शारदा सिन्हा की श्रद्धांजलि सभा को लेकर बैठक:बेगूसराय में 17 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन
बेगूसराय की बहू पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर 17 नवम्बर को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर टाउनशिप कल्याण केंद्र में बैठक की गई। इसके बाद प्रेसवार्ता में आयोजन समिति ने विस्तार से जानकारी दी।

विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बाद स्वर कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा ने देश-दुनिया में बेगूसराय एवं बिहार का नाम रोशन किया है। ऐसे में उनके व्यक्तित्व के अनुरूप सर्व समाज द्वारा 17 नवम्बर को बरौनी रिफायनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

सर्वेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन गैर राजनीति है, जिसमें सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ कला संस्कृति में गहरी रुचि रखने वाले लोग और सामाजिक कार्यकर्ता की भागीदारी है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार ने कहा कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। इस आयोजन पूरी तरह से गैर राजनीति के है।

जिसमें पद्मश्री शारदा सिन्हा के परिजन भी शामिल होंगे। माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि लोक गायकी के माध्यम से शारदा सिन्हा ने अपनी संस्कृत यात्रा के दौरान बिहार की विरासत को मजबूत करने का काम किया है। ऐसे में हम बेगूसराय के सभी लोग अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता से इतर उन्हें याद करने के लिए एक मंच पर होंगे।

कार्यक्रम के संयोजक कारु सिंह ने कहा कि शारदा सिन्हा हम सब की थी और उन्होंने आजीवन अपनी गायकी से दुनिया में नाम रोशन किया है। ऐसे में हम सब उन्हें याद करें और उनके प्रति श्रद्धा अर्पित करनी चाहिए। श्रद्धांजलि सभा दोपहर 3 बजे से आयोजित है। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, बरौनी रिफाइनरी मजदूर यूनियन (बीटीएमयू) के नेता नागो सिंह, शारदा सिन्हा के ससुराल सिहमा पंचायत पूर्व मुखिया संजीव सिंह और भाजपा नेता सुनील राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बरौनी रिफाइनरी में अब बनेगा अलकतरा,PM ने बिटुमेन निर्माण इकाई का किया शिलान्यास
बिहार औद्योगिक रूप से काफी समृद्ध हो रहा है। इसकी बढ़ती हुई कड़ी में अब यहां पर अलकतरा(बिटुमेन) का भी निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दरभंगा से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी रिफाइनरी में 389 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाली बिटुमेन निर्माण इकाई का शिलान्यास किया।

इस मॉडर्न परियोजना में 300 किलो टन प्रति वर्ष(KTPA) की क्षमता वाली बिटुमेन यूनिट स्थापित की जाएगी। बढ़ते हुए बुनियादी ढांचा परियोजना, सड़क निर्माण, भारत-माला परियोजना आदि के कारण बिटुमेन(अलकतरा) की मांग में वृद्धि हो रही है। इस परियोजना के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो देश के बुनियादी ढांचा विकास लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के लिए ऑफिसर क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां की कार्यकारी निदेशक और बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित हुए। लाइव टेलीकास्ट सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में मंच से रिमोट का बटन दबाकर बिटूमेन निर्माण परियोजना का शिलान्यास करते ही पूरा रिफाइनरी परिसर झूम उठा।

कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने बताया कि इस परियोजना से विभिन्न कौशल श्रेणियों में करीब 2 लाख मानव-दिवस के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे बिहार के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।

बिहार में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करते हुए यह परियोजना राज्य में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगी। समृद्धि के नए द्वार खोलेगी, जिससे स्थानीय समुदाय को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 4027 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न पहलों का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

