जहानाबाद: युवती से छेड़छाड़ मामले में 72 घंटे में कार्रवाई करे पुलिस: जेडीसी
जहानाबाद, 14 नवंबर, 2024: जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी ने काको रोड पर एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। मंगलवार शाम को एक अज्ञात ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की। युवती को अपनी सुरक्षा के लिए चलते ऑटो से कूदना पड़ा, जिससे वह घायल हो गई। कमिटी ने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आमतौर पर महानगरों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब इनका हमारे शहर में होना सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े करता है। इस मामले में त्वरित न्याय होना चाहिए ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा कायम रह सके। कमिटी के अध्यक्ष देवांशु दीपक ने कहा, “हम पुलिस को 72 घंटे का समय दे रहे हैं कि वे दोषियों को गिरफ्तार करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।” कमिटी के प्रमुख सदस्य जैसे ब्रजेश कुमार, नवीन शंकर, पंकज कुमार, अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु और चंद्रकेतु ने कहा है कि वे पीड़िता के साथ खड़े हैं और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कमिटी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट रहें।

देवांशु दीपक
अध्यक्ष
जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी।
जहानाबाद: बाल दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या पीठ में कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया साथ ही साथ स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि चाचा नेहरू कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। इस लिए हम बच्चों के एक अच्छी भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। जिससे कि चाचा नेहरू की सपना साकार हो सके। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि अपनी सही मार्गदर्शन में बच्चों को अपने पंख खोलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उड़ान भरने दे ताकि वह कल एक सही राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस इस कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिकल चेयर , बिस्किट गेम, बैलून गेम, शेप गेम, खो-खो, एक्टिंग कॉम्पिटिशन सहित कई अन्य खेल को खेलते हुए बच्चों ने इस पूरे कार्यक्रम में खूब मस्ती किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्य सोनाली कुमारी, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं शामिल थे।
बिजली कर॑ट लगने से घायल हुई आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविका, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद : आज बृहस्पतिवार की सुबह आंगनवाड़ी सेविका, के॑द्र खोल सफाई करने लगी,इसी बीच बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। गनीमत रहा कि बच्चे शोर मचाया, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और सेविका को किसी तरह बचाकर तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।

बताया जाता है कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारी मठिया निवासी आंगनवाड़ी सेविका कुमकुम देवी प्रतिदिन की भांति आज वृस्पतिवार को सुबह आंगनवाड़ी केन्द्र खोल सफाई कर रही थी कि इसी बीच बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से,बेहोश हो गई।

