*प्राचीन धार्मिक परंपराओं को और मान्यताओं को सहेजने की जरूरत है*
अवसान माता की सामूहिक दुरदुरिया का आयोजन कटका खानपुर क्षेत्र गाना मिश्र के पुरवा गांव में गुरुवार को अवसान माता की सामूहिक दुरदुरिया का आयोजन किया गया। इसमें एक सौ एक सुहागिन महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अलग-अलग टीम में बैठी महिलाओं ने अवसान मैया की कथा सुनाई और प्रसाद का वितरण हुआ। अगरबत्ती, धूप और फूलों की महक से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस गांव में इस तरह का यह पांचवा सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन था। आयोजक राजकुमारी मिश्रा कई दिनों से तैयारी में जुटे थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साधना मिश्रा ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन धार्मिक परंपराओं को और मान्यताओं को सहेजने की जरूरत है। इससे आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। इस सामूहिक दुरदुरिया में राजकुमारी मिश्रा, संगीता मिश्रा,तारा मिश्रा,चांदनी मिश्रा,किरन तिवारी,आकांशा मिश्र, गुड़िया मिश्रा,सहित एक सौ एक सुहागिन महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर शिव कुमार मिश्र, ओमकार नाथ मिश्र,अमन मिश्र, वैभव मिश्र,कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र,शुभम मिश्रा, रोहित मिश्र सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
*महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है भारत सरकार-प्रो.राणा*
स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में प्रबंधक जी के आशीर्वाद से मिशन शक्ति फेज 5 के तहत वर्तमान समय में भारत की सामाजिक कुरीतियों और घरेलू हिंसा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि आज भारत सरकार महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।सशक्त नारी ही सशक्त समाज का निर्माता है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनिता दूबे समाजशास्त्र विभाग मुन्नालाल जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज सहारनपुर उत्तर प्रदेश उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि आज घरेलू हिंसा का रूप बदला है।शारीरिक हिंसा के अपेक्षा भावनात्मक और मानसिक हिंसा बड़ी है। जिसके कारण बड़ी संख्या में महिलाएं अवसाद ग्रस्तता की बीमारी से जूझ रही हैं। इसके साथ ही नाहिदा बानो, आकांक्षा पांडे, शिवानी गुप्ता, काजल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा में डॉ. आलोक तिवारी, डॉ दीपा सिंह, डॉ. भोलानाथ, डॉ. ज्योतिमा, डॉ. शैलजा, डॉ. ज्योति, डॉ. उर्मिला मिश्रा डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डॉ.पूजा श्रीवास्तव डॉ.रीना तिवारी, डॉ.अंजु सिंह, डॉ. ममता श्रीवास्तव ,विशाल विश्वकर्मा, राजकुमार पांडे, आशुतोष श्रीवास्तव, जयेंद्र तिवारी ,कुँवर दिनकर प्रताप सिंह सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।प्रोफ़ेसर गीता त्रिपाठी ने सभा का संचालन किया। एंव प्रोफेसर नीलम तिवारी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
*बाबा जहलीदास धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद*
सुल्तानपुर,पंचमी तिथि पर आयोजित विशाल भंडारा हुआ संपन्न, जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के सेवतरी गांव में स्थित बाबा जहलीदास देवस्थल पर बुधवार को विगत वर्षों की भांति दीपावली पर्व पर रामचरित मानस पाठ हवन पूजन के उपरांत पंचमी तिथि के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारा देर रात संपन्न हुआ।भंडारे को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता प्रसाद बनाने की तैयारी में जुटे रहे।शाम को शुरू हुए प्रसाद वितरण में क्षेत्रवासियों ने सहयोग कर आने वाले श्रद्धालुओं को देर रात तक प्रसाद वितरित करते रहे। देवस्थल के सेवादार बुद्धिराम, गोवर्धन विश्वकर्मा ने बताया कि गांव और आसपास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से भंडारे को लेकर चार दिन पूर्व से तैयारियां की जाती है।भंडारे में देर रात तक आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दो दर्जन से अधिक संख्या में जुटे कार्यकर्ताओ ने देर रात तक भंडारे का प्रसाद वितरित करने में जुटे रहे।इस अवसर पर दिलीप चतुर्वेदी, मंजेश, निर्भय सिंह,नीरज सिंह,दीप नारायन यादव,धीरज, सुरेन्द्र पांडेय,लल्लन पांडेय आदि लोगों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया।
*लुटेरो ने भारतीपुर निवासी सुरेश सोनी को अपना निशाना बनाया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज बाजार में सुरेश सोनी ज्वेलर्स को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। आज वह बुधवार देर शाम दुकान बंद करके अपने घर भरथीपुर जा रहा था। रास्ते में कार सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने सुरेश को पिस्तौल की बट से घायल कर दिया और सारा माल लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीद्र त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकार जयसिंहपुर रमेश कुमार से फोन द्वारा वार्तालाप की। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे।
*कुड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद बालक्रीड़ा प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,कुड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग कर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के संयोजन में चल रही प्रतियोगिय में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित किया गया। उसके हरी झंडी दिखाकर दौड़ स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने मेडल देकर सम्मानित किया।बी एस ए के सम्मुख बच्चों ने योगासन और एकांकी का प्रदर्शन किया। इस मौके प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान,मंत्री बृजेश मिश्र,रणधीर सिंह,जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव मंत्री तौहीद अहमद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, शिक्षामित्र संगठन के प्रदीप यादव मृदुल तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन लईक अहमद और दिनेश तिवारी ने किया ।
*ट्रैफिक में फंसे होने से जा सकती हैं मरीज की जान*
*एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान*

कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजनी शर्मा ने किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में द्वारिकागंज के चौकी प्रभारी शैलेश प्रताप सिंह ने कहा कई बार ट्रैफिक में फंसने की वजह से लोग एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं। अगर एंबुलेंस में कोई ऐसा मरीज मौजूद है, जो कंडीशन सीरियस है और सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो सकती है। ऐसी स्थिति में रास्ता नहीं देने वाले व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर ऐसी स्थिति में मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है तो रास्ता नहीं देने वाले व्यक्ति को जेल हो सकती है।विशिष्ट अतिथि में प्रधान प्रतिनिधि कटका खानपुर के सुभाष सिंह ने कटका क्लब के एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान की सराहना कि।मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा ने बताया कि सड़कों पर अक्सर साइरन बजाती एंबुलेंस को तेजी से जाते हुआ आपने देखा होगा। एंबुलेंस में साइरन बजाने की पीछे की वजह यह है कि सड़क पर आगे खड़े वाहन को पता चल जाए कि एंबुलेंस आ रही है और उसे रास्ता देना है। एंबुलेंस में बैठकर अस्पताल जाने वाले ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर होती है। इसलिए उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है। कार्यक्रम का संचालन महिला टीम की महामंत्री गुलफुल बेगम ने किया। आए अतिथियों के प्रति कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित शिव कुमार यादव प्रधान कोहड़ा,सूरज विश्वास, जाहिर खान, सत्य प्रकाश मिश्र, अंकित मौर्य,बृजेन्द्र मिश्र, त्रिभुवन नारायण सिंह,कुंती यादव, आशा मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहें।
*धर्मराज और विजय हत्याकांड का आरोपी 15000 का इनामियां बदमाश गिरफ्तार भेजा गया जेल*
