आनंद तिवारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने छठ महापर्व पर दी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें
खलीलाबाद संत कबीर नगर। आनंद तिवारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ( ग्राम प्रधान )ने छठ पर्व पर अपने शुभ कामना संदेश में कहा की छठी मईया की कृपा से सबके जीवन में सुख-समृध्दि का वास हो' उन्होंने कहा कि 'पर्व के दौरान स्वच्छता का रखें ध्यान' संतकबीरनगर सहित पूरे प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक आस्था, प्रकृति प्रेम, और सूर्य उपासना का विशेष पर्व है।
यह पर्व न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखता है, बल्कि हमें परिवार, समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा भी देता है। मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति,और समृद्धि का वास हो। यह पर्व हम सबके जीवन में खुशियों की नई रोशनी और उन्नति लेकर आए। छठी मईया और भगवान सूर्यदेव से कामना है कि वे सभी के परिवारों में समृद्धि और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं को इस पर्व पर मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ। उन्होने सभी से अपील की कि वे पर्व के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें और सुरक्षित तरीके से पर्व मनाएं।
Nov 09 2024, 19:21