डूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर छठ पूजा का व्रत रखा महिलाओं ने

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव,प्रयागराज। कोराव आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए तहसील के काफी जगहों पे भीड़ देखी गई लोगो कहते हैं कि सभी चढ़ते सूरज को नमस्कार करते हैं, लेकिन आस्था के महापर्व छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की जाती है। फिर सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा समाप्त की जाती है नीरा जली व्रत है पूर्वांचल के लोगों का भी कहना है कि यह एकमात्र त्यौहार ऐसा है। जिसमें डूबते सूरज की पूजा की जाती है। महापर्व छठ पूजा के लिए बुधवार को व्रती महिलाओं ने खरना किया।

छठ घाट पर साफ सफाई के साथ पानी भरने का काम भी चला नगर पंचायत अध्यक्ष ओम केशरी द्वारा घाट पे जाकर व्यवस्था देखते रहे ।

साथ में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा भी हर घाट पे जा कर लोगो का हाल चाल लिया ।पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है। छठ पूजा करने से मान्यता है कि लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है कोराव तहसील के कई क्षेत्रों में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया जैसे गांधी चौराहा ,थाने के पीछे तालाब पे, सब्जी मंडी के पास,श्रीनगर पहाड़ी दुघारा , चांदी , खजूरी , आदि गांव में छठ पूजा मनाया गया

गांधी चौराहा पे लोगो में बहुत उत्साह देखा गया छठ पूजा में कमेटी के लोगो के बहुत सराहनीय योगदान रहा उपस्थित लोगों में नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा,नरेश वर्मा,अमरेंद्र वर्मा, डॉ भूपेंद्र चौधरी,राज कुमार,दया शंकर, सभासद अभय सिंह,सभासद सचिन केशरी, अजय कुशवाहा,मोनू कुमार,धनंजय कुमार,उमेश सिंह,अशोक कुमार लोग मौजूद रहे।

थाना खीरी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

खीरी,प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक दीन दयाल यादव एवं उप निरीक्षक धीरज सिंह एवं का0 संतोष कुमार यादव थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 17/2024 धारा 363/367/ D 504,506 भा0 द 0 वि05/6 पास्को एक्ट 3,2 v Sc/St एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त नागेन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र स्व0 राम बहोर कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी खीरी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

महाकुंभ में जमीन आवंटन को लेकर भिड़े अखाड़ों के साधु-संत, एक दूसरे को पीटा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरूआत से पहले अखाड़े के बीच में जंग शुरू हो गई है. गुरुवार को अखाड़ों के महंतों के बीच कहा सुनी हुई और देखते ही देखते उनके बीच मारपीट होने लगी. इस घटना से प्रयागराज मेला क्षेत्र कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई है.उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरूआत से पहले अखाड़े के बीच जंग शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा अखाड़ों को आवंटित की जाने वाली भूमि का निरीक्षण करवाना था. ऐसे में कुंभ मेला की भूमि देखने जाने के लिए सभी अखाड़ों के संत महात्मा प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में एकत्रित हुए थे.इस दौरान अखाड़ों के महंतों के बीच कहा सुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. साधु संत एक दूसरे के ऊपर लात घूंसों और मुक्कों से एक-दूसरे की पिटाई करने लगे।

जिससे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बीच बचाव कर माहौल शांत करवाया.मेला कार्यालय में बना हुआ है तनाव जमीन आवंटन को लेकर हुई इस मारपीट से मेला कार्यालय में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि, जमीन आवंटन को लेकर विवाद खत्म किया जा सके, इसको लेकर बड़े अधिकारियों की तरफ अखाड़ों को समझाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महाकुंभ को हराभरा बनाने के लिए 2.71 लाख पौधे लगाने की तैयारी कर रही है.मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन

महाकुंभ मेले की तैयारियों में फिलहाल प्रशासन जुटा हुआ है. वन विभाग ने शहर के सरस्वती हाई टेक सिटी में 29 करोड़ रुपये की लागत से 1.49 लाख पौधे लगा रहा है, जिससे सिटी ग्रीन बेल्ट में तबदील हो रही है. वहीं शहर की 18 सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगा कर हराभरा बनाया जा रहा है.प्रयागराज को हराभरा बनाने की योजना प्रयागराज नगर निगम शहरी इलाकों में 61 हजार पेड़ लगाने की तैयारी कर रहा है. महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज को स्वच्छता के मॉडल के रूप में स्थापित करने की तैयारी चल रही है. साथ ही आयोजन को पर्यावरण संरक्षण का बेंचमार्क बनाने के लिए व्यापक स्तर पर काम चल रहा है, जिससे एक मिसाल कयाम किया जा सके।

