मुरादाबाद में उप प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या
![]()
मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र साईं कन्या विद्या जूनियर हाईस्कूल के उप प्रधानाचार्य शबाबुल की मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर भाग निकले। हत्यारोपित बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटना के वक्त उप प्रधानाचार्य पैदल घर से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और सिर में गोली मार दी।
भाजपा महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का थाना मझोला क्षेत्र स्थित साईं कन्या विद्या जूनियर हाईस्कूल है। इसमें क्षेत्र के ही रहने वाले शबाबुल उप प्रधानाचार्य थे। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 11 बजे पैदल स्कूल जा रहे थे। स्कूल से महज 50 मीटर दूर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोग आनन-फानन उप प्रधानाचार्य को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपितों की तलाश में जुटी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



मुरादाबाद। थाना कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जीरी प्वाइंट के पास रविवार सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़कर बेकाबू हो गई। इससे ट्रैक्टर पर सवार पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी दो सगे भाई नीचे गिर गए और उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चढ़ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने शिनाख्तगी कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में थाना मैनाठेर में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जबकि थाना मझोला एसएचओ मोहित चौधरी और दो दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
Nov 07 2024, 15:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k