यह पहल देश में स्वच्छ और सतत ऊर्जा स्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप सामग्री के स्वदेशी उत्पादन पर जोर देती हैं। भारत सरकार द्वारा घरों में PNG लाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में 3638 करोड़ रुपए का निवेश कर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क स्थापित कर रहा है। यह परियोजना प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देकर देश की नेट जीरो उत्सर्जन की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही इस परियोजना में नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करने तथा बेगूसराय से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर तक प्राकृतिक गैस के वितरण हेतु मजबूत कार्बन स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण भी शामिल है। इससे घरों, व्यवसायों और उद्योगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा उपलब्ध होगी, जो पर्यावरण हितैषी ईंधन के रूप में प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मेक इन इंडिया पहल के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा है कि इन परियोजनाओं से बिहार में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और राज्य में आर्थिक विकास व समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे। यह बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेगा। राज्य में स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
रेलवे कटिंग के समीप तालाब में डूबे युवक का शव बरामद
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के पास तालाब से शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान स्थानीय कुरहा निवासी छोटेलाल तांती के पुत्र विजेन्द्र तांती (45) के रूप में हुई है। जो सोमवार को तालाब में नहाने गया था। जिस दौरान गहरे पानी में जाने से वो डूब गया था।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिसके बाद जानकारी परिजनों को दी गई। घटना वाले दिन काफी खोजबीन की गई लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी।
साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय गोताखोर हितेश, अजीत, राहुल, संजीत, भवेश, निराला एवं प्रिंस कुमार ने खोजबीन कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की मांग की है।
लोगों ने बताया कि विजेन्द्र अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। जो पूरे परिवार का भरन पोषण करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला,मौके पर मौत
बेगूसराय के NH 122 के फुलवरिया थाना क्षेत्र के शेख टोल जियो पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के नया टोला पिपरा देवस निवासी गंगा महतो के पुत्र सन्नी कुमार (22) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने बताया कि सन्नी कुमार आज अपने घर से आया और जियो पेट्रोल पंप के समीप किसी के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में लोग दौड़कर आए। जिसके बाद सन्नी की पहचान हो सकी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। जिससे कि ठोकर मार कर भागने वाले वाहन की पहचान की जा सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले-आजादी के समय बंटने पर नरसंहार हुआ, महाराष्ट्र-झारखंड में होगी NDA की जीत
बेगूसराय में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में NDA की जीत होगी। बंटोगे तो कटोगे कोई नई बात नहीं है, आजादी के समय हम बंटे तो सबसे ज्यादा नरसंहार हुआ। हालांकि, उत्तर प्रदेश में छात्रों के आंदोलन के सवाल का जवाब दिए बिना वह आगे बढ़ गए।
मंगलवार को बेगूसराय कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद पंकज चौधरी ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव हुआ, हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ। अब झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव हो रहा है, जो रिजल्ट हरियाणा का हुआ, वही रिजल्ट महाराष्ट्र और झारखंड में होगा। बंटोगे तो कटोगे पर छिड़ी बहस पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बंटोगे तो कटोगे, यह कोई नई बात नहीं है‌। आजादी के दौरान हम बंटे तो सबसे ज्यादा नरसंहार उस समय हुआ था। अगर हम सब एक रहेंगे तो देश भी नहीं बंटेगा। समाज नहीं बंटेगा और सब लोग एक रहेंगे। विपक्ष का काम ही सवाल उठाना रहता है।
यूपी में छात्रों द्वारा परीक्षा को लेकर आंदोलन किए जाने के सवाल पर पंकज चौधरी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गए। उल्लेखनीय है कि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बेगूसराय आए थे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की।
इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज कलेक्ट्रेट में आकांक्षी जिला कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद डीएम तुषार सिंगला के साथ स्वर्ण जयंती पुस्तकालय पहुंचे। जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.सुरेश प्रसाद राय ने पुस्तकालय के इतिहास और वर्तमान से रूबरू कराया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में यात्रियों की भीड़ के आगे कम पड़ रहीं ट्रेनें
बेगूसराय जिला में छठ संपन्न होने के बाद एक बार फिर काम पर जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी है। देश के विभिन्न हिस्से में जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

