आजमगढ़: 2027 में बहुजन समाज पार्टी की बनेगी सरकार - ओंमकार शास्त्री
निजामाबाद (आजमगढ़ )।बहुजन समाज पार्टी  विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक अम्बेडकर पुस्तकालय निजामाबाद में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री रहे ।  उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनेगी और बहन कुमारी मायावती सूबे की मुख्यमंत्री होंगी। उन्होंने कहा कि हमें गांवों में घर घर जाकर लोगों को बसपा के शासन के कार्यकाल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गैर बसपाई दलों को जनता भली-भांति जान चुकी है। आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देंगी। श्री शास्त्री ने कार्य कर्ताओं से मतदाता सूची में छूटे हुए अपने लोगों का नाम बढ़ाने के लिए कार्य करने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम , लक्ष्मी नारायण,   राजेंद्र प्रसाद , सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर राम ,राजेश, विजय कुमार, रबिन्दर कुमार भारती, राजेश कुमार ,जगदीश कुमार, धर्मेन्द्र , संतोष कुमार, अनिल कुमार ,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: बीती रात जमीन संबंधी विवाद में मारी गोली पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज
निजामाबाद (आजमगढ़ )। बीती गुरुवार की रात करीब 9 बजे जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। गोली उसके हाथ में लगी। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत सतना बाजार में धुपई सिंह व प्रदीप सिंह के घर से जमीन संबंधी पुरानी रंजिश चली आ रही है। 31 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे लक्ष्मी जी की पूजा चल रही थी उसी बीच प्रदीप सिंह नशे की हालत में अपने घर पहुंचे और घर वालों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया। बुलाने पर भी घर वाले दरवाजा नहीं खोला। वह छत पर चढ़कर शौचालय से होते हुए वह धुपई सिंह के घर के पास बने शौचालय के पास पहुंच गया। वहां मौजूद अवनीश से प्रदीप ने पूछा कि कर्मवीर कहां है तो उसने कहा वो यहां नहीं है। नशे में धुत प्रदीप ने फायर कर दिया, गोली अवनीश के हाथ में लग गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाए। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर थाने आई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।
आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 नवंबर को

निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 नवंबर को 12 बजे से अम्बेडकर पुस्तकालय निजामाबाद में होंगी।
पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राम पूजन ने विधान सभा सेक्टर बूथ स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।

आजमगढ़: दीपावली पर बाजारों में रही चहल-पहल, चारों तरफ रहा मेले जैसा दृश्य
निजामाबाद (आजमगढ़) दीपावली पर बाजारों में मेले जैसा दृश्य रहा। चारों तरफ काफी चहल-पहल रही। लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां,फल फूल माला मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर रहीं।
दीपावली पर निजामाबाद फरिहा सरायमीर संजरपुर लाहीडीहा भटवा के मस्जिद तहबरपुर मंझारी सेमरी आदि बाजारों सहित अन्य चट्टी चौराहों पर मेले जैसा माहौल रहा। काफी भीड़ भीड़ रही। बाजारों में दिन भर चहल-पहल रही। मंहगाई के बावजूद लक्ष्मी गणेश,फल फूल माला, पूजा सामग्री,साक सब्जी, किराना की दुकानों पर तेल म साले खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर रहीं। मेले में जैसा देखा जा रहा है कि मिठाई के नाम पर जलेबी विकती है। लेकिन दीपावली में किस्म किस्म की मिठाई की खूब बिक्री हुई। बाजारों में भीम भाड़ के चलते बार बार जाम लग जाया कर रहा था। लेकिन जगह जगह पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिये। बार-बार भीड़भाड़ हटाते रहे। दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
आजमगढ़। निजामाबाद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जाने कौन मारी बाजी
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद कस्बे में बुधवार को  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।
