कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित को लेकर झामुमो महानगर समिति ने किया कार्यक्रम
धनबाद:रविवार को इंडिया गठबंधन से धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे की जीत सुनिश्चित को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर समिति द्वारा महानगर उपाध्यक्ष वकील दास के नेतृत्व में बरटांड बस्ती के अम्बेडकर क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मिडिया पैनेलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा , महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,संयुक्त सचिव राजेश तुरी, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष राजू प्रामाणिक, उपाध्यक्ष विष्णुदेव विश्वकर्मा,राजा तुरी, अनिल कुमार, ऋतिक राणा,गोबिंदा हरिजन,अनिल मल्लिक, कार्तिक दास, रवि किसन, अजय दास,गुंजन कुमार,नुनु दास, विकास हारी, सुबल कुमार दास, विजय दास, सुन्नु कुमार दास, अंकुश कुमार दास, छोटू कुमार दास, मनोज कुमार दास, अमित कुमार दास, बालाचंद दास, अजित दास,जीवन दास संग ग्रामीण उपस्थित थे।

धनबाद:रविवार को इंडिया गठबंधन से धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे की जीत सुनिश्चित को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर समिति द्वारा महानगर उपाध्यक्ष वकील दास के नेतृत्व में बरटांड बस्ती के अम्बेडकर क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मिडिया पैनेलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा , महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,संयुक्त सचिव राजेश तुरी, बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष राजू प्रामाणिक, उपाध्यक्ष विष्णुदेव विश्वकर्मा,राजा तुरी, अनिल कुमार, ऋतिक राणा,गोबिंदा हरिजन,अनिल मल्लिक, कार्तिक दास, रवि किसन, अजय दास,गुंजन कुमार,नुनु दास, विकास हारी, सुबल कुमार दास, विजय दास, सुन्नु कुमार दास, अंकुश कुमार दास, छोटू कुमार दास, मनोज कुमार दास, अमित कुमार दास, बालाचंद दास, अजित दास,जीवन दास संग ग्रामीण उपस्थित थे।





धनबाद। भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि लोगो का उत्साह देखकर मेरे अंदर भी एनर्जी आ जाती है। वही कहा की जहा भी जा रहा हूं सभी का प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है।भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा डोर-टू-डोर के जरिए जनसंपर्क कर स्थानीय जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही जनसंपर्क के दौरान आर के नगर, पाल नगर, न्यू विशुनपुर, द्वारिका स्कूल में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया।
तथा सभी लोगों ने भारी मतों से विजई होने का शुभकामना दिया। उसके बाद सुधीर जो ले मुर्गी फॉर्म पर बैठक कर चुनाव से संबंधित रणनीति बनाई गई। वाचनवर्ड में आमसभा कर भारी संख्या में मतदान कराने को लेकर चर्चा की गई।
धनबाद : मौलाना आजाद स्कूल आजाद नगर भूली ने रविवार को अपना 42वां वार्षिकोत्सव मनाया । विश्व विज्ञान दिवस (शांति एवं विकास) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल मे बच्चों के द्वारा कुल दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें बच्चों के द्वारा सोलर सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत, दूषित जल प्रबंधन, स्मार्ट सिटी की परिकल्पना आदि को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। वहीं गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए निधि संकलन हेतु चैरिटी फूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया जिससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर खर्च किया जाएगा । इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष एहसानूल हक व संयुक्त सचिव मो. शाकिर अंसारी ने बताया कि बच्चों मे विज्ञानी समझ,पर्यावरण संतुलन, व सकरात्मक प्रतिस्पर्धा विकसित करने हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा समय समय पर ऐसा आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
धनबाद: धनबाद विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल ने रविवार को धैया,रानी बाँध,सिटी सेंटर, धीरेंद्रपुरम,भुईफोड़ मंदिर के आसपास, सीएमपीएफ कॉलोनी, अमन ग्रीन अपार्टमेंट समेत विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से क्रमांक संख्या 12, चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में गुजराती टाइल्स के मालिक दया भाई पटेल,शांतनु कुमार पासवान कलवार समाज के उपाध्यक्ष की जय हिंद भगत, रमेश प्रसाद,ए.के.सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, उमेश प्रसाद से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों में समर्थकों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया व मतदाताओं से उन्हें काफी समर्थन मिला। ठाकुर कुली के चंदन कुमार के आवास में पहुंचकर उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे परिवार को सांत्वना दी। जनसंपर्क अभियान में पटेल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक दामोदर प्रसाद,ओबीसी के महासचिव गोपाल यादव, राजू कुमार ने कुमार कौशल के पक्ष में मतदाताओं से वोट माँगा।
