*अक्षय नवमी 10 नवंबर को*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अक्षय नवमी का पर्व दस नवंबर को मनाया जाएगा। इसी दिन आंवला के नीचे पूजन अर्चन कर भोजन बनाने की परंपरा है। इस दिन वृक्ष के नीचे भोजन बनाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। भारतीय सनातन धर्म में अक्षय पुण्य फल की कामना के साथ अक्षय नवमी कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। अक्षय नवमी को आंवला नवमी या कुष्मांड नवमी के नाम से भी जाना जाता है। तीन वर्षों तक लगातार अक्षय नवमी का व्रत और पूजा करने से अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है। डूडिया भाव सिंहपुर निवासी आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ला ने बताया कि इस बार यह पर्व 10 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा।
*भदोही में बड़े बाबू का कार्यालय में शराब पीकर हंगामा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर के जिला उद्यान विभाग में बड़े बाबू का शराब पीकर कार्यालय में हंगामा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह लगातार दो दिनों से शराब के नशे में दफ्तर आ रहे थे, जिससे विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा था। इस घटना के बाद जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह ने विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।ज्ञानपुर स्थित जिला उद्यान विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़े बाबू शराब के नशे में दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे। दो दिनों से लगातार नशे में ऑफिस आने के कारण उनके कार्यों पर भी असर पड़ा है, जिससे विभागीय कामकाज बाधित हो रहा था। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि इस मामले में उचित विभागीय कार्रवाई की जा रही है और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
*क्षय रोग विभाग की वार्षिक समीक्षा में भदोही सूबे में अव्वल* *टीबी उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के आधार पर होती है*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। क्षय रोग विभाग की वार्षिक व्यय समीक्षा में जनपद को पूरे सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिले के अलावा पूर्वांचल का अन्य कोई जनपद टॉप फाइव में भी जगह नहीं बना पाया है। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हर साल शासन स्तर से भौतिक और व्यय समीक्षा की जाती है। जिसमें क्षय रोग उन्मूलन को लेकर किए गए कार्यों के आधार पर जनपद की रैकिंग तय की जाती है।जिले में इस समय टीबी के 1350 मरीजों का उपचार चल रहा है। शासन का उद्देश्य है कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। इसे लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षय रोग उन्मूलन को लेकर जनपद स्तर पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे क्षय रोग के उन्मूलन में मदद मिल सके। शासन स्तर से एक वार्षिक व्यय समीक्षा की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें भदोही को प्रदेश प्रथम स्थान मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ नगर और तीसरे पर औरैया है। वहीं पूर्वांचल में चंदौली नौवां, सोनभद्र 11वां, गाजीपुर 14वां और जौनपुर को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है।जानकारी के मुताबिक जब वार्षिक व्यय समीक्षा की जाती है। इसमें कई बिंदूओं का ध्यान मुख्य रूप से रखा जाता है। जैसे किस मद में कितना बजट जारी हुआ, कितना खर्च हुआ, योजना का लाभ कितने मरीजों को मिला, टीबी मरीजों की स्थिति और उनका ग्राफ आदि की रिपोर्ट एफएएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विवेक श्रीवास्वत ने बताया कि सोमवार को शासन स्तर से वार्षिक व्यय समीक्षा रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जिले में इस समय 1350 टीबी के मरीज उपचाराधीन हैं। जिनकी जांच कर हर महीने दवा उपलब्ध कराई जाती है। जनपद को टीबी मुक्त किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
