Apple ने फिर बनाया रिकॉर्ड, iPhone 15 बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन…

डेस्क:–Apple का नया iPhone 15 मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स की सूची में पहले तीन स्थानों पर Apple के iPhones ने कब्जा जमाया है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के अनुसार, iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में Apple ने कुल चार स्थान हासिल किए हैं, जिनमें iPhone 14 को सातवां स्थान मिला है।

Counterpoint के इंटरनेशनल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर ने बताया कि Apple की हाई-एंड स्मार्टफोन्स की डिमांड से स्टैंडर्ड और Pro मॉडल्स के बीच की सेल्स का अंतर कम हुआ है । तीसरी तिमाही में, iPhone की कुल सेल्स में Pro वेरिएंट्स की हिस्सेदारी लगभग आधी रही है, जिससे Apple को वैल्यू के आधार पर अधिक सेल्स में मदद मिली है।

Samsung और अन्य ब्रांड्स की स्थिति सैमसंग को इस सूची में पांच स्थान मिले हैं, जिनमें से चार स्थान कंपनी की A-सीरीज के स्मार्टफोन्स ने बनाए हैं। Samsung Galaxy S24 ने 10वां स्थान प्राप्त किया, और छह वर्षों में यह पहली बार है कि सैमसंग का Galaxy S डिवाइस टॉप 10 में शामिल हुआ है. इसके अलावा, चीनी स्मार्टफोन निर्माता Redmi के बजट सेगमेंट के Redmi 13C 4G ने नौवां स्थान हासिल किया है।

Apple का भारतीय बाजार में बढ़ता प्रभाव Apple के CEO, Tim Cook ने भारत के बढ़ते महत्व पर जोर दिया है. सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की सेल्स उम्मीद से बेहतर रही, जो कि $94.9 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि है. Cook ने बताया कि Apple ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है और यहां चार नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है।

हाल ही में लॉन्च हुई Apple iPhone 16 सीरीज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही, iPads की बिक्री में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिनकी सेल्स में डबल-डिजिट वृद्धि हुई है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को दी बड़ी चुनौती



रायपुर। राजधानी रायपुर के दक्षिण पर उपचुनाव होने को है। इसी सीट पर भाजपा और कांग्रेस की कड़ी टक्कर है। इस सीट पर जहां भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

दोनों के बीच इस चुनावी मैदान में कड़ा मुकाबला है। भाजपा और कांग्रेस इस सीट जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है। इसी बीच रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस इस चुनाव से ज्यादा वोट लाकर दिखाए।

बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार ज्यादा वोट पाकर दिखाए। आपको बता दें कि साल 2023 में रायपुर-दक्षिण क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल प्रदेशभर में सबसे अधिक 67 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। उन्हें एक लाख नौ हजार 263 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 41 हजार 544 वोट मिले थे। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गया।

जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

डेस्क:–विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को सिंगापुर पहुंचे और अपनी दो-राज्यीय यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विवरण साझा करते हुए, जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर दृष्टिकोण भी साझा किए।इससे पहले दिन में, जयशंकर ने सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री गान किम योंग से भी मुलाकात की और उनके साथ समकालीन द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की, जिसमें औद्योगिक पार्क, नवाचार और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जयशंकर ने आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे भारत का इंडो-पैसिफिक और क्वाड के साथ जुड़ाव गहरा होता जाएगा, आसियान की केंद्रीयता और सामंजस्य एक मार्गदर्शक सिद्धांत बना रहेगा"।दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं।भारत का आसियान के साथ एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जिसे एक्ट ईस्ट पॉलिसी के माध्यम से व्यक्त किया जाता है।विदेश मंत्री सिंगापुर के नेतृत्व से मिलकर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशेंगे।

भारत और सिंगापुर के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध हैं। 1990 के दशक की शुरुआत में लुक ईस्ट पॉलिसी की शुरुआत के बाद से सिंगापुर ने भारत को दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से फिर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिंगापुर में भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति है और यह देश की कुल आबादी का लगभग 9.2 प्रतिशत है। जयशंकर की यह यात्रा सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन की भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तुरंत बाद हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ नई दिल्ली में छठे भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता की थी।

सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति का अभिन्न भागीदार रहा है। दोनों देशों के बीच साझा संबंधों में विश्वास व्यक्त करते हुए, सिंगापुर के रक्षा मंत्री हेन ने टिप्पणी की थी, "सिंगापुर के दृष्टिकोण से, भारत हमेशा पूर्व का हिस्सा रहा है। चाहे आप कार्य करना चुनें या देखना, हम आपको क्षेत्र का हिस्सा मानते हैं।" जयशंकर दो-राज्यों की यात्रा पर हैं, अर्थात् ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर। ऑस्ट्रेलियाई बातचीत 3 नवंबर से 7 नवंबर तक चली और विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई समाज के विभिन्न समूहों के साथ बैठकें कीं। जयशंकर की दोनों देशों की यात्रा भारत के साथ उनके मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भारत की सैन्य विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए 'शौर्य गाथा' परियोजना शुरू की



डेस्क:–भारतीय सैन्य विरासत का महोत्सव शुक्रवार को नई दिल्ली में शुरू हुआ। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय द्वारा किए जा रहे इस आयोजन का उद्देश्य वैश्विक और भारतीय संस्थाओं का ध्यान सैन्य विरासत पर केंद्रित करना है। ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा भी इस आयोजन को समर्थन दिया जा रहा है। महोत्सव के अवसर पर ही परियोजना ‘शौर्य गाथा’ का शुभारंभ भी किया गया।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस आयोजन से युवा पीढ़ी को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी। यहां इंडियन एयर फोर्स, आर्मी और नेवी की जानकारी देने के लिए उनके सूचनात्मक स्टॉल लगाए गए हैं। इसके जरिए विभिन्न कार्यों में एयर फोर्स, आर्मी और नेवी की शानदार भूमिकाएं दर्शाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, ये स्टॉल इच्छुक युवाओं के लिए आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में उपलब्ध विभिन्न अवसरों को भी प्रदर्शित कर रहे हैं।

इस वर्ष के उत्सव को रक्षा मंत्रालय, सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए), भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, डीआरडीओ के अलावा पर्यटन विभाग लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश सरकार और संस्कृति मंत्रालय का भी समर्थन है। इस महत्वपूर्ण सैन्य विरासत महोत्सव में भारतीय थिंक टैंक, कंपनियों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उपक्रमों को शामिल किया गया है। इनके अलावा शिक्षाविदों और अनुसंधान से जुड़े विद्वानों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सैन्य इतिहास और सैन्य विरासत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यहां शामिल किया गया है।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि भारत के लंबे और समृद्ध सैन्य इतिहास और रणनीतिक संस्कृति के बावजूद, अधिकांश आम जनता देश की सैन्य विरासत और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अनजान है। भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव इस अंतर को पाटने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य भारत की सैन्य परंपराओं, समकालीन सुरक्षा और रणनीति के मुद्दों की समझ को बढ़ाना है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत पहल के माध्यम से सैन्य क्षमता में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रयासों को बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यहां इस कार्यक्रम में सैन्य 'शौर्य गाथा' के जरिए भारत की सैन्य विरासत के संरक्षण का प्रयास भी किया जा रहा है। भारतीय युवाओं, छात्रों को सैन्य विरासत और शौर्य गाथा से अवगत कराते हुए प्रेरणा देने के लिए शिक्षा जगत का सहयोग भी लिया जा रहा है। यह दो दिवसीय महोत्सव है जो दूसरी बार आयोजित किया गया है। ‘शौर्य गाथा’ परियोजना भारत के सैन्य मामलों के विभाग और यूएसआई ऑफ इंडिया की एक पहल है।

इसका उद्देश्य शिक्षा और पर्यटन के माध्यम से भारत की सैन्य विरासत का संरक्षण और संवर्धन करना है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) विक्रम सिंह की पुस्तक 'बिकॉज ऑफ दिस: ए हिस्ट्री ऑफ द इंडो-पाक एयर वॉर दिसंबर 1971 का विमोचन किया।

