सरायकेला : जिले में 18 नवम्बर तक डाकमत पत्र से मतदान करें डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला में सुनिश्च
सरायकेला : विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की गयी है। इस कड़ी में डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय भवन एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला तथा पुलिस लाइन सरायकेला को चिन्हित किया गया है जहाँ मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्सन ऑन डयूटी के मतदाता अपना मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर रहे हैं। प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर 2024 तक सभी चयनित केन्द्रो पर मतदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त छूटे हुए पदाधिकारी/कर्मी 12 नवंबर को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर पर अपना मतदान कर सकेंगे। वही दूसरे चरण के मतदाता 8 नवंबर से 18 नवंबर तक पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपना मतदान सभी चिन्हित स्थलों पर मतदान कर सकेंगे। वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा,ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके। साथ ही अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से कल दिनांक 7 नवंबर 2024 तक कुल 4528 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया। जिसमे 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 1363, 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र से 1361 तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1156 तथा अन्य विधानसभा क्षेत्र के 648 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया है।
सरायकेला : मतदाताओं को दिवा स्वप्न दिखाएं जा रहे हैं. अमूमन हर प्रत्याशी ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की बात कर रहे
सरायकेला  : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लिकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है. ईचागढ़ में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार क्षेत्र में सक्रियता से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार वाहन और सभा के माध्यम से लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं. मतदाताओं को दिवा स्वप्न दिखाएं जा रहे हैं. अमूमन हर प्रत्याशी ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की बात कर रहे हैं. ये वहीं विधानसभा क्षेत्र है तो गैरकानूनी धंधों का हब बन चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कदम-कदम पर स्थित अवैध टाल हो, नकली विदेशी और देशी शराब का मिनी फैक्ट्री हो, अफीम का कारोबार हो, रातोंरात लखपति बनाने का लालच देकर चलाए जा रहे अवैध लॉटरी का कारोबार हो या बालू का अवैध कारोबार. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गैरकानूनी कारोबारों का हब बन चुका है. कैसे रोकेंगे गौरखधंधा क्षेत्र के जिन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्वकाल में क्षेत्र में अवैध कारोबार पुल-फूल रहे थे, अबाध रूप से जिसका संचालन किया जा रहा है. वैसे जनप्रतिनिधि ईचागढ़ के मतदाताओं से कैस कह रहे हैं कि वे क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित कर विकास कार्य के बदौलत इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे. बताया जा रहा है कि गौरखधंधों के पीछे किसी ना किसी सफेदपोश का ही हाथ है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का संचालन में पर्दे के पीछे भी राजनीतिक दलों के नेता ही हैं. ऐसे में चुनाव जीतने वाले नेता इन अवैध कारोबारों को कैसे बंद कराएंगे. आखिर उनके पास गौरखधंधों पर लगाम लगाने की क्या योजना है. जनता को इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान यहां अवैध लॉटरी की चर्चा जोरों पर थी. लोगों के जुबान से यहीं बात सुनाई दे रही थी कि जिन्हे टिकट नहीं मिला वे चांडिल आ जाएं, यहां रातोंरात लखपति बनाने का टिकट उपलब्ध है. कई बार हो चुका उजागर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले गौरखधंधों का कई बार उजागर हो चुका है. एक ही दिन चांडिल और नीमडीह थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उस मामले में पकड़ाए लोगों के द्वारा बताए गए धंधे से जुड़े अन्य लोग और संचालक अबतक सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ईचागढ़, चौका, तिरुलडीह, नीमडीह, चांडिल थाना समेत कपाली ओपी में आपको अवैध बालू परिवहन में पकड़ाए वाहन अमूमन मिल ही जाते हैं. क्षेत्र में करीब पाचं लाख सीएफटी से अधिक बालू का अवैध भंडारण जप्त किया जा चुका है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अबतक करीब आधा दर्जन अवैध विदेश नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा चुका है. अफीम का कारोबार करने के आरोप में हरियाणा की पुलिस चौका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं चौका व ईचागढ़ थाना की पुलिस भी अवैध अफीम के साथ कारोबारियों को पकड़ चुकी है।

सरायकेला :एनडीए झारखंड में  सत्ता में 16 वर्षों तक रहा ,16 साल की उपलब्धि जनता को दिखाएं ,  एनडीए जात पात में बांटने की राजनीति करती है :


सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के झामुमो नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने शुक्रवार को चांडिल में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कल्पना सोरेन झारखंड का सर्वमान्य नेत्री बनने लगी है। हेमंत सोरेन एक विकास पुरुष है। मुख्यमंत्री काल में हेमंत सोरेन आंगनवाड़ी सेविका, होमगार्ड व पारा शिक्षकों की वेतन वृद्धि, मंईया सम्मान योजना, बिजली बिल माफ, केसीसी माफ, सावित्री बाई फुले छात्रावृत्ति योजना आदि अनेक ऐतिहासिक विकास योजना का कार्य किया। एनडीए झारखंड के सत्ता में 16 साल तक रहा। 16 साल की उपलब्धि जनता को दिखाएं। झारखंड के विकास में एनडीए की उपलब्धि शून्य है। गाली देकर वोट मांगने से वोट नहीं मिलता है। जनता के हित में विकास कार्य करना पड़ता है। एनडीए के 16 साल के शासन काल में सहयोगी दल आजसू के विधायक 11 साल तक जल संसाधन मंत्री रहें। लेकिन इस दौरान वे लोग चांडिल डैम की विस्थापितों के समस्या समाधान के लिए एक भी काम नहीं किया और अभी जनता को बहकाने में लगा है। इस चुनावी महाजंग में ईचागढ़ के जनता अपने वोट के दम पर एनडीए को जबाब देने के लिए तैयार है। एनडीए सांप्रदायिक और जात पात को बांटने की राजनीति करती है। इस चुनाव में झामुमो प्रचंड बहुमत से राज्य के सत्ता में आयेगी।
सरायकेला :ईचागढ़ का एक भी सड़क और खेत नहीं छूटेगा, हर सड़क पक्का - हर खेत तक सिंचाई का संकल्प है : सुदेश महतो
पहले साल में ही ईचागढ़ विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल चालू कराने की गारंटी : हरेलाल महतो

