सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में सभी कोषांग बैठक हुआ।
सरायकेला:  जिला समाहरणालय सभागार में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले हेतु भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री ए.जी. चौहान (आईपीएस) पुलिस प्रेक्षक, श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (IRS) व्यय प्रेक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री सी.एन लंगफई (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र, श्री डी. सागर दत्तसरे (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 50 (-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्री उपकार सिंह (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रेक्षक को परिचय के उपरांत जिला की भौगोलिक एवं सीमांत क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान तदुपरांत जिले में अवस्थित मतदान केंद्र,मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, कार्यालय, सुरक्षा बिंदु, चेकनाका क्रियान्वयन आदि की जानकारी परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री आशीष अग्रवाल (आईएएस) के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रदान की गई। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, अनुमति कोषांग, वाहन कोषांग,स्वीप कोषांग, वेलफेयर कोषांग, मतपत्र कोषांग सहित सभी कोषांगों में संपादित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराइ गई। इस क्रम में पोस्टल वैलेट के माध्यम से होम वोटिंग, मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों से संबंधित रूट चार्ट एवं आवागमन व्यवस्था स्थानांतरित/गंभीर/संवेदनशील मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी को भी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बैठक में प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि हम सभी का एकमात्र लक्ष्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाना है जिसमे सबकी समान्य भागीदारी है सभी अपने कर्तव्यो का निर्वाहन पूरी तत्परता से करें। प्रेक्षक ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर कदाचरमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में कार्य करें। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर नियमसंगत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें।
सरायकेला : कुकडू प्रखंड के केंदाअंदा निवासी झारखंड आंदोलनकारी श्यामा प्रसाद महतो का शुक्रवार की रात निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड के केंदाअंदा निवासी झारखंड आंदोलनकारी श्यामा प्रसाद महतो का शुक्रवार की रात निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे । बीमारी के कारण बीती रात करीब नौ बजे उन्होने अपने पैतृक निवास में अंतिम सांस ली । श्यामा प्रसाद महतो विद्यार्थी काल में छात्र नेता भी रहे थे।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल के अध्यक्ष भी रह चुके थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने छात्र हित में कई काम किए थे. श्यामा प्रसाद महतो ने ही चांडिल कॉलेज मोड़ में पहली बार टाटा-बरकाखाना ट्रेन का चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवायी थी । इसके कारण इन्हें रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें एक रात जेल में गुजारना पड़ा था। इसके बाद विद्यार्थियों के आक्रोश और उनकी मांग को देखते हुए चांडिल कॉलेज मोड़ में छात्रों के लिए टाटा-बरकाखाना ट्रेन लगातर रुकती है।

झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत श्यामा प्रसाद महतो ने वर्ष 1985 में ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके थे । इसके अलावे श्यामा प्रसाद महतो 21 अक्टूबर 1982 को तिरुलडीह गोलीकांड में भी छात्रों के साथ  धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल थे ।उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो उर्फ मनीष ने जानकारी  दी ।
सरायकेला : विशाल ट्रस्कर एन एच 32 में भ्रमण कर रहे ,सैकडो ग्रामीणों पीछे से सेल्पी के मूड में । कभी भी हो सकता दुर्घटना इसका जिंबेदार कोन।...
सरायकेल : झारखंड राज्य में एक तरफ विधान सभा चुनाव की तैयारी दूसरी ओर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखण्ड में हाथी की आतंक से परेशान जनजीवन ओर ईचागढ़ वासी । आज सुबह नीमडीह प्रखण्ड के तिल्ला पंचायत ग्राम - कुशपुतुल ओर सिरका के आसपास NH - 32 सड़क पर एक विशाल ट्रस्कर हाथी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग में घूमते नजर आए ।हाथी के पीछे सैकडो ग्रामीणों ने हाथ में मोबाइल फोन लेकर शेल्फी लेने की चक्कर में हे ।कही विशाल ट्रस्कर हाथी घूमकर भीड़ की तरफ पहुंच जाने से ।कोई लोगो हाथी की चपेट में आ न जाए । इस क्षेत्र दो ट्रस्कर हाथी कभी कभी आपस में लड़ते नजर जाते । ओर घरों को क्षतिग्रस्त करके रखे अनाज को अपना निवाला बना लेता ।जिसे ईचागढ़ विधान सभा आम नागरिक विगत पांच वर्षों से दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी गज प्रयोजन की हाथी की झुंड से जन जीवन अस्तवस्त रहने लगा । हाथी की झुंड द्वारा विभिन्न गांव में सुबह व शाम किसी भी समय गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचाने लगता । साथ ही किसान की खड़ी धान की फसलों को रौंदते हुए अपना भोजन बना रहा हे। आज झारखंड की राज्य में विभिन्न विधान सभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में लोगो आपने प्रतिनिधि को जितने काम कर रहे हे ।इसी दौरान ग्रामीणों को अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा ।कोई बार लोगो को हाथी की सामना करना पड़ता ओर जान माल कि सुरक्षा खुद उठाते हे।की बार भागकर जान आपने जान भी बचाई। राज्य।सरकार ओर वन एब पर्यावरण विभाग की अनदेखी के कारण आज ग्रामीण वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।आज ग्रामीण ईश्वर के प्रति भरोसा में जीने पर मजबूर हे।  सूत्र के अनुसार ओर ग्रामीणों ने  कहा हाथी बीमार हे ओर दुर्गंध शरीर से मिलता हे  कही हाथी की गहरी चोट लगी होगी जिसका दुर्गंध हे । वन विभाग पदाधिकारी से पूछे जाने पर मौन बना लिया ।
सरायकेला : टाटा रांची एन एच 33 शहरबेड़ा की घटना नेता की गाड़ी को टक्कर किसी का हताहत नहीं।..

