दरभंगा में 13 नवंबर को पीएम करेंगे एम्स का शिलान्यास
भारत में जम्मू कश्मीर के बाद बिहार भी दो एम्स वाला दूसरा राज्य होगा। 13 नवंबर को शिलान्यास के साथ ही दरभंगा एम्स निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं। साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक, विधान पार्षद के बड़ी संख्या में जुटने के आसार हैं। कुल मिलाकर आयोजन काफी बड़ी होगी। लिहाजा इसे स्मरणीय बनाने की तैयारी है।

पीएचईडी की ओर से पेयजल की सुविधा मुहैया करने के लिए करीब पांच दर्जन चापाकल लगाए जा रहे हैं। निर्माण स्थल पर अस्थाई थाना पहले से ही कार्यरत है। जिसमें पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आमजन के साथ मंत्री व अन्य राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के आवागमन के लिए अलग-अलग मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच पक्की सड़क तैयार हो रही है। जिन्हें अंतिम स्वरूप देने में मजदूर दिन-रात जुटे हैं। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे।

एसपी-डीएम ने लिया जायजा

आयोजन स्थल पर प्रस्तावित जनसभा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। तैयारी को लेकर एनडीए के नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन और NHAI के कर्मी दिन-रात लगे हैं। डीएम राजीव रौशन के साथ एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने तैयारी का जायजा लिया। सभी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

शोभन के समीप दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर एक तरफ जहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा सुविधा की भी अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के साथ अन्य वीआईपी, मंत्री और नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किए जा रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में नाबालिग की हत्या का मामला
दरभंगा के बहेरा इलाके में नाबालिग से रेप की कोशिश के बाद पीड़िता के गांव की महिलाओं और लड़कियों में आक्रोश है। नाबालिग की गुरुवार को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो टायलेट करने घर से बाहर निकली थी। शिवराम गांव के रहने वाले 22 साल के अमलेश कुमार ने रेप की कोशिश की थी, लेकिन जब 15 साल की पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सनकी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लड़की के शरीर पर 11 बार चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वारदात के दौरान लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घाटनास्थल पर पहुंचे और नाबालिग से पूछताछ के बाद आरोपी को दबोच लिया था। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की थी। इसके बाद बहेड़ा थाना के पुलिस को सूचना दी गई। इधर, गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल ले जाया गया।

यहां से नाबालिग को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में भी उसकी स्थिति नाजुक बनी रही और उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार से किया था इनकार

बेंता थाना की पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। अधिकारियों और प्रशासन की ओर से समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।


नाबालिग की मां ने क्या कुछ बताया?

मृत नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी पिछले एक साल से अपने ननिहाल शिवराम गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वो अपने मायके पहुंचीं। मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। उसकी हत्या करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए।

इधर, मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि पड़ोस के अमलेश यादव ने मेरी बहन के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब मेरी बहन ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर उसका कत्ल कर दिया। प्रशासन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार तो कर लिया है, पर उसके परिजनों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि परिजन की सहमति से ही आरोपी ने मेरी बहन की हत्या की है।

नाबालिग के परिजन के अलावा, उसके आस पड़ोस की महिलाओं और लड़कियों का भी आक्रोश चरम पर दिखा। महिलाओं ने इंसाफ की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि जब उनकी बच्ची की हत्या कर दी गई है, तो हत्यारे को भी मौत की सजा ही मिलनी चाहिए।

वारदात के बाद डरी सहमी दिखीं नाबालिग की गांव की लड़कियां

वारदात के बाद से नाबालिग के गांव की अन्य बच्चियां डरी सहमी हैं। लड़कियों ने बताया कि युवक इससे पहले भी लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन पहले ही दो और लड़कियों के साथ युवक ने गलत  की थी, जिसके बाद पंचायत बैठी थी और इज्जत का हवाला देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। बच्चियों ने कहा कि अब हमें अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है। हम लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर नाबालिग की हत्या
दरभंगा में नाबालिग लड़की (15) से दुष्कर्म में विफल होने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। घटना गुरुवार की सुबह बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में हुई। आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से 11 बार वार किया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएमसीएच में परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी के पिता दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। गुरुवार की सुबह नाबालिग शौच के लिए अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे की तरफ जा रही थी। जहां पहले से घात लगाकर बैठा गांव के ही विष्णु लाल यादव के बेटे अमलेश यादव ने उसे दबोच लिया। वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।
चिल्लाने की आवाज पर जुटे ग्रामीण

नाबालिग ने इसका पुरजोर विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर सनकी युवक ने चाकू से 11 बार नाबालिग पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बहने लगा। किशोरी के चिखने चिल्लाने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी अमलेश यादव को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे बहेड़ा थाना की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार और बहेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों से जानकारी ली।