डीआरडीओ ने यहां आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने की अपनी यात्रा और उपलब्धियों वाली एक यादगार फोटो प्रदर्शनी लगाई है। इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेट और छात्र भागीदारी कर रहे हैं।
जीतू पटवारी बोले- प्रदेश में जंगलराज, कोई सुरक्षित नहीं, चुनाव के बाद चलाएंगे अभियान
डेस्क:–मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश में पुलिस की पिटाई की सीरीज जारी करेगी। चुनाव के बाद प्रदेश बंद कर अभियान चलाएंगे. कटनी में बीजेपी कार्यकर्ता गाली गलौज और गुना ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश में जंगल राज में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। मेरा बोलना सरकार को बुरा लगता है। प्रदेश ने माफियागिरी हावी है।

बीजेपी नेता कहते हैं मैं मांगू माफी. मैं सरकार की तारीफ करने तैयार, लेकिन सरकार तारीफ के काबिल काम करे। बेटियों की रक्षा में सरकार नाकाम है। गुना की घटना सरकार के लिए घटना, प्रदेश के लिए बेटी सुरक्षा का बड़ा सवाल है। चुनाव के बाद हम अभियान चलाएंगे। प्रदेश बंद होगा. कटनी में बीजेपी की पुलिस से गुंडागर्दी का पहला मामला नहीं है। पुलिस पिटाई के रोजाना वीडियो आ रहे. कांग्रेस इस सरकार में हुई पुलिस पिटाई की सीरीज जारी करेगी. सीरीज दिखाकर सरकार को आईना दिखाएंगे।एमपी ने जंगलराज, कोई सुरक्षित नहीं है।

दिग्विजय सिंह पर भड़काऊ भाषण पर बीजेपी की शिकायत पर जीतू पटवारी ने कहा कि-सच बोलना क्या गुनाह..!! शिकायत में क्या कहना चाहती है बीजेपी. क्या पूरा प्रदेश में सही मिल रहा खाद. खाद पर दलालों का कब्जा, खाद की दलाली कर रहे बीजेपी के नेता. 10 फीसदी भी नहीं दे रहे खाद. यह बात दिग्विजय सिंह ने कही तो क्या प्रतिबंध लगाएंगे. बीजेपी को प्राणायाम करने की जरूरत है ताकि दिमाग रहे तंदुरुस्त..सत्ता और वोट की राजनीति में सरकार ना रहे मदमस्त. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि-दीपक जोशी मेरे पास आए थे. जो गलती मैं नहीं सुधार पाया वो उन्होंने सुधारी, मेरा उनको धन्यवाद।

छठ मनाने के दौरान 6 लोग डूबे, 3 की मौत, दो लापता

डेस्क:–रोहतास में महापर्व छठ के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान 6 लोग डूब गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की अभी भी तलाश जारी है। जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। लापता लोगों की गोताखोरों द्वारा की जा रही है।

घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू में घटी। यहां पथरा निवासी पिंटू यादव (35), सुखाडी यादव, बबलु कुमार (12) और विकास यादव, सोन नदी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सबसे पहले विकास यादव को नदी से बाहर निकाला और उसे पीएचसी भेजा गया। विकास की स्थिति अब ठीक है और उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।

इसके बाद पिंटू यादव को निकाला गया, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। पीएचसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिंटू के भाई सुखाडी यादव और पुत्र बबलु कुमार की खोज अभी जारी है।

वहीं, दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18) और दिनारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22) भी नहाने के क्रम में डूब गए। अभिषेक अपने मामा के घर आया था। भानस थाना क्षेत्र के बसडीह पुल के समीप चौसा नहर में भी डूबने से मौत हुई है । दोनों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है।

तिलौथू थाना अध्यक्ष ने बताया कि, सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय मदद से दो लोगों को निकाला गया, जिनमें एक की मृत्यु हो गई और एक की स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। दो लोगों की लापता होने की जानकारी भी दी गई है, जिनकी खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से जारी है।

परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और आगे की जांच की जाएगी।
16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर लगेगा प्रतिबंध

डेस्क:–अब बच्चों में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की लत आम हो गई है। मोबाइलों का बढ़ता इस्तेमाल शारीरिक गतिविधियों में कमी लाता है, जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने गुरुवार को घोषणा की कि देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया है, यह बच्चों को सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए किया गया है।
शारदा सिन्हा का पटना के गुलबी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, 'दुखवा मिटाई छठी मईया' अंतिम यात्रा पर बजा उनका छठ गीत


