घर का समान लेने गई एमए की छात्रा लापता, पड़ोसी युवक पर केस दर्ज
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीन नगर निवासी व्यक्ति ने दो दिन पहले थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व एमए में पढ़ रही उसकी बेटी लापता हो गई है। बेटी को कई जगह तलाश किया पर उसका कहीं पता नहीं लगा। उसका फोन भी उस दिन स्विच आफ आ रहा है। पीड़ित पिता का कहना हैं कि उसे अपने पड़ोस में रहने वाले विपुल नामक युवक पर अपहरण कर ले जाने का शक है। क्योकि वह भी उस दिन से गायब है। मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपित युवक के विरूद्ध केस दर्ज कर युवती तलाश शुरू कर दी है।
नवीन नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि एमए में पढ़ रही उसकी 22 वर्षीय बेटी चार दिन पूर्व 26 अक्टूबर की शाम को सात बजे घर का सामान लेने पीएसी तिराहे तक गई थी और रात्रि 10 बजे तक घर वापिस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। 26 अक्टूबर से उनके पड़ोस में रहने वाला युवक विपुल भी गायब हैं। वह पूर्व में उनकी लापता बेटी को कई बार परेशान कर चुका है। थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर विपुल व लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है।



मुरादाबाद। थाना कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जीरी प्वाइंट के पास रविवार सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़कर बेकाबू हो गई। इससे ट्रैक्टर पर सवार पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी दो सगे भाई नीचे गिर गए और उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चढ़ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने शिनाख्तगी कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में थाना मैनाठेर में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जबकि थाना मझोला एसएचओ मोहित चौधरी और दो दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
Oct 30 2024, 09:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k