बलिया में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की मंगल कामना
संजीव सिंह बलिया। छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। आज डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जा रहा। छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय खाय से होती है। पंचमी को खरना, षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है। इस चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करना बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है।छठ पूजा महोत्सव 05 नवंबर, 2024 को शुरू हुआ और 08 नवंबर को समाप्त होगा। यह त्योहार विशेष रूप से बिहार में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह व्रत संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए किया जाता है। छठ पर्व की शुरुआत षष्ठी तिथि से दो दिन पहले यानी की चतुर्थी तिथि से होती है। छठ पर्व में मुख्यतः सूर्य देव को अर्घ्य देने का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है। मन में श्रद्धा और भक्ति का उल्लास और छठी मइया से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर व्रती महिलाओं ने बृहस्पतिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। महिलाओं की अगाध श्रद्धा और कठोर तप वाले पर्व पर घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। निराजल व्रत रखने वाली महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़े होकर अस्त होते भगवान भास्कर को जल अर्पित किया तो पूरा परिसर छठी मइया के जयकारे से गूंज उठा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर बाद से ही लोग गाजे-बाजे के साथ नदी और तालाबों पर पहुंचने लगे। दिव्य प्रकाश और छठी मइया के गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

ठी मइया के पारंपरिक और नए लोक गीतों को गाती-गुनगुनाती महिलाए हाथों में दीप लिए घाटों पर पहुंची। पीछे-पीछे सिर पर दउरा और कांधे पर ईख लेकर चल रहे पुरुष भी छठी मइया की भक्ति में तल्लीन दिखे। तेजस्वी पुत्र और परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर नगर से लेकर गांव-देहात तक महिलाओं ने निराजल व्रत रखा था।जिले के रसड़ा, नगरा,चिलकहर बेल्थरारोड,सिंकदरपुर,गड़वार,फेफना,सोहांव,खेजुरी,बांसडीह,सहतवार,रेवती, बैरिया,मुरलीछपरा,दुबहर,बलिया सदर सहित नाथसरोवर,बाबा का पोखरा और अन्य ताल तलैया पर चार बजे के बाद से ही व्रती महिलाओं की भीड़ जुटने लगी। शाम होते-होते घाटों पर पैर रखने की जगह नहीं बची। अपनी-अपनी वेदियों के सामने पूजन सामग्री रख व्रती महिलाएं नदी में पश्चिम मुख किए खड़ी थी, तो साथ के लोग घाट पर थे। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का समय आया, तो सभी के हाथ आगे बढ़ते गए। व्रती महिलाओं के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वेदियों पर पूजन-अर्चन के बाद दीप जलाए गए। दीप जलते नदी के घाट जगमगा उठे। विद्युत झालरों से सजे घाट दुधिया रोशनी से नहा उठे। इस दौरान घाटों पर भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ पूजा की धूम
ओमप्रकाश वर्मा

नगरा(बलिया)। छठ महापर्व के षष्ठी के दिन अपराह्न के समय महिला पुरुष बच्चे सज धज कर नये परिधान पहनकर जलाशयों पर पहुंचने लगे थे।परिवार के लोग मन्नत मंशा के अनुसार बाजे गाजे के साथ ताल पोखरों जलाशयों के घाट पर बने अपने अपने बेदी पर फल पकवान से भरे दौरा टोकरी में पूजन सामग्री दीप प्रज्वलित कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के पश्चात अपने गन्तव्य को चले गये फिर सुबह के समय घाटों पर आगमन के लिए घरपर रात्रिकालीन पूजन में कोसी भराई व पूजन करने लगे। नगर पंचायत के पंचफेडवा पोखरा, सिकन्दर पुर मार्ग के काली स्थान, प्राचीन दुर्गा मन्दिर, चचयां, भण्डारी, मनकही, सरायचावट, ब्राह्मणपुरा, जजला, तिलकारी, बलुआं, गड़वार मोड़ स्थित दुर्गा  भवन जलाशय  सहित क्षेत्र के गोठाई, डिहवा, नरही, ढेकवारी, कोठियां,विशुनपुरा, मालीपुर,भीमपुरा, सलेमपुर, मलप ,तियरा ,कोदई, रघुनाथपुर ,सोनापाली,आदि गांवों में छठ पूजा विधि विधान से मनाया जा रहा है।
नहाय खाय के षष्ठी महापर्व खरना छठ तैयारी में जुटे हिन्दू घर परिवार
संजीव सिंह बलिया। नहाय खाय के षष्ठी महापर्व की तैयारी में जुटे हिन्दू घर परिवार
के महिला पुरुषों की भारी भींड प्रसाद के रुप में फल कपड़ा आदि बाजारों चट्टी चौराहों पर स्थिति दुकानों से जमकर खरीदारी किए। ऐसे में बुधवार को जलाशयों के घाटों पर साफ सफाई करने के लिए नगरपंचायत कर्मियों सहित अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। 7 नवम्बर बृहस्पतिवार को शुरू होने वाला बड़ी षष्ठी पूजन की तैयारी में व्रती महिलाएं बुधवार रात से ही नहाय खाय कर निर्जला रहकर फल बिना नमक पकवान और चुनरी साड़ी ईख आदि पूजन सामग्री के साथ घाटों पर जाकर भक्ति गीतों के गायन के साथ डुबते सूर्य को ‌अर्ध्य से प्रारम्भ करेंगी। इस मौके पर घाटों की सजावट लाइट झालर झूमर से घाटों की सजावट में लगकर तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। साफ सफाई सुरक्षा की जायजा लेने बुधवार को उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टीएन त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, लिपिक रविश शर्मा, इन्द्रजीत गोंड, मुन्ना रावत, दीपक पाण्डेय, अजय कुमार आदि प्रशासनिक अमला दौड़ता रहा। पूजन सामग्री हेतु बाजारों में काफी रौनक रही।
