आजमगढ़ :रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया एसडीएम ने सम्मानित
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर रोडवेज स्थिति नागा बाबा पोखरा परिसर में मंगलवार को बाबा परमहंस सेवा समिति की ओर से मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रति भागिओ को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी कोतवाल शशिचंद चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओ ने विभिन्न रंगों के जरिए कई तरह की रंगोली बनाई इसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कब तक चुप रहेंगे, गणेश जी, बनाई गई रंगोली उत्सुकता का केंद्र बनी रहीं। बालिकाओ द्वारा अपनी कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन ने बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता में कुल 56 रंगोलियां बनाई गई जिसने प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं फ्रिज, कूलर, टीवी, सिलाई मशीन, पंखा, कूलर, आदि दिया गया। इसके अलावा अन्य बालिकाओ को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। संचालन रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता और सुधीर रावत ने किया। इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार, शीतला प्रसाद अग्रहरि, अनिल सोनकर, आशीष , अरशद अहमद, अहमद, इम्तियाज अहमद, सुरेश सोनकर, रिजवान अहमद, सुरेश गुप्ता, चंदन, विष्णु, अनिल जायसवाल , गोविंद यादव आदि थे।


सिद्धेश्वर पाण्डेय














सिद्धेश्वर पाण्डेय
बीते रविवार की शाम अहरौला थाना क्षेत्र के शल्लाहगढ एक शादी के फंक्शन में अपने सहयोगी बरेंद्र पुत्र जोखू उम्र 25 वर्ष निवासी दनियालपुर थाना अहरौला के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए गया था । वहां से काम खत्म होने के बाद आज सोमवार को अपनी पल्सर बाइक से बाइक चलाते हुए सहयोगी को पीछे बैठाकर माहुल अहरौला रोड से घर वापस आ रहा था , रास्ते में गनवारा बाजार के पास बीच रोड पर बैठा छुट्टा काला सांड से अजय की बाइक टक्कर हो गई बाइक इतनी ऊपर उछली उसका हेलमेट निकलकर बाहर चला गया और वह सीधे सर के ही बल रोड पर गिरा और उसके सर में गंभीर चोट लग गई और बाइक दूर जाकर गिरी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । पीछे बैठा सहयोगी बलेन्दर पुत्र जोखू वह भी घायल हो गया उसका पैर टूट गया । घायल अवस्था में पड़े दोनों लोगों को राहगीरों ने रोड से किनारे किया और इसकी सूचना उनके परिवार में दिया । घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को माहुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले गए जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया ।75 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी का जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई मृतक दो भाइयों में छोटा था । दूसरा बड़ा भाई संजय कुमार अग्रहरी घर पर ही रहता था । एक वर्ष पहले पिता सूरज अग्रहरि की भी मौत हो चुकी है । अभी छठ पूजा के दिन परिवार में उसके भाभी ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया था । 15 दिन पहले ही लोन लेकर अजय कुमार लाखों रुपए की लागत का शादी विवाह फंक्शन के लिए बड़ा ड्रोन कैमरा लेकर आया था और अपनी मां से ही उसने उसे कैमरे का उद्घाटन कराया था । परिवार में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई । छुट्टा पशु का आतंक चाहे खेत हो या फिर खलिहान गांव हो या बाजार हर तरफ दिखाई दे रहा है ,और यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनाए हो रही है । फिलहाल अजय कुमार अविवाहित था और काफी मिलनसार के साथ परिवार का इकलौता भरण पोषण करने वाला जिम्मेदार था ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
पहुंचते ही ताला खोला तो होश उड़ गए बताया कि पिताजी कोलकाता दवा के लिए गए है। दरवाजा खोलते ही सरिता के होश उड़े गये जेवरात व नगदी सहित लाखो का सामान चोरों ने कीमती सामानों को उड़ा दिया । वहीं मौके पर पीड़ित द्वारा 112 नंवर पर सूचना दे दी । पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है । चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल उत्पन्न हो गया । सरिता ने दीदारगंज थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है । चोरों द्वारा चार दिन में लगातार 4 चोरियों को अंजाम दिया है ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
नशे की लत कितनी भयावह हो सकती है जिससे पीड़ित व्यक्ति की तीन पीढ़ियां मां-बाप और उसकी स्वयं की तथा आने वाली पीढ़ी बर्बाद होती है जिससे व्यक्तिगत क्षति तो होती है साथ में पारिवारिक क्षति और सामाजिक क्षति पारिवारिक हिंसा का वहन करना पड़ता है इसलिए अगर आपके समाज में कहीं ऐसा हो रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं तथा जन सहभागिता से जन भागीदारी में सहयोग करें ऐसी चीज कॉलेज स्तर के युवाओं से ही संभव हो सकती हैं जिससे अधिक से अधिक युवा इसमें सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।।
विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया । साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है । छोड़ने के लिए पैसों की माग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Nov 12 2024, 19:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k