संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज की उपस्थिति में मंडलीय संगोष्ठी का हुआ समापन
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में पूरे हर्षोल्लास के साथ मंडलीय संगोष्ठी स्काउटर/गाइडर एवं पदाधिकारी का समापन आर एन विश्वकर्मा संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज ने कहा कि प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा मंडल जनपद को जो लक्ष्य दिए गए हैं उसे सभी लोग जिला संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराए। सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट सभी जनपदों में जो भी समस्या आ रही है उसको अवगत कराएं जिससे कि समय से संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रेषित कर उस समस्या का निदान करते हुए स्काउट गाइड संस्था के हित में एक सफल अभियान चलाया जा सके।
शीतला खेत में एडवेंचर एक्टिविटीज हेतु अधिक से अधिक जनपद मंडल से प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए एवं प्रादेशिक मुख्य आयुक्त महोदय के जो भी निर्देश हो उसे समय से पहले अवश्य कर लिया जाए। अपने संबोधन के माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया , और अंत में राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। सभी कार्यक्रम का संचालन कमलेश द्विवेदी सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा किया गया।




Oct 28 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k