पेट, पीठ और हाथ में मारा था चाकू

इधर, डीएमसीएच में भर्ती किशोरी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद परिजन उसे किसी निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पेट, पीठ और हाथ में 11 जगह पर जख्म है। इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में खरना वाले दिन युवक की गोली मारकर हत्या
दरभंगा में बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 25 निवासी हीरा सहनी पर पहले गोली बरसाई गई। इसके बाद धारदार हथियार से हमला किया गया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना ठाकुरबारी के वृंदावन घाट पर घटी है। गुरुवार सुबह इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर सदर DSP अमित कुमार, SDM विकास कुमार और नगर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने हीरा सहनी के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है। वहीं, टेक्निकल टीम और FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।

घटना बीती रात 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी मृतक हीरा सहनी के मौसेरे भाई सोनू कुमार ने बताया कि वारदात के समय वह भी उन लोगों के साथ ही मौजूद था। सभी सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान उसे बाथरुम लग गई। वह शौचालय करने के लिए वहां से आसपास निकल गया। कुछ ही समय में फायरिंग की आवाज आई।

वह दौड़कर वापस आया, वहां उसने साजन ठाकुर के हाथ में 2 बंदूक देखी। जबकि हीरा सहनी को गोली लगी थी। वह जमीन पर बैठ गया था। विरोध करने पर साजन ठाकुर और उसके साथ के तीन अन्य लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद हीरा सहनी को गली के तरफ ले जाकर धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया।

इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सुबह में नगर थाना की पुलिस को गोलीबारी में युवक के मौत होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन की जा रही है। फिलहाल, कुछ लोगों का नाम सामने आया है। वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक युवक भी है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उसे भी हल्की चोट लगी हुई है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
सरकारी स्कूलों के 1 से 8वीं तक के बच्चों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन
पिछले साल की तुलना में इस बार प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल जहां 8 से 10 फीसद बच्चे ही 80 से 100 फीसद के बीच अंक लाते थे। यह फीसद इस बार बढ़ कर 12 प्रतिशत हो गया है। 57.47 फीसद छात्र बी ग्रेड पाने में कामयाब हुए। जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत घटकर 5 फीसदी तक रह गया है। इससे पहले खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत 10 से 12 फीसदी तक हुआ करता था। इस बार औसत या उससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत भी बढ़कर 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

59786 बच्चों ने लाया ए ग्रेड : जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक में 563565 छात्राएं नामांकित हैं। लेकिन अर्धवार्षिक परीक्षा 496566 छात्रों ने दी थी। इसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र यानी ए ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 59786 है।

इसमें सबसे ज्यादा आठवीं कक्षा के 8794 बच्चे शामिल हैं। इसी तरह सातवीं कक्षा के 12.39 फीसदी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि पांचवीं और छठीं कक्षा के क्रमश: 8378 और 6647 छात्राएं शामिल हैं। रिजल्ट से बच्चों में उत्साह है।

परीक्षा में बी ग्रेड 61 से 80 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा 255355 यानी 57.47 फीसदी है। ग्रेड सी 41 से 60 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 125460 यानी 25.27 फीसद है। वहीं ग्रेड डी 33 से 40 फीसद और ग्रेड ई 32 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्रमशः 24686 और 1279 है।

छात्रों और रिजल्ट का से संबंधित आंकड़ा 1 से 8 में नामांकित छात्रों की संख्या : 563565 परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या : 496566 ग्रेड ए : 59786 यानी 12.04% ग्रेड बी :285355 यानी 57.47% ग्रेड सी: 125460 यानी 25.27% ग्रेड डी : 24686 यानी 4.97% ग्रेड ई : 1279 यानी : 0.27%।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
DMCH में जूनियर डॉक्टर से बदमाशों ने की बदसलूकी
दरभंगा के डीएमसीएच में बीती रात ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बदसलूकी की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी स्थानीय थाना की दी गई। DMCH के एनीथिसिया डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर डॉ. भाग्यवर्धन इमरजेंसी विभाग परिसर से गायोनिक विभाग की ओर अपने कार से जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी। डॉक्टर ने तीनों बदमाशों में से एक का पहचान कर दिया है। जो डीएमसीएच में कार्यरत है।

रास्ते में साइड नहीं देने पर बदसलूकी

डॉ. भाग्यवर्धन ने बताया कि जब वो अपनी कार से जा रहे थे। एक अवेंजर बाइक पर सवार तीन युवक इमरजेंसी विभाग की नई बिल्डिंग के पास लगातार पीछे से हॉर्न दे रहा था। सामने एक ई रिक्शा खड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि साइड मिलने पर पास देंगे। हॉर्न क्यों बजा रहे हैं।