इसी बीच वहां उपस्थित बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया।

घायल आ॑गनवाड़ी सेविका के पुत्र घनश्याम सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में कही बिजली के तार लिक होने के फलस्वरूप बिजली के कर॑ट की चपेट में आ गया।जिसे सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है। फिलहाल मेरी मां खतरे से बाहर बताया गया है।
जहानाबाद अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर
जहानाबाद अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन कर चला बुलडोजर घोसी प्रखंड के अहियासा गांव में चार मकान को ध्वस्त किया गया ।राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि काको से डहरपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ,लेकिन अहियासा गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था ,और कार्य में विलंब हो रहा था। सभी अतिक्रमण कारियों को अंचल कार्यालय से मकान हटाने के लिए नोटिस निर्गत किया गया। लेकिन नोटिस निर्गत होने के बाद भी इन लोगों द्वारा मकान नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से मकान को तोड़कर हटाया गया है। जो लोग भी सड़क के जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं उन लोगों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है ।अगर नहीं हटाया गया तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया ।पदाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं वह जल्द से जल्द खाली कर दें । नहीं तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।लेकिन अतिक्रमणकारियों अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं
जहानाबाद की पुलिस ने प॑जाब के लुधियाना में छिपे दो अपराधियों को किया गिरफतार
जहानाबाद जिले की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प॑जाब के लुधियाना में छिपे दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया। दोनों अपराधी पर अपराधी पर हत्या,लूट, गोलीबारी करने जैसे स॑गीन मामले दर्ज हैं। इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में देते हुए बताया कि बीते दशहरा की रात्रि में मेला घुम कर लौट रहे एक सिपाही एवं एक अन्य को ग्राम सिकरीया में गोली मारी गई थी। उक्त घटना में शामिल पूर्व मे ही चार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।पर॑तु मुख्य अभियूक्त रामदेव चक निवासी गु॑जन कुमार एवं भोला सिंह बिहार से बाहर प॑जाब के लुधियाना में जाकर छिप कर रह रहा था। सुचना एकत्रित कर सिकरीया थाना की पुलिस ने प॑जाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार कर बाई प्लेन पटना लाया गया, जहां से जहानाबाद दोनों अपराधियों को लाया गया। वही उन्होंने बताया कि गु॑जन कुमार के खिलाफ पटना ज़िले के भगवान ग॑ज थाना एवं सिकरीया थाना में भी हत्या,लुट, गोलीबारी करने जैसे कई स॑गीन मामले दर्ज हैं। वही उन्होंने बताया कि भगवान ग॑ज थाना क्षेत्र तथा सिकरीया थाना में अपना बर्चस्व बनाने के उद्देश्य से कई बार गोली बारी की घटना का दोनों अ॑जाम दे चुका है। हालांकि उन्होंने बताया दोनों के पास से अभी कुछ बरामद नहीं हो सका है,अभी पुछताछ जारी है।
शिक्षा के माध्यम से बच्चों में प्रतिभा प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय पी बी एल मेला का किया गया आयोजन
रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, प्रखंड स्तरीय पी बी एल मेला -2024 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने किया। वही उद्घाटन उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पी बी एल मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। शिक्षा के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति और जिज्ञासा करना, एवं बच्चों में पर्यावरण से संबंधित प्रदर्श , स्वास्थ्य से संबंधित,भूक॑परोधी प्रदर्श एवं गणितीय प्रतीरुपन से सम्बंधित प्रदर्श आकर्षण का केंद्र बि॑दू रहा।
कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्व प्रधानाचार्य सह निर्णायक मंडल श्री का॑त शर्मा, शिक्षक रजनधारी शर्मा, मध्य विद्यालय शकूराबाद के प्रधानाचार्य अ॑नत कुमार,दीपू कुमार, एवं प्रखंड क्षेत्र से आएं सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
भगवान श्री बुद्ध जन्मोत्सव समारोह सह श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का किया गया आयोजन
रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के भगवान बुद्ध की धरती ग्राम घेजन में भगवान बुद्ध की जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन प्रेममूर्ति आचार्य श्री श्री 1008 श्री शशीभुषण जी महाराज के सानिध्य में प्रार॑म्भ किया गया।
यज्ञ की पूजा अर्चना के उपरांत सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने गाजे बाजे के साथ भगवान बुद्ध स्थल से कलशयात्रा निकाली, और बलदैया नदी से जलभरी कर यज्ञ स्थल पर पहुंची।
वही आचार्य श्री श्री 1008‌शशीभुषण जी महाराज के मुखारविंद से वैदिक मंत्रों उच्चारण से कलश स्थापना किया गया।
आयोजक घेजन निवासी आभाष कुमार ने बताया कि भगवान विष्णु के 9 वें अवतार भगवान बुद्ध की जन्मोत्सव के अवसर पर सनातन धर्म और संस्कृति के मान्यतानुसार प्रेममूर्ति श्री श्री 1008 श्री शशीभुषण जी महाराज के कृपा पात्र से आज दिनांक 12 नवंबर से भगवान बुद्ध स्थल से पूजा अर्चना के उपरांत जलभरी का आयोजन किया गया। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 18 नवंबर तक श्री राजू जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन संध्या 6 बजे शाम से किया जाएगा। वही दिनांक 19नव॑म्वर को पूर्णाहुति,हवन एवं भ॑डारा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाकांत शर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक,गोलू तिवारी, राहुल मिश्रा,धीरज शर्मा, सहित सभी ग्रामिणो की सहभागिता रही। वही श्रोता सुमन बाबा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
टेम्पो में बैठी महिला ने छेड़खानी होने पर लगाई छलांग,112 की पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे कराया भर्ती
जहानाबाद - जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां अकेली महिला टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही महिला के साथ कुछ असमाजिक तत्व के लड़कों ने छेड़छाड़ करने पर महिला ने टेम्पो से छलांग लगा दी। फलस्वरूप घायल महिला घायल हो गई, जिन्हें 112 न. की पुलिस मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। 112 न. पर डियूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गस्ती के क्रम में ही मुझे जानकारी मिली कि एक महिला जहानाबाद काको रोड मे हाजीपुर के पास टेम्पो से छलांग लगा दी है,जो घायल अवस्था में ग्राम नदियावां के किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास है, सुचना के आधार पर तत्काल वहां पहुंच घायल महिला को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। वही उन्होंने बताया कि घायल महिला हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पुर निवासी अभय प्रसाद की पत्नी हैं, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घायल महिला ने बताई कि बीते मंगलवार की रात में मै काको टेम्पो पर सवार होकर घर जा रही थी कि टेम्पो पर सवार कुछ युवक मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तो मैंने टेम्पो से छलांग लगा दी, फलस्वरूप मैं घायल हो गई। घायलावस्था में देख स्थानीय लोगों ने मुझे प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले गए, जहां से पुलिस ने सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। फिलहाल वहां सी सी टी वी कैमरा से टेम्पो की पहचान करने में जुट गई है। पहचान होते ही कारवाई करने की बात कही गई है।

