देवों के देव महादेव की कृपा से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
प्रयागराज।देवों के देव महादेव की कृपा से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सुजावन देव के मुख्य पुजारी महन्त ज्ञानेन्द्र गोस्वामी से सुजावन देव मन्दिर के महादेव के प्रांगण में देवरिया घूरपुर प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री सारीपुर ग्राम पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने आए हुए थे उसी दरमियान वे सुजावन देव मन्दिर में प्रभू महादेव के दर्शन हेतु पधारे थे।जिला मंत्री प्रभू महादेव के अनन्य भक्तों में से एक हैं और सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य ही शिव हैं और शिव ही इस जगत सबसे सुन्दर हैं। इसीलिए कहा गया है कि "सत्यम शिवम सुन्दरम"।जिला ने आगे कहा कि आज वे एक्सीडेंट के कारण बाएं पैर से दिव्यांगता से ग्रसित हैं फिर भी महादेव के अद्भुत चमत्कार से उनके दर्शन हेतु सीढ़ियों पर चढ़कर पहुँच गए।यह साक्षात महादेव का अद्वितीय चमत्कार ही तो है जो असम्भव कार्य को सम्भव में बदल दिए। जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति देवों के देव महादेव का सच्चा भक्त होगा।वह सदैव सत्य एवं न्याय पथगामी ही होगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सुजावन देव मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री गोस्वामी बहुत ही नेक एवं महानता के उच्च शिखर पर पर स्थित हैं और उनकी वाणी बहुत ही मृदुल एवं सत्यता के ओत प्रोत है।
मुख्य पुजारी श्री गोस्वामी के ऊपर हर समय प्रभू महादेव की कृपा बनी रहती है।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सच्चे मन एवं सच्ची श्रद्धा से जो भी व्यक्ति प्रभू महादेव की उपासना में लीन रहेगा तो उसे संसार की कोई भी व्याधि एवं कष्ट नही हो सकता।वह सदैव प्रसन्न एवं सुखों का भोग करेगा।इस धार्मिक दर्शन एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से प्रभू महादेव के भक्तगण मौजूद रहे।
Oct 28 2024, 19:20