थाना दिवस में महिला ने क्षेत्राधिकारी से लगाया लगाया सुरक्षा का गुहार आरोपियों पर किया कार्रवाई की मांग

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर/खलीलाबाद । थाना कोतवाली के अंतर्गत छोटी पटखौली की रहने वाली विधवा संगीता देवी ने अपने 5 बच्चों संग कोतवाली में पहुंचकर थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद से अपनी सुरक्षा की मांग के साथ - साथ आरोपियों के ऊपर कारवाई की मांग किया उसने रोते हुए अपनी दास्तान सुनाया बताया उसके पति की रहस्यमय तरीके से दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी वह अपने बच्चों का मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से गुजर बसर कर रही है किन्तु उसके ससुर नागेश्वर तिवारी दूसरी पत्नी व उनके बच्चों बहुओं के साथ हमेशा मारपीट गाली गलौज करते हुए उन्हें और उनके छोटे छोटे बच्चों को विगत दिनों मारपीट कर घायल कर दिया था मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है विपक्षी रोज घर से निकालने के लिए ईट पत्थर चलाकर दबाव बना रहे हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है खलीलाबाद क्षेत्राधिकारी ने मामले को सज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

आनंद तिवारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने छठ महापर्व पर दी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद संत कबीर नगर। आनंद तिवारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ( ग्राम प्रधान )ने छठ पर्व पर अपने शुभ कामना संदेश में कहा की छठी मईया की कृपा से सबके जीवन में सुख-समृध्दि का वास हो' उन्होंने कहा कि 'पर्व के दौरान स्वच्छता का रखें ध्यान' संतकबीरनगर सहित पूरे प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक आस्था, प्रकृति प्रेम, और सूर्य उपासना का विशेष पर्व है।

यह पर्व न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखता है, बल्कि हमें परिवार, समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा भी देता है। मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति,और समृद्धि का वास हो। यह पर्व हम सबके जीवन में खुशियों की नई रोशनी और उन्नति लेकर आए। छठी मईया और भगवान सूर्यदेव से कामना है कि वे सभी के परिवारों में समृद्धि और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं को इस पर्व पर मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ। उन्होने सभी से अपील की कि वे पर्व के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें और सुरक्षित तरीके से पर्व मनाएं।

संत कबीर नगर और धनघटा विधानसभा के लिए गौरव की बात है द्वाबा महोत्सव
रमेश दूबे प्रभारी

संत कबीर नगर। कहा गया है जो अपने इतिहास संस्कृति और पहचान को भूल जाता है वह मनुष्य और समाज अपने दायित्व बोध से भटक जाता है और जो अपने समाज संस्कृति इतिहास माटी से जुड़ा रहता है वह निश्चित समाज और देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है।

कुछ ऐसी ही कहानी है संत कबीर नगर जनपद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा विधानसभा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैसर बाजार नीलमणि की। यू तो नीलमणि की पत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष है लेकिन सक्रिय राजनीति और सामाजिक पृष्ठभूमि की नींव पर अपने दायित्व, कर्तव्य बोध से परिपूर्ण पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि लगातार नगर के विकास के लिए प्रयास करते रहते हैं । नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र के माध्यम से संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा जिसे द्वाबा की माटी कहा जाता है इस द्वाबा की माटी से अच्छे पहलवान अच्छे संस्कृतिक कलाकार अच्छे राजनेता अच्छे अधिकारी अच्छे व्यापारी अच्छे किसान ने देश के विकास में अपना कहीं ना कहीं योगदान दिया है।