धनबाद: बुधवार को धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने टिकियापाड़ा सहित विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के बाद धनबाद लोकसभा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने छठ व्रत्तियों से मिलकर आशीर्वाद लिया।मौके पर धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनताओं के द्वारा अपार समर्थन व आशीर्वाद से अभिभूत हूं,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लोगों का समर्थन और स्नेह देखकर भाजपा के लोग हतोत्साहित एवं विचलित हो गई है,धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बेहतर धनबाद बनाने की पहली प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सभी समुदायों के लोगों का अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में विकास कार्य करने के मामले में पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने धनबाद को छलने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा में विकास कार्यो के मामले में भाजपा ने धनबाद विधानसभा को बहुत पीछे ले जाने का काम किया है,क्षेत्र की जनता भाजपा की गलत नीतियों के साथ-साथ इनके चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी हैं,भाजपा से लोगों का मोहभंग हुआ है और निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगी,इस चुनाव में धनबाद की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो निश्चित रूप से धनबाद की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ लोगों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रयास करने के साथ बेहतर धनबाद बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा कि देश महंगाई,बेरोजगारी और आर्थिक संकटों से जूझ रही है,बीजेपी के गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगारों में बढ़ोतरी हुई है,लोग भाजपा के क्रियाकलाप से आक्रोशित एवं हतोत्साहित हैं,इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और निश्चित रूप से इस बार धनबाद विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पक्ष में भारी मात्रा में मतदान कर भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद विधानसभा से इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी।मौके पर मुख्य रूप से धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी सुंदर यादव, निसार आलम, अफजल खान,प्रभात सुरोलिया, मुमताज कुरैशी, हुमायूं राजा, गणेश यादव, साहिर खान, शब्बीर अंसारी, इलियास, राजू सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।
धनबाद। जनसंपर्क के दौरान राज सिन्हा का धनबाद कोचिंग एसोसिएशन मासिक बैठक में पहुंचे जहा शिक्षकों ने विजय भव का आशीर्वाद दिया। वही भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सबसे बुद्धिजीवी वर्ग का जब मुझपर अटूट विश्वाश और भरोसा देखता हूं, तो आप सबके प्रति मेरी जिम्मेवारी कई गुना बढ़ जाती है।मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप सबका जो भरोसा है, कभी टूटने नहीं दूंगा, हर सुख-दुख में आप सबके साथ खड़ा रहूंगा।
धनबाद। गांधी नगर कमलोदय भवन में झारखंड कुशवाहा महासभा का आयोजन किया गया। जहां कुशवाहा महासभा के लोगो ने राज सिन्हा का जोरदार स्वागत किया। वही कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि इस बार कुशवाहा समाज भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को मतदान कर भारी मतों से विजई बनाने का काम करेगा।उन्होंने कहा कि राज सिन्हा को धनबाद विधासभा से टिकट मिलने पर कुशवाहा समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। वही राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि कुशवाहा समाज ने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसके लिए मै उनका आभारी हूं। कहा कि मै इनका प्यार देखकर भावुक हो गया।मौके पर अध्यक्ष लाल बाबू सिंह, इंद्रभूषण कुशवाहा, प्रभुनाथ प्रसाद कुशवाहा, ललन प्रसाद सिंह, जीतेन्द्र प्रसाद, उमेश कुशवाहा, सत्येंद्र मंडल, सुरेश प्रसाद, उमा शंकर सिंह, संजय कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, ह्रदया सिंह, मुरेंद्र सिंह, दिलीप कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।
धनबाद:लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ। लोक आस्था का महापर्व की प्रथम दिन पूरे धनबाद जिले में भारतीयों में स्नान एवं पूरी की नहाय-खाय में व्रती पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाया वह उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद परिवार के लोगों ने भी नहाए खाए का प्रसाद खाया ।नहाय-खाय के अगले दिन बुधवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रख व्रती संध्या काल खरना करेंगे।इसके अगले दिन सात नवंबर गुरुवार को महापर्व छठ का पहला अर्घ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया जायेगा। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के संग सूर्योपासना का यह महापर्व शुक्रवार को संपन्न होगा। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रती खंडित करेंगे।धनबाद जिले में भी छठ पर्व को लेकर समाजसेवी दिलीप सिंह ने बताया कि उनके घर में भी चार दिवसीय महापर्व उनकी माता व चाची के द्वारा 36 घंटे का निर्जला उपवास करके छठ नहाए खाय के साथ शुरू हुआ है और साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी छठ तालाब के मार्गों में साफ सफाई का सेवा कार्य करेंगे व छठ व्रतियों में फल दूध जल का वितरण करेंगे।
धनबाद। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे का यह कहना कि दस वर्षो में धनबाद में विकास स्थिर है। इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़े और हारने के बाद दस साल गायब रहे और फिर 2024 के चुनाव में आएं हैं। फिर से क्रिति आजाद की तरह हारेंगे और चले जायेंगे। यह बातें राज सिन्हा ने भाजपा की संचालन समिति की बैठक के उपरांत मिडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा जनसंपर्क के दौरान जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।इस बार जीत के बाद धनबाद को अपराध मुक्त बनाना, मैथन जलापूर्ति योजना फेज -2 का काम को पूरा कराना, 2019 में शुरू हुई विद्युत योजना, सड़क की योजना ऐसे जितने भी कार्य पांच सालों में हेमंत सरकार में ठप पड़ गए हैं उन्हें फिर से धरातल पर लाना प्राथमिकता में हैं। संचालन समिति की बैठक में मुख्य रूप से राज सिन्हा के अलावे पूर्व सांसद पीएन सिंह,विधानसभा प्रभारी सुनील पासवान, अरुण राय, मानस प्रसून, जिला अध्यक्ष श्रवण राय , महेंद्र शर्मा एवं धनबाद विधानसभा संचालन समिति के तमाम सदस्य मौजूद हुए।बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं चुनाव में जीत सुनिश्चित को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
Nov 11 2024, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k