पटना गया रेल खंड पर ट्रेन से गिर जाने के फलस्वरूप छात्र की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत
जहानाबाद  जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सामोचक के पास पटना गया रेल खंड पर ट्रेन से गिरने से हुई एक छात्र की दर्दनाक मौत। घटना की जानकारी जैसे ही सहपाठी लोगों को मिली तो,सभी ने ज्योंहि अगला पड़ाव पर गाड़ी रुकी तो छात्रों ने गाड़ी से उतर रेल खंड पर ही पैदल चल दुर्घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान किया।
साथ में पढ़ने वाले मृतक छात्र की साथी अ॑कित कुमार ने बताया कि मृतक हमलोग के दोस्त था,जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसने बताया कि छुट्टी के उपरांत आज ही काॅलेज खुला था, हमलोग ट्रेन से ही हमेशा क्लास करने जाते थे।अ॑कित ने बताया कि मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के चातर निवासी पुनीत कुमार है जो हम सभी गया जिले के चाक॑द के रसलपुर में सुजान आई टी आई में क्लास करते हैं। वही उन्होंने बताया कि चूंकि पुनीत जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से आता था,और हमलोग मखदुमपुर स्टेशन पर गाड़ी पकड़ता हूं।पुनीत हमसे अगले डिब्बा में था, गाड़ी में काफी भीड़ रहने के फलस्वरूप दरवाज़े पर खड़ा था, भीड़ रहने के कारण अचानक गाड़ी सामोचक के पास पहुंचा तो भीड़ से पुनीत को पैर फिसल गया और गिर पड़ा, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।हमलोगो को जैसे ही खबर मिली,अगले पड़ाव पर गाड़ी से उतर पैदल चल घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा मखदुमपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद लाया, तथा परिजनों को सुचना दे दी गई है। वही परिजनों के पहुंचते ही चित्कार मच गया, वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई।
जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों ने डी एम से की शिष्टाचार भेंट
जहानाबाद जिला में अब आकार लेता दिख रहा है। इस आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल सदस्यों द्वारा जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की गई और कई मुद्दों को उनके समक्ष उठाया। नगर परिषद या तो अहले सुवह या देर रात नगर की सफाई करे ताकि आम जन को परेशानी नहीं हो। जिस दुकान के आगे गंदगी दिखे उस दुकान से जुर्माना लिया जाए। कूड़े का उठाव नियमित और ससमय हो। दरअसल महापरिवर्तन आंदोलन समाज में व्याप्त पाँच गंदगियों के खिलाफ मुहिम चला रही है। वो गंदगी है भ्रष्टाचार, आपसी लड़ाई-झगड़ा, आस-पास फैला कूड़ा-करकट, अशिक्षा और समाज एवं राजनीति में फैला जातिवाद और अपराध। शिष्ट मंडल के सदस्य प्रखंड स्तर के व्यक्तिगत अथवा सामूहिक अनसुलझी समस्यायों को हर 15 दिन पर जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मिलकर उनके संज्ञान में देती है। इस बार मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत भैख पंचायत, धराऊत पंचायत और जमनगंज पंचायत के किसानों का करीब सौ बिगहा खेत धान की फसल से वंचित हो जाता है। दूसरा काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम समिति से आई व्यक्तिगत समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी महोदया महापरिवर्तन आंदोलन और इससे जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाने वाले कार्यों से काफ़ी प्रभावित हुईं और कहा कि इस तरह का स्ट्रक्चर सभी जिला में बन जाए तो बिहार हर क्षेत्र में अग्रणी हो जाए। प्रेस को सम्बोधित करते हुए बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल ने बताया कि ग्राम समिति और वार्ड समिति से आई हर वास्तविक समस्या को दूर करने में महापरिवर्तन से जुड़े लोग आपके साथ खड़ा रहेंगे। इस शिष्टाचार भेंट में पटना एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, एस एस कॉलेज के संस्कृत विभागध्यक्ष विनोद कुमार रॉय, पूर्व जिला पार्षद सुबोध कुमार रॉय, जहानाबाद श्रीदा डेंटल केयर की अनुभवी डॉ अंकिता गौतम, अमिताभ प्रियदर्शी, महापरिवर्तन आंदोलन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल, वरिये पत्रकार राजीव कुमार विमल  पत्रकार बरूण कुमार एवं डिम्पी कुमारी मौजूद थीं।
