डीएम ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को महाकुंभ- 2025 व पर्यटन के दृष्टिगत अलोपशंकरी देवी मंदिर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण व अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वहां पर लगाए जा रहे मार्बल को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने व फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने वहां पर कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यों की नियमित जाँच कराते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने काम की शिफ्ट व मैनपावर बढ़ा कर कार्य को निर्धारित समय में ही अवश्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गाँधी सभागार, कमिश्नरेट परिसर, प्रयागराज में मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मण्डलीय कार्यालय के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा अतिथियों के स्वागत स्वरूप एक नयी परम्परा की शुरूआत की गयी जिसमें मण्डलायुक्त को जनपद मे संचालित मिलेट्स योजनान्तर्गत कराये गये फसल प्रर्दशनों से प्राप्त श्रीअन्न जैसे रागी, साँवा, ज्वार, कगनी, बाजरा इत्यादि की बालियों से बने हुए गुलदस्ता एवं नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित जैविक सब्जियों की टोकरी देकर स्वागत किया गया, जिसका सभी उपस्थित लोगो द्वारा सराहना किया गया। उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत संचालित क्लस्टरों में जैविक विधि से रसायन मुक्त खेती की जा रही है, जिसमें तीन वर्ष के बाद ही उत्पादित उपज को विक्रय हेतु जैविक बाजार में कृषकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है एवं श्रीअन्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज की परिस्थिति में रसायनों का उपभोग न करने के बाद भी विभिन्न माध्यमों से रसायन हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप हम जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। मण्डलायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों से आह्वान किया कि मुण्डेरा मण्डी स्थित साप्ताहिक जैविक बाजार (बृहस्पतिवार) से रसायन रहित जैविक सब्जियों कय कर अपने परिवार के उपभोग में लायें तथा अपने समाज में इसका प्रचार-प्रसार भी करें।

एस० आर० कौशल, पूर्व निदेशक, राज्य जैविक बीज प्रमाणीकरण संस्था, उ०प्र० द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से हर व्यक्ति कैसे अपने घर पर ही किचन वेस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट से जैविक विधि द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं फलों का उत्पादन रसायनों का उपयोग किये बिना ही सफलतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन कर सकते हैं, जिससे अपने परिवार के लिए जैविक सब्जियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है।

जैविक उत्पादों में नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप एवं उपभोग करने योग्य है, इसके परीक्षण के लिए ग्रीन टेस्ट नामक उपकरण द्वारा बैगन, कट्टू टमाटर इत्यादि का परीक्षण किया गया। नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित सब्जियों में परीक्षणोपरान्त नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप पाया गया जबकि बाजार से कय किये गए सब्जियों में नाईट्रेट रसायन मानक से अत्यधिक पाया गया।

उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्तसे अनुरोध किया गया कि जैविक बाजार मुण्डेरा मण्डी में अवस्थित होने के कारण सम्भ्रान्त वर्ग नहीं पहुँच पा रहा है

यदि जनपद के प्रमुख स्थान पर विस्तार हो सकता है। मण्डलायुक्त प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि जैविक उत्पादों की व्यवस्था हो जाय तो इसका व्यापक द्वारा के० के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी जनी 2 पयुक्त स्थल का शीघ्र चयन कर अवगत 1 ङ्मा 2 करायें जहाँ शहरी उपभोगताओं को जैविक सब्जिया सुलभ हो सके।

पुष्पराज सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज ने अपने सम्बोधन में बताया कि जैविक खेती ही भविष्य की पद्धति होनी चाहिए, जिससे रसायनमुक्त उत्पाद को बढावा मिल सके और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने जैविक खेती कर रहे कृषकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा जैविक कार्यक्रम में सम्मिलित उप कृषि निदेशक, प्रयागराज की पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया।डा० रमेश मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्त को जैविक बाजार के संवेदीकरण कार्यक्रम के कुशल नेतृत्व एवं सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

यमुनापार में विशाल पर्वतारोहण का आयोजन 8 दिसम्बर को बड़ोखर में

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज। पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी पर्वतारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक रविवार को फूल चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कृषक शांति निकेतन इंटर कॉलेज बड़ोखर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 8 दिसंबर रविवार को पर्वतारोहण का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए यमुनापार पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि पर्वतारोहण की पूर्व सध्या पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष पत्रकार गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि पर्वतारोहण का यह आयोजन पर्यटन विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी धरोहरो को संरक्षित करने का प्रेरक प्रयास है जिसमें सुशिक्षित लोगों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। बैठक में समिति के सचिव सुनील कुमार केशरी, बुद्धसेन पाण्डेय, आशिफ खांन, अमर बहादुर, सुधीर कुमार केसरी, सुमन शुक्ला, आजाद विश्वकर्मा, विशाल केसरी, अंकुश मिश्रा, गोविन्द कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राकेश पटेल आदि ने भी विचार व्यक्त किया।

के पी ट्रस्ट में 150 साल बाद आम कायस्थो को मिली सदस्य बनने का अधिकार

्प्रयागराज । एशिया के सबसे बडे ट्रस्ट के पी ट्रस्ट मे आम कायस्थो को 100 रू के सदस्यता के माध्यम से के पी ट्रस्ट मे भागीदारी को लेकर विगत कई माह से पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मची हुई थी एक ओर अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा 100 के सदस्यता के प्रस्ताव पास कर लागू करने के निणॅय पर अडिग थे ।

वही दूसरी ओर विपक्ष किसी भी किमत पर 100 के सदस्ता को लागू करने के पक्ष मे नही रहा विपक्ष लगातार बिरोध करता रहा जिस पर आज ट्रस्ट के आन लाइन गवनिँग काउंसिल के जूम बैठक के साथ ही मची घमासान थम गया ।आॅन लाइन बैठक मे देशभर से कुल 1700 से उपर गवनिँग काउँसिल के सदस्य शामिल हुए । सभी सदस्यो ने सभी प्रस्तावो समेत 100 रू के सदस्यता पर भी अपनी सहमति प्रदान की । 100 सदस्यता के प्रस्ताव पास होते ही के पी ट्रस्ट मे 150 साल बाद आम कायस्थो के सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया साथ ट्रस्ट मे आम कायस्थो की भागीदारी सुनिशिचत हो गयी ।

बैठक समाप्त होने के बाद के पी ट्रस्ट अध्यक्ष डाँ सुशील कुमार सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहाँ कि 100 रू के सदस्यता के माध्यम से आम कायस्थो को ट्रस्ट से जोडना तथा भागीदारी दिलाना हमारा चुनावी वादा था जो हमने आज प्रस्ताव पास कराकर आम कायस्थ जो अभी तक ट्रस्ट के सदस्य नही थे उनको सदस्य बना कर उनमे विशवास जगाने का काम किया गया ।

इस प्रस्ताव पास कराने मे सभी न्यासधारियो तथा सभी पदाधिकारियो सभी मिडिया के मित्रो जो सदैव मेरे साथ खडे रहे इस संघषॅ मे तथा आम कायस्थो को बधाई तथा आभार व्यक्त करता हुँ। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन द्वारा अनुमति न देने की वजह से के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने अपनी टीम के साथ आनलाइन जूम बैठक करने का निर्णय लिया, इसी कड़ी में आज आॅनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसमें बहुमत से आम कायस्थ को?100 में ट्रस्ट की सदस्यता लेने का अधिकार देते हुए अपने चुनावी वादों के मजबूत इरादों को पूर्ण किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

डॉ सुशील ने बताया कि कड़ी मेहनत और समाज के पुरजोर सहयोग से यह हो पाया। अध्यक्ष डाँ सिन्हा खुले मन से सभी को साथ लेकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त किया और जो बीत गई सो बात गई कर आगे की सुध ले के सूत्र पर सभी को ट्रस्ट में आमंत्रित किया । महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव ने बैठक की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1700 से अधिक न्यासा धारी ने बैठक में सहभागिता की जो कि कायस्थ पाठशाला के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निर्णय के रूप में हुआ । उन्होंने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं और ब्लड बैंक को भी शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया और उन्होंने कहा कि दूर-दराज से भी लोगों की बधाइयां इस पुनीत कार्य के लिए आ रही है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील सिन्हा एवं संचालन वीर कृष्ण जी ने किया मंच पर उपाध्यक्ष वित्त गोपी कृष्ण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।

उक्त बैठक के उपरांत खुशी मनाने वालों में अरुण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, प्रो डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव ,निशीथ वर्मा, ,दिलीप श्रीवास्तव,योगेंद्र श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव, अंकितराज, प्रखर श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, शिव मामा ,अमित श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव अनुराधा श्रीवास्तव,अलका सक्सेना, डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव ,प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित किया जाए : प्रो सत्यकाम
विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयोंकी सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सहपाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता ,पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।

यह बातें उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम ने आज गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज के जुनियर विंग के 14वें वार्षिक समारोह 'उत्सव 2024' का शुभारंभ करते हुए कहा। उत्सव में एनसीसी तथा स्काउड गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यालय के चेयरमैन पूर्व आईपीएस कृपा शंकर सिंह , श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक वीरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक ऋतिज विक्रम सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। विद्यालय के क्वायर ग्रूप ने सरस्वती एवं गणेश वन्दना तथा स्वागत गीत की बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन पूर्व आईपीएस कृपा शंकर सिंह  ने किया। पहले दिन के कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें गॉड्स क्रिएशन, फन एट स्कूल, भारत हमारी धरोहर, स्कूल गीत, महिषासुर मर्दिनी, कबूतर से ट्रीटर तक का सफर, कृष्ण जन्मोत्सव, एरोबिक्स, प्रभु राम चन्द्र अवतरण इत्यादि नृत्य और नाट्यमंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंच पर प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी विस्मित हो देखते रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक एवं सहपाठ्यचर्चा गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। शैक्षणिक एवं सहपाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के समापन पर संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल ने अतिथियों प्रतिभागियों शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों और शिक्षिकाओं के अथक प्रयास की भूरि - भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकगण तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे उन्होंने कार्यक्रम का आनंद उठाया और सराहना की।