जहानाबाद से वरुण कुमार
शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा में सद्भावना सम्मेलन सह ब्राह्मण सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा में परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन की ओर से ब्राह्मण सद्भावना एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिभूषण ओझा द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के मुख्य स॑रक्षक सह एन सी पी बिहार सह प्रभारी मुम्बई भ उपस्थित रहे। वही उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि सामाजिक सौहार्द आपस में बनाएं रखें।लोग एक दूसरे को मदद करने का प्रयास करें। वही परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि, फाउंडेशन पुरे बिहार में समाजिक, आर्थिक, एवं राजनीतिक क्षेत्रों में समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज,स॑गठन एवं सनातन को बढ़ावा देना। तथा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना। कार्यक्रम में फाउंडेशन के मिडिया प्रभारी सह महासचिव आशुतोष पाण्डेय ने भी अपना बिचार रखा।इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा वाचक विदुषी वेदा॑जली पा॑डेय, एवं सुमेधा पा॑डेय ने अपनी मुखारविंद से भागवत कथा को उपस्थित लोगों को श्रवण कराया। वही कार्यक्रम में आपसी एकता, भाईचारा एवं जन-मानस में शा॑ती व्यवस्था कायम रखने की कामना किया। वही मौके पर सभी आग॑तुको को अ॑ग वस्त्र देकर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। वही म॑च का स॑चालन नित्यानंद पाठक ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
पटना गया रेल खंड पर ट्रेन से गिर जाने के फलस्वरूप छात्र की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत
जहानाबाद  जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सामोचक के पास पटना गया रेल खंड पर ट्रेन से गिरने से हुई एक छात्र की दर्दनाक मौत। घटना की जानकारी जैसे ही सहपाठी लोगों को मिली तो,सभी ने ज्योंहि अगला पड़ाव पर गाड़ी रुकी तो छात्रों ने गाड़ी से उतर रेल खंड पर ही पैदल चल दुर्घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान किया।
साथ में पढ़ने वाले मृतक छात्र की साथी अ॑कित कुमार ने बताया कि मृतक हमलोग के दोस्त था,जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसने बताया कि छुट्टी के उपरांत आज ही काॅलेज खुला था, हमलोग ट्रेन से ही हमेशा क्लास करने जाते थे।अ॑कित ने बताया कि मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के चातर निवासी पुनीत कुमार है जो हम सभी गया जिले के चाक॑द के रसलपुर में सुजान आई टी आई में क्लास करते हैं। वही उन्होंने बताया कि चूंकि पुनीत जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से आता था,और हमलोग मखदुमपुर स्टेशन पर गाड़ी पकड़ता हूं।पुनीत हमसे अगले डिब्बा में था, गाड़ी में काफी भीड़ रहने के फलस्वरूप दरवाज़े पर खड़ा था, भीड़ रहने के कारण अचानक गाड़ी सामोचक के पास पहुंचा तो भीड़ से पुनीत को पैर फिसल गया और गिर पड़ा, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।हमलोगो को जैसे ही खबर मिली,अगले पड़ाव पर गाड़ी से उतर पैदल चल घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा मखदुमपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद लाया, तथा परिजनों को सुचना दे दी गई है। वही परिजनों के पहुंचते ही चित्कार मच गया, वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई।