नहाय खाय के साथ से छठ महापर्व हुआ शुरु

रायबरेली।नहाय खाय के साथ छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो चुका है। हर साल छठ पर्व और भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है। इस खास मौके पर छठी मैया की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक सूर्य देव की विशेष पूजा करने की परंपरा है। सेवा के दौरान साफ-सफाई और पवित्रता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।छठ पूजा के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है। वहीं, इस त्योहार का समापन सप्तमी तिथि पर होता है। ऐसे में छठ महापर्व पांच नवंबर से लेकर आठ नवंबर तक मनाया जा रहा है।

यह सूर्य देव को समर्पित इस विशेष पर्व में जिले में रहने वाले बिहारी और पूर्वांचल के लोगों ने नहाय खाय के साथ इसकी शुरुवात कर दी है।

इस दौरान श्रद्धालु अपने प्रियजनों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। छठ की इस पूजा में सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा, प्रत्युषा की विधिपूर्वक उपासना की जाती है। मान्यता है कि पूजा करने से जातक को छठी मैया की कृपा प्राप्त होती है। सनातन शास्त्रों छठी मैया को संतानों की रक्षा करने वाली देवी माना जाता है। इसलिए छठ पूजा के दिन छठी मैया की पूजा का विशेष महत्व है।सुन ल अरजिया हमार, हे छठी मैया...के गीत गाकर मंगलवार से सूर्योपासना का महापर्व कार्तिक छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय से शुरू हो गया। मंगलवार को छठ के व्रत की व्रती महिलाओं ने गंगा में स्नान किया।

बुधवार को खरना पर पूरे दिन उपवास कर शाम में सूर्य देव की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करती है। बृहस्पतिवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। वहीं शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीष लेते हुए पर्व का समापन है। खरना बुधवार को सर्वार्थ सिद्ध योग में हो रहा है। व्रत का समापन धनिष्ठा नक्षत्र में हो रहा है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पर्व में सूर्योपासना से छठी माता प्रसन्न होती हैं। परिवार में सुख, शांति और धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं। सूर्य देव के प्रिय तिथि पर पूजा,अनुष्ठान से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।

इनकी उपासना से रोग, कष्ट, शत्रु का नाश, सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मंगलवार को सभी ने गंगा में स्नान कर शुद्धता से तैयार प्रसाद अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चटनी ग्रहण कर अनुष्ठान आरंभ किया। गेहूं को गंगाजल से धोने के बाद सूखाया गया। गेहूं में कोई पक्षी, कीड़े का स्पर्श न हो, इसके लिए व्रती व घर के लोग पारंपरिक गीत गाते हुए रखवाली भी करते है।

हाय-खाय के साथ आज से होगा छठ महापर्व का होगा आगाज

रायबरेली।बिहार और पूर्वांचल के सबसे बड़े महापर्व छठ की शुरुवात आज से नहाय-खाए से होगी। जिले में करीब पचास हजार से अधिक पूर्वांचल और बिहार के श्रद्धालु हैं इसलिए यहां भी इसकी धूम रहेगी । महिलाएं संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास करेंगी। कल खरना होगा। इसी रात से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा । सात को तीसरे दिन व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। आठ को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण करेंगे ।

आज नहाय-खाए से होगी छठ पर्व की शुरुआत

नहाय खाए से आज पूरे घर की साफ- सफाई की जाएगी । स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाएगा। आज चना दाल, कद्दू की सब्जी तथा लौकी की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण किया जाता है। अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत होती है।

खरना में पूरे दिन रहती हैं व्रत,शाम को बनेगा प्रसाद

इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़वाली खीर का प्रसाद बनाती हैं और फिर सूर्यदेव की पूजा करने के बाद यह प्रसाद ग्रहण किया जाता है। व्रत का पारण छठ के समापन के बाद ही किया जाता है।

पहला अर्घ्य होगा सात को

खरना के अगले दिन शाम के समय महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं।

आठको होगा समापन

इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले ही नदी या तालाब के पानी में उतर जाती हैं और सूर्यदेव से प्रार्थना करती हैं। इसके बाद उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद पूजा का समापन कर व्रत का पारण किया जाता है।

छठ पर्व में गीत ही मंत्र हैं। इन गीतों में परिवार और संतान के साथ सूर्य, पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण की बात भी पीढ़ियों से चली आ रही है। बांस व दूब की तुलना वंश से की गई है। कांचहि बांस कै दउरवा, दउरा नइ-नइ जाय... गीत में कच्चे बांस की दौरी का जिक्र है जो बोझ से लचक रही है मगर टूटने को तैयार नहीं है। रीतियों में संतान को भी इसी तरह फलने-फूलने और दृढ़ रहने का आशीर्वाद दिया जाता है।

रिटायर्ड फौजी ने दरोगा से की मारपीट फाड़ी वर्दी वीडियो वायरल

रायबरेली।पुलिस व रिटायर्ड फौजी के बीच मारपीट के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है।घुरवारा पुलिस चौकी में घुसकर चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।यह वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा।जिसमें घुरवारा पुलिस चौकी परिसर में जमकर हंगामा हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह द्वारा दरोगा हिमांशु मलिक की वर्दी फाड़ी जा रही है।साथ ही उनका कॉलर भी फौजी द्वारा पकड़ा गया है।वीडियो में दर्जनों युवक थाने में हंगामा करते नजर आ रहे हैं।गौरतलब है कि दरोगा हिमांशु मलिक की तहरीर पर रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह समेत 9 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।इससे पहले मंगलवार को रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के समर्थन में कई संगठन और परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकजुट हुए थे। पुलिस कर्मियों पर पुलिस चौकी में पूर्व फौजी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में हुए इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी।

युवकों छेड़खानी का मामला दर्ज, पीड़िता को कार्रवाई का इंतजार

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपनी भाभी और भतीजी के साथ मेला देख कर वापस आ रही थी। तभी दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत की। चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी कोई कार्रवाई नही हुई है आरोपी खुला घूम रहे हैं।पीड़ित परिवार को कार्रवाई का इंतजार है।

बीते सोमवार की रात जगतपुर थाना क्षेत्र के घूरी से मेला देख कर इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपनी भाभी और भतीजी के साथ वापस आ रही थी। तभी थुलरई निवासी नारेंद्र लोधी और विनोवापुरी निवासी सुरेश रास्ते में मिले और रास्ता रोक कर पीड़िता का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगे। चिल्लाने पर दोनो आरोपी फरार हो गए। पीड़िता के पति ने जगतपुर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन अभी युवकों पर कोई कार्रवाई नही हुई है इससे युवकों के हौसले बुलंद हैं उधर पीड़ित महिला को पुलिसिया कार्रवाई का इंतजार है।

पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने ट्रेन से कटकर दे दी जान


रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में बड़ी ही हृदय विदारक घटना हुई है, जहां पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी तो पति ने ट्रेन से कटकर प्राण दे दिया। पति-पत्नी की मौत से उनकी दो छोटी-छोटी पुत्रिया अंशिका और नित्या अनाथ हो गई हैं।लोमहर्षक घटना सातनपुर गांव की है। उक्त गांव के अनिल पासी( 32) पुत्र राम प्रसाद की पत्नी बउवा देवी का बुधवार की रात आपस में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही पत्नी ने अनिल को अपने कमरे से बाहर निकाल कर कहा था कि अब ना तुम्हारा मुंह देखेगी और ना अपना मुंह दिखाऊंगी ,कह कर अनिल की पत्नी ने अपनी 2 वर्षीय पुत्री अंशिका के साथ कमरे के अंदर अपने को बंद कर लिया था। अंदर से कुंडी लगा ली थी।

रात 2 बजे के करीब जब अंशिका रोने चिल्लाने लगी तो थोड़ी दूर पर ही टीन सेड के नीचे लेटी अनिल की मां छेदाना देवी उठकर आई और अनिल को जगा कर कहा कि देखो अंदर बिटिया रो रही है। जब अनिल ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त होकर अनिल ने दरवाजे में जोरदार धक्का देखकर तोड़ दिया तो अंदर जाकर देखा कि उसकी पत्नी ब उवा देवी पंखे के सहारे साड़ी से फांसी पर लटकी हुई थी। अनिल ने अपनी पत्नी को फांसी से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। फांसी की घटना से चीख पुकार मच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गए। अनिल की ससुराल गांव में ही राम गुलाम के यहा थी। उसने 10 वर्ष पूर्व बउवा देवी के साथ लव मैरिज किया था।

धीरे-धीरे अनिल के ससुराल वाले आ गए और उसके ऊपर चढ़ाई कर दी जिससे भयभीत होकर अनिल घर से भाग निकला और पास में ही 500 मीटर दूर रेल पटरी पर जाकर बैठ गया। थोड़ी ही देर में कानपुर से चलकर इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन आई और उससे कट कर उसकी मौत हो गई। दो दो मौतो से गांव में सन्नाटा छा गया और पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सिंह ने जहां घटनास्थल का मौका किया वहीं फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी जरूरी कानूनी कार्यवाही पूरी कराई। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भी मामले का जायजा लिया है।

125 लोगों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प

रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लाक में गायत्री परिवार द्वारा दीपयज्ञ एवं हवन यज्ञ के साथ ग्राम तीर्थ योजना के कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें जिले के गायत्री परिवार के लोग, गायत्री मंत्र, यज्ञ का मानव जीवन में महत्व, परिवार में सुसंस्कारिता का वातावरण, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, और युग निर्माण के साथ जीवन जीने की कला के विभिन्न पक्षों पर चर्चा परिचर्चा हो रही है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत गौरा खसपरी गांव में यज्ञ आयोजन का कार्यक्रम हुआ।जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लगभग 125 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने व्यक्तित्व को सुधारने के क्रम में नशीले पदार्थों का सेवन त्यागने, पर्यावरण को संरक्षित करने में अपने योगदान का संकल्प लिया । इस विशेष कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम प्रधान गौरा खसपरी के पूर्व प्रधान कोकिला सिंह, प्रज्ञा ब्रिक फील्ड संचालक आदित्य गुप्ता, रेलवे पुलिस रिटायर्ड अधिकारी एच पी सिंह आदि उपस्थित रहे ।

