलवार सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर निकट श्मशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।
 जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी की एक लड़के का शव  शीशम के  पेड़ से लटकता हुआ  दिख रहा है। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं  ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।