  इस माटी को नमन करने के लिए पहचान देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा द्वाबा महोत्सव कराने के लिए 26 अक्टूबर 2023 को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश को द्वाबा महोत्सव कराने के लिए एक पत्र प्रेषित किया गया जिसमें आने वाले खर्च को भी दर्शाया गया। एक वर्ष के भगीरथ प्रयास के बाद अंततः द्वाबा महोत्सव के लिए धन स्वीकृत हो गया जिसमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि की नेपथ्य में प्रमुख भूमिका रही। नीलमणि ने बताया कि द्वाबा की माटी बहुत ही उपजाऊ है । ऐसे में अपनी पहचान अपनी संस्कृति अपनी धरोहर को बचाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन कराना उनके मन में बहुत पहले से चला आ रहा था।  यह आयोजन 15 से 17 नवंबर तक हैसर बाजार में आयोजित होगा ।

जब से द्वाबा महोत्सव होने की जानकारी किसान व्यापारी प्रबुद्ध वर्गों में हुई है सभी लोग इसके लिए नीलमणि को बधाई दे रहे हैं । वैसे देखा जाए तो द्वाबा महोत्सव धनघटा विधानसभा के लिए नहीं बल्कि पूरे संत कबीर नगर के लिए गौरव की बात है । इस कार्यक्रम में जहां सुर संस्कृत कलाकारों द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा वही गायन के साथ हास्य कलाकार कविता पाठ मुशायरा के साथ-साथ द्वाबा की पहचान हमारी पौराणिक कला कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा । इस  महोत्सव में हिंदी भोजपुरी सिनेमा के सिने स्टार भी अपनी दमदार उपस्थिति दिखाएंगे।  कार्यक्रम की तैयारी चल रही है । खुद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ट्रैक्टर चला कर जेसीबी चलाकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं ।

देखा जाए तो समाज के सभी वर्गों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की है।भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव ,जिला महा मंत्री गणेश पांडे जिला उपाध्यक्ष अमर राय जिला मंत्री अशोक यादव वरिष्ठ भाजपा नेता अरुणेश द्विवेदी नरेंद्र पांडे नगर पंचायत के सभी सभासद इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर काफी और उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

अक्सर लोग कहते सुने गए कि द्वाबा महोत्सव नीलमणि के भगीरथ प्रयास की देन है । इस महोत्सव से धनघटा विधानसभा ही नहीं संत कबीर नगर जनपद को नई पहचान नई ऊर्जा मिलेगी और द्वाबा की माटी को जहां सम्मान मिलेगा वही द्वाबा क्षेत्र के कलाकारों पहलवानों किसानों व्यापारियों प्रबुद्ध जनों को एक अलग पहचान मिलेगी।
बाबा पर्वत नाथ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर छात्रों में वितरित किया गया टैबलेट

रमेश दूबे संत कबीर नगर

संत कबीर नगर के दक्षिणांचल में स्थित प्रसिद्ध बाबा पर्वत नाथ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को छात्रों में टेबलेट वितरित किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत यह टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्र के प्राचार्य शिव मगन चौधरी ने बताया कि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए यह टेबलेट वितरित किया जाता है। ताकि छात्र यंत्रिकी के क्षेत्र में धन अभाव के कारण कहीं पीछे ना रह जाए।

छात्रों को एच ओ डी सुनील मौर्या, आनंद कुमार वरिष्ठ अध्यापक ने भी संबोधित किया‌। इस मौके पर सुभाष चंद्र पांडे वरिष्ठ अध्यापक ,सलमान, नबी मोहम्मद ,अनिल यादव, अभिलेख पटेल ,मनोज चौधरी, देवेंद्र कुमार शर्मा राम प्रकाश यादव ,बम शंकर पांडे, मायाराम विकास सिंह सहित तमाम विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

बीडीओ नाथनगर ने किया जांच खामियां मिलने की संभावना

रमेश दूबे संत कबीर नगर

विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलखरी में जलजीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए की लागत से गांव में कराए गए भवन निर्माण बाउंड्री वॉल फर्श निर्माण में अनियमित की जांच सोमवार को बीडीओ नाथनगर ने की।