वन विभाग के साथ नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण पूरे क्षेत्र में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत इलाके में हरियाली बढ़ाने के लिए 2 लाख 71 हजार पौधे लगाएं जा रहे हैं. प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला के लिए प्रशासन के सभी विभाग साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि महाकुंभ के मौके पर शहर में भव्य, स्वच्छ और हराभरा माहौल बनाया जा सके. साथ ही इन क्षेत्रों को पॉलिथीन से मुक्त रखा जा रहा है और हर जगह हरा क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त होता है: राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से पतरकउ महादेवन राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिजार्पुर के प्रांगण में बने अमृतकुण्ड पर कही।संज्ञानित कराते चले कि राजा बाबा आश्रम में स्थिति अमृतकुण्ड की महिमा अमित अपार है।इस कुण्ड में मिर्गी रोगी,सफेद दाग रोगी एवं लकवा ग्रसित रोगी ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास रखकर उन्हें इस कुण्ड में स्नान कराया जाता है तो धीरे धीरे उनके ये रोग सदा के लिए समाप्त हो जाते हैं।

ऐसा यहाँ का महात्म बतलाया जाता है।इस स्थान के प्रमुख पुजारी राजकुमार बाबा एवं इस स्थान की सम्पूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी कल्लू तिवारी महराज जी उठाते हैं।यह स्थान चहुं ओर से पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ बहुत ही रमणीक स्थल है और साथ में ही इस स्थल पर छोटा सा झरना है जिसमें से पूरे वर्ष भर निरन्तर स्वच्छ पीने योग्य जल प्रवाहित होता रहता है और साथ में ही आश्रम से उत्तर की दिशा में माँ भगवती विजयपुर देवी का मंदिर है और साथ में राजा विजयपुर का किला भी स्थित है।यह स्थान पर्यटक के लिहाज से भी बहुत ही मनोरम स्थल है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त है क्योंकि मारने वाला है भगवान एवं बचाने वाला है भगवान इसलिए मनुष्य को ईश्वर पर हमेशा सच्ची श्रद्धा एवं अटल विश्वास रखना चाहिए। जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस कुण्ड महिमा अमित अपार है जो व्यक्ति ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास रखकर इस कुण्ड में स्नान करेगा तो नि:संदेह उसके दु:ख दूर हो जाएंगे।

जिला मंत्री अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही ईश्वर मिलते हैं,सत्य एवं न्याय के मार्ग से ही जीवन में अमृत कमल खिलते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में दीपक सिंह पटेल का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है । दीपक पटेल लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं । बता दें कि दीपक पटेल फूलपुर विधानसभा से उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी हैं । फूलपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि मेरा विधानसभा ही मेरा परिवार है , और अपने परिवार के लोगों की समस्याओं को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है ।

ज्ञात हो कि पूर्व विधायक दीपक पटेल लगातार कई दिनों से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं । फूलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल ने कहा कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है अगर परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई जरूरत या तकलीफ पड़ी तो मैं उसके साथ सदैव खड़ा रहूंगा । फूलपुर विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक सिंह पटेल लगातार फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के घर - घर जाकर मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं । साथ ही समस्याओं का यथासंभव समाधान भी करवा रहे हैं ।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल ने महीनों से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और बहुत सारी समस्याओं से रूबरू हुए । जनसंपर्क कार्यक्रम में फूलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रही । बता दें कि पूर्व विधायक दीपक पटेल अपने उदार व्यक्तित्व के चलते पूरे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इलाज के लिए काट रहा चक्कर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के गजरिया गांव के मुन्नी लाल केशरी एक बृद्ध आदमी है आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज सही ढंग सें नहीँ करा पा रहे है जबकि इनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है आज जब सीएचसी कोरांव पहुँचे तो वहाँ के डॉ न तो भर्ती कर रहे न ही रिफर कर रहे जब इस संदर्भ मे सीएमओ प्रयागराज को फोन किया गया तो उन्होंने कोई सहयोग करने की बात नहीँ कही न ही सीएचसी को फोन करने की बात कही सीएमओ प्रयागराज खुद कभी फोन नहीँ उठाते इलाज के लिए दर दर भटक रहा है।

