राहुल पहुंचे रायबरेली,दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, विकास का तैयार किया खाका
रायबरेली। अपने एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दिशा (जिला अनुश्रवण समिति) की बैठक में शामिल हुए। विकास की योजनाओं को खाका देने के साथ ही साथ उन्होंने जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इससे पहले उन्होंने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर बने शहीद चौक का अनावरण किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे को लेकर आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे।
बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर राहुल गांधी का काफिला रुका और उन्होंने हनुमान जी के पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान वे सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। सांसद की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील किया गया है। किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गया गांधी का काफिला रायबरेली शहर पहुंचा। इससे पहले काँग्रेस कार्यकतार्ओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है राहुल गांधी से मिलने आये कार्यकर्ता बेरिकेटिंग करके रोके जाने से नाराज थे।
राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण करने से पहले नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के साथ में शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके पश्चात राहुल गांधी कलक्ट्रेट परिसर में बचत भवन पहुंचे और वहां सलामी लेने के बाद कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में राज्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। जिला अनुश्रवण की बैठक में उन्होंने जिले के विकास के खाके को नई दिशा दी। दिशा की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक मनोज पाण्डेय, चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ,उमेश द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद लखनऊ खण्ड (स्नातक) क्षेत्र अवनीश कुमार सिंह, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचें राहुल गांधी ने मंगलवार को कुल नौ सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने 70.900 किमी की नौ सड़कों का लोकार्पण किया। यह सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई हैं। एफडीआर तकनीक का उपयोग सड़क निर्माण में हुआ है। 5367.88 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है।
Nov 05 2024, 18:58