सदर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह पर आखिरकार क्यों भड़क उठे सदर विधायक योगेश वर्मा
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा बुधवार को एक बार फिर अपने तेवरों के लिए चर्चा में आ गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूटी पर बैठे हैं और एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह पर भड़क रहे हैं। वीडियो कलक्ट्रैट गेट का बताया जा रहा। वीडियो में विधायक सामने खड़े एक बुजुर्ग की पैरवी कर रहे हैं और उनको आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हुए सरकारी काम में देरी पर बिफरते नजर आ रहे हैं।
यही नहीं, जब एसडीएम कोई कागज पढ़कर बुजुर्ग की ओर बढ़ाते हैं तो भी विधायक सवाल करते हैं कि 5 हजार रुपए वापस कराइए पहले। तब मैं यहां से जाऊंगा। यही नहीं, वह स्वीकार भी कर चुका है कि पुलिस को पैसा देना होता है। विधायक बोले-आरोपी राजस्व कर्मी को हटाइए। जब तक वह हटेगा नहीं, तब तक पैमाइश नहीं होगी। विधायक बोले कि पैसे वापस कराइए, वरना वह धरने पर बैठेंगे। उधर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में आज ही आया है। वह मामले की जांच कराएंगे। किसी से अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं है।
देखिए क्या है पूरा मामला
सदर तहसील के गांव बंजरिया निवासी विशेश्वर दयाल रिटायर्ड शिक्षक हैं और आरएसएस कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया कि उनके एक खेत की पैमाइश होनी है। इसके लिए पिछले 6 साल से दौड़़ रहे हैं। आरोप है कि उनसे पांच हजार रुपए की वसूली भी की गई है। वसूली का आरोप हल्का कानूनगो पर है। बुधवार को यह मामला विधायक योगेश वर्मा के पास पहुंचा। विधायक विशेश्वर दयाल के साथ स्कूटी से कलक्ट्रैट पहुंच गए। इस बीच एडीएम भी आफिस के बाहर आ गए। इसके बाद उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
Oct 27 2024, 11:23