सरायकेला : 20 सालों तक इस राज्य को भाजपा सरकार ने लूटने का काम किया है. झारखंड में बड़े-बड़े बंदरगाह बनाकर वहां से चरस, गांजा अफीम उतारे जा रहे
सरायकेला: 20 सालों तक इस राज्य को भाजपा सरकार ने लूटने का काम किया है. झारखंड में बड़े-बड़े बंदरगाह बनाकर वहां से चरस, गांजा अफीम उतारे जा रहे हैं. जो रातों-रात गायब हो जा रहे हैं. उसके पीछे ईडी सीबीआई नहीं लगती. क्योंकि ईडी सीबीआई उनके इशारे पर नाच रही है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार दोपहर सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा ,इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने स्थानीय ग्रामीण आतुर दिखे। महागठबंधन नेताओं ने मंच पर पहुँचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणेश महाली के पक्ष में मतदान की अपील करते भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलडोजर की राजनीति करने वालों पर सरकार बनने के बाद डोज़र चढ़ा दिया जाएगा. गरीबों को खाते में देंगे 1 लाख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार बनने पर गरीब ,गुरबा, महिलाओं के खाते में साल में 1 लाख रुपये भेजे जाएंगे। कहा कि महिलाओं को मान सम्मान देने दिसंबर माह से प्रति माह मिलने वाले सम्मान राशि को बढ़ाकर ढाई हजार किया जा रहा है। वही झारखंड एक ऐसा राज्य बनेगा जहां बिजली जलाने पर भी बिल नहीं देना होगा. इससे पूर्व चुनावी जनसभा को प्रत्याशी गणेश महाली महागठबंधन के नेताओं ने भी संबोधित किया। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, अमित महतो आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : असम पुलिस आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर असम ले जा रही थी।  इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।...
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे ट्रेन की घटना पोक्सो एक्ट का आरोपी कांड्रा और चांडिल स्टेशन के बीच ट्रेन से कूदकर भाग गया ।जानकारी के अनुसार, असम पुलिस आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर असम ले जा रही थी।  इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। सरायकेला-खरसावां की पुलिस के साथ मिलकर असम पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी है. वहीं जिला पुलिस ने फरार अभियुक्त की तस्वीर जारी की है और उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर अपने निकटवर्ती थाना में सूचना देने की अपील की है ।

इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की हथकड़ी समेत फरार हुआ है। असम पुलिस ने जिला पुलिस को बताया कि 24 वर्षीय जियारूल इस्लाम पोक्सो एक्ट का आरोपी है. वह असम के सोनीतपुर जिले के कालाकुछी का रहने वाला है ।

असम में घटना को अंजाम देने के बाद वह आंध्रप्रदेश भाग गया था. घटना के अनुसंधान के क्रम में असम पुलिस को उसके आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम आंध्रप्रदेश गयी और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रेन से असम ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में वह कांड्रा और चांडिल के बीच पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया ।
सरायकेला :  झारखंड नव निर्माण समिति जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर झारखंड की माटी की रक्षा करने के लिए विधानसभा चुनाव में निर्णय और शर्तों पर
