लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाए खाय के साथ हुआ शुरू
धनबाद:लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ। लोक आस्था का महापर्व की प्रथम दिन पूरे धनबाद जिले में भारतीयों में स्नान एवं पूरी की नहाय-खाय में व्रती पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाया वह उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद परिवार के लोगों ने भी नहाए खाए का प्रसाद खाया ।नहाय-खाय के अगले दिन बुधवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रख व्रती संध्या काल खरना करेंगे।इसके अगले दिन सात नवंबर गुरुवार को महापर्व छठ का पहला अर्घ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया जायेगा। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के संग सूर्योपासना का यह महापर्व शुक्रवार को संपन्न होगा। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रती खंडित करेंगे।धनबाद जिले में भी छठ पर्व को लेकर समाजसेवी दिलीप सिंह ने बताया कि उनके घर में भी चार दिवसीय महापर्व उनकी माता व चाची के द्वारा 36 घंटे का निर्जला उपवास करके छठ नहाए खाय के साथ शुरू हुआ है और साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी छठ तालाब के मार्गों में साफ सफाई का सेवा कार्य करेंगे व छठ व्रतियों में फल दूध जल का वितरण करेंगे।
2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 10 सालों तक नहीं दिखे:- राज सिन्हा
धनबाद। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे का यह कहना कि दस वर्षो में धनबाद में विकास स्थिर है। इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़े और हारने के बाद दस साल गायब रहे और फिर 2024 के चुनाव में आएं हैं। फिर से क्रिति आजाद की तरह हारेंगे और चले जायेंगे। यह बातें राज सिन्हा ने भाजपा की संचालन समिति की बैठक के उपरांत मिडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा जनसंपर्क के दौरान जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।इस बार जीत के बाद धनबाद को अपराध मुक्त बनाना, मैथन जलापूर्ति योजना फेज -2 का काम को पूरा कराना, 2019 में शुरू हुई विद्युत योजना, सड़क की योजना ऐसे जितने भी कार्य पांच सालों में हेमंत सरकार में ठप पड़ गए हैं उन्हें फिर से धरातल पर लाना प्राथमिकता में हैं। संचालन समिति की बैठक में मुख्य रूप से राज सिन्हा के अलावे पूर्व सांसद पीएन सिंह,विधानसभा प्रभारी सुनील पासवान, अरुण राय, मानस प्रसून, जिला अध्यक्ष श्रवण राय , महेंद्र शर्मा एवं धनबाद विधानसभा संचालन समिति के तमाम सदस्य मौजूद हुए।बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं चुनाव में जीत सुनिश्चित को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
इंडिया गठबंधन कांग्रेस का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन हाउसिंग कॉलोनी में संपन्न
धनबाद: मंगलवार को धनबाद विधानसभा इंडिया गठबंधन कांग्रेस का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन हाउसिंग कॉलोनी स्थित जनता मार्केट के बगल में धनबाद विधानसभा इंडिया गठबंधन कांग्रेस का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के कर-कमलो के द्वारा संपन्न हुआ। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से  धनबाद विधानसभा इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे मुख्य रूप से मौजूद थे।धनबाद विधानसभा का प्रधान कार्यालय के उद्घाटन में सैकड़ो कांग्रेसजन एवं धनबाद के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।लोगों में इंडिया गठबंधन के प्रति काफी उत्साह दिखा और लोग उद्घाटन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, मदन महतो, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, महेंद्र दुबे,इरफान खान चौधरी, कुमार गौरव, पप्पू कुमार तिवारी, गोपाल कृष्ण चौधरी, कार्तिक घोष, अरविंद सैनी, उत्तम मिश्रा, पप्पू सिंह, विनोद पांडे, शिव प्रधान यादव सहित लोग मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जैन समाज के प्रबुद्धजनों के साथ की मुलाकात
