ब्रजकिशोर बाबू भारतीय जनता पार्टी के थे आधार स्तंभ : संतोष कुशवाहा
![]()
ब्रजकिशोर बाबू सीमांचल में भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे।वे न केवल राजनेता थे, बल्कि सामाजिक सरोकार के धनी शख्स भी थे।खेल- कूद में गहरी रुचि, खिलाड़ियों के प्रति प्रोत्साहन-भाव उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग करता था।राजनीति के आरंभिक दिनों में मिला उनका सानिध्य और सलाह आज भी मेरी राजनीति की पथरीली राहों को समतल बनाता है।उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है,जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में कठिन है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधनोपरांत उनके नवरतन हाता स्थित आवास पर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवेदना व्यक्त करते हुए कही। श्री कुशवाहा ने कहा कि ब्रजकिशोर बाबू भले ही भाजपा के नेता थे लेकिन उनका हर दल के नेताओं के साथ मित्रवत सम्बन्ध रहा।निजी जिंदगी में दलीय प्रतिबद्धता और दलीय-कटुता से दूर रहकर उन्होंने सामाजिक जीवन जीया।श्री कुशवाहा ने स्व यादव के पुत्र जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश यादव उर्फ बंटी और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया।इस मौके परअनंत भारती, भोला साह ,राजेश गोस्वामी, अविनाश सिंह, तल्हा सलीम,चंदन मजूमदार,आदि शामिल थे।


पूर्णिया में बिहार सरकार के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की 20 सूत्री बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में पूर्णिया के समग्र विकास और विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिले के सभी विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया। सांसद पप्पू यादव ने बैठक में जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने पूर्णिया की बदहाली को उजागर करते हुए, मंत्री विजय कुमार चौधरी से आग्रह किया कि जिले के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।
Nov 02 2024, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.1k