जनसंपर्क के दौरान राज सिन्हा का जनता ने किया स्वागत
धनबाद। धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जहां लोगों में उत्साह के साथ माला पहनाकर राज सिन्हा का स्वागत किया।राज सिन्हा के साथ भारी संख्या में लोग जुट हुए थे। वही जगजीवन नगर, सरायढेला के दास टोला, कोचाकुली, न्यू मुरली नगर, कुसुम विहार, वही भूली में रोड शो किया। कहा कि जनता इस बार जागरूक है, कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी, गरीब, लाचार, युवा वर्ग, महिला वर्ग को ठगने का काम किया। जनता जानती है कि मोदी जो बोलते है, वो करते है। कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार को औंधे मुंह गिरना पड़ेगा। कहा कि इस बार सभी सीटों पर भाजपा का झंडा लहराएगा और गठबंधन की सरकार को करारा जवाब मिलेगा।वही जनता एक प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, लोग उत्साह के साथ मेरा स्वागत कर रहे है।  वही जनता जनार्दन का कहना है कि हमलोगों के सुख दुख में राज सिन्हा खड़े रहते है। चुनाव के बाद कोई प्रत्याशी दिखते तक नहीं। दो बार राज सिन्हा की जीत हुई है, इस बार जीतकर  हैट्रिक लगाएंगे।
आईटीसी आशीर्वाद स्वस्ति ने छठ पूजा के अवसर पर एक भावपूर्ण गीत लॉन्च किया था
धनबाद : आईटीसी आशीर्वाद स्वस्ति ने छठ पूजा के अवसर पर एक भावपूर्ण गीत लॉन्च किया था, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका 'रेखा भारद्वाज' की आवाज है। परंपरा और संगीत कला के प्रेरक मिश्रण में, यह गीत त्योहार के गहरे सांस्कृतिक महत्व का उत्सव मनाता है, जिसे रेखा भारद्वाज की शक्तिशाली और भावनात्मक आवाज के माध्यम से दर्शाया गया था।
यह गीत अलाइव इंडिया म्यूजिक फाउंडेशन के साथ मिलकर बनाया गया था, जिसके नेतृत्व गायक, संगीतकार और गीतकार सुप्रतीक घोष हैं। यह गीत बिहार के प्रिय छठ पूजा त्योहार को समर्पित था, जो भक्तों की अपने परिवारों के लिए आशीर्वाद पाने की भावना को उजागर करता है। आशीर्वाद स्वस्ति और अलाइव इंडिया के बीच यह पुरस्कार विजेता साझेदारी, स्थानीय संगीत के द्वारा आशीर्वाद स्वास्ति ब्रांड को रोज़मर्रा की जिंदगी में शामिल करती है,
इस सहयोग पर बोलते हुए, रेखा भारद्वाज ने कहा, "मेरे लिए पहला छठ पूजा गीत बनाना एक बहुत ही खुशी की बात रही है। यह हमारे धरोहर के प्रति एक श्रद्धांजलि है,
विवेक कुक्कल, वाइस प्रेसिडेंट और हेड, डेयरी एंड बेवरेज, आईटीसी ने कहा, “छठ पूजा सिर्फ एक त्‍योहार नहीं है, यह बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का एक अभिन्न हिस्सा है, यह म्यूजिक वीडियो अब आशीर्वाद स्वस्ति और अलाइव इंडिया के यूट्यूब पेज के साथ ही, स्‍पॉटीफाई, एप्‍पल म्‍यूजिक, विंक और जियोसावन जैसे सभी वैश्विक संगीत स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है।
जनसंपर्क के दौरान लोगो ने कहा कि राज इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होंगे यह आशीर्वाद है
धनबाद। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोग नारा लगा रहे थे। राज सिन्हा जिंदाबाद, तीसरी बार राज को जिताना है, और धनबाद को अपराध मुक्त बनाना है। वही जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने मटकुरिया में गुरुनानक जयंती के अवसर पर निशान साहिब लेकर जत्थों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से नगर भ्रमण किया। और आशीर्वाद लिया।उसके बाद हीरापुर पार्क मार्केट स्थित खाटू बाबा का शोभा यात्रा में बैंक मोड़ में सम्मिलित हुए। श्याम खाटू बाबा पदयात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया एवं सभी भक्तगणों का शुभ हो एवं सब की मंगल कामनाएं पूर्ण हो यही प्रार्थना की। जनसंपर्क के दौरान बेकारबांध, वी आई पी कॉलोनी, लुबी सर्कुलर रोड, स्टेशन रोड, रांगाटांड़, पांडरपाला, बारामुड़ी, झारुडीह, जयप्रकाश नगर, दामोदरपुर में जनचौपाल, ईबी सेक्शन, केंदुआ 5 नंबर, नीमतल्ला, घंसाडीह 3 नंबर, नया धोड़ा, राजपूत बस्ती, अल्कुसा पंजाबी धोड़ा, कुस्तौर, कुस्तौर नया धोड़ा, काठगोला, आईएन चंद्रो जनसम्पर्क के माध्यम से जनता से संवाद किया।