जांच में भारी अनियमितता मिली। जांच के दौरान पाया कि छत व बाउंड्री वॉल व फर्श का निर्माण 5 महीने पूर्व किया गया था जो क्षतिग्रस्त होने लगा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि निर्माण में मानक का ध्यान नहीं दिया गया। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान चोलखरी रामानुज यादव के अलावा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक प्रधानों ने एक सप्ताह पूर्व डीएम संत कबीर नगर को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग थी । डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच खंड विकास अधिकारी नाथनगर को सौंपा था ।

जिसके क्रम में सोमवार को खंड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानंद मिश्र ने मौके पर जाकर जांच किया। जांच में जर्जर बाउंड्री वॉल टूटा फर्श व झुका छत के निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई‌ । बीडीओ ने विभाग के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की चेतावनी दिया है । वीडियो विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि काम में भारी अनियमिता मिली है जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है शीघ्र रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी प्रधानों का आरोप था कि ब्लॉक के एक जेई व कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा यह अनियमिता की गई है‌। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।देखना है कि कब तक विभाग पर कार्रवाई होगी।

*गुण्डा नियत्रण अधिनियम के तहत अपराधि प्रवृति के 9 लोगों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के 09 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों/अभियुक्तों को जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक कृत्यों एवं वांछित धाराओं में दोषी पाये जाने के कारण कोर्ट की सुनवाई के उपरांत 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमा/आपराधिक धाराओं में प्रस्तुत वाद के आधार पर एवं कोर्ट में नियत तिथियों पर उपस्थित न होने तथा अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत न करने के कारण 09 आपराधिक/गुण्डा प्रवृत्ति के अभियुक्तों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर किया गया है।

सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के जांचोपरान्त प्रस्तुत पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर प्रस्तुत वाद पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर किये जाने का आदेश पारित किया गया।

6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किये गये अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र नन्द्र गौतम साकिन जमुनीकला थाना महुली जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त अब्दुल मुनाफ उर्फ अब्दुल्लाह पुत्र मो० असलम निवासी गजौलीशेख, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कालिया उर्फ शोएब अख्तर पुत्र साहब अली निवासी बाधनगर, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र राम नरायन सिंह निवासी दुल्हापार, थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त राम उजागिर पुत्र सोमई साकिन सानी केवटलिया, थाना मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कमरूज्जमा पुत्र छोटक अली निवासी बुढाननगर मदाइन, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त विकास पुत्र हरिलाल निवासी बनेधू, थाना बेतहरकला जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त विपिन राय उर्फ सर्वेश राय पुत्र ब्रह्मानन्द राय साकिन बैडडवा, धाना महुली जनपद संत कबीर नगर एवं अभियुक्त सोनू उर्फ इरफान पुत्र इंसाफ साकिन करमाखान, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम-1970 की धारा 3 के अन्तर्गत जारी कारण बताओ नोटिस की पुष्टि करते हुए उक्त अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम-1970 की धारा 3 की उपधारा 3 के अन्तर्गत गुण्डा घोषित कर जनपद संत कबीर नगर से 06 माह की अवधि के लिए इस शर्त के साथ निष्काषित किया जाता है कि इस अवधि में जनपद संत कबीर नगर की सीमा के बाहर जहां भी रात्रि विश्राम करेगा उसकी सूचना संबंधित धानाध्यक्ष को देगा।

*एक सन्यासी से कैसे सीएम बने योगी आदित्यनाथ, जानें डॉ सुनील कुमार मिश्रा की पुस्तक में है और क्या?*

रमेश दूबे

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन एवं विजनरी मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को “रिवॉल्यूशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” में विस्तार से बताया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस पुस्तक में एक सन्यासी जब राजनीति में आया तो कैसे उसने पूरी राजनीति की परिभाषा को बदल दिया और जब मुख्यमंत्री बने तो उत्तर प्रदेश का कायाकल्प कर दिया और लगातार प्रदेश का चहुमुखी विकास एवं नित नए नए आयामों को स्थापित करा रहे है।