सरायकेला  : जिला के टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा  आसपास आज शाम को एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुस गया।

ट्रेलर रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जाने की क्रम में यह घटना घटी। सूत्र के अनुसार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो और दो बाइक को टक्कर मारते  हुए दुकान में जा कर घुसा ।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । घटना में बाइक, बोलेराे और दुकान को क्षति पहुंची है। घटना की सूचना  मिलने प्रश्चात चांडिल थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । बताया जा रहा है कि बोलेरो आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप की है ।गाड़ी से उतरकर दुर्योधन गोप एक होटल में चाय पीने गए थे । इसी दौरान घटना घटी।

सरायकेला :कपाली ओपी की पुलिस ने अंसार नगर में छापामारी कर एक मकान से लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया । साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार ।..
सरायकेला : झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के पूर्व सरायकेल खरसावां  जिला ,चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी की पुलिस ने अंसार नगर में छापामारी कर एक मकान से लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया । साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया । कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कपाली ओपी अंतर्गत अंसार नगर, डैमडुबी में एक व्यक्ति के घर में हथियार है।  इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई ।वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई. इस क्रम में पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापामारी की।  छापामारी के क्रम में पुलिस ने हांसाडुंगरी, फातिमा मस्जिद के पास रहने वाले 23 वर्षीय शेख समीर उर्फ शेख सदाय की निशानदेही पर अंसार नगर, डैमडुबी निवासी 35 वर्षीय अरबाज अंसारी के घर से एक लोडेड अवैध देसी पिस्टल बरामद किया गया।        मैगजीन उतार कर देखने पर दो राउंड जिंदा गोली और एक जियो कंपनी का की-पैड मोबाइल बरामद किया गया ।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हांसाडुंगरी निवासी अफाक को भी गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में कपाली ओपी में सअनि मो० वसीर खान के बयान पर मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि कौशल कुमार, सअनि मो बसीर खान और कपाली ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे ।
सरायकेल : दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की तीसरी बैठक कोलकाता में समापन।...
सरायकेल : आज 25 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की तीसरी बैठक श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।

अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की तीसरी बैठक की अध्यक्षता में

इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसपर अमल किया जायेगा ।

श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे राजभाषा विभाग की बीएनआर हिंदी ई-पत्रिका के (अंक-8) का विमोचन किया ।


क्षेत्रीय हिंदी निबंध, टिप्पण एवं वाक् प्रारूपण प्रतियोगिता में सफल 18 प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया । मुख्यालय और मंडलों में हिंदी के कार्यशाला एवं हिंदी टिप्पण प्रारूप लेखन एवं वाक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए महाप्रबंधक महोदय ने सराहना की । उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का भी निर्देश दिया। हिंदी भाषा प्रशिक्षण के लिए शेष कर्मचारियों को मार्च, 2025 तक प्रकशित किया जाए । ई-ऑफिस में हिंदी में छोटी-छोटी टिप्पणी देने का भी निर्देश दिया, जिससे राजभाषा का प्रचार-प्रसार हो । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारिओं को अधिक से अधिक राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें ।