सूर्य उपासना का षष्ठी महापर्व नहाय खाय खरना के साथ छठ पूजा में जुटे हिंदू घर परिवार
  ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नहाय खाय के षष्ठी महापर्व की तैयारी में जुटे हिन्दू घर परिवार के महिला पुरुषों की भारी भींड प्रसाद के रुप में फल कपड़ा आदि बाजारों चट्टी चौराहों पर स्थिति दुकानों से जमकर खरीदारी किए। ऐसे में बुधवार को जलाशयों के घाटों पर साफ सफाई करने के लिए नगरपंचायत कर्मियों सहित अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। 7 नवम्बर बृहस्पतिवार को शुरू होने वाला बड़ी षष्ठी पूजन की तैयारी में व्रती महिलाएं बुधवार रात से ही नहाय खाय कर निर्जला रहकर फल बिना नमक पकवान और चुनरी साड़ी ईख आदि पूजन सामग्री के साथ घाटों पर जाकर भक्ति गीतों के गायन के साथ डुबते सूर्य को ‌अर्ध्य से प्रारम्भ करेंगी। इस मौके पर घाटों की सजावट लाइट झालर झूमर से घाटों की सजावट में लगकर तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। साफ सफाई सुरक्षा की जायजा लेने बुधवार को उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टीएन त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, लिपिक रविश शर्मा, इन्द्रजीत गोंड, मुन्ना रावत, दीपक पाण्डेय, अजय कुमार आदि प्रशासनिक अमला दौड़ता रहा। पूजन सामग्री हेतु बाजारों में काफी रौनक रही।
बलिया सपा के जिला सचिव अजय सिंह का निधन समाजवादी पार्टी ने एक कर्मठ सुयोग्य कार्यकर्ता खोया
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी बलिया जिला सचिव बैरिया विधानसभा क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी अजय सिंह जी का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी बलिया में शोक फैल गया समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने शोक संवेदना में कहा कि स्वर्गीय अजय सिंह एक कर्म एवं निर्भीक समाजवादी कार्यकर्ता थे व्यक्तिगत रूप से भी वह में बहुत बड़े शुभचिंतक थे उनके निधन से समाजवादी पार्टी ने एक कर्मठ सुयोग्य कार्यकर्ता खोया है। समाजवादी पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष एवं फेफना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय अजय सिंह जी हमारे साथ संगठन में काम कर रहे थे और बैरिया क्षेत्र में पार्टी के सबसे विश्वसनीय स्तंभ थे उनके निधन से समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी हानि हुई है। पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. अजय सिंह जी मेरे घनिष्ठतम मित्र थे जब भी मिलते पूरे गर्मजोशी से मिलते थे और हमेशा समाजवादी पार्टी के मजबूती हेती सोचते थे किसी भी परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़ा रहना उनकी पहचान थी। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि मेरे लिए अजय सिंह एक अंग के समान थे उनका असमय हम लोगों को छोड़ कर जाना बहुत बड़ा आघात है।ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि अजय सिंह से मेरा लगाव पारिवारिक था वह जब भी जिला मुख्यालय आते थे मेरे यहां जरूर आते थे मैं जब भी बैरिया गया उनसे बिना मिले नहीं वापस आता था मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति हैं। शोक ब्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से संजय उपाध्याय,लक्ष्मण गुप्ता,शैलेश सिंह, रामजी गुप्ता आदि रहे।
कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को स्थायी कर सकती है योगी सरकार, जानिये कैसे
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ : डीजीपी के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले ने कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मनोनयन समिति के गठन के बाद मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को स्थायी करने पर मुहर लग सकती है। इससे उन्हें दो वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। इससे वे 30 मई 2025 के बजाय 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पूरी होने के बाद 8 माह का अतिरिक्त समय मिलेगा। दरअसल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद 8 डीजीपी तैनात किए जा चुके हैं। इनमें चार स्थायी थे। स्थायी में ओपी सिंह सर्वाधिक दो वर्ष तक डीजीपी रहे। अब कैबिनेट के हालिया फैसले से सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में शामिल प्रशांत कुमार को भी 2 वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। हालांकि इससे कई आईपीएस अफसर बिना डीजीपी बने सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, बिजय कुमार मौर्या, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, अभय कुमार प्रसाद, दीपेश जुनेजा और नीरा रावत शामिल हैं। प्रशांत की सेवानिवृत्ति के बाद नए डीजीपी का चयन करने के लिए जुलाई 2026 के बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम पर विचार किया जाएगा। यूपी के अलावा आठ अन्य राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे। इनमें से जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन को बीते अगस्त में केंद्र सरकार ने स्थायी कर दिया था जिसके बाद वे 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। बाकी 8 राज्यों में नियम विरुद्ध कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया था। इसका जवाब दाखिल करने से पहले राज्य सरकार ने डीजीपी के चयन एवं नियुक्ति की नियमावली बनाकर खुद स्थायी डीजीपी बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। इसके साथ ही स्थायी डीजीपी की तैनाती को लेकर यूपी सरकार और संघ लोक सेवा आयोग के बीच करीब ढाई साल से जारी खींचतान भी खत्म हो गई है। 