कूटरचित विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के थाना कैण्ट पुलिस व एस०ओ०जी० नगर/यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 218/2024 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1. राजा उर्फ शेषमणि दूबे पुत्र स्व० दिनेश कुमार दूबे निवासी 532/450 शोभनाथ गली पुराना कटरा थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज, 2. अनिल कुमार प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति निवासी पटेल नगर चौराहा, पटेल नगर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता 205के/9आर आनन्दपुरम कसारी मसारी चकिया थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक-04.11.2024 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर की सामने वाली गली में स्थित अजय इण्टरप्राइजेज फोटो स्टेट की दुकान से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 03 मॉनीटर, 03 सी.पी.यू., 03 की-बोर्ड, 03 माउस व 02 प्रिन्टर बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छठ पूजा के अवसर पर 14 फिट संगम नोज पर स्थापित सूर्य की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

प्रयागराज। पूर्वांचल विकास एवं छठ पूजा समिति के पंडाल संगम नोज प्रयागराज मे भजन संध्या के माध्यम से लोग झूमते नजर आये

समिति के अध्यक्ष अजय राय एवं पदाधिकारियों ने संध्या आरती किया। आज छठ पूजा प्रयागराज संगम नोज पर पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व मे भजन संध्या के माध्यम से कांच ही बांस के बहँगिया बहँगी लचकात जाय।

आवा हो गणेश बाबा हमरे आंगनवा रिद्धि सिद्ध साथे लाइह करब पूजनवा गीत पर लोग झूमते नजर आये । समिति के संरक्षक शेषनाथ सिंह, सुदामा सिंह, संस्थापक सदस्य कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, ओ पी सिंह, कृष्णानंद तिवारी, जगदेवानंद दूबे, अमन सिंह यादव, अभिषेक आर्या, शिवसेवक सिंह, कमलेश दादा, सुरेश सिंह आदि लोगों ने संध्या आरती किया ।

बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज

।छठी मैया का व्रत-पूजन के पूर्व अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने क्षेत्रीय पार्षद सतीश केसरवानी के साथ बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।

अनामिका चौधरी ने टीम लीडर नेहा केशरी, विजय केशरी के साथ स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं को तट पर साफ़ सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तट पर सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। नदियों के अंदर पालीथीन जाकर जलीय जीव जंतुओं को खत्म कर रही। नदियों को स्वच्छ, निर्मल बनाए रखने में इन्हीं जलीय जीव जंतुओं का बहुत बड़ा सहयोग है।

पार्षद सतीश केसरवानी ने छठ पूजा के पूर्व घाट पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।

प्रतिदिन घाटों पर स्वच्छता करने वाले वरिष्ठ व्यवसायी नितिन केसरवानी को सपत्नीक तथा अन्य समाजसेवी को अनामिका चौधरी एव पार्षद सतीश केसरवानी ने नमामि गंगे टी शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया।

जान्हवी निषाद, अरूण निषाद, सुधीर श्रीवास्तव अशोक, जायसवाल, पांडेय जी, दिलीप सेन,कविश अरोरा, पंकज राय, भीम सिंह पटेल, मेज़र सुनील निषाद, हवलदार राजीव कुमार एवं नगर निगम के कर्मचारियों, श्रृष्टि संस्था ने मिलकर संपूर्ण घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।

लगभग चार-पांच गाड़ी पुराने माला - फूल, कपड़े,चित्र, मूर्ति को इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।

युवाओं की वाजिब चिंताओं को नजरंदाज कर रहा आयोग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट के माध्यम से पीसीएस व आरओ-एआरओ परीक्षा तिथियां नार्मालाईजेशन पद्वति लागू करते हुए घोषित करने में लोक सेवा आयोग द्वारा युवाओं की वाजिब चिंताओं को नजरंदाज करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग द्वारा नार्मालाईजेशन के पक्ष में दिए गए तर्क उन सवालों का जवाब नहीं है जोकि युवाओं ने उठाए हैं। दरअसल मामला नार्मालाईजेशन को लागू करने में पैदा होने वाली विसंगतियों को लेकर है। फिलहाल अभी तक आयोग के स्पष्टीकरण में इसका कोई ठोस समाधान प्रस्तुत नहीं किया गया है। सीएम से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा गया है कि युवाओं का स्पष्ट मत है कि परीक्षा केंद्र संबधी शासनादेश में उचित बदलाव कर एक शिफ्ट में परीक्षा संभव है।

उदाहरण देते हुए युवाओं द्वारा कहा गया है कि प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थाओं में सरकार नियंत्रित परीक्षा प्रणाली के माध्यम से इन परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षाओं का आयोजन निष्पक्ष ढ़ंग से कराया जाना संभव है। ऐसे में निजी संस्थानों के प्रबंधन का कोई दखल परीक्षा आयोजन में नहीं होगा।