माली थाने में पदस्थापित एसआई की हुई मौत, सदमे में परिजनों के साथ जिले के पुलिसकर्मी
औरंगाबाद : जिले के माली थाने में पदस्थापित एक एसआई की मौत आज सोमवार की सुबह हो गई। मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। मृतक एसआई की पहचान सीवान जिले के विनोद यादव के रूप में की गई है।
माली थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वे थाने में टहल रहे थे। लेकिन बाद में जानकारी मिली कि उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। जिन्हें इलाज के लिए जवानों के साथ सदर अस्पताल भेजा जहां इनकी मौत हो गई।
मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ साथ दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए है। उन्होंने दोनों बेटियों की शादी कर रखी थी जबकि दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
मृतक एसआई के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता मॉर्निंग वॉक करके घर आए और चाय पी। चाय पीने के बाद सीने में दर्द सा हुआ और उन्होंने तबियत खराब होने की जानकारी दी। तुरंत स्थानीय चिकित्सक को दिखलाया गया। मगर उन्होंने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल आने के बाद वे दिखाने के लिए पैदल ही चलकर आए। आते ही बेंच पर बैठे और लेट गए। चिकित्सक के द्वारा इन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। एसआई की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। एसआई की मौत से औरंगाबाद पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 28 2024, 18:31