जिसके बाद आक्रोशित होकर तीनों युवकों ने बाइक आगे करते हुए कार के सामने खड़ा कर दिया। उसके बाद गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगे। थोड़े ही देर में वहां लोग जुटने लगे। इसके बाद तीनों उचक्के वहां से फरार हो गए। तीन बदमाशों में से एक डीएमसीएच में ही कार्यरत आयुष्मान भारत का कर्मी आशुतोष बताया जाता है। स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सक ने डीएमसीएच परिसर में सर्जरी बिल्डिंग के पास बदसलूकी किए जाने का शिकायत किया गया था। इसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है। बदसलूकी करने वाले उचक्कों की तलाश की जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भरबाड़ा बाजार के बौका चौक के पास रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे भरवारा निवासी शिवजी यादव उर्फ शिबू यादव, उसका बेटा संजीव यादव और संजीव यादव के बेटे कृष कुमार द्वारा मनोज ज्वेलर्स के आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट की गई। इसमें सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के 20 साल के आभूषण कारीगर अजीत कुमार ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक निवासी मुकेश कुमार ठाकुर(24) का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए सिंघवारा PHC में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीड़ितों के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में केस दर्ज कर ली गई है।

आभूषण कारोबारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक अपने परिजनों के साथ 50 हजार की रंगदारी मांगने आया था। विरोध करने पर उसने दुकान में घुसकर कारीगरों के साथ मारपीट और लूटपाट की। 24 घंटा पहले ही FIR दर्ज करवाया था। उन्हें बहुत ही डर लग रहा है कि कहानी सनकी युवक अपने परिजनों के साथ फिर से आकर मारपीट न करने लगा।

मनोज ठाकुर ने बताया कि थाना पर जाकर केस करने के बाद भी अभी तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची है। न ही तो इस पर कोई कार्रवाई हो रहा है। स्थानीय लोग मेल मिलाप करने के लिए दबाव भी डाल रहे हैं। संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एम्स का 13 को पीएम करेंगे शिलान्यास
दरभंगा में एम्स का शिलान्यास 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कर कमलों से दरभंगा एम्स का शिलान्यास होगा। शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा आएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है। केंद्र सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण का जिम्मा एनबीसीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा है। दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए फिलहाल 1261 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध किया गया है। लेकिन इसमें वृद्धि की संभावना है।


राज्य सरकार ने बिहार के दूसरे एम्स के लिए केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा। इस पूरी परियोजना को 36 महीने यानी तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दरभंगा एम्स का लक्ष्य कम लागत पर विशाल जनसंख्या को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और देखभाल, सेवाएं मुहैया कराना है।

बता दें कि वर्ष 2019 में घोषित एम्स दरभंगा, बिहार में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान के रूप में कार्य करेगा। दरभंगा एम्स में एक पूर्णत: सुसज्जित देखभाल अस्पताल, एक मेडिकल कालेज, एक आयुष अस्पताल, डाक्टरों और कर्मचारियों के साथ ही अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए आवास के साथ हॉस्टल की सुविधा भी होगी। विभाग के अनुसार, एम्स दरभंगा भारत सरकार की संपूर्ण देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों का नेटवर्क स्थापित करने वाली पहल का हिस्सा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में निजी स्कूल के ऑटो चालक को पीटा
दरभंगा में उर्दू बाजार नीम चौक निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद कल्लु को रहमखा मोहल्ले के पास चांद बावर्ची के बेटे गामा ने अपने सहयोगियों के साथ बुरी तरह से पीटा। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए डीएमसी में भर्ती कराया है। बीच-बचाव करने वाले मोहम्मद जावेद ने बताया कि मोहम्मद कल्लु और उसके चाचा के साथ मैं लेनदेन के मसले पर बातचीत कर रहा था। इतने में चांद बावर्ची के बेटे ने पीछे से हमला कर दिया। देखते ही देखते उसके कुछ सहयोगी आ गए, चार-पांच लोगों ने मिलकर हम तीनों को बुरी तरह मारा।

पुलिस से शिकायत करेंगे

कल्लु के भाई मोहम्मद मन्नान राज ने बताया की मोहम्मद कल्लु निजी स्कूल का ऑटो चलाता है। रास्ते में रोक कर उसे चार-पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा है। उसे गंभीर चोट आई है। इलाज करवाने के बाद पुलिस में शिकायत भी की जाएगी।

मोहम्मद कल्लु की पत्नी राबिया खातून ने बताया कि 1 घंटे से DMCH अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पर्ची कटा कर खड़े हैं। कोई भी इलाज नहीं कर रहा। वहां से कुछ समय बाद निजी अस्पताल की तरफ निकल गए।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सड़क हादसा, वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा
दरभंगा के मधुबनी के जयनगर प्रखंड के देवधा छतौनी मुख्य सड़क पर 12 बजे दोपहर के आसपास तेज गति से जा रहे एक कार ने देवधा निवासी 56 साल के किशोर महतो को कुचल दिया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडीवर्ल्ड अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बुजुर्ग को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया।

DMCH में इलाज कराने पहुंचे पीड़ित के बेटे आदित्य राज(30) ने बताया कि धक्का मारने वाले कार का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे सभी इलाज कराने अस्पताल आ गए हैं। फिलहाल, पुलिस को शिकायत नहीं कर सके हैं। घर लौटते ही थाना में केस करेंगे।

इधर, जख्मी किशोरी महतो की पत्नी कृपा देवी(48) ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से किशोरी महतो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल फोन पर घटना के 2 घंटे बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत के लिए थाना को फोन से सूचित किया है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट