सरायकेला : आगामी 13 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का दिया गया संदेश...
रायकेला : स्वीप के तहत नगर भवन, सरायकेला में "सांस्कृतिक संध्या" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समान्य प्रेक्षक 51-सरायकेला विधानसभा श्री सी. एन. लॉन्गफाई (भा.प्र.से.) , समान्य प्रेक्षक 57- खरसावां विधानसभा श्री उपकार सिंह (भा.प्र.से.) तथा व्यय प्रेक्षक, सरायकेला-खरसावां श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (आई.आर.एस.) एवं पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां श्री मुकेश कुमार लूणायत उपस्थित रहें। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.) के द्वारा उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि एवं आमजनों के बीच मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण करा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। नगर भवन सरायकेला में आयोजित "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरायकेला शैली, मानभूम शैली, खरसावां छऊ, नुक्कड़-नाटक तथा विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य कला, रंगोली-चित्रकला , क्विज आदि का आयोजन कर उपस्थित आमजनों को आगामी 13 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रेक्षक गण के द्वारा सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया तथा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा समस्त जिलेवासियों से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा सहायक अपर समाहर्ता श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.), निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- उप नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर श्रीमती पारुल सिंह, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कैलाश मिश्रा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने टीकर में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन ।
सरायकेला  : ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने मंगलवार को टीकर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस बीच वहां के लोगों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया । मौके पर प्रत्याशी अरविंद सिंह ने भी लोगों से कहा कि वे उनके सुख-सुख में बराबर के भागीदार बनें रहेंगे. कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान टीकर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने चुनीडीह, अतारग्राम, पुरानडीह, नवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस बीच लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिला. विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वे उनके साथ हैं. जनता का दुख-दर्द समझने वाले को वोट दें- अरविंद सिंह गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने लोगों से कहा कि उन्हें आज नेताओं को पहचानने की जरूरत है. उन्हें देखना होगा कि उनके सुख-सुख में कौन शरीक होता है. कौन उनकी मदद करता है. इसके बाद ही किसी तरह का फैसला लेना होगा ।
सरायकेल : ईचागढ़ विस में हो गया खेला, केला के गढ़ में कैंची हावी भाजपा, आजसू व झामुमो ने राज्य के लोगों को ठगा : जयराम महतो...
रायकेला :  नीमडीह थाना क्षेत्र  के झिमड़ी गांव स्थित सोनाडूंगरी में जेएलकेएम के ईचागढ़ विधान सभा प्रत्याशी तरुण महतो के विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव टाइगर जयराम महतो ने कहा कि ईचागढ़ के पवित्र माटी कई ऐतिहासिक क्रांति का गवाह है, इस मिट्टी को नमन है। कहा कि इस विधान सभा चुनाव में ईचागढ़ में परिवर्तन की क्रांति है। यह चुनाव झारखंड में परिवर्तन का चुनाव है, झारखंड के भाई बहनों की भविष्य सुधारने का चुनाव है। इस बार के चुनाव झारखंड को नई दिशा देने के लिए होगा, नया झारखंड बनाने के लिए होगा। झारखंड अमीर राज्य है लेकिन हमारे लोग गरीब है। इसका दोषी हमारे राजनेता है। कहा कि भाजपा, आजसू, झामुमो व कांग्रेस झारखंड को भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला बनाकर रखा है। भाजपा - आजसू ने 18 साल व झामुमो - कांग्रेस ने छह साल तक झारखंड के जनता को ठगने और अपने तिजोरी भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को ऐसे स्वच्छ प्रत्याशी को विधान सभा भेजना है जो जनहित का काम कर सकें और राज्य को नई दिशा और दशा दे सकें। जयराम महतो ने अपील किया कि ईचागढ़ की सर्वांगीण विकास के लिए तरुण महतो को वोट देकर जिताएं। जेएलकेएम केंद्रीय सचिव गोपेश महतो ने कहा कि मैं जेएलकेएम का सच्चा सिपाही हूं। इसलिए जनहित एवं पार्टी हित में काम करने का संकल्प लिया हूं। ईचागढ़ विधान सभा के युवा भाई बहनों के उज्वल भविष्य के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। यंहा की जनता के सेवा के लिए हर मंजिल पर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जेएलकेएम के ईचागढ़ विधान सभा प्रत्याशी तरुण महतो, सिल्ली विधान सभा प्रत्याशी देबेन्द्र नाथ महतो आदि ने जनसभा को सम्बोधित किया।
सरायकेला : PLV के कार्तिक गोप ने विधिक सेवा प्राधिकार के तहत केसे प्राकृतिक घटनाएं ओर सड़क।दुर्घटना पर मुआवजा राशि सरकार की ओर मिलेगा ।जानकारी..
सरायकेला :  जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सरायकेला के माननीय सचिव महोदय के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान  गांव  खकरो मे ग्रामीणों को ग़रीबी रूप से पिछड़े एवं असहाय विधवा महिलाओं को DLSA की ओर से कानूनी मदद के बारे में जानकारी दिया गया।