*भदोही में सोलर पंप लगवाएं किसान, मिलेगा 60 फीसदी अनुदान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पंप के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। 40 प्रतिशत लागत से किसान तीन से 10 एचपी (अश्व शक्ति) के पंप के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगा है। चयन के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।जिले में वैसे तो नहर, नलकूप, निजी पंपिगसेट से किसान रबी और खरीफ सीजन में सिंचाई करते हैं, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अभी भी लो-वोल्टेज, बिजली कटौती से किसानों को दो-चार होना पड़ता है। ऐसे किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है। अब वह सिंचाई की सुविधा के लिए अनुदान पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में प्रधानमंत्री कुसुम (किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना के तहत जिले में तीन, पांच, 7.5 और 10 हार्स पावर के सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें तीन हार्स पावर के डीसी (डायरेक्ट करंट) व एसी (अल्टरनेटिंग करंट) सोलर पंप लगाए जाएंगे। जबकि अन्य हार्स पावर की श्रेणी में केवल एसी पंप लगाए जाएंगे। कृषि विभाग पंप लगाने के लिए किसानों से आवेदन लेने और पात्र लाभार्थियों को चयनित करने की प्रक्रिया में जुट गया है। योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किसानों को मिलेगा। किस पंप में किसानों को कितना मिलेगा अनुदान तीन हार्स पावर डीसी सोलर पंप की लागत 2,32,721 रुपये तय है। इसमें 1,39,633 रुपये अनुदान तो 88,088 रुपये किसान को लगाना होगा। तीन हार्स पावर एसी सोलर पंप की कुल लागत 2,30,445 रुपये तय है। इसमें 1,38,267 रुपये अनुदान तय है तो 87,178 रुपये कृषक अंश के रूप में किसान को लगाना होगा। पांच हार्स पावर एसी सोलर पंप की स्थापना में कुल लागत 3,27,498 रुपये तय की गई है। इसमें 1,25,999 रुपये किसान को लगाना होगा, जबकि 1,96,499 रुपये अनुदान मिलेगा। इसी तरह साढ़े सात हार्स पावर एसी पंप की कुल लागत 4,44,094 रुपये तय है। 2,66,456 रुपये अनुदान तो 1,72,638 रुपये कृषक अंश से लगाया जाएगा। 10 हार्सपावर सोलर पंप की कुल लागत 5,57,620 रुपये तय है। इसमें 2,66,456 रुपये अनुदान तय है तो 2,86,164 रुपये कृषक अंश के रूप में लगाना होगा।
स्टाफ नर्स के साथ वार्ड ब्वाय ने की गंदी हरकत:सीएमओ ने* बैठाई जांच, वार्ड ब्वाय की सेवा समाप्त*




रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
शभदोही। स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर चर्चा में है। ताजा मामला एक स्टाफ नर्स के साथ गंदी हरकत का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भदोही सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स के साथ एक वार्ड ब्वाय अश्लील हरकत कर रहा है। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने जांच टीम गठित करते हुए वार्ड ब्वाय की सेवा को समाप्त कर दिया। भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अक्सर विवादों में रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि यह वीडियो अगस्त, जुलाई माह का है। मामले में जांच टीम का गठन किया गया है। जिसका नोडल डॉ. एके मौर्य को बनाया गया है। दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। वार्ड बॉय मृत्युजंय कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है। वायरल वीडियो में सीएचसी के नवजात शिशु वार्ड में महिला स्टाॅफ नर्स के साथ गंदी हरकत किया गया है। गंदी हरकत करने वाला सख्त सीएचसी का ही वार्ड ब्वाय है। वार्ड बॉय को सीएचसी के एक एलटी का संरक्षण प्राप्त है। वह सीएचसी पर अवैध तरीके से निवास बना कर रहता है। उसकी पत्नी हंडिया जनपद प्रयागराज में एएनएम की ड्यूटी पर कार्ररत है। वह उसे रोजाना छोड़ने और लेने जाता है।