सरायकेला :  ईचागढ़ के टीकर में एनडीए का रोड़ शो हुआ सुपरहिट उमड़ी भीड़ चांडिल। ईचागढ़ सीट से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के समर्थन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में पदयात्रा किया। यहां बड़ी संख्या में आजसू व भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे एनडीए गठबंधन का यह रोड़ शो सुपरहिट साबित हुआ। रोड़ शो टिकर मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भारत रत्न एवं पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर आजसू सुप्रीमो एवं आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो जनता से केला छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया। इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ का एक भी रोड एवं एक भी खेत नहीं छूटेगा, हर रोड़ को पक्का तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा देने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसका हिसाब किताब जनता ही करेगी। सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन विचारों की राजनीति करती हैं, हम विचार से ईचागढ़ में बदलाव करेंगे। इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने बताया कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी है, जिसमें कई काम गारंटी के साथ करने का संकल्प लिया है। हरेलाल महतो ने बताया कि चुनाव जीतने के एक साल के भीतर ईचागढ़ विधानसभा में एक नए डिग्री कॉलेज तथा अनुमंडलीय अस्पताल को चालू कराने की गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों काम करने की गारंटी है, जिससे सीधे आम गरीब जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है। एनडीए के पदयात्रा में मुख्य रूप से आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, आजसू केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अशोक साव, भाजपा वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा, रविशंकर मौर्या, पूर्व जिला परिषद अनिता पारित, भूषण मुर्मू, भाजपा मंडल अध्यक्ष फटिक गोराई, भीम सिंह मुंडा, अनिल सिन्हा, गोपेश महतो, दुर्योधन गोप, आरती सिंह, अमला मुर्मू, मनोरंजन ठाकुर, निमाई गोप, दिलीप महतो, यदुपति गोप, कार्तिक प्रमाणिक, निर्मल गोराई, तपन उरांव, माखन महतो, कल्याणी महतो, मंगली तंतुबाई, बिजय मोदक समेत अनेकों भाजपा एवं आजसू के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सरायकेला : यांग बॉयज  क्लब रांगामटिया मोरूरागढीह (MOHURANGDIH) के तरफ़ से बांदना परब के शुभ अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित की गई विभिन्न खेल कूद ।
रायकेला: जिले के गम्हारिया प्रखंड स्थित चमारू पंचायत के मोहरांगडीह में YOUNG BOYS CLUB RANGAMATIA (MOHURANGDIH) के तरफ़ से बांदना परब के शुभ अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स खेल एवं GK क्वीज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया, इस दौरान क्लब के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस स्पोर्ट्स खेल विभिन्न प्रकार के खेल शामिल थे जो निम्न प्रकार के थे - कुर्सी रेस, जलेबी रेस , मोमबत्ती जलाना, बोरा रेस, मटकी फोड़, बत्तख पकड़ना, सोलो साईकिल रेस , GK क्वीज, गणित प्रतियोगिता अन्य। क्लब का प्रमुख सदस्य अभिषेक महतो का मानना है कि बच्चों के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहन करना चाहिए। क्योंकि बच्चों के चेहरे में जो हंसी थी वह देखने लायक थी। बच्चों को पुरस्कार के समान किताबों से लेकर उनकी दैनिक आवश्यकताओं को देखते हुए दिया गया जैसे की किताबें कलम, पेंसिल ,कॉपी, स्कूल बैग, आदि । इस दौरान क्लब के सभी लोग उपस्थित रहे और संकल्प लिया कि बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए यह क्लब हमेशा आगे रहेगा । इस दौरान क्लब के अध्यक्ष लालटू महतो , सुनील महतो, केशव सिंह सरदार, अर्जुन महतो, लक्ष्मीनारायण महतो, अशोक महतो, आशीष महतो, जितेन महतो, भरत महतो, शिवनाथ महतो, अनिल महतो, निर्मल महतो , अभिषेक महतो , सहदेव बारीक, देवरहिन गोराई , मनोज महतो, मनीष महतो, राजु , धीरज आदि उपस्थित थे।
सरायकेला :विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी निर्वाची, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी
रायकेला :  विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, मतदाता जागरूकता समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों, मतदाता पर्ची वितरण, इमीडिएट स्ट्रांग रूम तथा महिला क्लस्टर के पहचान आदि का क्रमवार समीक्षा कर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में में उपायुक्त ने विधानसभावार सभी मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का समीक्षा करते हुए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ मतदान केदो का नियमित निरीक्षण करने तथा मतदान केन्द्रो पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से संबंधित लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही सभी मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था, आवागम हेतु रुट चार्ट तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों का समीक्षा किया तथा सेक्टर पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता समूह के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित करते हुए मतदान दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जँहा विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है वंहा विशेष कार्य योजना बनाते हुए स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर लोगो को लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए आगामी 13 नवंबर को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सपरिवार मतदान करने हेतु प्रेरित करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला: एनडीय प्रत्याशी हरेलाल महतो के पक्ष में आजसू के सुप्रीमों सुदेश महतो  के साथ  सैकडो कार्यकर्ता द्वारा आज टीकर गांव में विशाल पदयात्रा
सरायकेला ब्रेकिंग : ईचागढ़ 50 विधान सभा के एनडीय प्रत्याशी हरेलाल महतो के पक्ष आजसू के सुप्रीमों सुदेश महतो  के साथ  सैकडो कार्यकर्ता द्वारा आज टीकर गांव में विशाल पदयात्रा ओर जनसंपर्क अभियान चलाकर देवतुल्य जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त किया। समस्त टीकर ग्रामवासी से अनुरोध किया इस बार क्रम संख्या 03 - केला छाप पर बटन दबाकर एनडीए स रकार बनाने के लिए उत्साहित हैं।
सरायकेला  : दिल्ली के  लोगो ने केजरीवाल को 67 सीटों में वोट देकर बीजेपी को मात दिया ।आज दिल्ली के तर्ज पर हेमंत सरकार बनाने जा रहा हे: कार्तिक..
सरायकेला : दिल्ली में लोगो ने केजरीवाल को 67 सीटों में वोट देकर बीजेपी को मात दिया था आज दिल्ली के तर्ज पर हेमंत सरकार बनाने जा रहा हे। ईचागढ़ विधान सभा मे कुर्मी विधायक बने अपने ही आंदोलन के दमपर रहा ।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल निवासी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने गुरुवार को निजी आवास पर प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया । ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के स्वतंत्र सेनानी स्व० धनंजय महतो के पुत्र समाज सेवी बिश्व रंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा 1957 से जितनी बार कुर्मी विधायक वने वह आंदोलन के दम पर बने है।

विश्वरंजन महतो जेएम एम कार्यकर्ता ने कहा ईचागढ़ विधान सभा 1957 से जितनी बार कुर्मी विधायक वने आंदोलन के दम पर बने है। उन्होंने कहा कि सबिता महतो ईचागढ़ विधान सभा से इस बार पूर्ण बहुमत से जीतेगी। क्योंकि सविता महतो शहीद परिवार कि बहु है।

पुर्व ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी सह समाज सेवी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो स्वर्गीय घनजंय महतो के पुत्र ने कहा ईचागढ़ में अवतक राजनीति कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा की ईचागढ़ विधानसभा में महतो नन महतो की राजनीति हुई है।अब तक महतो आंदोलन के बल सीट को कब्जा किया। दुसरे नन महतो राज परिवारों, ईचागढ़ के प्रतिनिधि किया। इस बार राजनीतिक में एक परिवर्तन हुआ जो व्यावासिक वर्ग क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशी हैं।