इस पुस्तक की एक प्रति पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी को सप्रेम भेंट किया गया और यशस्वी मुख्यमंत्री ने एक प्रति पर हस्ताक्षर कर शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही एमएसएमई पॉलिसी के बारे में भी वार्तालाप हुआ और बताया की उत्तर प्रदेश में नए उद्यमियों को सहयोग राशि भी मुहैया कराई जाने की योजना है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की वह इटली से पोस्ट डॉक्टरेट एमएसएमई पॉलिसी एवं मानवाधिकार पर ही रिसर्च कर रहे है तो इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया। आजादी के बाद जो उत्तर प्रदेश में नही हुआ था वह सात वर्षो में हुआ और आज पूरे विश्व की राजनीति को एक नया आयाम पूज्य महाराज जी दिया है।

इस पुस्तक को लिखने पर डॉ सुनील मिश्रा को उनके चाचा प्रेम शंकर मिश्र ने आशीर्वाद दिया इसके साथ ही मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ जेपी सैनी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा यह अपने आप में अदभुत है।पुस्तक में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश, ओडीओपी,एंटरप्रेन्यूरशिप,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, आबकारी राजस्व वृद्धि एवं नीति, नई शिक्षा नीति,चिकित्सा पद्धति,महिला सुरक्षा,रोजगार,पर्यावरण संरक्षण,वन्य जीव संरक्षण,के साथ साथ नए रोजगार सृजन पर अदभुत अकल्पनीय कार्य को भी समाहित किया गया है।

पुस्तक के विमोचन में वरिष्ठ समाजसेवी एस के अग्रवाल, उद्यमी अजीत सरिया , गीडा चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर एन सिंह इत्यादि मौजूद रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया तथा बताया की वर्तमान में वह सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बतौर प्रमुख एचआर, प्रशासन,विधि,जनसंपर्क एवं फैक्ट्री मैनेजर के पद पर है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बीमा पॉलिसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कंपनी के चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शुरू हुई बीमा योजना का शुभारंभ किया हैं । कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता निदेशक अमित महर्षि, एवं उपनिदेशक हिमांशु अग्रवाल ने किया। उक्त अवसर पर वीपी तकनीकी चिराग एवं प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्रा की उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन हेड एचआर, प्रशासन,विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और बताया की आज एसआईएल कंपनी पूरे प्रदेश में अपना एक अलग पहचान स्थापित कर चुकी है। क्युकी सुपीरियर के उत्पाद ग्राहकों के भरोसे का प्रतिक बनते जा रहे है। मनीष अग्रवाल पूर्व में यूपीडीए के उपध्यक्ष भी रहे है और सदैव जनहित के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।

कोविड का समय हो या आर्थिक मंदी का इन्होंने सदैव जनहित के साथ खड़े रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल इंडस्ट्रीज अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदारों का भी ध्यान रखती है। पिछले वर्ष रुहेलखंड में मक्के की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया था जो को लगातार चल रहा है इसके साथ ही इस वर्ष बड़े स्तर पर मक्के की खेती को कराने का कार्य भी किया जा रहा है।

भारतीय पोस्टल विभाग से ब्रांच हेड हरीश कुमार गंगवार ने कहा की रुहेलखंड में पहली कंपनी है जो इतने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बीमा दे रही है।इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के चेयरमैन, और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा की जहा आज लोग सरकारी संस्थानों से दूर हो रहे वही एसआईएल ने सरकारी संस्थानों को मजबूत करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है। कार्यक्रम में एसआईएल कम्पनी के समस्त विभागाध्यक्ष,एवं इंडियन पोस्टल विभाग के ब्रांच हेड हरीश कुमार जी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी के प्रति आभार

जताया किया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरैला गांव में आयोजित रामलीला में सहयोग प्रदान किया

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की कंपनी चेयरमैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में क्षेत्र में सीएसआर और आम जनमानस के सहयोग और सेवा के लिए सदैव समर्पित है।