धनबाद: मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जैन समाज के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की और साथ सुबह का नास्ता किया। मौके पर राज सिन्हा ने कहा सभी से मिल रहे प्यार,आशीर्वाद और समर्थन के लिए हार्दिक आभार करता हूं।मौके पर महेंद्र भाई संघवी, राहुल मटालिया, भूपेश संघवी,राजेश मटालिया, नितिन मेहता, चेतन शाह , नितिन कोठारी, रमेश संघवी,भरत दोषी, मनोज दफ़्तरी, राजेश परकरिया,मनोज जैन,संजय जैन उपस्थित रहें।
अजय कुमार दुबे ने विभिन्न स्थानोंप में चलाया जनसंपर्क अभियान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का किया आह्वान
धनबाद: सोमवार को धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने पुटकी बाजार,प्रभु चौक,मुनीडीह बाजार,भागाबांध,कोक प्लांट-पुटकी एवं बैंक मोड़ बिरसा चौक से जयप्रकाश चौक होते हुए धोवाटांड़ सहित विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के क्रम में ग्रामीण एकता मंच के संयोजक रणजीत सिंह जो पिछला चुनाव लड़े थे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे से मुलाकात कर चुनाव में समर्थन देने की घोषणा किया।मौके पर धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनताओं के द्वारा अपार समर्थन व आशीर्वाद से अभिभूत हूं,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बेहतर धनबाद बनाने की पहली प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सभी समुदायों के लोगों का अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में विकास कार्य करने के मामले में पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने धनबाद को छलने का काम किया है,क्षेत्र की जनता भाजपा की गलत नीतियों के साथ-साथ इनके चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी हैं,भाजपा से लोगों का मोहभंग हुआ है और निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगी,इस चुनाव में धनबाद की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो निश्चित रूप से धनबाद की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ लोगों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्रमुखता होगी लोगों के बेहतर शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पानी व सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रयास मेरी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा कि देश महंगाई,बेरोजगारी और आर्थिक संकटों से जूझ रही है,बीजेपी के गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगारों में बढ़ोतरी हुई है,लोग भाजपा के क्रियाकलाप से आक्रोशित एवं हतोत्साहित हैं,इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और निश्चित रूप से इस बार धनबाद विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पक्ष में भारी मात्रा में मतदान कर भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद विधानसभा से इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी।मौके पर मुख्य रूप से धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, मदन महतो, मनोज यादव, राजेश्वर सिंह यादव, कयूम खान, लक्ष्मण तिवारी, योगेंद्र सिंह योगी, दिनेश यादव, मंटू दास, महेंद्र दुबे, गुड्डू खान, जितेश सिंह, दीपक सिंह, प्रभात सुरुलिया, पप्पु कुमार तिवारी, पप्पू पासवान, हुमायूं राजा, निवारण महतो, बबलू दास, मृत्युंजय सिंह, प्रीतम रवानी,साहिर खान, अरविंद सैनी, राजीव कुमार, रखाल दास, अजय पासवान, गुड़िया देवी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।
लाल कार्ड धारकों को नि:शुल्क एवं अन्य को देय राशि पर मोक्ष वाहन सेवा का निर्णय
धनबाद: सोमवार को भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के कार्यकारिणी में चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैठक आहूत कि गई। जिसमें बैठक का संचालन संयुक्त सचिव दिलीप सिंह ने किया।इस दरम्यान वाईस चेयरमैन धनेश्वर महतो एवं चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह,नोडल पदाधिकारी ब्लड बेनजीर परवीन नोडल पदाधिकारी वाहन देवेन्द्र कुमार एवं अनिल भगत नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाक्टर जिम्मी अभिषेक उपलब्ध रहें।बैठक में  प्रमुखता से चर्चा कि गई  कि मोक्ष वाहन की सेवा बहाल की जा रही है और उसमें सिविल सर्जन एवं अधीक्षक एसएनएमएमसीएच  के लिखित पत्र पर लाल कार्ड धारकों को निःशुल्क मोक्ष वाहन धनबाद जिले के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी एवं अन्य को भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के द्वारा देय राशि पर ही ली जाएगी।
एनडीए प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में वोट के लिए गोलबंद हो रहे हैं टुंडी के मतदाता: गिरधारी महतो
धनबाद (राजगंज) : आजसू पार्टी का राजगंज में बैठक आयोजित की गई। जिसमें टुंडी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी विकास महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे आजसू नेता गिरिधारी महतो ने कहा कि पहली बार टुंडी से माटी पुत्र को एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है इसलिए सभी आजसू कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते हुए घर घर जाकर विकास महतो के पक्ष में मतदान करने का प्रचार प्रसार करें।विकास महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा के हर गाँव मे भरपूर मात्रा में जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है जिससे यह स्पष्ट है कि टुंडी विधानसभा राज्य में सबसे ज्यादा मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएगी।टुंडी प्रभारी रमेश कुमार राही ने कहा कि एनडीए जो कहती है उसे पूरा करती है लेकिन झामुमो की कहनी ओर कथनी में बहुत फर्क है जिसे जनता जान चुकी है इसलिए इसबार झामुमो को उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह,करण महतो,गिरिजाशंकर उपाध्याय, गौतम साव,सूरज सोनी,टिंकू शर्मा,सन्तोष चौरसिया,रेखा देवी, कोलेशर महतो आदि मौजूद थे।
कांग्रेस नेता विकास रवानी अपने दर्जनों साथियों एवं समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल।
धनबाद के केंदुआ बाजार में खंड कार्यालय के उद्धघाटन समारोह के अवसर पर कांग्रेस नेता विकास रवानी अपने दर्जनों साथियों एवं समर्थकों के साथ भाजपा में सम्मिलित हुए। विधायक राज सिन्हा नें भाजपाई अंगवस्त्र के साथ फूल माला पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। विकास रवानी के साथ-साथ रौशन सिंह, आकाश कर्मकार, रंजीत वर्मा, पावन कर्मकार, संजय भुइयाँ, विक्रम कुमार, मनीष कर्मकार, बादल पासवान, रवि रवानी सहित कई युवाओं नें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
धनबाद के गोविंदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिजनों ने किया मुआवजे की मांग।
धनबाद जिले की गोविंदपुर क्षेत्र के फकीरडी गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा  घटना हुई
आपको बता दे कि गोविंदपुर थाने से कुछ ही दूरी पर साहेब गंज रोड फकीरडीह में यह घटना घटी जहां महीला समेत चार मौत हो गयी स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क किनारे बच्चों को ट्युशन भेजने के लिए महीला घड़ी थी तभी कोलकाता की ओर से आ रही तेज रफ्तार  पिकअप वैन ने चारों को जोरदार टक्कर मारी और गाड़ी अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई घटना के बाद आक्रोशित  ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे और NH19 को जाम कर दिया  इसके बाद गोविंदपुर के थाना प्रभारी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा बूझाकर और सरकारी सहायता देने के आवासन के बाद शांत करवाया।
विश्वकर्मा लोहार समिति ने राज सिन्हा को दिया समर्थन, रिकॉर्ड मतों से जीताने का लिया शपथ
धनबाद: विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा से विश्वकर्मा लोहार समिति ने रविवार को अपना समर्थन दिया।विश्वकर्मा लोहार समिति के पदाधिकारी और सदस्य रविवार को राज सिन्हा के कार्यालय पहुंचकर माला और गुलदस्ता दिया। वही विश्वकर्मा लोहार समिति के जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा लोहार समिति ने यह निर्णय लिया है, कि भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को भारी मतों से विजई बना है। कहा कि भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना करते है कि राज सिन्हा रिकॉर्ड मतों से विजई हो। वही जिला सचिव विजय शर्मा,कोषाध्यक्ष सुरजवीर प्रसाद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा,महिला मोर्चा के कमला देवी, देव शर्मा, रवि शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री रिंकू शर्मा, विश्वकर्मा लोहार युवा मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन विश्वकर्मा, मोती लाल विश्वकर्मा, आदि उपस्थित होकर सभी ने समर्थन देते हुए भारी मतों से जिताने के लिए संकल्प लिया।