समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक: संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं में एकजुटता पर जोर
गौरीगंज, अमेठी – समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने तथा कार्यकर्ताओं के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की, और जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पार्टी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करें।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित सदस्यों में संग्राम सिंह, चन्द्र शेवार पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह (कोहलू), घनश्याम सिंह, शहवाज, राकेश कौहार, मनीराम वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश यादव, यदुनन्दन, दीपू, मुकेश विश्वकर्मा, अशोक, सोनू अंसारी, धर्मेन्द्र पाली, जनन्नाथ पासी, और महेन्द्र यादव शामिल रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
Nov 07 2024, 17:45