*विधाता ने जो विधान रच रखा है उसे संसार की कोई शक्ति बदल नहीं सकती- जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह यादव से उनके निज निवास बरहा कलां मेजा प्रयागराज में कही।

बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी की ग्राम प्रधान बरहा कलां श्री यादव से बहुत ही अच्छे घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी के साथ ग्राम प्रधान श्री यादव के यहां पहुँचेे थे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे इस संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती क्योंकि विधाता वही विधान बनाता है जो इस संसार के लिए अच्छा होता है।इसीलिए प्रभू श्रीकृष्ण ने गीता में उपदेशित किया है जो हुआ सो अच्छा हुआ जो होगा वह अच्छा ही होगा एवं जो हो रहा है वह अच्छा ही हो रहा है। सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उसका निवास स्थल है।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य का दीप जगमगा रहा है पूरे जगत में,असत्य खुद ही नष्ट हो रहा है अपने कर्म ठगत में।बस मनुष्य का देखने व समझने का अपना अपना नजरिया है।सत्य एवं न्याय को जो मनुष्य तन को पाकर भी नही अपना सका उसका जीवन जानवर से भी व्यर्थ है।जीवन का असिला सुख स्वयं में सत्य एवं न्याय में रमे रहना एवं सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना है क्योंकि ईश्वरत्व को इसी मार्ग से पाया जा सकता है और इसी मार्ग से मुक्ति को भी प्रशस्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि वाह कितना सुन्दर एवं अति उत्तम विचार का वर्णन जिला मंत्री द्वारा स्फुटित किया गया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित मार्ग का अनुशरण करने पर ही मनुष्य वास्तव में मानव कहलाने का हकदार है।

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा क्षेत्र में होना ईश्वर का एक वरदान है जिनके मुखारबिंदु से नित मानव कल्याणकारी वचन ही स्फुटित होते है और असत्य एवं अन्याय जिला मंत्री से हजारों कोश दूर रहते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला, समाजसेवी राममनु बिंद एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने बीच स्थित क्षेत्रीय गणमान्य जनों से कही। बताते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं गुरुजी दीपोत्सव के शुभ अवसर पर जिला मंत्री एवं उनके क्षेत्रीय गणमान्य जनों को उपहार स्वरुप शुद्ध घर से बनी मिष्ठान वितरित करवायी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्रभू श्रीराम लंका पर विजय कर वापस अयोध्यापुरी लौटे थे तो पूरे अयोध्यापुरी में घर घर मिठाइयां बंटी एवं दीपक जलाया गया।इससे साफ स्पष्ट है कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है।गुरु जी से प्राप्त मिष्ठान को जिला मंत्री अपने क्षेत्रीय गणमान्य जनों के बीच वितरित करते हुए जानकी गंज मेजा रोड के आशुतोष शिवशंकर के मन्दिर में बोले कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है और साथ ही साथ हमें हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का तन पाकर छल कपट एवं पाप के कृत्य को करना व्यर्थ है क्योंकि सत्य के समीप मनुष्य एक तिनका है।इस संसार में वही होगा जो सत्य की मर्जी है तू व्यर्थ अपने तर्क वितर्क में फसा है।सत्य एवं न्याय के शरण में रहना ही असिली मानवता है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पारस नाथ प्रजापति,वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,अधिवक्ता हरि ओम प्रजापति, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी आशीष मिश्रा,एवं रवि कुमार सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का किया गया स्वागत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को उनके निवास स्थान पर पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम से स्वागत,वंदन,अभिनंदन कर हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं जननायक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कोटि कोटि आभार-धन्यवाद व्यक्त किया।

*फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का किया गया स्वागत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को उनके निवास स्थान पर पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम से स्वागत,वंदन,अभिनंदन कर हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं जननायक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कोटि कोटि आभार-धन्यवाद व्यक्त किया।

*जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी संपन्न*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- राजकीयइंटर कॉलेज प्रयागराज में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी संपन्न हुई 'जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकारों को राव प्रयागराज की छात्रा सीनियर वर्ग में कचरा प्रबंधन में साक्षी प्रजा पति और शिप्रा सिंह कक्षा 12 की छात्रा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

आपदा प्रबंधन में स्तुति सिंह कक्षा 12 की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 'संसाधन प्रबंधन में श्रेया सिंह कक्षा 12 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 'जूनियर वर्ग में प्राकृतिक खेती में रिया सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, शिक्षक वर्ग में राजाराम प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया' सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दीI