रायकेला :  झारखंड नव निर्माण समिति जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर झारखंड की माटी की रक्षा करने के लिए विधानसभा चुनाव में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग प्रत्याशियों का समर्थन करेगी ।वृहत झारखंड का आंदोलन जारी रखने के निर्णय और शर्तों के आधार पर झारखंड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समर्थन की घोषणा बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर किया गया. संवाददाता सम्मेलन में झारखंड नवनिर्माण समिति के संयोजक सह आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वैसे उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा जो झारखंड आंदोलनकारी हो या झारखंड आंदोलनकारी परिवार का सदस्य हो, प्रत्यासी युवा व शिक्षित हो, आपराधिक प्रवृति का ना हो, उस पर कोई ऐसा अपराधिक मुकदमा दर्ज ना जिसमें दो वर्ष या उससे अधिक सजा का प्रावधान हो, दूसरे राज्य (खास कर बिहार) के ऐसे दलों का समर्थन नहीं किया जाएगा, जिसका रिमोर्ट कंट्रोल बिहार, यूपी, बंगाल में हो जिसे स्थानीय एवं नियोजन नीति बनाने में व्यवधान उत्पन्न हो. जिस विधानसभा क्षेत्र में दो झारखंड आंदोलनकारी प्रत्यासी नामांकन किए हैं या जिस विधानसभा क्षेत्र में एक भी झारखंड आंदोलनकारी प्रत्यासी नामांकन नहीं किए हों, वहां प्रत्यासी चयन समिति बनाकर जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. इन्हीं शर्तों और निर्णयों के आधार पर जामताड़ा अहमद हुसैन, (झारखंड पीपुल्स पार्टी), बेरमो संतोष महतो (निर्दलीय), बैजनाथ महतो डुमरी (निर्दलीय), टुंडी मथुरा महतो (जेएमएम), बाघमारा जलेश्वर महतो (कांग्रेस), खिजरी राजेश कच्छप (कांग्रेस), बहरागोड़ा समीर मोहंती (जेएमएम), जुगसलाई मंगल कालिंदी (जेएमएम), ईचागढ़ सबिता महतो (जेएमएम), चाईबासा दीपक बिरुवा (जेएमएम), मनोहरपुर जगत मांझी (जेएमएम), चक्रधरपुर सुकराम उरांव (जेएमएम), खरसावां दशरथ गगराई (जेएमएम), तमाड़ विकाश मुंडा (जेएमएम), हटिया नवीन जायसवाल, जमशेदपुर पूर्वी बन्ना गुप्ता (कांग्रेस) शामिल है. इसके अलावे घाटशिला विधानसभा में दो झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा और रामदास सोरेन पर कान्हू सामंत समिति निर्णय लेगी. इसी प्रकार खूंटी, तोरपा, जगन्नाथपुर का निर्णय एलेस्टर बोदरा समिति, हजारीबाग का निर्णय विकाश राणा समिति निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि रांची विधानसभा का विवादित है आम जनता के बीच बाहरी-भीतरी, देशी-विदेशी आदि मुद्दों पर चर्चा हो रही है जो व्यर्थ है. इसका निर्णय मो सरफराज, मो इनाम, मो फैजी समिति निर्णय लेगी. अन्य विधान सभा क्षेत्र के लिए 10 नवंबर तक निर्णय लिया जाएगा. मौके पर अवधेश मुर्मू, संदीप मंडल, बाबूलाल सोरेन, अजय महतो, सुनील मार्गी, वनमाली हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे ।
सरायकेला : ईचागढ़ 50 के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम के पक्ष में फुटबॉल छाप पर मतदान करने को लेकर मोटर साइकिल का रैली निकला गया। मांगे वो.
सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम को फ़ुटबॉल छाप पर मतदान को लेकर साथ जीत हासिल  कराने के लिए आज कार्यकर्ता द्वारा मोटर साईकिल का एक विशाल रैली निकाला गया । इस दौरान गांव आदरडीह, चिंगारा ,कुम्हारडीह, महातोडीह, हुंडरू पाथरडीह, चतरमा, लकड़ी बागड़ी,तिलाई टांड़,बांदू , पुरियारा,जुगीलौग, पारकीडीह हो ते हुऐ  रघुनाथपुर पहुंचे । मोटरसाइकिल रेली के माध्यम से जन जन तक पाम्प प्लेट और बैलट पेपार पहूंचाये गये । साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी फुटबॉल छाप पर भारी मतों से  वोट देकर जिताने का आव्हान किया गया।इस दौरान सिकोड़ा कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
सरायकेला : आगामी 13 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का दिया गया संदेश...