इसके बावजूद हर ट्रेन में मारा-मारी की स्थिति बनी हुई है। लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है। ऐसा ही नजर एक बार फिर आज दिखा बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर। दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस और पटना जाने वाली कोशी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस में अधिक भीड़ थी। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर तीन टिकट काउंटर है। सुबह 6:00 बजे से ही सभी टिकट काउंटर पर भारी भीड़ लग गई। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बगैर टिकट के ही यात्रा करने को मजबूर हुए। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि जीआरपी है और आरपीएफ के समझाए-बुझाने जाने के बाद भी सैकड़ों लोग प्लेटफार्म से उतरकर दूसरी ओर बीच में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

सभी बोगी के गेट के पास आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व जवान मौजूद थे, लेकिन लोगों के लिए ट्रेन में सवार होना किसी परीक्षा से कम नहीं था। हालांकि स्टेशन से बार-बार उद्घोषणा की जा रही थी कि जिन्हें ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हो रही है, वह परेशान नहीं हों, पीछे से दूसरी ट्रेन आएगी।

लेकिन लोग जल्दी से जल्दी काम पर लौट जाना चाह रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक बेगूसराय से प्रत्येक दिन 8000 से 10000 लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में जा रहे हैं। जिसमें से 10 प्रतिशत लोगों को भी रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोग जनरल क्लास का टिकट लेकर किसी तरह से यात्रा कर रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
आज बेगूसराय आएंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज दो दिवसीय दौरे पर पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी और एनडीए के स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

वित्त राज्य मंत्री आज दोपहर एक बजे बेगूसराय आएंगे। सिमरिया पुल पर स्वागत करते हुए उन्हें जीरोमाइल लाया जाएगा। वहां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से जिले के विकास पर चर्चा करेंगे। शाम में सिमरिया गंगा धाम का दौरा करेंगे। यहां वे एनडीए के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गंगा महाआरती में शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम सहित विकास के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि वित्त राज्य मंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास को गति देगा।

उन्होंने बताया कि जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं का अवलोकन करेंगे। विकास, रोजगार, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिससे जिले की विकास संबंधी आवश्यकताओं का बेहतर ढंग से समाधान हो सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
एक गलत इशारा और इंजन-बोगी के बीच दब गया अमर,DRM की रिपोर्ट में खुलासा
बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को इंजन और बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी अमर कुमार की मौत एक गलत इशारे के कारण हुई। डीआरएम की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में रेलकर्मी मो. सुलेमान को घटना के लिए दोषी पाया गया है।

SM की ओर से रेलकर्मी मोहम्मद सुलेमान और अमर कुमार को इंजन डिटैच करने के लिए भेजा गया था। इंजन को डिटैच करने के दौरान इंजन और पावर कार के बीच रेलकर्मी अमर कुमार दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अमर कुमार इंजन को डिटैच करने गया था, जबकि सुलेमान लोको शंटर राकेश रोशन और अमर के बीच को-ऑडिनेट कर रहा था।

घटना की जांच के लिए डीआरएम डॉक्टर विवेक भूषण सूद की ओर से बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि सुलेमान ने बफर मांगा और फिर लोको पायलट को इंजन आगे करने की बजाय बैक करने का इशारा कर दिया। एक मिनट बाद तेजी से भाग कर आगे बढ़ने का इशारा किया। इसी दौरान कई लोग इंजन की ओर दौड़ते दिखे और अमर कुमार की मौत हो चुकी थी।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न पहलुओं की गई जांच के बाद टीम ने पाया कि रेलकर्मी मो. सुलेमान और अमर कुमार के बीच उचित समन्वय और सामंजस्य नहीं होने के कारण भ्रम की स्थिति बनी। और लोको शंटर को गलत संकेत मो. सुलेमान की ओर से दिया गया। उसी की ओर से किए गए गलत इशारे के कारण हादसे में अमर कुमार की मौत हुई। इसकी जिम्मेदारी मोहम्मद सुलेमान की है।