जहानाबाद में पैक्स चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
जहानाबाद - जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान के लिए नगर प्रखंड के, प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ आज से शुरू हो गया। इस स॑दर्भ में नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी प्रखंड कार्यालय पर देखी गई। वही नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनवाॅ से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पांचवें अबधी के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने काफी समर्थको के साथ प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ज्योंहि नाम॑कण कर कार्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने पुनः जीत का समर्थन करते हुए फुल माला से भब्य स्वागत किया। वही पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मैं पिछले चार टर्म से गोनवाॅ पंचायत के किसानों को हर संभव मदद करते आ रहा हूं। उन्होंने बताया कि किसानों की हर समस्या का समाधान करने में पिछे नहीं रहा, जहां किसानों को फसल के लिए खाद,सही समय पर उपलब्ध कराना, धान की खरीदारी एवं पैसा का भुगतान में कोई कठिनाई नहीं हुई,और न होगी। चुकी पैक्स अध्यक्ष को जिम्मेवारी किसानों की हित के लिए ही है।यही नहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए हमेशा मैं तत्पर रहता हूं,और पंचायत की महान मतदाता का पुनः आशिर्वाद मिलने की बात कही।
अम्बेडकर चौक से दरधा पुल तक चला स्वछता जागरूकता अभियान
जहानाबाद जिला बिहार के ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाए। इस प्रतिबद्धता के साथ स्वछता जागरूकता अभियान अम्बेडकर चौक से आरम्भ हुआ। देवी मंदिर होते हुए दरधा पुल के अंतिम दुकान तक सदस्यों ने दुकानदारों से साफ-सफाई में रहने की आदत डालने का आग्रह किया। जिस वातावरण में हमारे बच्चे और परिवार का भ्रमण होता है वो वातावरण साफ-सुथरा रहे। गंदगी कई बीमारियों को जन्म देता है। ऐसे में स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने बताया कि स्वछता अभियान का आंशिक असर धरातल पर दिखता नजर आ रहा है। जिलावासियों से उन्होंने आग्रह किया कि इस स्वछता अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि जिला की एक अलग पहचान बने। जनता से साथ आने की अपील करते हुए श्री प्रवाल ने बताया कि जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी है। आइये सब मिलकर जिला को आदर्श जिला बनाने के लिए पहल करें। इस स्वछता अभियान में वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, पत्रकार अभिषेक कुमार,पत्रकार बरुण कुमार, फ्लाइंग कलर स्कूल के निदेशक मोनाल जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों ने स्वछता जागरूकता अभियान को रखा जारी
जहानाबाद जिला कैसा हो 'इंदौर' से बेहतर जैसा हो के आह्वान के साथ स्वछता जागरूकता अभियान हॉस्पिटल मोड़ से आरम्भ हुआ। निचली रोड होते हुए शिवाजी पथ के अंतिम दुकान तक सदस्यों ने दुकानदारों से साफ-सफाई में रहने की आदत डालने का आग्रह किया गया। कई दूकान के आगे अच्छी सफाई दिखी तो कई दुकानदारों को पहली बार आभाष हुआ कि दूकान के आगे साफ-सफाई करना उन्हीं का काम है। दूकान में मौजूद ग्राहकों ने अभियान की तारीफ की और बताया कि घर के आस-पास भी वे स्वछता का ध्यान रखेंगे। महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने बताया कि स्वछता अभियान जारी रहेगा। और कई लोगों ने इसमें अपनी रूचि दिखाई है। उन्होंने जनता से साथ आने की अपील की और आग्रह किया कि जिस दूकान के बाहर गंदगी दिखे तो दुकानदार को टोकें और उन्हें उनके इस गैरजिम्मेदार हरकत का एहसास दिलाएं। जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए। साफ-सुथरा माहौल होगा तो बीमारी कम फैलेगी। इस जागरूकता अभियान में संयोजक प्रवाल जी के अलावा वरिये अधिवक्ता अमिताभ प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, पत्रकार बरुण कुमार, फ्लाइंग कलर स्कूल के निदेशक मोनाल जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।.