अद्भुत ब्रम्ह योग सेवा समिति के तत्वाधान में निजामाबाद कस्बे में  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितीश कुमार बलिया, दूसरा स्थान कुलदीप यादव अम्बेडकर नगर, तीसरा स्थान किशन कुमार बिंद वाराणसी, चौथा स्थान सोनू यादव वाराणसी, पांचवा स्थान सुनील राजभर मऊ ने प्राप्त किया।  धावकों की टीम को राजेश्वर योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में धावक फरहाबाद चौराहे से चुंगी होते हुए असनी गांव से होते हुए कठवा के पुल पहुंचे। वहां से शीतला धाम रोड होते हुए पुनः फरहाबाद चौराहा पहुंचे। मैराथन दौड़ के रास्ते मे जगह-जगह वालेंटियर मौजूद रहे। विजयी धावकों को समिति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद एक समारोह का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में राजेश्वर योगी ने कहा कि पूरे देश में करीब 50 करोड़ युवा है। युवा शक्ति ही इस देश को आगे बढ़ा सकती है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा यादव, डॉ.शाहनवाज खान, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक,बाबा सतनाम सिंह, चंद्रेश यादव, मदनलाल यादव सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में राजेश्वर योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आजमगढ़: दीपू चौधरी हत्याकांड के बाद सिधारी में चक्काजाम, बुलडोजर की मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती में शनिवार को दीपू चौधरी नामक युवक की हत्या के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की।  बताते चले कि विवादित भूमि की सफाई कर रहे दीपू चौधरी (32) की कैंची से गोदकर शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हमले में दीपू की बहन समेत परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए थे। दीपू को गंभीर स्थिति में मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो। जाम की सूचना पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। वही प्रदर्शन कर रही मृतक की बहन कहा कि चार आरोपियों को पुलिस में हिरासत में दिया है लेकिन मुख्य दो आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग की है।
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराधियों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाते हैं - रामसूरत राजभर

कृष्ण मोहन उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव निवासी सचिन यादव की सरायमीर थाने के जावेद कपड़ा की दुकान पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर  शनिवार को विधान परिषद सदस्य  रामसूरत राजभर मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।साथ ही पीड़ित परिवार को उचित न्याय का भरोसा भी दिलाया । परिवार के लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि इसकी हत्या की गई है। मृतक सचिन यादव का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है । विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने आर्थिक मदद भी किया ।और पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल को निर्देशित कर जल्द से जल्द सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को देने का निर्देश भी दिया ।परिवार और गांव के लोग भी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया तो उन्होंने प्रमुख सचिव को टेलीफोन से बात करके पुलिस के प्रति नाराजगी जताई।  प्रमुख सचिव ने मृतक की जांच को आईजी जोन वाराणसी से कराने का आश्वासन दिया ।परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज दिखे l रामसूरत राजभर ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज हित के लिए नहीं सोचती है। वह सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है।गरीब यादव के घर समाजवादी पार्टी के लोग नहीं जाते हैं।अपराधियों के घर ही जाते हैं।मंगेश यादव अपराधी था उसके लिए अखिलेश यादव लगातार खड़ा नजर आए। आजमगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ाया लेकिन वह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए आजमगढ़ आते हैं। उनके भाई धर्मेंद्र यादव मृतक सचिन यादव के घर अभी तक शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नहीं आए यह दुर्भाग्य है कि आजमगढ़ को ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है ।शिवपाल यादव कुछ दिन पूर्व आजमगढ़ में आए थे ।लेकिन वह सचिन यादव के परिवार की हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे । इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है ।
इस मौके पर मंडलीय प्रतिनिधि, सौरभ उपाध्याय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव, महामंत्री शैलेंद्र यादव, शेर बहादुर सिंह, रामसागर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: मेला देखकर घर लौटते समय बाइक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत घर में मचा कोहराम दो गंभीर रूप से घायल
