*किसानों के सामने तीन घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे अधिशासी अभियंता,मांगे नहीं मानने पर फिर दो दिन बाद अनशन की चेतावनी*
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- बेलन नहर की इटवा एवं सुजनी राजभवन में टेल तक सिंचाई कराने को लेकर चल रहे भाकियू (किसान) के आमरण अनशन के मध्य अधिशासी अभियंता बेलन नहर, एसडीओ एवं जेई किसानों से वार्ता करने पहुंचे।
सत्याग्रह स्थल पर भारी संख्या में मौजूद किसानों के आक्रोश को देखकर नहर विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। किसानों ने सिंचाई न करा पाने के दोषी नहर विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । कहा कि अधिशासी अभियंता की लापरवाही से किसानों की फसल सूख रही है। वहीं आमरण अनशन खत्म करने को लेकर अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ के साथ लगभग तीन घंटे तक वार्ता हुई। इस दौरान अधिशाषी अभियंता किसानों के सामने हाथ जोड़कर अनशन तोड़ने के लिये गिड़गिड़ाते रहे। अधिशासी अभियंता ने किसानों से वायदा किया कि वह हर हाल में सिंचाई करायेंगे।
अधिशासी अभियंता से वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल राजीव चंदेल ने कहा कि आमरण अनशन को मात्र दो दिनों के लिए स्थगित किया जायेगा। वहीं मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने कहा कि यदि दो दिन के बाद सुजनी रजबहा और इटवा रजबहा की किसानों की सिंचाई न हुई तो पुन: आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल के इस निर्णय का उपस्थित सभी किसानों ने समर्थन किया। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने फल खिलाकर किसानों का अनशन तुड़वाया।
सत्याग्रह स्थल पर मंडल अध्यक्ष भइया जी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी, कामरेड पप्पू तिवारी, जिलाध्यक्ष रीना गौतम, जिला उपाध्यक्ष शांति कोल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द, जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति , ब्लाक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य, ब्लाक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा, कौशलेश सिंह, पूर्व बीडीसी प्रभु सिंह, रामरती आदिवासी, रमाकांत बिन्द, कृपाशंकर यादव, राजेश यादव, बुद्धिराम यादव, रोहित आदिवासी उपस्थित थे।









Oct 26 2024, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k