झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए खिजरी से रामकुमार पाहन और सिल्ली से अमित महतो ने किया नामांकन
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन का दौर जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार को सिल्ली से झामुमो के उम्मीदवार अमित महतो और खिजरी से भाजपा प्रत्याशी राम कुमार पाहन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान दोनों प्रत्याशी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।
नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी ढोल नगाड़े के साथ पैदल मार्च करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर तक पहुंचे। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अमित महतो ने कहा कि राजनीति ने कोई बड़ा और छोटा नहीं रहता है। जनता तय करती है कि किसके सर पर ताज सजना है। आम जनता के समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी पर जनता अपना वोट देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सिल्ली को दिल्ली बनाने का वादा किया गया था लेकिन क्षेत्र बदहाल है। इस बार जनता मौका देती है तो सभी क्षेत्र में काम करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार, पलायन, शिक्षा समेत कई मुद्दे जिस पर काम करना है। इसे लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इसके अलावा खिजरी सीट से भाजपा उम्मीदवार राम कुमार पाहन ने भी पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि वह जीत को लेकर अस्वस्थ है। कोई टक्कर में नहीं है। पाहन ने कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में जिन मुद्दों के साथ वोट देकर विधायक बनाया उन्होंने सिर्फ अपना काम नाम गिनाया है जीतने के बाद जनता को भूल गए। अब बदलाव की मांग तेज हो गई है। चुनाव नजदीक आते ही सिर्फ सिला पट्ट लगवाया है। जबकि पाँच साल जनता के बीच से गायब थे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा के साथ है।
Oct 28 2024, 21:19