उक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वयक शिव बहादुर विश्वकर्मा जी ने बताया की अन्य ग्राम पंचायत में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

करवा चौथ मना रहे प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने धुना

रायबरेली। विवाहित प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा है। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने के बाद कानून हाथ में लेते हुए ऐसी सजा दी है जिसे देख कर मानवता शर्मसार हो जाए। ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया। तमाशबीनों ने महिला को पेड़ से बाँधा जबकि प्रेमी को किसी निरीह जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे जमीन पर ही रेंगने पर मजबूर करते रहे।

तमाशबीनों ने इस दौरान महिला अस्मिता भी तार तार कर दी। एक साड़ी में लिपटी महिला किसी तरह तन ढाके थी जबकि ग्रामीण उसके पल्लू को बार बार खींच रहे थे। मामला डीह थाने के एक गांव का है। यहाँ का रहने वाला व्यक्ति रोजी रोटी कमाने गुड़गांव गया है जबकि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक से इश्क लड़ा रही थी। करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को अपने व्रत का पारण करने के लिए बुलाया था। पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरू हुआ दोनों को तालीबानी सजा देने का सिलसिला। सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने पूरे मामले में तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत

रायबरेली। लालगंज डलमऊ मार्ग पर बहाई पुलिस चौकी के पास सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे चंद्रशेखर सागर खेड़ा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय शिवेंद्र मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा और 25 वर्षीय

अभिषेक मिश्रा पुत्र महेश चंद्र मिश्रा के साथ बाइक से किसी काम से सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे लालगंज से डलमऊ मार्ग पर गए हुए थे।

इसी बीच बाइक सवार 25 वर्षीय प्रभात बाजपेई पुत्र दिनेश बाजपेई निवासी बेनी माधवगंज भी बाइक से जा रहा था। सोमवार की सुबह दोनों बाइक सवार युवकों की बाइक पुलिस चौकी से चंद कदम आगे सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई इससे बिजली का खंभा टूटकर प्रभात वाजपेई के ऊपर गिर गया जिससे वह खंबे के नीचे दब गया। वही चपेट में आने से शिवेंद्र और अभिषेक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएससी पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

केनरा बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग मची अफरा-तफरी

रायबरेली।शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित केनरा बैंक की बिल्डिंग में रविवार की दोपहर आग लग गई। यह आग बैंक के बेसमेंट में लगी। आनन-फानन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक दमकल कर्मी आग को बुझाते रहे। खास बात यह रही कि इतनी बड़ी आग लगने के बाद भी बैंक से जुड़ा कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।

आग काम्प्लेक्स के जूता गोदाम में लगी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश सिंह ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया।

त्योहार के दौरान रविवार को शहर में खासी भीड़ थी। लोग खरीदारी कर रहे थे तभी दोपहर करीब 12.15 बजे सुपर मार्केट में बने कैनरा बैंक काम्प्लेक्स के जूता गोदाम में आग लग गई। पहले तो आसपास के दुकानदार कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब धुएं का गुबार अचानक बाहर आया तो पूरी मार्केट में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर बाहर निकल आए।

मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिस पर दमकल की दो गाड़ियां क्विक रिस्पांस के लिए मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की मशक्कत शुरू हुई। कांप्लेक्स को खाली करा दिया गया। गनीमत रही कि रविवार होने के कारण कांप्लेक्स के ऊपरी हिस्से में बनी दुकानें बंद थी।मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित जूतों के शोरूम में लगी थी।आग पर काबू पा लिया गया है घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न*

रायबरेली- बीते दिन विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत सुट्ठा में न्यायपंचायत स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी पुष्कर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। नोडल शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने संचालन किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमितेश यादव, गायन, 100मीटर दौड़ व 400 मीटर दौड़ में प्रावि धर्मापुर कैली के छात्र तथा 200मीटर दौड़ में उच्च प्रावि सुट्टा के छात्र विजयी रहे । वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में 100मीटर दौड़ में सुट्ठा, 200मीटर में कम्पोजिट विद्यालय गदागंज विजयी रहा।

निर्णायक की भूमिका में अश्वनी शर्मा, शशांक त्रिपाठी, अर्जुन, आशुतोष पटेल खेल अनुदेशक शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर राम श्रीवास्तव, उमेश वर्मा, विमलेश त्रिवेदी, विक्रम सिंह, दिनेश चंद्र, अरुणा अपराजिता, तथा पल्लवी मौर्या, अमृत लाल नितिन बहादुर सिंह तथा अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।