रायकेला : स्वीप के तहत नगर भवन, सरायकेला में "सांस्कृतिक संध्या" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समान्य प्रेक्षक 51-सरायकेला विधानसभा श्री सी. एन. लॉन्गफाई (भा.प्र.से.) , समान्य प्रेक्षक 57- खरसावां विधानसभा श्री उपकार सिंह (भा.प्र.से.) तथा व्यय प्रेक्षक, सरायकेला-खरसावां श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (आई.आर.एस.) एवं पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां श्री मुकेश कुमार लूणायत उपस्थित रहें। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.) के द्वारा उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि एवं आमजनों के बीच मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण करा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। नगर भवन सरायकेला में आयोजित "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरायकेला शैली, मानभूम शैली, खरसावां छऊ, नुक्कड़-नाटक तथा विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य कला, रंगोली-चित्रकला , क्विज आदि का आयोजन कर उपस्थित आमजनों को आगामी 13 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रेक्षक गण के द्वारा सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया तथा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा समस्त जिलेवासियों से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा सहायक अपर समाहर्ता श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.), निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- उप नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर श्रीमती पारुल सिंह, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कैलाश मिश्रा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने टीकर में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन ।
सरायकेला  : ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने मंगलवार को टीकर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस बीच वहां के लोगों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया । मौके पर प्रत्याशी अरविंद सिंह ने भी लोगों से कहा कि वे उनके सुख-सुख में बराबर के भागीदार बनें रहेंगे. कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान टीकर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने चुनीडीह, अतारग्राम, पुरानडीह, नवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस बीच लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिला. विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वे उनके साथ हैं. जनता का दुख-दर्द समझने वाले को वोट दें- अरविंद सिंह गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने लोगों से कहा कि उन्हें आज नेताओं को पहचानने की जरूरत है. उन्हें देखना होगा कि उनके सुख-सुख में कौन शरीक होता है. कौन उनकी मदद करता है. इसके बाद ही किसी तरह का फैसला लेना होगा ।
सरायकेल : ईचागढ़ विस में हो गया खेला, केला के गढ़ में कैंची हावी भाजपा, आजसू व झामुमो ने राज्य के लोगों को ठगा : जयराम महतो...
रायकेला :  नीमडीह थाना क्षेत्र  के झिमड़ी गांव स्थित सोनाडूंगरी में जेएलकेएम के ईचागढ़ विधान सभा प्रत्याशी तरुण महतो के विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव टाइगर जयराम महतो ने कहा कि ईचागढ़ के पवित्र माटी कई ऐतिहासिक क्रांति का गवाह है, इस मिट्टी को नमन है। कहा कि इस विधान सभा चुनाव में ईचागढ़ में परिवर्तन की क्रांति है। यह चुनाव झारखंड में परिवर्तन का चुनाव है, झारखंड के भाई बहनों की भविष्य सुधारने का चुनाव है। इस बार के चुनाव झारखंड को नई दिशा देने के लिए होगा, नया झारखंड बनाने के लिए होगा। झारखंड अमीर राज्य है लेकिन हमारे लोग गरीब है। इसका दोषी हमारे राजनेता है। कहा कि भाजपा, आजसू, झामुमो व कांग्रेस झारखंड को भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला बनाकर रखा है। भाजपा - आजसू ने 18 साल व झामुमो - कांग्रेस ने छह साल तक झारखंड के जनता को ठगने और अपने तिजोरी भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को ऐसे स्वच्छ प्रत्याशी को विधान सभा भेजना है जो जनहित का काम कर सकें और राज्य को नई दिशा और दशा दे सकें। जयराम महतो ने अपील किया कि ईचागढ़ की सर्वांगीण विकास के लिए तरुण महतो को वोट देकर जिताएं। जेएलकेएम केंद्रीय सचिव गोपेश महतो ने कहा कि मैं जेएलकेएम का सच्चा सिपाही हूं। इसलिए जनहित एवं पार्टी हित में काम करने का संकल्प लिया हूं। ईचागढ़ विधान सभा के युवा भाई बहनों के उज्वल भविष्य के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। यंहा की जनता के सेवा के लिए हर मंजिल पर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जेएलकेएम के ईचागढ़ विधान सभा प्रत्याशी तरुण महतो, सिल्ली विधान सभा प्रत्याशी देबेन्द्र नाथ महतो आदि ने जनसभा को सम्बोधित किया।
सरायकेला : PLV के कार्तिक गोप ने विधिक सेवा प्राधिकार के तहत केसे प्राकृतिक घटनाएं ओर सड़क।दुर्घटना पर मुआवजा राशि सरकार की ओर मिलेगा ।जानकारी..