डेस्क:–'बिहार कोकिला' के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। घाट पर शारदा सिन्हा अमर रहे के साथ-साथ छठी मैया के जयकारे भी गूंजे।

शारदा सिन्हा को उनके छठ गीतों से ही पहचान मिली। उनके गीतों के बिना छठ पर्व को अधूरा माना जाता है। छठी माई की महिमा गाने वाली 'बिहार कोकिला ' का महापर्व के पहले दिन दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया था।

पटना के राजेंद्र नगर में स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जो गुलबी घाट पर ख़त्म हुई। उनके बेटे अंशुमान ने अर्थी को कन्धा दिया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक शामिल हुए।

उनके अंतिम यात्रा में उनका गीत 'दुखवा मिटाई छठी मईया' बजाया गया। ये गीत शारदा सिन्हा ने दिल्ली AIIMS से ही रिलीज़ किया था। अभी 45 दिनों पहले शारदा सिन्हा के पति का भी निधन हुआ था, उनका अंतिम संस्कार भी गुलबी घाट पर ही किया गया था। शारदा सिन्हा की इच्छा थी की उनका भी अंतिम संस्कार इसी घाट पर हों।

आपको बता दे की 5 अक्टूबर को 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा का दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था, बाद में उनका पार्थिव शरीर फ्लाइट से पटना में उनके आवास पर लाया गया। जहां CM नीतीश कुमार ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
भारत में जल्द लॉन्च होगा OPPO Find X8, जानें फीचर्स और कीमत

डेस्क:· चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘Find X8’ सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। इसके तहत OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro लाए गए हैं जो अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने वाले हैं। ओपो इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर अपकमिंग फोन लॉन्च का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जिसमें फाइंड एक्स8 इंडिया लॉन्च की पुष्टि हो गई है।

“OPPO Find X8 is Coming Soon” टैगलाइन के साथ कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को इंडिया में टीज़ कर दिया गया है। ब्रांड की भारतीय वेबसाइट पर फोन से जुड़ा पेज बनाया गया है जहां लॉन्च से पहले इस मोबाइल का प्रोमोशन किया जा रहा है। इस पेज पर ओपो फाइंड एक्स8 सीरीज में रूचि दिखाने वाले यूजर्स को OPPO Find X8 Magic Box के रूप में उपहार और ईनाम दिए जा रहे हैं।

कंपनी की ओर से फिलहाल ओपो फाइंड एक्स8 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट नहीं बताई गई है लेकिन पेज पर मौजूद डिटेल्स को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि शायद कंपनी 11 नंवबर को तारीख की घोषणा कर सकती है। नीचे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे जानकारी दी गई है।

*डिस्प्ले*

ओपो फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन में 6.59-इंच की टियामा OLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर तकनीक से लैस है तथा IP68/69 रेटेड है।

ओपो फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन 6.78-इंच की BOE माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर तकनीक से लैस है।

*प्रोसेसर*
यह मोबाइल एंड्राइड 15 आधारित कलरओएस 15 पर लॉन्च हुआ है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगाया गया है। फोन में LPDDR5x RAM + 1TB UFS 4.0 Storage तकनीक मिलती है।

ओपो फाइंड एक्स8 प्रो मोबाइल एंड्राइड 15 आधारित कलरओएस 15 पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें भी MediaTek Dimensity 9400 मिलता है जो 3.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह स्मार्टफोन LPDDR5x RAM + 1TB UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करता है।

*कैमरा*

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP LYT-700 मेन सेंसर + 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 50MP LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie Sony MX615 सेंसर मौजूद है।

जबकि फाइंड एक्स8 प्रो में फोटोग्राफी के लिए HyperTone क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 50MP LYT-808 मेन सेंसर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP LYT-600 पेरिस्कोप और 50MP टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie Sony MX615 सेंसर दिया गया है।

*बैटरी*

पावर बैकअप के लिए Oppo Find X8 स्मार्टफोन में 5,630mAh बैटरी दी गई है। वहीं बैटरी चार्ज के लिए यह मोबाइल 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

फाइंड एक्स8 प्रो को पावर बैकअप के लिए Oppo Find X8 Pro को 5,910mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज के लिए फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