सुल्तानपुर,अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर गांव में करीब एक साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी और 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। मरुई गांव के किसान धर्मराज मौर्य और दूसरे मजरे राजभर बस्ती के विजय कुमार राजभर की तीन जुलाई 2023 की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या दी गई थी। इससे पहले वर्ष 2013 में ग्राम मरूई किशुनदासपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें राजमन राजभर घायल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी। इस मारपीट में तीन जुलाई को मारे गए विजय राजभर को भी आरोपी बनाया गया था।
*कमल सरोवर पर लाखों खर्च के बाद भगवान श्री राम भूले भटके लोगों के आने का कर रहे हैं इंतजार*
सफेदपोश नेताओं द्वारा कमल सरोवर का निर्माण कराकर शासन प्रशासन ने वाहवाही तो खूब लूटी, लेकिन आज उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं? यहां अव्यवस्थाओं का अब बोलबाला है। इस कमल सरोवर की अब केवल चर्चा फाइलों तक ही सीमित रह गई। जिसका उद्घाटन और फीता काटने के लिए नेता पहुंचे हुए थे आज वही कमल सरोवर अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जबकि सीडीओ का ड्रीम प्रोजेक्ट कमल सरोवर था। जिसका उद्घाटन करने स्वयं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पधारे हुए थे। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कमल सरोवर में सुविधाएं मुहैया कराने को कौन कहे,अब वहां सुविधाएं कम असुविधाएं ज्यादा हैं। आसपास के अलावा दूरदराज से आने वाले पर्यटक कमल सरोवर में पहुंच कर आनंद उठाने का सपना था।,लेकिन वहां पहुंचकर आनंद उठाने की बात कौन कहे,अब वहां केवल सपना ही रह गया है। आखिर सरकार की इन योजनाओं पर जिला प्रशासन क्यों हो जाता है बेपरवाह,क्या केवल फोटो सेशन तक ही सीमित रह जाती है सरकार की यह योजनाएं,आखिर उद्घाटन के बाद क्यों नहीं देते अधिकारी इस पर ध्यान? कमल सरोवर का निर्माण होने से कई लोगों को भले ही रोजगार मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लोग। वह भी उन लोगों का सपना चूर चूर हो गया। इस कमल सरोवर में चार नौकाएं और कमल के फूल लगाए गए थे जो अब कहीं दिखता ही नहीं। वहां लगाए गए कर्मचारी कई महीने से वेतन नही पाने से वह भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे। जो अब यहां कोई दिखाई नहीं देता। सुनने में यह आया कि कमल सरोवर में केवल अब जानवर ही दिखाई देते है....
*सीताकुण्ड घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग अमित सिंह के निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी डी.जी.सी. अभिनन्दन प्रताप द्वारा सीताकुण्ड घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज,सुलतानपुर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा सीताकुण्ड घाट पर रंगोली बनायी गयी। इस अवसर पर सीताकुण्ड घाट पर भजन संध्या, प्रवचन, गोमती आरती एवं 2600 दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में गोमती मित्र मण्डल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह द्वारा गोमती नदी में किसी भी प्रकार के आस्था के फूल, पालीथीन आदि न डालने आग्रह किया गया। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने गंगा उत्सव कार्यक्रम के महत्व एवं मनाये जाने के कारण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद,सुलतानपुर,गोमती मित्र मण्डल सदस्य,क्षे0व0अ0 सुलतानपुर,उ0क्षे0व0अ0 लम्भुआ एवं सदर,जे0आर0एफ0 एवं वन विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
*चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ आज से होगा शुरू*
सुल्तानपुर,सूर्य की उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा। पर्व को लेकर गोमती नदी के किनारे सीताकुंड घाट पर तैयारियां तेज पूर्ण हो चुकी हैं। स्वर्णकार समाज के लोगों ने छठ पूजा के लिए घाट पर पिंडी बनाने का कार्य पूर्ण कर अंतिम रूप देने में लगे।दो दिनों तक सीताकुंड धाम पर छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ होगी। पर्व को लेकर आदि गंगा गोमती के किनारे सीताकुंड घाट पर तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं। बुधवार को खरना होगा। बृहस्पतिवार को शहर के सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय पर्व का समापन होगा।