जहानाबाद जिला शिष्ट मंडल के सदस्यों ने चलाया स्वछता जागरूकता अभियान
जहानाबाद दूकान/ऑफिस के आगे स्वछता बनाये रखने और और आगे घेरे में डस्टबिन रखने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा चलाया गया। 'महापरिवर्तन आंदोलन' कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसमें सदस्यता लेने अथवा शपथ लेने की जरुरत है। महापरिवर्तन का मुहिम और हमारा लक्ष्य अपने लिए, अपने जिले के लिए और जिलावासी के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना है। महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने जनता से आग्रह किया कि जिस चीज की भी खरीदारी करने जिस दूकान पर भी जा रहे हैं, बाहर गंदगी दिखे तो जगाइये अंतरात्मा दुकान मालिक का और बतायें उन्हें इस गंदगी के बारे में। यदि दुकान/ऑफिस के आगे डस्टबिन दिखे तो उनकी प्रशंसा भी करें। उन्होंने अच्छा काम किया है ये सुनना उनको भी अच्छा लगेगा। इस जागरूकता अभियान में श्री प्रवाल के अलावा चित्रकार अजय विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, पत्रकार बरुण कुमार, पत्रकार अभिषेक कुमार, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, बच्चू कुमार सिन्हा, ब्लु फार्मा के मालिक फिरोज जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
जहानाबाद: हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष बने स्टार प्रचारक
जहानाबाद जिला के हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को अगामी होने वाले उप चुनाव में, हम पार्टी कि ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया है ।सूत्रों ने बताया कि जहानाबाद के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को हम पार्टी ने उप चुनाव में एनडीए उम्मीदवालो को चुनाव प्रचार के लिए बनाये टीम में स्टार प्रचारक बनाया गया ।जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बिहार में हो रहे चुनाव प्रचार के लिए इमामगंज (सुरक्षित) ,बेलागंज ,तरारी तथा रामगढ में प्रचार कार्य शुरू कर दिया है ।
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का हुआ समापन, शहर से लेकर गांव तक दिखा आस्था का जन सैलाब
जहानाबाद : उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया। छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के मौके पर जहानाबाद के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। इस मौके पर हजारों छठ व्रतियों ने उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकामनाएं की। देर रात से ही श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था, जो सूर्योदय तक जारी रहा। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बनी। इस अवसर पर छठ व्रतियों ने पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर पारण किया। छठ पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आया। इस दौरान सभी घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी बजाते देखे गए। वही प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ के जवान लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आए।

जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद: नवनिर्माण संस्थान द्वारा श्याम घाट पर फल पूजन सामग्री चाय एवं दवा का किया गया वितरण
जहानाबाद में नवनिर्माण संस्थान एक ऐसा संस्थान है जो हमेशा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करता है इस बार हर वर्ष की तरह छठ के मौके पर छठ व्रतियों के बीच फल पूजा सामग्री
चाय एवं दवा का वितरण किया गया जहानाबाद के एरोड्रम के समीप अवस्थित श्याम घाट पर नवनिर्माण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा,विनय शर्मा , राजेन्द्र यादव , राम विनोद शर्मा , मनीष कुमार , सुजीत सुजान यादव , केशरी नंदन सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा छठ व्रतियों के बीच फ़ल पूजा सामग्री चाय एवं दवा का वितरण किया गया इस अवसर पर संजय शर्मा ने कहा की नवनिर्माण संस्थान द्वारा हमेशा कार्यक्रम किया जाता है गरीबों के बीच लाचारों के बीच श्रद्धालुओं के बीच यहां तक की कोरोना कल में भी नव निर्माण संस्थान द्वारा लोगों की काफी मदद की गई नव निर्माण संस्थान का काम ही है हर पर्व त्यौहार में लोगों को मदद पहुंचाना छठ पर्व में हर वर्ष छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच फल पूजन सामग्री सहित अन्य चीज वितरित की जाती है। इस अवसर पर नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने जहानाबाद जिले वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी एवं हर्षोल्लास के साथ छठ मनाने की अपील की।
जहानाबाद: राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं स्काउट- गाइड: शकील अहमद काकवी
जहानाबाद कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में भारत स्काउट और गाइड का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसका शुभारंभ स्काउट- गाइड प्रार्थना और झंडा तोलन के साथ हुआ, स्काउट- गाइड के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नाटक एवं भाषण की प्रस्तुति की गई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड -सह- कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको के निदेशक शकील अहमद काकवी ने कहा कि स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं, हमारे विद्यालय के स्काउट- गाइड को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपति मुर्मू ने रक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिए तथा राजभवन में भी माननीय राज्यपाल महोदय से आशीर्वाद मिला है, स्थापना दिवस के अवसर पर इन्होंने एकल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए इसका उपयोग नहीं करने का संकल्प लिए।मौके पर मौजूद चाइल्ड एजुकेटर बाल संरक्षण इकाई के हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्काउट- गाइड के कैडेट प्रशासनिक, शैक्षणिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ केंद्र- राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों में सहयोग करते हैं, जरूरत है शैक्षणिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक स्काउट- गाइड की यूनिट को सुचारू रूप से संचालन के लिए पंजीकृत कराकर सहयोग करने का ताकि युवा पीढ़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो।इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट- गाइड को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में स्काउट गाइड ने स्टीकर लगाकर देश सेवा के लिए संकल्प लेते हुए 75वां स्थापना दिवस मनाया, धन्यवाद ज्ञापन स्काउट मास्टर ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।