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत असीलपुर बाजार में तेज गति से बाईक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार आदर्श मौर्य उर्फ राजू मौर्य उम्र 15 साल पुत्र राकेश मौर्य निवासी जगजीवनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार मृतक के फुआ का लड़का किशन मौर्य पुत्र राजेश मौर्य उम्र 16 साल निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर व अवनीश मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुभाष चन्द्र मौर्य उम्र 15 साल निवासी किरिंदीपुर थाना मुबारकपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मौके की सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना प्रभारी श्री हीरेंद्र सिंह एवं फरिहा चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने घायलाें की हालत काफी नाजुक देखते हुए दोनो घायलों को रेफर कर दिया है जिनका ईलाज अब शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने हेतु ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक राजू मौर्य तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अपने गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। राजू मौर्य की एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और मृतक की मां और बहन का रोरो कर बुरा हाल है।
आजमगढ़: दीपावली पर गाय के गोबर से बने दियो से जगमगाएगा घर आंगन
गोबर से बनी गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां बनी आकर्षण का केंद्रकृष्ण मोहन उपाध्यायनिजामाबाद (आजमगढ़)।  दीपावली नजदीक है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक झालरों से दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं। मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा ,दीये,घंटी आदि की दुकानें सजी हुई है। ऐसे में गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां दीपक आकर्षक केंद्र बनीं हुईं हैं।
गाय के से बनीं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां  लोगों को काफी पसंद आ रही है। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के धरवारा रोड पर स्थित श्री बजरंग सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित जग प्रभा दिन मंगल गौ सेवा गौ उत्पाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा  पंचगव्य एवं गाय के गोबर से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ,श्री यंत्र चरण पादुका ,ओम, श्री स्वास्तिक, एवं दीपक का निर्माण कराया जा रहा है । यह शुद्ध एवं सात्वीक है। ऐसा मानना है कि जिसको घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में कहां गया है कि गोमय वसते लक्ष्मी गाय के गोबर में ही लक्ष्मी जी वास होता है ।इसी के अनुसार घर में कोई शुभ कार्य किया जता है तो गाय के गोबर से ही गौरी गणेश बनाकर पूजा किया जाता है। यह एक अनमोल रतन है ।सुदीप कुमार सिंह का कहना है की प्रधानमंत्री जी के सपने को सरकार करने के लिए स्वरोजगार भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के दिशा में काम करने का मन आया। जिसमें स्वामी श्री ज्ञानानंद सरस्वतीजी एवं स्वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज हथियाराम गाजीपुर के सानिध्य में यह काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने ने कहा कि आप लोगों के प्रेरणा से हमारे साथ हमारे गांव के एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राएं मिलकर इस काम को अपना एक रूप दें रहे हैं।जिससे यह निर्माण कार्य चल रहा है। तथा हमारे क्षेत्र के जितने शुद्ध सात्विक एवं प्राकृतिक गो उत्पाद लेकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस उत्पाद को अपने घर में रखने से शुद्ध सात्विक एवं सकारात्मक ऊर्जा घर में मिलने लगती है। इससे मन को काफी शांति मिल रही है ।अब इसकी मांग अपने प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र से भी हो रही है। इसमें हमारे माता-पिता सगे संबंधी एवं दोस्त मित्रों का काफी सहयोग मिल रहा है।
आजमगढ़। फरिहा क्षेत्र में एक ही रात दो जगह से तीन भैंस उठा ले गए चोर, दहशत
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत बीती रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को उठा ले गए। उम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं। घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को उठा ले गए। जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दोलाख रुपए बताई। इसी क्रम में बाबूराम के पुरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने उठा ले गए जिसकी कीमत₹50000 पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं। एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन  पड़ा हुआ है। इसी क्रम थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो जवाब देने से कतराते रहे कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाए कहे की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अब देखना है कि फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे हैं। यहीं पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत मैं जीवन यापन कर रहे हैं। लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। लेकिन पुलिस विभाग चोरी रोकने में एकदम नाकाम है। वही चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें चोरी की कोई जानकारी नहीं है।