औरंगाबाद:देव कार्तिक छ्ठ मेला के तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक
जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्ब्रिश राहुल द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में देव कार्तिक छ्ठ मेला 2024 के तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ मेले में पानी, बिजली, अवासान,पार्किंग का आदि का व्यापक तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी, यातायात को लेकर बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरा से निगरानी साथ ही साथ सभी जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर देव में आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए आवासन की समुचित व्यवस्था किया गया है।
सभी आवासन स्थलों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवासन हेतु टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जनरेटर दरी आदि सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इन सभी आवसान स्थलों में कुल 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए अवासान की व्यवस्था रहेगी। आवासन स्थल से संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी आवासन स्थलों पर सारी व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिए।
मेला परिसर के कुल 54 स्थलों में बैरिकेडिंग एवं 60 ड्रॉप गेट स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही साथ दोनों कुंडों पर मजबूत बैरिकेडिंग भी कराया गया है।
मेला परिसर क्षेत्र में पार्किंग के लिए समुचित स्थल का व्यवस्था किया गया है। इसके अतिरिक्त 6 एवं 7 नवंबर को देव मोड एवं माले नगर से बहुआरा मोङ तक निशुल्क ऑटो एवं बस का सुविधा रहेगा।
आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम एवं सूर्यकुंड तालाब के पास पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट, गोताखोर जाल आदि की व्यवस्था रहेगा।
सभी आवासन स्थलों में मेडिकल टीम 24 घंटा तैनात रहेगी।
मेला परिसर में छठ व्रतियों,यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए पर्याप्त चिकित्सा हेतु अस्थाई मेडिकल कैंप एवं सभी आवासन स्थलों में मेडिकल टीम 24 घंटा तैनात रहेगी।
मेला अवधि के दौरान आज से बचाव हेतु सूर्यकुंड के पास 02, थाना के पास 02 एवं ब्लाक के पास 01 एवं अवासान स्थलों पर 02 अग्निशमन वाहन 24 घंटा उपलब्ध रहेगी ।
दोनों तालाब परिसर एवं अवासन अस्थलों में 24x7 सफाई कार्य चलता रहेगा। इसकी अतिरिक्त मेला क्षेत्र परिसर में भी निरंतर सफाई कार्य कराए जाएंगे।
मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का भी अधिष्ठापित कराया जाएगा। सूर्य मंदिर के गर्भ गृह, परिसर एवं अर्ध्य स्थलों तथा मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता श्री आलोक कुमार,मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, आलोक कुमार सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 04 2024, 19:25