16 अफसरों को किया था सुपरसीड 31 जनवरी 2024 को विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। वे 16 आईपीएस अफसरों को सुपरसीड करके कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे। इनमें मुकुल गोयल, आनंद कुमार, शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा शामिल थे।
यूपी में आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित
संजीव सिंह बलिया। प्रयागराज: योगी सरकार ने लम्बे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को तीन शिफ्टों में होगी, जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को दो सत्रों में होगी। पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर को दो सत्रों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी।परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। 22 व 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसम्बर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी के चलते निधन :PM मोदी समेत कई लोगों ने जताया दुःख
संजीव सिंह बलिया। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन के बाद बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे। मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं।' 
शारदा सिन्हा को पूरी दुनिया में उनकी सुरीली आवाज और खासतौर पर उनके छठ गीतों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ समय से उनकी सेहत काफी नाजुक थी। एम्स दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत की खबर ने बिहार समेत पूरे देशवासियों को हिलाकर रख दिया है। शारदा सिन्हा को उनकी सुरीली आवाज और गीतों के लिए कई खिताबों और अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। 
बलिया के CRPF के BHM पद पर तैनात ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई
संजीव सिंह बलिया। नगरा नगर पंचायत के सरायचावट गांव के हरिनाथ राम के बड़े पुत्र व प्राथमिक विद्यालय अखरही के शिक्षामित्र व पत्रकार साथी शिवकुमार जी के बड़े भाई प्रेमलाल मुन्ना जो सीआरपीएफ में BHM पद पर इलाहाबाद में कार्यरत थे कुछ दिन से बीमार होने के कारण से लखनऊ वेलशन हॉस्पिटल में एडमिट थे ।इलाज के दौरान आज रात 1 बजे अंतिम सांस ली ।जैसे ही देहांत की खबर गांव में लगी तो लोगों का हुजुम जुट गया।हर कोई इस घटना से दुखी था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे आफिसर प्रेमलाल का शव को CRPF RF 101 बटालियन की टुकड़ी 16 लोगों का जत्था लेकर नगरा नगर पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव सरायचावट(छत्रपुरा) घर पहुंचा। CRPF शांतिपुरम फाफामऊ इलाहाबाद के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के द्वारा उनकी पत्नी को 50 हजार का तत्काल सहायता राशि दिया गया। अंतिम दर्शन के बाद ऑफिसर को रात्री करीब 8 बजे मुक्तिधाम तुर्तीपार पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।इस दौरान हेड कांस्टेबल अमित कुमार,हवलदार टी दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार,सिपाही,सिपाही रामकुमार यादव ,सिपाही रविकांत सिंह,सिपाही मोहम्मब कैब अनिल कुमार, नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, क्रांति  यादव, दीपक  कुमार, BEO राम प्रताप  सिंह   रहे।
बलिया मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षणअनुपस्थित मिले 28 कर्मचारी: देखे खबर
संजीव सिंह बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड का निरीक्षण किया तो वहां प्रधान सहायक योगेंद्र नाथ राम, वरिष्ठ सहायक अमरनाथ, सुभाष राम, भूपेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार गहलोत, विनोद कुमार चौहान, धीरज कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला सर्विलांस कार्यालय में गए तो वहां भैया आनंद सिंह, डॉ जियाउल हुदा, नागेंद्र प्रसाद गैरहाजिर मिले। वहीं मलेरिया यूनिट में  वरुण कुमार राय, रागिनी, ताज मुहम्मद, छोटेलाल प्रसाद व सुजीत कुमार प्रभाकर अनुपस्थित मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सीडीओ ने उपायुक्त, स्वत रोजगार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार, लेखाकार अश्वनी उपाध्याय व सुनील दत्त तिवारी अनुपस्थित मिले। उपयुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में लेखा सहायक अब्दुल्ला अहमद, सफाई कर्मी राजेश यादव, एपीओ मनीष चौधरी गैरहाजिर मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी जब समाज कल्याण विभाग में गए तो वहां भी सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय श्री सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए। जिला विकास अधिकारी के सोशल ऑडिट प्रभाग मेंअवधेश चौरसिया गैर हाजिर मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश दिया है।