जनसंपर्क के दौरान लोगो ने कहा कि राज सिन्हा इस बार तीसरी बार विधायक बनेंगे यह आशीर्वाद है, और इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होंगे। वही भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर लोगो से आग्रह किया। कहा कि अगर हमलोग एक रहेगी तो नेक रहेंगे भाजपा के साथ रहेंगे तो सेफ रहेंगे।वही कहा की महिलाओं पुरुषों युवा और बुजुर्गो ने जो जनसंपर्क के दौरान सम्मान दिया है, उनके विश्वास को बनाए रखेंगे। कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार को जनता जनार्दन नकार रही है। जो कभी दिखे नहीं जानता के बिछे आज वो चुनाव लड़ने आए है, और जनता की भलाई सोच रहे है 10 साल कहा थे।
हर वर्ग के लोगो का मिल रहा आशीर्वाद, माला पहनाकर जनता ने किया स्वागत
धनबाद। धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के जनसंपर्क अभियान दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ा। महिलाओं ने अक्षत छिटकर तो पुरुषों और बुजुर्गो ने माला पहनाकर राज सिन्हा का स्वागत किया। जिस गली मुहल्ले में राज सिन्हा गए वहां वहां लोगो ने भव्य स्वागत किया और राज सिन्हा जिंदाबाद के नारे लगाए।

बरमसिया, भूदा, मनईटॉड, महावीर नगर, कुम्हार पट्टी, दुहाटांड़ में लोगो का भीड़ देखने को मिला। हर वर्ग के लोगो ने राज सिन्हा को जितने का आशीर्वाद दिया। वही जनसंपर्क के दौरान किन्नर समाज के लोगो ने राज सिन्हा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होने का आशीर्वाद दिया।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान राज सिन्हा ने लोगो से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें। हर कोई अपने मत का प्रयोग जरूर करें। कहा कि इस बार लोग हेमंत सरकार से नाराज है। जनता इस बार गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। वही कहा कि आप सभी की असीम शुभकामनाओं, स्नेह और आशीर्वाद से मै अभिभूत हूँ।
पंख एक नई दिशा संस्था ने कन्या के विवाह में दिया घर बसाने की सामग्री
धनबाद: सोमवार को पंख एक नई दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में डीके - 4 बस्ती, गौशाला मोड, सिंदरी में जरूरतमंद बेटी के विवाह में सहयोग किया गया। संस्था की ओर से बेटी को दो ट्रॉली बेग(सुटकेश),चादर,साड़ी, चुनरी और श्रृंगार का  सामान भेंट किया।संस्था की सुषमा प्रसाद,मनीष गुप्ता, ललिता सिंह,कल्पना रंजन  रेनु  शरण,शशि शेखर गुप्ता   के सहयोग से जरूरतमंद बेटी को शादी का सामान दिया गया।इनके सराहनीय योगदान के लिए अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों ने आभार प्रकट किया।
इंडिया गठबंधन और एनडीए को वैलेट के माध्यम से जनता जवाब देगी: अनवरी खातून
धनबाद:विधान सभा बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अनवरी खातुन ने सोमवार को धनबाद विधान सभा क्षेत्र के स्टील गेट, कोलाकुसमा, पाण्डमाला, काली बस्ती, गोधर, गंसाडीह, खैरा आदि क्षेत्रो मे संघन जन संपर्क कर अपने पक्ष वोट मांगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मालिक जनता जर्नादन का जोश व उत्साह यह संकेत दे रहा है कि धनबाद मे इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनो को यहाँ कि जनता वैलेट के माध्यम से इसका जवाब देगी । परिवर्तन तय है जनता दोनो को बाहर का रास्ता दिखायेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन उनकी प्राथमिकता होगी।जन संपर्क में बसंती देवी, गोल्डेन अंसारी, शबाना, पूजा कुमारी,किरण, प्रवीण नासरीन, शबनम, प्रवीण मो.शकिल, अशोक कुमार,गजानन्द वर्णवाल, उमा कुमारी के अलावे दर्जनो लोग शामिल थे।
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित को लेकर झामुमो महानगर समिति ने किया कार्यक्रम