जांच टीम ने मोहम्मद सुलेमान, लोको पायलट राकेश रोशन और एसएम नागमणि का बयान भी लिया है। मो. सुलेमान ने कहा है कि मैं 8 बजे से 4 बजे की शिफ्ट में था। लखनऊ-बरौनी ट्रेन नंबर 15204 के पावर कार को डिटैच करने के लिए मैं और अमर कुमार गए। अमर ने पावर कार को डिटैच किया।

सुलेमान ने कहा है कि पावर कार के डिटैच होने के बाद अमर कुमार सीबीसी बंद करने के लिए इंजन और बोगी के बीच जा रहा था। इसी बीच शंटर की ओर से बगैर मेरे सिग्नल-संकेत के ट्रेन के इंजन को बैक कर दिया गया, जिसके कारण अमर कुमार बफर में दब गया। मैं घटना के समय इंजन के पास शंटर के आमने-सामने खड़ा था।

लोको शंटर राकेश रोशन ने कहा है कि मैं डीजल लॉबी बरौनी में कार्यरत हूं। सुबह 6 बजे से 2 बजे के पाली में शंटिंग काम कर रहा था। मुझे एसएम की ओर से सूचना दी गई कि 15204 गाड़ी का चार्ज लेना है। मैं करीब 8:10 बजे लोको का चार्ज इनकमिंग लोको पायलट से लिया।

राकेश रोशन ने कहा है कि फिर शंट मैन सुलेमान के इशारे पर पावर कार को आगे किया। तभी शंट मैन सुलेमान ने कहा कि अमर कुमार दब गया है।

जांच टीम ने स्टेशन मास्टर (एसएम) का भी बयान लिया है, जिसमें एसएम नागमणि कुमार कहा है कि मैं 7 से 11 बजे की शिफ्ट में था। गाड़ी नंबर 15204 प्लेटफार्म नंबर-पांच पर 8:10 बजे आई। हमने अमर कुमार एवं सुलेमान को लोको शंटर राकेश रोशन के साथ लोको डिटैच करने के लिए भेजा। स्टेशन मास्टर नागमणि कुमार ने कहा है कि करीब 8:30 से 8:35 बजे के बीच एलसीपी सोनू कुमार ने फोन पर बताया कि अमर कुमार लोको और कोच के बीच दब गया है। इसके बाद हमने इसकी सूचना तुरंत संबंधित कर्मियों और अधिकारियों को दी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में कपलिंग खोलते वक्त इंजन-बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी, मौत
बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है।

हादसा शनिवार सुबह हुआ। बताया जा रहा कि 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने के लिए शंटिंग मैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच काम कर रहे थे। वो कपलिंग खोल रहे थे। इसके बाद शंटिंग इंजन लगाकर ट्रेन को वॉशिंग पिट पर ले जाया जाता।

इंजन बैक करने के दौरान वह दब गए। मौके पर ही मौत हो गई।

प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के बदले वहां से भाग गया। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। फिलहाल शव को निकाल कर प्लेटफार्म पर रखा गया है।

मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। करीब 2 घंटे के बाद शव को निकाला गया। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सोनपुर डीआरएम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में मांगने आए थे रंगदारी, लोगों ने पकड़ा
बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता शाम्हो थाना क्षेत्र में मिली। जहां की शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर धनहा बाबा स्थान के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

सूचना के आधार पर पहुंची शाम्हो थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कुरहा गांव निवासी राम पुकार यादव के पुत्र संतोष कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रामजीवन तांती के पुत्र मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद किया है। दोनों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई चल रही है। एसपी मनीष ने बताया कि शाम्हो थाना को सूचना मिली कि अकबरपुर धनहा निवासी विनोद कुमार चौधरी अपने घर के पास खेत जोत रहे थे।

उसी समय पूर्व के विवाद को लेकर दो युवक बाइक से आए और रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। बाइक से आए दोनों बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े।

काफी कोशिश के बाद लोगों के सहयोग से हथियार लहरा रहे दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा गया। इसके बाद शाम्हो थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट