बाल सुधार केन्द्र का जिला जज द्वारा किया गया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार-1 द्वारा आज बभंडीह स्थित बाल सुधार केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम भी उपस्थित रहें।
जिला जज द्वारा वृहत निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा, स्वच्छता, रसोई कक्ष एवं बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले अहार का भी निरीक्षण किया गया साथ ही वहां रह रहे बच्चों से भी बातचीत किया एवं वहां उपलब्ध कराये जा सुविधाओं के सम्बन्ध में उनके अनुभवों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें हो रहे कठिनाईयों के सम्बन्ध में बच्चों से पूछताछ किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई पायी गयी खामियों को ठीक करने के लिए जिला जज ने प्रशासन को निर्देश दिया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बच्चो से सम्बन्धित सुरक्षित स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में स्वच्छता सुरक्षा हेतु कई निर्देश जिला जज ने दिया ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो सके और बच्चे जिस उद्देष्य से बाल सुधार केन्द्र में रखे गयें है उसका उद्देश्य सफल हो सके। इसके साथ साथ जिला जज ने बच्चों को मिलने वाली भोजन और सामग्रियों का निरिक्षण किया और उन्हें गुनवातापूर्ण बनाये रखने का निर्देश प्रशासन को दिया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 28 2024, 18:35