धनबाद:रविवार को इंडिया गठबंधन से धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे  की जीत सुनिश्चित को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर समिति द्वारा महानगर उपाध्यक्ष वकील दास के नेतृत्व में बरटांड बस्ती के अम्बेडकर क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मिडिया पैनेलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा , महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,संयुक्त सचिव राजेश तुरी, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष राजू प्रामाणिक, उपाध्यक्ष विष्णुदेव विश्वकर्मा,राजा तुरी, अनिल कुमार, ऋतिक राणा,गोबिंदा हरिजन,अनिल मल्लिक, कार्तिक दास, रवि किसन, अजय दास,गुंजन कुमार,नुनु दास, विकास हारी, सुबल कुमार दास, विजय दास, सुन्नु कुमार दास, अंकुश कुमार दास, छोटू कुमार दास, मनोज कुमार दास, अमित कुमार दास, बालाचंद दास, अजित दास,जीवन दास संग ग्रामीण उपस्थित थे।
लोगो का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है:- राज सिन्हा
धनबाद। भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि लोगो का उत्साह देखकर मेरे अंदर भी एनर्जी आ जाती है। वही कहा की जहा भी जा रहा हूं सभी का प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है।भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा डोर-टू-डोर के जरिए जनसंपर्क कर स्थानीय जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही जनसंपर्क के दौरान आर के नगर, पाल नगर, न्यू विशुनपुर, द्वारिका स्कूल में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। तथा सभी लोगों ने भारी मतों से विजई होने का शुभकामना दिया। उसके बाद सुधीर जो ले मुर्गी फॉर्म पर बैठक कर चुनाव से संबंधित रणनीति बनाई गई। वाचनवर्ड में आमसभा कर भारी संख्या में मतदान कराने को लेकर चर्चा की गई।
मौलाना आज़ाद स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
धनबाद : मौलाना आजाद स्कूल आजाद नगर भूली ने रविवार को अपना 42वां  वार्षिकोत्सव मनाया । विश्व विज्ञान दिवस (शांति एवं विकास) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल मे बच्चों के द्वारा कुल दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें बच्चों के द्वारा सोलर सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत, दूषित जल प्रबंधन, स्मार्ट सिटी की परिकल्पना आदि को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। वहीं गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए निधि संकलन हेतु चैरिटी फूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया जिससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर खर्च किया जाएगा । इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष एहसानूल हक व संयुक्त सचिव मो. शाकिर अंसारी ने बताया कि बच्चों मे विज्ञानी समझ,पर्यावरण संतुलन, व सकरात्मक प्रतिस्पर्धा विकसित करने हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा समय समय पर ऐसा आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
कुमार कौशल ने जनसंपर्क कर चारपाई छाप पर मांगा वोट
धनबाद:  धनबाद विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल ने रविवार को धैया,रानी बाँध,सिटी सेंटर, धीरेंद्रपुरम,भुईफोड़ मंदिर के आसपास, सीएमपीएफ कॉलोनी, अमन ग्रीन अपार्टमेंट समेत विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से क्रमांक संख्या 12, चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में गुजराती टाइल्स के मालिक दया भाई पटेल,शांतनु कुमार पासवान कलवार समाज के उपाध्यक्ष की जय हिंद भगत, रमेश प्रसाद,ए.के.सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, उमेश प्रसाद से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों में समर्थकों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया व मतदाताओं से उन्हें काफी समर्थन मिला। ठाकुर कुली के चंदन कुमार के आवास में पहुंचकर उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे परिवार को सांत्वना दी। जनसंपर्क अभियान में पटेल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक दामोदर प्रसाद,ओबीसी के महासचिव गोपाल यादव, राजू कुमार ने कुमार कौशल के पक्ष में मतदाताओं से वोट माँगा।