*टायर फटने से ट्रक से टकराई कार, दो की मौत:6 घायल, भदोही के नेशनल हाईवे के पास हादसा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के नवधान गांव के पास नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से खड़ी ट्रक में जाकर भीड़ गई। जिसमें सवार निखिल वर्मा व शोभित की मौके पर मौत हो गई । कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेशनल हाईवे नवधान गांव के पास एक कार में सवार लोग वाराणसी से कानपुर जा रहे थे। अभी नवधान गांव के पास पहुंचे थे कि कार का अगला टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक में जाकर भीड़ गई। जिससे कार की परखच्चा उड़ गया। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि वहीं अन्य आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शोभित 24 वर्ष कानपुर के घाटमपुर का निवासी है एवं दूसरा निखिल वर्मा 26 कानपुर का निवासी बताया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की सूचना पुलिस द्वारा फोन से परिजनों को दी गई है।राज, सनी, नेहा, सलोनी ,आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी कानपुर के निवासी बताई जा रहे हैं। घायलों ने बताया कि वाराणसी में जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वाराणसी से लौटे समय नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ।
*वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाएंगे सपाई भदोही में जिलाध्यक्ष प्रदीप बोले - आवारा पशु किसानों के लिए बड़ी समस्या*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। समाजवादी पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक में वोटर लिस्ट में नाम बढवाने एवं उपचुनाव लगने तथा महंगाई भ्रष्टाचार खेतों में लहराते फसलों को सांड नष्ट रहे हैं हुई विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहां की संगठन बी.एल.ए.अपने बूथो पर वोटर लिस्ट में नाम बढवाये तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी साथी बगल मे मझवा उपचुनाव प्रचार लगकर ज्यादा मतो कराये कहा कि समाजवादी पार्टी नियंत्रण काम करने वाली पार्टी है हिंदुस्तान की अकेले समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी संख्या किसानों के लिए संसद से लेकर सड़क तक उनकी समस्याओं के लिए लड़ रही यह कैसी विडंबना है जहां किसान अपने खून पसीने से शिचकर खेतों में फसलों को लहराता है उन्ही लहराते फसलों को आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं खून के आंसू रो रहे हैं आज देश के किसान! बहुत तेजी से बढ़ रहा बाल अपराध महिला अपराध लूट डकैती घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है आम आदमी सुबह उठता है पेपर पढ़ने से डरने लगता है कि कहीं किसी लड़की का बलात्कार न लिखा हो कोई व्यापारी दुकान बंद करके जाते वक्त लूट गई हो उसकी हत्या हो गई हो महंगाई भ्रष्टाचार व्याप्त हैं नव जवानो बेरोजगार आवाहन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की आकंठ में डुबी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक देंना होगा।बैठक में संचालन कल्लन यादव ने की सोभनाथ यादव, रामजस यादव,संतोष यादव,लालचंद बिंद, केसनारायण यादव,जमील अंसारी,पवन विश्वकर्मा, कमलाशंकर मौर्य,सरिता बिंद,काशीनाथ पाल,दिलिप भीम कनौजिया,रवि यादव,छबिनाथ यादव, गामाप्रशाद यादव,गुलाब पाल,कमलेश यादव,राजकुमार यादव,राधेश्याम यादव,जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि
*भदोही में चिकित्साधिकारी समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी का रोका वेतन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के स्वास्थ्यकर्मियों में सुधार नहीं हो रहा है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक के निरीक्षण में अस्पताल के आठ चिकित्सक समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ सभी का वेतन और मानदेय रोक दिया है। इसके अलावा उपकेंद्र सर‌ई राजपुतानी में ए‌एन‌एस के मुख्यालय निवास न करने पर सात दिनों का वेतन रोका है। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर एक चिकित्साधिकारी सात चिकित्सक, कंम्पयूटर आपरेटर, सफाईकर्मी समेत 20 लोग अनुपस्थित मिले। इसमें चिकित्साधिकारी डॉ मुफजिल अंसारी, उपचारिका निधि मिश्रा,सुधा चौरसिया, साधना चौरसिया, प्रीती खरवार, सफाईकर्मी सुनील कुमार पांडेय, गरुडेश्वर पाल, रवि शंक यादव, कंप्यूटर आपरेटर सुधांशु कश्यप, राजेश कुमार, एलटी ओम प्रकाश,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार तिवारी, डॉ धीरज प्रकाश, डॉ नीलिमा धवन रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरिओम, डॉ लकी देवी, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार दूबे, डॉ सौम्या मिश्रा शामिल रही। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वह उपकेंद्र सर‌ई मिश्रानी और सर‌ई राजपुतानी पहुंचे। निरीक्षक में एएन‌एम सुनीता सिंह उपस्थित रही। लेकिन मुख्यालय पर निवास न करने की उनकी शिकायत मिली। इस बार सीएमओ ने ए‌एन‌एम का सात दिन का वेतन रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के न‌ई ओपीडी का अवलोकन किया। यहां गंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी जताई। व्यवस्था न सुधरने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
*भदोही में बढ़ेगी परेशानी, अधिक जलस्तर होने से नहीं बन सका पीपा पुल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में गंगा के जलस्तर ने परेशानी बढ़ा दी है। जलस्तर में कमी न होने और पीपा कम होने के कारण अब तक पीपा पुल नहीं बन सका है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा से पहले तक पीपा पुल का निर्माण कर आवागमन संचालित कर दिया जाता है। इस साल अब तक पुल का निर्माण न होने से लोग नाव और मोटरबोट के सहारे ही यात्रा करने को विवश हैं। वहीं क‌ई लोग लगभग 80 से 90 किमी तक अतिरिक्त चक्कर लगा कर इस पार से उस पार जाते हैं। जिले में मिर्जापुर को जोड़ने वाली रामपुर, सीतामढ़ी और डेंगूरपुर पर तीन पीपा पुल बना है। जिसमें रामपुर और डेंगुरपुर पीडब्ल्यूडी भदोही और सीतामढ़ी पीपा पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर करता है। हर साल मानसून सीजन शुरू होने के पहले ही पीपा पुल को हटा लिया जाता है। जिससे गंगा में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचा जा सके। इस बीच लोक निर्माण विभाग गंगा में नावों का संचालन करती है। मानसून सीजन बीतने के उपरांत कार्तिक पूर्णिमा के पहले पीपा पुल का निर्माण कर संचालन शुरू कर दिया जाता था। हालंकि इस बार अब तक ऐसा नहीं हो सका है। जिले के गंगा घंटों पर बनने वाले पीपा पुल निर्माण में अभी काफी समय लग सकता है। ऐसे में आगामी 12 नवंबर के बाद शुरू हो रहे परेशानी बढ़ सकती हैं। लगन के सीजन में इन पीपा पुलों निर्माण में अभी काफी समय लग सकता है। ऐसे में आगामी 12 नवंबर के बाद शुरू रहे सहालग सीजन में लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। लगन सीजन में इन पीपा पुलों का महत्व अधिक बढ़ जाता है। बड़ी संख्या में लोगों की शादी गंगा पार होती है। लोग आसानी से पीपा पुलों के मध्यम से अपने गंतव्य तक सफर तय कर देते हैं। पीपा पुल के संचालित करने की तैयारी है। गंगा का जलस्तर अधिक होने से कुछ पीपे कम पड़ रहे हैं। जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा। जैनू राम एक्स‌ईएन पीडब्ल्यूडी भदोही
*इन स्थानों पर होगी सूर्य उपासना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, चकवा महावीर मंदिर, गोपीगंज के रामपुर गंगा नदी, बड़े शिव धाम मंदिर गोपीगंज, जंगीगंज तालाब, कोइरौना क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट, ऊंज के नवधन तालाब, भदोही के रामलीला मैदान, राजपुरा तालाब, रजपुरा फेज वन पानी की टंकी के पास,छितनी तालाब तालाबों पर सूर्य उपासना होगी। *इन मजिस्ट्रेटों की रहेगी तैनाती* छठ पूजा पर्व को सकुशल कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने जिले में कुल 21 स्थानों पर सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के प्रमुख चार घाटों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशानुसार खंड विकास कार्यालय ज्ञानपुर के एडीओ‌आई एसपी श्रीकांत उपाध्याय को ज्ञान सरोवर हरिहरनाथ मंदिर,बीईओ ज्ञानपुर मनोज सिंह को सेमराध नाथ घाट व बीडीयो औराई बृजेश नारायण त्रिपाठी को रामपुर गंगा घाट और बीडीओ डीघ दिलीप पासी को सीतामढ़ी गंगा घाट का मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मजिस्ट्रेट त्यौहार की समाप्ति तक अपनी - अपनी ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात रहकर आयोजन सफल बनाने में योगदान देंगे।