खरैला गांव की रामलीला बहुत पुरानी रामलीला है और यह सनातन की एक धरोहर है तथा सबके आराध्य प्रभु श्री राम की लीला और उनके आदर्शो का सजीव चित्रण करना अपने आप में सरहनीय है ।

इसके साथ ही एमडी मनीष अग्रवाल ने रामलीला आयोजन समित की एवं कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा की भारत की धरोहर आप जैसे युवायो के साथ सुरक्षित और संग्रहित रहेगी। एक और एसआईएल प्लांट अपने गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों से और रुहेलखंड, पूर्वांचल के साथ साथ पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

सभी ग्राहकों के भरोसे का प्रतिक बनाता जा रहा है इसके साथ ही एसआईएल द्वारा समय समय पर सदैव जनहित के कार्य कराए जाते रहते है। एसआईएल कंपनी अपने चेयरमैन के सपनो को साकार करने हेतु एमडी तथा अन्य निदेशकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से कार्य कर रही है और वह दिन दूर नही जब कंपनी की पहचान प्रदेश में ही नही विदेशों में भी होगी ।आज कंपनी कई अन्य राज्यो में अपना व्यापार कर रही है और इसके उत्पाद ग्राहकों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहे है।

मुख्य एचआर,विधि, प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी अपने अध्यक्ष और एमडी के नेतृत्व में तेजी से रोजगार,शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य, इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इसके साथ ही रामलीला कमेटी के द्वारा दिए गए इस अवसर हेतु सभी के प्रति आभार जताया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन ने सभी कर्मियों को पांच लाख का बीमा करा कर दिया दीपावली गिफ्ट

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन ने इस दीपावली पर सभी कर्मियों को पांच लाख का बीमा प्रदान कर उनके दिवाली को और खास बना दिया। कम्पनी के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने अपनी सामाजिक दायित्वों और कर्मचारियों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सदैव स्मरण रखती है। और इसी क्रम में सभी को पांच पांच लाख का बीमा प्रदान किया जा रहा है और यह बीमा भारतीय पोस्टल विभाग से कराया जाएगा। ग्रुप के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ किया और कहा की दोनो सरकारें आमजनमानस के जीवन के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है और यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री ने जिस तरह से प्रदेश में कानून व्यवस्था, शिक्षा, महिला सुरक्षा,रोजगार, औद्यगिक सुरक्षा, सिंगल विंडो व्यापार सुविधा, ओडीओपी के तहत नए उद्यमी बनाने पर कार्य किया है वह अपने आप में अदभुत और अलौकिक हैं। आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज के उत्पाद पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके है और कम्पनी द्वारा सदैव गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को बनाने पर जोर दिया जाता है।

इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और कंपनी अपने साथ जुड़े सभी बिजनेस पार्टनर को एक परिवार की तरह देखती है और उनके सुख दुख में सदैव साथ देती है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली आज किसानों की आय बढ़ाने हेतु तत्पर है इसी संबंध में कंपनी के निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने आस पास किसानों को मक्के की खेती हेतु प्रोत्साहित कर रहे है और ग्रेन आधारित एथेनॉल प्लांट को मक्के और चावल पर ही चलाने की योजना है जिससे उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के किसानों को इसका सीधा फायदा हो।

कंपनी के मुख्य कार्मिक, विधि,प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी चेयरमैन के मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रही है, तथा प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों से बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दे रही है इसके साथ ही दीवाली बीमा पर सभी अधिकारी,कर्मचारी,श्रमिको ने खुशियां जाहिर किया है और कहा है की यह बीमा योजना स्वयं और उनके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी है और यह उपहार पूरे वर्ष रहेगा, इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इसमें कुछ मीडिया के लोगो को भी शामिल किया जाएगा और उन्हे भी मुफ्त बीमा दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के प्रति आभार जताया।