जहानाबाद: राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं स्काउट- गाइड: शकील अहमद काकवी
जहानाबाद कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में भारत स्काउट और गाइड का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसका शुभारंभ स्काउट- गाइड प्रार्थना और झंडा तोलन के साथ हुआ, स्काउट- गाइड के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नाटक एवं भाषण की प्रस्तुति की गई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड -सह- कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको के निदेशक शकील अहमद काकवी ने कहा कि स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं, हमारे विद्यालय के स्काउट- गाइड को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपति मुर्मू ने रक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिए तथा राजभवन में भी माननीय राज्यपाल महोदय से आशीर्वाद मिला है, स्थापना दिवस के अवसर पर इन्होंने एकल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए इसका उपयोग नहीं करने का संकल्प लिए।मौके पर मौजूद चाइल्ड एजुकेटर बाल संरक्षण इकाई के हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्काउट- गाइड के कैडेट प्रशासनिक, शैक्षणिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ केंद्र- राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों में सहयोग करते हैं, जरूरत है शैक्षणिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक स्काउट- गाइड की यूनिट को सुचारू रूप से संचालन के लिए पंजीकृत कराकर सहयोग करने का ताकि युवा पीढ़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो।इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट- गाइड को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में स्काउट गाइड ने स्टीकर लगाकर देश सेवा के लिए संकल्प लेते हुए 75वां स्थापना दिवस मनाया, धन्यवाद ज्ञापन स्काउट मास्टर ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Nov 13 2024, 07:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.4k