सरायकेला :  जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सरायकेला के माननीय सचिव महोदय के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान  गांव  खकरो मे ग्रामीणों को ग़रीबी रूप से पिछड़े एवं असहाय विधवा महिलाओं को DLSA की ओर से कानूनी मदद के बारे में जानकारी दिया गया।

जानकारी उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों को कैसे इस दुर्घटना ओर अकाल मृत्यु जैसे सांप काटने पर मृत्यु , सड़क दुर्घटना में मृत्यु ओर प्राकृतिक घटनाएँ ब्रजपात ठनका गिरने से मृत्यु हो जाता तो आपके परिवार वालों  कैसे सरकारी मुआवजा देने के प्रावधानों हे उसका लाभ मिलेगा जिसका जानकारी देने पहुंचे  PLV कार्तिक गोप एवं नकुल सिंह पारुल सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे l
सरायकेला: सामाजिक संगठन सार्थक युवा क्लब ने आदित्यपुर में छठव्रतियों के बीच नारियल वितरण किया।
सरायकेला : सामाजिक संगठन सार्थक युवा क्लब ने आदित्यपुर में छठव्रतियों के बीच नारियल वितरण किया। इस आयोजन में 121 नारियल वितरित किए गए। संगठन के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह संगठन पिछले 6 साल से छठ पर्व के अवसर पर छठव्रतियों की सेवा कर रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में कई लोग शामिल थे, जिनमें डॉ रेणु शर्मा, अभय मिश्रा, मोनू, पिंकू चौबे, दीपक मिश्रा, सौरभ पाठक, उर्मिला देवी, रविन्द्र नाथ मिश्रा और रोहित समेत अन्य शामिल थे। यह एक अच्छी पहल है जो समाज में एकता और सामाजिक समर्थन को बढ़ावा देती है।
सरायकेला: जनता की मिला बहुमत,आपने पक्ष मतदान को लेकर सुखराम ने चलाया जनसंपर्क अभियान ।
सरायकेला : 50 ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल- नीमडीह दोनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल छाप में 13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान वोट हमे दे कर विजय बनाने को अपील किया। ग्रामीण महिलाएं पुरुष ने  बढ़ चढ़ कर जीत सुनिश्चित का आश्रीवाद दिया । इस दौरान गांव  टुईडुगंरी,बरडीहा,जुरगू,गांगुडीह,रांका पांरसीडीह,जाहेर टोला,पथराखून,घाट दुलमी,बोराबिंदा,डिबुडीह,खराईडीह,डुमरडीह,टेंगाडीह,चालियामा,बाघाडीह,जाहेरडीह आदि गांव में जनसंपर्क चलाया गया । जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एवं अपने पक्ष में वोट करने का अपील किए। स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण सुखराम हेंब्रम को जनता की आशीर्वाद मिल रहा हे। ग्रामीणों में परिवर्तन की लहर देख गया । जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर मुखिया पारुल उरांव, मांझी बाबा गोपीनाथ सोरेन, श्यामल माडी॑,दुलाल मुर्मू,किरण मुर्मू, प्रकाश माडी॔,अशोक उरांव,निरतपल मांझी,अंगत सिंह,भरत सिंह, देवराज सिंह, दामों मांझी, वनमाली मांझी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।