पूर्व में ईचागढ़ में विधायक बने थे स्वर्गीय प्रभात सिंह, स्वर्गीय शत्रुघ्न अदित्य देव, स्वर्गीय घनश्याम महतो,स्वर्गीय सुधीर महतो, स्वo साधु महतो प्रतिनिधि कर चुके हैं । 2019 विधानसभा में शहिद परिवार निर्मल महतो परिवार के स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो प्रतिनिधि कर रहे हैं।

विश्वरंजन महतो ने कहा दिल्ली मे विजेपी को छोड़कर केजरीवाल को दिल्ली मे 70 सीटों मे से 67 देकर जनताओं ने पूर्ण बहुमत से केजरीवाल को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बेठ्या।दिल्ली मे बिजली,पानी, शिक्षा आदिकेजरीवाल ने मुफ्त किया। उसी तरह झारखण्ड मे हेमंत सोरेन ने बिजली, मुफ्त, आवुआ आवास मईया सम्मान योजना का लाभ लाभुकों दिया गया।
सरायकेला : नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेल से यात्रा की। यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है।
सरायकेला : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी के बराबर लोगों ने भारतीय रेल से की यात्रा, बना नया कीर्तिमान त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं का लाभ उठाने के लिए जब बड़ी संख्या में रेल यात्री रेलवे स्टेशनों पर आए तो अपने आप एक नया कीर्तिमान बन गया।

4 नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेल से यात्रा की। यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है।
4 नवंबर को रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों में 19.43 लाख यात्रियों ने आरक्षित श्रेणी में जबकि एक करोड़ 1,29,000 यात्रियों ने नॉन- सबर्बन सेवाओं के अनारक्षित श्रेणी में यात्रा की। जबकि इस दिन एक करोड़ 80 लाख लोगों ने सबअर्बन रेलवे में यात्रा की। भारतीय रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर की गई व्यापक व्यवस्था और विशेष गाड़ियों के परिचालन से यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल ने वर्ष 2024 में 7700 से अधिक विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई है। पिछले साल भारतीय रेल द्वारा विशेष गाड़ियों के 4429 फेरे लगाये गए थे। भारतीय रेल ने इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक विशेष गाड़ियों की योजना बनाई है जिनसे फेस्टिवल सीजन के दौरान एक करोड़ से भी अधिक यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच चलाई गई विशेष गाड़ियों के माध्यम से 65 लाख से अधिक यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुके हैं। इस वर्ष 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच रेलवे स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री अपनी यात्रा के लिए आए और हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग व्यवस्था, यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने हेतु विशेष व्यवस्था, बेहतर पैसेंजर सुविधाओं द्वारा रेलवे ने अधिक संख्या में यात्रियों की सेवा करने में सफलता हासिल की। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पूरे देश से बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 7.50 करोड़ से भी अधिक यात्री त्योहारों को मनाने के लिए अपने-अपने गांवों और शहर की ओर रवाना हुए। भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष अब तक 4521 विशेष गाड़ियां चलाई जा चुकी है जिससे 65 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ पहुंचा है। भारतीय रेल द्वारा 3 नवंबर 2024 को 207 विशेष रेल गाड़ियां चलाई गई जो एक नया कीर्तिमान है वहीं 4 नवंबर को 203 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया और 5 नवंबर को 171 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जबकि 6 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां और 7 नवंबर को भी 164 विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है। छठ के त्यौहार के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दूसरे शहरों में लौटने वाले लोगों के लिए भी भारतीय रेल ने विशेष व्यवस्था की है। भारतीय रेल द्वारा 8 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां, 9 नवंबर को 160 विशेष गाड़ियां, 10 नवंबर को 161 विशेष गाड़ियां और 11 नवंबर को 155 विशेष गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा समस्तीपुर सोनपुर और दानापुर मंडल में विशेष रेक तैयार रखे गए हैं जिनका प्रयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के स्तर पर सभी तैयारियों का एक बार फिर से रिव्यू किया गया और संबंधित अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।



सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे प्रेस विज्ञप्ति माल लदान और आय में वृद्धि का रुझान कोलकाता
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में माल लदान और आय में वृद्धि दर्ज की है।

ुख्य बिंदु: - माल लदान: 122.14 मिलियन टन, पिछले वर्ष की तुलना में 2.41% अधिक - माल लदान से राजस्व: 11,144.72 करोड़ रुपये, पिछले वर्ष की तुलना में 4.6% अधिक - कोयला लदान: 31.95 मिलियन टन, पिछले वर्ष की तुलना में 7.87% अधिक - अन्य प्रमुख माल: लौह अयस्क, पिग आयरन और तैयार इस्पात, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक आदि यह वृद्धि दक्षिण पूर्व रेलवे की आर्थिक विकास में योगदान को दर्शाती है।