बलिया प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला संम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शिक्षा क्षेत्र नगरा में आज दिनांक 12-11-2024 को प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आमंत्रण मैरेज हाॅल निकट गोठाई चटटी नगरा पर आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शिवम पांडेय उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया ,तथा विशिष्ट अतिथि नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम व खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि , खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य- को खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने विस्तृत चर्चा किये जिसमें डी○बी○टी○ के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजे गये 1200 रुपये में यूनिफार्मं,स्वेटर ,जूता-मोजा ,स्कूल बैग व स्टेशनरी के बारे में जन समुदाय को जागरुक किये। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्यालयों में अब तक हुए प्रयास के बारे में चर्चा किया गया। आपरेशन कायाकल्प के अंतगर्त 19 पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करने हेतु प्रधानों ,नगर पंचायत के सभासद गण/स्थानीय प्राधिकारी को प्रेरित कर बताया गया। अभिभावकों को एस○मी○सी○,आउट ऑफ स्कूल के बच्चों एवं बालिका शिक्षा आदि विषयों पर जागरुक कर प्रेरित करना बताया गया। प्राथमिक विद्यालय गोठाई के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना , प्राथमिक विद्यालय छितूपाली की बच्चियों द्वारा निपुण पर गीत के माथ्यम से प्रस्तुत किये। उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दासों के बच्चों द्वारा स्थानीय प्राधिकारी/ ग्राम प्रधानों के लिये उद्देश्यों को प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत गीत के द्वारा किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अनु○बस्ती खरुआवं के छात्र/छात्राओं द्वारा योगा प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया।प्राथमिक विद्यालय गोठवां के द्वारा शानदार मनमोहक स्कूल चलो नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भीमपुरा की वार्ड्न पूनम कुमारी के विद्यालय की बच्चिया जूही, रिंकी रागिनी,दीक्षा,निशा द्वारा लोकनृत्य के बोल कैसे खेले सावन में कजरिया, घेरे सावन में बदरिया घेरे आई ननदी का बहुत शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।आपरेशन कायाकल्प पर चर्चा एआरपी दयाशंकर व विरेंद्र यादव ने किये,निपुण भारत मिशन के अन्तगर्त विद्यालयमें गुणवत्तापरक शिक्षा का विस्तृत चर्चा एआरपी अजीत यादव व पर्यावरणीद शैलेंद्र यादव ने विद्यालय प्रबंध समिति एवं आउट ऑफ बच्चों कें बारे में चर्चा किये। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता राजीव नयन पांडेय ,राघवेंद्र प्रताप राही,ओमप्रकाश , डाक्टर बृजेश यादव,जयप्रकाश सिंह, अवधेश सिंह 'गुडडू',नारायण पांडेय,हेमंत यादव,विनोद भारती, मनोज कुमार सिंह, संजीव सिंह,जितेंद्र सिंह, दयाशंकर राम, मजहर आलम अंसारी, जनार्दन तिवारी नगर पंचायत सभासदो में फातमा वार्ड नं 8, रीना पांडेय वार्ड नं 14, राजेश पाण्डेय सभासद वार्ड नं 5, राहुल राव सभासद वार्ड नं 1, कृष्ण कुमार कुशवाहा वार्ड नं 9,मुंशी यादव सभासद वार्ड नं 10, अमरेंद्र सोनी सभासद प्र. वार्ड नं 11, रियाजुद्दीन गुड्डू सभासद वार्ड नं 12,लाल बहादुर सिंह सभासद वार्ड नं 4, संतोष पाण्डेय सभासद वार्ड नं 14, पप्पू कुरैशी सभासद वार्ड नं 8 तथा प्रधान संजय यादव ,अवनीश सिंह मिट्ठू, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग करके संपन्न कराया। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में ए आर पी अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रामप्रवेश वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बच्चा लाल, संजीव कुमार सिंह,बृजेश कुमार, सरोज, मनीष कुमार,सोनू सिंह,गरिमा सिंह,शिवानी सिंह,कृष्णा देवी आदि शिक्षकों के साथ विशेष सहयोग प्रदान किया।कृष्णा सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खैरा निस्पी नगरा ने किया। अंत में आए हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम में सहयोग व आए हुए अतिथि प्रधानाध्यापक ग्रामप्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व शिक्षक एवं बच्चों को गरिमापूर्ण उपस्थिति हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
Nov 14 2024, 22:34