*OPPO Find X8 सीरीज की कीमत*

ओपो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो दोनों स्मार्टफोन चीन में 12GB RAM और 16GB RAM पर लॉन्च हुए हैं जिनमें 256GB से लेकर 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। चाइना में Find X8 की कीमत तकरीबन 49,500 रुपये से शुरू होकर 64,900 रुपये तक जाती है तथा Find X8 Pro का रेट तकरीबन 62,500 रुपये से शुरू होगा 76,900 रुपये तक जाता है। फाइंड एक्स8 और एक्स8 प्रो का इंडियन प्राइस चीन की तुलना में कुछ कम रखा जा सकता है।
मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज,CM डॉ मोहन, VD शर्मा, शिवराज सिंह झोकेंगे ताकत, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम भी भरेंगे हुंकार

डेस्क: –मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज विजयपुर में बीजेपी के तीन दिग्गज सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ताकत झोकेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में प्रचार करेंगे। वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट विजयपुर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इस दौरान जीतू पटवारी और विवेक तन्खा भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विजयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वे पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। सीएम विजयपुर के सेसईपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ यादव दोपहर 12 बजे उज्जैन से विजयपुर के लिए रवाना होंगे।

*CM डॉ मोहन- विजयपुर विधानसभा*

दोपहर 1.50 बजे विजयपुर के ग्राम अगरा में आमसभा
दोपहर 3.20 बजे गसवानी ग्राम में आमसभा
शाम 5.10 बजे कराहल में आमसभा
शाम 7.15 बजे सेसापुरा में आमसभा
वीडी शर्मा- विजयपुर विधानसभा

*सुबह 9 बजे बजरंग कालोनी, मंडी में जनसंपर्क एवं पत्रकार वार्ता*

दोपहर 1.50 बजे ग्राम अगरा में आमसभा
दोपहर 3.20 बजे ग्राम गसवानी में आमसभा

*केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- बुदनी विधानसभा*

सुबह 11 बजे सीहोर जिले के ग्राम बायां के तहसील रेहटी में जनसंवाद
दोपहर 1 बजे ग्राम नांदनेर के तहसील बुधनी में जनसंवाद
दोपहर 3 बजे ग्राम डोबी के तहसील बुधनी में जनसंवाद

*विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर- विजयपुर विधानसभा*

सुबह 10.30 बजे बलावनी में नुक्कड़ सभा
सुबह 11.30 बजे चकमलपुरा में नुक्कड़ सभा
दोपहर 12.30 बजे सुखवास में नुक्कड़ सभा
दोपहर 1.30 बजे कोतवाल की झोपड़ी में नुक्कड़ सभा
दोपहर 2.30 बजे सुठारा में नुक्कड़ सभा
दोपहर 3.30 बजे टर्रा में नुक्कड़ सभा
शाम 4.30 बजे किन्नपुरा प्रभु बंजारा का डेरा में नुक्कड़ सभा
शाम 5.30 बजे रघुनाथपुर में नुक्कड़ सभा
शाम 6.30 बजे जमूर्दी, रिझेटा में नुक्कड़ सभा।

*सचिन पायलट कांग्रेस के पक्ष में बनाएंगे माहौल*

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट आज एमपी दौरे पर आएंगे। जहां वे विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। दोपहर 1:30 बजे विजयपुर विधानसभा के करहल गौरस में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा मौजूद रहेंगे। इससे पहले सुबह 10:30 बजे बड़वाह के सनावद पहुंचेंगे। जहां पूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद्र जी पटेल की मूर्ति का अनावरण और सभा को संबोधित करेंगे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज विजयपुर विधानसभा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

दोपहर 12 बजे विजयपुर के बनार में जनसभा करेंगे
दोपहर 1:30 बजे मदनपुर कांकर बस्ती में चुनावी प्रचार करेंगे
दोपहर 2:30 बजे दुबड़ी में जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे
दोपहर 3:30 बजे पाली इलाके में जनता को संबोधित करेंगे
शाम 4:30 बजे पालमपुर में चुनावी प्रचार करेंगे
शाम 5:30 बजे हीरापुर में जनसंपर्क और जनता को संबोधित करेंगे