बैठक में महाप्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा विभाग की बीएनआर हिंदी ई-पत्रिका के (अंक-8) का विमोचन किया गया। बैठक में श्री पवन कुमार, सुरक्षा आयुक्त, रांची द्वारा रांची मंडल रेल सुरक्षा बल विषय पर एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी गयी।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।



सरायकेल : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।
सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
सरायकेला :नामांकन के अंतिम दिन ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया.
सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का गजट शुक्रवार 18 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था. इसके साथ ही चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भी प्रारंभ हुआ था. निर्धारित तिथि के तहत शुक्रवार 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन के अंतिम दिन ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वालों की कुल संख्या 24 हो गयी है. इनमें दो महिला उम्मीदवार सविता महतो और रीना महतो शामिल हैं ।

चुनाव लड़ने के लिए कुल 31 लोगों ने खरीदा था  नामांकन पत्र
शु‍क्रवार को नामांकन करने वालों में पूर्वी सिंहभूम जिले के कसमार निवासी पृथ्वीनाथ महतो, पारडीह के रिजवान,  धादकीडीह चांडिल निवासी रीना महतो और बाघाडीह  नीमडीह के बृहस्पति सिंह सरदार शामिल हैं. यहां अंतिम दिन किसी ने भी नामांकन पत्र नहीं खरीदा. वहीं चुनाव लड़ने के लिए कुल 31 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन का पर्चा लेने के बावजूद कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

इन्होंने दाखिल किया नामांकन पत्र

ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 22 अक्टूबर को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विधायक सविता महतो ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. 23 अक्टूबर को कुल छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें श्याम बिहारी प्रजापति, सुखराम हेम्ब्रम, कल्याण चंद्र सिंह, मनु दत्त, अजमल बल्खी और मो केयुम खान शामिल थे. 24 अक्टूबर को नामांकन करने वालों में एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो, जेएलकेएम उम्मीदवार तरुण महतो, आशुदेव महतो, अरविंद कुमार सिंह, खगेन महतो, अनुप कुमार महतो, तुलसी दास महतो, रामहरि गोप, सुधाकर सिंह, विरेंद्र नाथ माझी, शंभू गोराई, आशुतोष महतो और प्रवेश कुमार आदि शामिल थे ।
सरायकेला : सरायकेला विधानसभा से नामांकन करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों को
सरायकेला : विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दो सेटों में दाखिल किया पर्चा। पर्चा दो हिंदी एवं दो अंग्रेजी के सेटों में दाखिल की गई है। वहीं सरायकेला विधानसभा से नामांकन करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अगर कोई पहचान दिलवा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है वहीं उन्होंने कहा है कि इस चुनाव के पश्चात सरायकेला विधानसभा में जबरदस्त बदलाव आएगा।

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने एसडीएम सरायकेला के यहां नामांकन कर दिया है. एक साथ नामांकन को पहुंचे दोनों दलों के समर्थक उस वक्त सामने आ गए जब दोनों प्रत्याशी अंदर नामांकन करने गए। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ जहां नामांकन में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव और कोल्हान प्रभारी आदित्यपुर के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव शामिल रहे वहीं गणेश महाली के साथ जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो मौजूद रहे. दोनों प्रत्याशी ने दो दो सेट में नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीटों में से एक सरायकेला विधानसभा के लिए पहले चरण के नामांकन के आज अंतिम दिन भाजपा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे गणेश महाली के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर आमने-सामने हो गए थे. दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी हुई. उधर मौके पर मौजूद पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य किया ।
सरायकेला : रसूनिया पंचायत के रसूनिया गांव के दो युवक निजी बाईक में हुआ दुर्घटना ।गाड़ी क्षत्रि ग्रस्त, ईलाज चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। रासुनिया पंचायत के बसंत महतो ओर उसके दोस्त आज सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए।

घटना चांडिल डेम के पास पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने हुई जहाँ बारिश के कारण बाइक चलाने में अनियमितता हुई और वह गिर गए।स्थानीय लोगों ने हस्पताल पहुंचाया गया ।

बसंत महतो और फूलचंद लोहार का इलाज चांडिल उप स्वस्थ्य केंद्र में चल रहा है। बसंत महतो की सर में लगा गहरी चोट ।यह घटना सड़क सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर से उजागर करती है और हमें सड़कों पर सावधानी से चलने की आवश्यकता की याद दिलाती है ।