जानकारी उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों को कैसे इस दुर्घटना ओर अकाल मृत्यु जैसे सांप काटने पर मृत्यु , सड़क दुर्घटना में मृत्यु ओर प्राकृतिक घटनाएँ ब्रजपात ठनका गिरने से मृत्यु हो जाता तो आपके परिवार वालों  कैसे सरकारी मुआवजा देने के प्रावधानों हे उसका लाभ मिलेगा जिसका जानकारी देने पहुंचे  PLV कार्तिक गोप एवं नकुल सिंह पारुल सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे l
सरायकेला: सामाजिक संगठन सार्थक युवा क्लब ने आदित्यपुर में छठव्रतियों के बीच नारियल वितरण किया।
सरायकेला : सामाजिक संगठन सार्थक युवा क्लब ने आदित्यपुर में छठव्रतियों के बीच नारियल वितरण किया। इस आयोजन में 121 नारियल वितरित किए गए। संगठन के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह संगठन पिछले 6 साल से छठ पर्व के अवसर पर छठव्रतियों की सेवा कर रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में कई लोग शामिल थे, जिनमें डॉ रेणु शर्मा, अभय मिश्रा, मोनू, पिंकू चौबे, दीपक मिश्रा, सौरभ पाठक, उर्मिला देवी, रविन्द्र नाथ मिश्रा और रोहित समेत अन्य शामिल थे। यह एक अच्छी पहल है जो समाज में एकता और सामाजिक समर्थन को बढ़ावा देती है।
सरायकेला: जनता की मिला बहुमत,आपने पक्ष मतदान को लेकर सुखराम ने चलाया जनसंपर्क अभियान ।
सरायकेला : 50 ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल- नीमडीह दोनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल छाप में 13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान वोट हमे दे कर विजय बनाने को अपील किया। ग्रामीण महिलाएं पुरुष ने  बढ़ चढ़ कर जीत सुनिश्चित का आश्रीवाद दिया । इस दौरान गांव  टुईडुगंरी,बरडीहा,जुरगू,गांगुडीह,रांका पांरसीडीह,जाहेर टोला,पथराखून,घाट दुलमी,बोराबिंदा,डिबुडीह,खराईडीह,डुमरडीह,टेंगाडीह,चालियामा,बाघाडीह,जाहेरडीह आदि गांव में जनसंपर्क चलाया गया । जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एवं अपने पक्ष में वोट करने का अपील किए। स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण सुखराम हेंब्रम को जनता की आशीर्वाद मिल रहा हे। ग्रामीणों में परिवर्तन की लहर देख गया । जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर मुखिया पारुल उरांव, मांझी बाबा गोपीनाथ सोरेन, श्यामल माडी॑,दुलाल मुर्मू,किरण मुर्मू, प्रकाश माडी॔,अशोक उरांव,निरतपल मांझी,अंगत सिंह,भरत सिंह, देवराज सिंह, दामों मांझी, वनमाली मांझी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला : औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया । दो ट्रैक्टर बालू दा.

सरायकेला : विधानसभा चुनाव को लेकर चार नवंबर  को नीमडीह थाना  पुलिस बल द्वारा चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत चांडिल - पुरुलिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 पर रघुनाथपुर बाजार के आसपास में चलाए गए औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया ।

देसी शराब के साथ गिरफ्तार व्‍यक्ति को जेल भेजा

पुलिस ने अवैध देसी शराब को जब्‍त करते हुए मोटरसाइकिल से शराब ले जाने वाले नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग निवासी नकुल गोप को गिरफ्तार किया गया । साथ ही पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्‍त कर लिया गया । इस संबंध में नीमडीह थाना में उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।

झिमड़ी मोड़ के पास दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्‍त

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर झिमड़ी मोड़ के पास छापामारी के क्रम में दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्‍त किया है. बालू से संबंधित कागजात नहीं मिलने के कारण पुलिस दोनों ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला को प्रतिवेदन भेजा गया है ।